Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

दोष किसका..

हममें से ऐसे कितने लोग हैं जो रामायण पढ़ते हैं या चौपाइयां जानते हैं?
हंसी मजाक तक तो बात ठीक है लेकिन सोनाक्षी सिन्हा का ट्रोल होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है… सेलिब्रिटी है… मीडिया पर हैं इसलिए लोगों के सामने आ गई लेकिन ये सच बात है कि आज हमारे बच्चे कितना रामायण महाभारत गीता यह सब पढ़ते हैं? और कितनी जानकारी है उन्हें? बच्चों की छोड़िए हममें से ऐसे कितने लोग हैं जो रामायण पढ़ते हैं या चौपाइयां जानते हैं? या उनका अर्थ जानते हैं? और चलिए मान भी लिया कि हम पढ़ते हैं.. हमें जानकारी है तो हम अपने बच्चों को कितना प्रेरित करते हैं कि वो रामायण, गीता पढ़ें। अब तो वो वक्त रहा नहीं जब बच्चों को दादी नानी रात में अपने पास में लेकर भगवान की कहानियां सुनाती थीं। तब बच्चों को बहुत सी जानकारियां कहानियों से ही मिल जाती थी बिना पढ़े। मुझे याद है मेरी ताई जी जो बहुत ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं थी लेकिन रामायण पढ़ती थी और बाद में हिंदी में उसका मतलब भी हमें समझाती थी। यह बचपन की बात है बाद में हम धीरे-धीरे व्यस्त होते गए… इतना वक्त नहीं रहा कि ये सब पढ़ें। बच्चे सीरियल और किताबों के जरिए जो जानकारी हासिल कर ले वह बहुत है और आजकल टीवी पर भी धार्मिक सीरियलों में पूरा सच नहीं दिखाते हैं।

Read More »

एचडीएफसी बैंक की 19वीं शाखा का उद्घाटन ए.डी.जी प्रेम प्रकाश ने फीता काटकर किया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। एचडीएफसी बैंक की कानपुर में 19वीं शाखा का उद्घाटन बांसमंडी चौराहा लाटूश रोड पर संपन्न हुआ। बैंक का उद्घाटन कानपुर जोन के ए.डी.जी प्रेम प्रकाश ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड अक्षय दीक्षित ने बताया कि आज कानपुर में बैंक की 4 शाखाओं का उद्घाटन हुआ है। इस शाखा  के अलावा एक शाखा श्याम नगर में एक शाखा रतनलाल नगर में, एक शाखा आवास विकास में इस तरह कुल मिलाकर 4 शाखाओं का उद्घाटन हुआ है। अब कानपुर में कुल शाखाओं की संख्या 19 हो गई है। इस अवसर पर ब्रांच के मैनेजर कुंवर संतोष सिंह ने बताया कि आज ब्रांच के शुभारंभ पर मैं क्षेत्रीय लोगों से कहना चाहता हूं कि मैं बैंकिंग प्रक्रिया को आसान बना कर क्षेत्र के निवासियों को अच्छी बैंकिंग सेवाएं देने का प्रयास करूंगा। जैसा कि हमारी पुरानी शाखाओं में लोन प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। यहां भी 10 सेकंड में लोन उपलब्ध रहेगा इसके अलावा छोटे व्यापारियों के लिए भी बैंक में लोन उपलब्ध है। इस अवसर पर एडीजी प्रेम प्रकाश ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं समस्त बैंक स्टाफ को बधाई देता हूं और क्षेत्रवासियों को भी बधाई देता हूं वह इस शाखा से लाभ उठाएं इसके अलावा बैंक के प्रबंधक से चाहूंगा कि वह आधुनिक सुरक्षा प्रणाली को जैसे सीसी कैमरा और सक्षम गार्ड को जरूर तैनात करें। इस अवसर पर अक्षय दीक्षित सर्किल हेड, वैभव श्रीवास्तव क्लस्टर हेड, कुंवर संतोष सिंह ब्रांच मैनेजर, संजय पांडे क्लस्टर हेड, रॉबिन सर पॉल क्लस्टर हेड तथा बैंक का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Read More »

कार्य में लापरवाही हुई तो वेतन रोकने के साथ विभागीय कार्यवाही भी होगी-जिलाधिकारी

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। तय समय में निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण होना चाहिए, इसमें कोई कोताही न बरती जाय। अन्यथा वेतन रोकने के साथ विभागीय कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित होगी। उक्त निर्देश जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक के विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान कही। बैठक के दौरान अधिशासी अभियन्ता पैकपेड, उ0प्र0 पुलिस आवास निर्माण निगम के प्रभारी परियोजना प्रबन्धक, उ0प्र0राजकीय निर्माण निगम वाराणसी, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण, क्षेत्रीय आयुवेर्दिक अधिकारी, उप निदेशक निर्माण मण्डी वाराणसी, अधिशासी अभियन्ता आवास विकास परिषद, अधिशासी अभियन्ता बन्धी प्रखण्ड द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर एक दिन का वेतन रोकते हुये कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये।

Read More »

पोस्टकार्ड ने पूरा किया 150 साल का सफर

1 अक्टूबर, 1869 को ऑस्ट्रिया में जारी हुआ था पहला पोस्टकार्ड
लखनऊ में हर माह डाकघरों से 10 हजार पोस्ट कार्डों की होती है बिक्री
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। सोशल मीडिया में खोई युवा पीढ़ी का पाला भले ही पोस्टकार्ड से न पड़ा हो, पर एक दौर में पोस्टकार्ड खत भेजने का प्रमुख जरिया था। शादी-ब्याह, शुभकामनाओं से लेकर मौत की ख़बरों तक तो इन पोस्टकार्डों ने सहेजा है। अपना वही पोस्टकार्ड 1 अक्टूबर, 2019 को वैश्विक स्तर पर 150 साल का हो गया। दुनिया में पहला पोस्टकार्ड 1 अक्तूबर 1869 को ऑस्ट्रिया में जारी किया गया था। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अकेले राजधानी लखनऊ में हर माह औसतन 10 हजार पोस्टकार्डों की बिक्री होती है। अप्रैल 2019 से अभी तक 53 हजार से ज्यादा पोस्टकार्डों की डाकघरों द्वारा बिक्री की जा चुकी है।

Read More »

मुख्य सचिव ने न्यूनतम दर पर समस्त जनपदों में पर्याप्त प्याज विक्रय केन्द्र खोलने के दिये निर्देश

प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थित मण्डी परिषदों में फुटकर प्याज बिक्री हेतु खुलवाये गये आउटलेट में प्याज की उपलब्धता निरन्तर बनायी रखी जाये: मुख्य सचिव
भारत सरकार के गजट के अनुसार थोक व्यापारियों को 50 मीट्रिक टन एवं फुटकर विक्रेता को 10 मीट्रिक टन भण्डारण की सीमा का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी
प्याज की जमाखोरी करने वाले के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रदेश की जनता को प्याज कम कीमत पर उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश के समस्त जनपदों में पर्याप्त प्याज विक्रय केन्द्र स्थापित कराकर प्याज की बिक्री कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को प्याज उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार के राजकीय संस्थानों से प्याज यथाशीघ्र मंगाकर प्रदेश में प्याज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थित मण्डी परिषदों में फुटकर प्याज बिक्री हेतु खुलवाये गये आउटलेट में प्याज की उपलब्धता निरन्तर बनायी रखी जाये। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के गजट के अनुसार थोक व्यापारियों को 50 मीट्रिक टन एवं फुटकर विक्रेता को 10 मीट्रिक टन भण्डारण की सीमा का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये।

Read More »

बार एसोसिएशन घाटमपुर से रमाकांत तिवारी अध्यक्ष व रामगोपाल महामंत्री विजई

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सोमवार को बार एसोसिएशन घाटमपुर के संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट रमाकांत तिवारी एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी एडवोकेट रामगोपाल कुरील ने अपने विरोधी को पराजित कर जीत दर्ज करवाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बार एसोसिएशन घाटमपुर का पिछला कार्यकाल पूर्ण होने पर पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्थानीय कुल 126 मतदाताओं ने अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट रमाकांत तिवारी व एडवोकेट बलवान सिंह एवं महामंत्री पद के लिए एडवोकेट राम गोपाल कुरील व एडवोकेट उजियारी लाल यादव के लिए मतदान किया। अपराह्न करीब 4:00 बजे हुई काउंटिंग के बाद निर्वाचन अधिकारी कमलापति त्रिपाठी सहायक निर्वाचन अधिकारी यदुनाथ सचान व नवीन कमल ने अध्यक्ष पद प्रत्याशी रमाकांत तिवारी को 41 वोटों व रामगोपाल कुरील को 14 वोटों से विजय घोषित किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी नवीन कमल ने बताया कि अध्यक्ष पद प्रत्याशी रमाकांत तिवारी को 82 व बलवान सिंह को 41 मत प्राप्त हुए 3 वोट अनवैलिड हो गये। महामंत्री पद के प्रत्याशी रामगोपाल को 70 वोट व उजियारी लाल यादव को 56 वोट मिले हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, मंत्री शेखर सिंह, कोषाध्यक्ष राजेंद्र धमाका, संयुक्त प्रकाशन मनोज द्विवेदी, संयुक्त मंत्री प्रशासन पंकज सचान, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय प्रशांत पांडे, वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य सूर्य प्रताप भान सिंह, ओम नारायण अवस्थी, कनिष्ठ कार्यकारी सहायक कमल कुशवाहा सभी अधिवक्ता को निर्विरोध चुन लिया गया था।

Read More »

दो कार्यकाल से बन रहे एक ही राशि के अध्यक्ष व महामंत्री

पिछली बार कुंभ राशि तो इस बाहर तुला राशि के बने प्रत्याशी
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। इसे महज एक संयोग माना जाए या ग्रह नक्षत्रों का कमाल क्योंकि पिछले 2018-19 के कार्यकाल में बार एसोसिएशन घाटमपुर से अध्यक्ष पद से एडवोकेट श्याम बाबू सचान व महामंत्री पद से एडवोकेट शिव सिंह परमार ने जीत दर्ज कर बार एसोसिएशन पर अपना रुतबा गालिब किया था। जो एक ही कुंभ राशि के थे। 2019-20 के बार एसोसिएशन घाटमपुर के चुनाव में एडवोकेट रमाकांत तिवारी ने अध्यक्ष पद से तथा एडवोकेट राम गोपाल कुरील ने महामंत्री पद पर जीत दर्ज करवाई है। दोनों ही पदों पर एक ही तुला राशि के जातको ने महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होकर एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है।

Read More »

डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज इलाहाबाद मंडल के डीआरएम इटावा रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां पर उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और रेलवे स्टेशन पर कुछ कमियां भी पाई डीआरएम ने बताया कि 3 माह के अंदर हर प्लेटफार्म पर इंडिकेटर कोच लगाए जाएंगे इसके जरिए स्टेशन पर यात्रियों को आराम मिलेगा क्योंकि यात्री स्टेशन पर प्लेटफार्म पर खड़े होकर ट्रेन का कोच ढूंढता है और अपनी ट्रेन को छोड़ देता है आप इंडिकेटर लगने से यात्री को यह कंफर्म हो जाएगा कि कौन सा डिब्बा किस जगह पर लगेगा यह कार्य 3 महीने के अंदर पूरा कर दिया जाएगा। कुछ कमियां स्टेशन पर पाई गई है उनको भी जल्द से जल्द दूर कर दिया जाएगा और यह कार्य बहुत ही जल्द पूरा होगा। इसीलिए आज हम इटावा रेलवे स्टेशन का मुआयना करने आये थे। जहां पर पूरी तरह से सब कुछ ठीक-ठाक देखा गया। बस कुछ इंडिकेटर लगाने की बात कही जा रही थी तो इसको 3 महीने के अंदर लगा दिया जाएगा।

Read More »

जिलाधिकारी ने की आईजीआरएस की समीक्षा बैठक, दिये निर्देश 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का विभागवार समीक्षा कर तत्काल निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये।  बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों का निराकरण सरकार की शीर्ष प्राथमिकाताओं में एक है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं की जायेगी। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी समयानुसार निस्तारण करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा में मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, सम्पूर्ण समाधान दिवस शिकायतें, पी0जी0 पोर्टल की शिकायतें, शासन, प्रशासन व निदेशालय की तथा ऑनलाइन सन्दर्भो की समीक्षा गयी गयी। जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशशत किया गया कि दो दिन के अन्दर सभी डिफाल्टर की श्रेणी को खत्म कर दे अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से निस्तारण करे। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सभी एसडीएम, बीडीओ, ईओ सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

जिला स्तरीय स्थानीय नवप्रवर्तनों की प्रदर्शनी का ईको पार्क में हुआ आयोजन

जिलास्तरीय स्थानीय नवप्रवर्तनों में विद्यालयों के छात्रों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा
जिलाधिकारी ने उत्कृष्ठ प्रतिभागियों को किया सम्मानित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सामुदायिक केन्द्र निकट ईको पार्क माती कानपुर देहात में ‘‘जिला स्तरीय स्थानीय नवप्रवर्तनों की प्रदर्शनी‘‘ का आयोजन जोगिन्दर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर देहात के संयोजकत्व में धर्मेंश कुमार द्विवेदी जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब कानपुर देहात के द्वारा सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहॅंचे जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया, तत्पश्चात नव प्रवर्तकों द्वारा प्रदर्शित किये गये माॅडल का बारीकी से अवलोकन करते हुए माॅडल से सम्बन्धित जानकारी भी ली। आई0आई0टी0 कानपुर से आये वैज्ञानिकों द्वारा माॅडलों का मूल्याॅकन किया और पाॅच सदस्ययी टीम के द्वारा ब्राइट एन्जिल एजूकेशन सेन्टर अकबरपुर की छात्रा कशिश मणि को प्रथम, केन्दीय विद्यालय के छात्र जयन्त कुमार को द्वितीय एवं पटेल विद्यापीठ इ0का0 बरौर के छात्र हर्षित को तृतीय पुरस्कार हेतु नाम घोषित किये जिसमें प्रथम को पाॅच हजार, द्वितीय को तीन हजार एवं तृतीय प्रतिभागी को दो हजार की नगद धनराशि के साथ प्रमाण पत्र आदि से जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। वही समस्त प्रतिभागियों को विकास खण्ड प्रभारियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Read More »