Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

प्रधानमंत्री ने भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के प्रयासों की सराहना की

प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों को आशान्वित रहने और भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिये कठिन प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। यद्यपि चन्द्रयान-2 मिशन का संपर्क इसरो मुख्यालय के नियंत्रण केंद्र से टूट गया है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलूरू में इसरो वैज्ञानिकों के साथ चन्द्रयान-2 के चांद पर उतरने के कार्यक्रम को देखते हुए कहा ‘भारत को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व हैं। इन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया हैं और भारत को हमेशा गौरव प्रदान किया है। ये साहस के क्षण है और हम लोग साहसी बनेंगे!’
वैज्ञानिकों के हौसलों को बढ़ाने के लिये प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश आप के साथ है, मैं आप के साथ हूं। प्रयास और यात्रा दोनों ही महत्वपूर्ण हैं।’
‘आप भारत मां की विजय के लिये कार्य करते हैं और आप इसके लिये संघर्ष करते है। भारत मां को गौरव प्रदान करने के लिये आपके पास संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति है।’

Read More »

सीडीओ ने की विकास कार्याें की मासिक समीक्षा, दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण व विकास कार्यो को गुणवत्ता व समयवद्ध तरीके से युद्धस्तर पर सभी अधिकारी पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनायें जो संचालित है उनका लाभ लाभार्थी तक पहुंचाये।
मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीएमओ को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में डाक्टरों की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता आदि स्वास्थ्य संबंधी शासन की योजनायें लाभार्थियों को हर हाल में उपलब्ध कराये। मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि सरकारी एम्बुलेंस मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में न ले जाये सिर्फ सरकारी अस्पतालों में लेकर जाये यह सुनिश्चित कराये। बैठक में विद्युत अभियंता से कहा कि बिजली कनेक्शन की प्रापर मानिटरिंग करें जिससे सभी घरों को विजली कनेक्शन ससमय मिलें।

Read More »

साक्ष्य प्रस्तुत करें 30 सितंबर तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार, कानपुर देहात में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी रामस्वरूप पुत्र मंगली उम्र 83 वर्ष निवासी साढ़ थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर की दिनांक 28 अगस्त 2019 की प्रातः समय 7ः30 बजे एलएलआर चिकित्सालय कानपुर नगर में भर्ती रहने के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच जिलाधिकारी द्वारा उप जिला मजिस्ट्रट अकबरपुर कानपुर देहात को दी गयी थी।
उक्त के तहत उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह द्वारा अपील की गयी है कि उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो दिनांक 10 सितंबर 2019 से दिनांक 30 सितंबर 2019 तक कार्यालय समय में आकर कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट, अकबरपुर कानपुर देहात के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता है।

Read More »

एसडीएम सदर के पिता का आकस्मिक निधन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात अकबरपुर सदर उप जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह के पिता हीरा साहब सिंह का आकस्मिक निधन हो गया। इस पर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित माती मुख्यालय स्टापजनों ने शोक संवेदनायें प्रकट की।
जानकारी के मुताबिक उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह के पिता हीरा साहब सिंह उम्र लगभग 74 वर्ष की किडनी में काफी समय से समस्या चल रही थी जिसका इलाज चल रहा था। शनिवार को अचानक उनकी तबियत बिगड गई जिसके चलते त्वरित उपचार हेतु उन्हें नबीपुर के गौरी हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनका आकस्मिक निधन हो गया। निधन की जानकारी जैसे ही माती मुख्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को मिली तो मुख्यालय में शोक की लहर दौड गयी। उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव सुल्तानपुर जनपद ले जाया गया।

Read More »

बिशप पीटर बलदेव पर मुकदमा दर्ज

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। हालैंड हाल के प्रबंधक बिशप पीटर बलदेव पर बलवा कराने विद्युत एक्ट समेत अन्य धाराओं में कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जेई आरपी यादव की ओर से पीटर बलदेव का कनेक्शन को जबरन जुड़वाने हॉस्टल के अंदर वासियों को भड़का कर विद्युत उपकेंद्र पर तोड़फोड़ करवाने के आरोप पर मुकदमा दर्ज किया गया। जेई ने पीटर बलदेव के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई। हालैंड हाल हॉस्टल का बिल लगभग 7 करोड़ बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया गया था ।जिसके विरोध पर 25 से 30 अंता वासियों ने विश्वविद्यालय उप केंद्र में आकर तोड़फोड़ की व विद्युत कर्मियों से अभद्रता की। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है ।जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

शिक्षक कर रहे है प्रेरणा ऐप का विरोध

प्रेरणा के विरोध में विकासखंड कड़ा के समस्त समन्वयक न्याय पंचायत के पद से दिया सामूहिक इस्तीफा
कड़ा के ऐसे सजग शिक्षकों की हो रही जनपद में चहुओर प्रशंसा
कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों के शिक्षा कार्य से इतर सौंपी गयी जिम्मेदारियों पर इस्तीफा देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ।इसी कड़ी में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व वा जिला कार्यसमिति के अध्यक्ष मुलायम सिंह के निर्णय पर विकासखंड कड़ा के समस्त सह समन्यवयक न्याय पंचायत के पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इस कड़ी में न्याय पंचायत अलीपुर जीता, न्याय पंचायत अम्माई बुजुर्ग, सैनी दारानगर, शहजादपुर, कड़ा, सौरई बुजुर्ग ,डोरमा,सिपाह कनवार उचरावा के शिक्षकों ने अपने अतिरिक्त पदों से इस्तीफा देकर अपने मूल कर्तव्य के प्रति आस्था जाहिर की है। खंड शिक्षा अधिकारी कड़ा को दिए गए सामूहिक त्यागपत्र में समस्त शिक्षकों ने अपने मूल विद्यालय में जाकर शिक्षण कार्य करने पर अपनी आस्था प्रकट किया है। ज्ञात हो कि मौजूदा समय प्रेरणा एप को लेकर प्रदेश के समस्त जनपदों में शिक्षकों द्वारा भारी विरोध जताया जा रहा है। शिक्षक संगठनों ने इसे समाज के विश्वकर्मा, शिक्षकों का अपमान करार दिया है।

Read More »

मृत ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेन्द्र कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए निकाला कैंडिल मार्च

कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा शुक्रवार को मंझनपुर ब्लाॅक मे बैठक की गई इसमें लखीमपुर खीरी के स्व0 ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेन्द्र कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी के समन्वय समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व मे कैंडिल मार्च मंझनपुर ब्लाॅक से विकास भवन तक निकाला गया।
ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि जनपद लखीमपुर मे तैनात ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेन्द्र कुमार ने नेताओं और किसान युनियन एवं प्रधान की प्रताड़ना एवं उत्पीड़न से शुब्ध होकर आत्म हत्या कर ली थी जिसके कारण कैंडिल मार्च निकाला गया और सरकार से माँग रखी गयी कि दोषियो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये यदि उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती तो संगठन अन्दोलन के लिए बाध्य होना।
कैंडिल मार्च मे अध्यक्ष अरविंद सिंह रवि कान्त मिश्र, जितेन्द्र तिवारी तथा जिले के समस्त ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी डेरापुर थाने में फरियादियों की समस्यायें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने थाना समाधान दिवस में डेरापुर थाना पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने भूमि विवादों को लेकर राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर डेरापुर थाना पहुंचकर एक-एक कर सभी फरियादियों को सुना और संबंधित राजस्व, नगर पंचायत, विद्युत विभाग, पुलिस और विकास आदि के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ समस्याओं का निस्तारण करें। पुलिस व प्रशासनिक टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की आवश्यकता हो उन स्थानों पर संयुक्त टीम मौके पर भेजते हुए मामला निस्तारण करने को कहा।

Read More »

व्हील चेयर, वैशाखी, कान की मशीन, छड़ी आदि का वितरण कार्यक्रम 13 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के ऐसे सभी दिव्यांगजन जिन्होंने भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड (एलिम्को), कानपुर नगर के द्वारा दिनांक 18 जुलाई 2018 से 30. जुलाई 2018 के मध्य जनपद के सभी विकास खण्डों एवं जिला मुख्यालय में आयोजित चिन्हांकन शिविरों में अपना पंजीकरण कराया था एवं उपकरण प्राप्ति रसीद प्राप्त की थी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने उन सभी को जानकारी देते हुए बताया है कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड (एलिम्को), कानपुर नगर के द्वारा सहायक उपकरणों जैसे- ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, कान की मशीन, छड़ी आदि का वितरण दिनांक 13 सितंबर 2019, दिन शुक्रवार को प्रातः 9ः00 बजे से अखण्ड परमधाम आश्रम मूसानगर, कानपुर देहात मे किया जायेगा। चयनित दिव्यांगजन उपकरण संबंधी रसीद, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा अन्य पहचान पत्र लेकर स्वंय निर्धारित समयानुसार उपस्थित होकर अपना उपकरण प्राप्त करें।

Read More »

मत्स्य पालक प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन

मत्स्य पालकों को 27 को कराया जायेगा तालाब का भ्रमण: डा0 रणजीत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आत्मा योजनान्तर्गत एक्सपोजर विजिट के अन्तर्गत 20 मत्स्य पालकों को मछुआ प्रतिनिधि सुरेश कुमार द्वारा तहसील भोगनीपुर के ग्राम डढ़वापुर स्थित तालाब पर दिनांक 27 सितंबर 2019 को मध्याहन 12 बजे भ्रमण कराया जायेगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि इच्छुक मत्स्य पालक विकास भवन माती में स्थित कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

Read More »