Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

ओडीओपी कार्यक्रम के तहत टूल किट की करे आपूर्ति

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक जनपद-एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात से यूटेन्सिल्स (किचन के बर्तन) के कारीगरों को टूल किट वितरित किये जाने हैं। टूल किट की आपूर्ति हेतु जी0एस0टी में पंजीकृत इकाईयों से निविदा आमंत्रित की जाती है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग प्रिया सिंह ने बताया कि निविदा फर्म दिनांक 20 सितंबर से 26 सितंबर 2019 तक कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां, कानपुर देहात में रू0 1000-00 के नगद भुगतान से प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निविदा फार्म समस्त वांछित प्रमाण पत्रों के साथ सीलबन्द लिफाफे में दिनांक 27 सितंबर 2019 के पूर्वान्ह तक कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात में जमा किये जा सकते हैं। प्राप्त सीलबन्द निविदायें दिनांक 27 सितंबर 2019 को अपरान्ह 2.00 बजे निविदा समिति के सम्मुख खोली जायेंगी। विस्तृत जानकारी कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है। निविदा से सम्बन्धित समस्त अधिकार उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र कार्यालय में निहित होंगे।

Read More »

जिलाधिकारी व विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दैनिक जरूरतों की चीजों के साथ दवाईयों का वितरण सुनिश्चित किया जाये: डीएम
राहत व बचाव कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता कतई क्षम्य नहीं होगी-जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी व विधायक भोगनीपुर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र भोगनीपुर तहसील के जमुना नदी के निकट के गांव क्योटा, नयापुरवा आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी भोगनीपुर को निर्देश दिया कि जो भी गांव बाढ़ से प्रभावित है, उन्हें राहत सामाग्री, पेयजल तथा नाव की तत्काल व्यवस्था उपलब्ध करायी जाय तथा वहां के लोगो तथा आस-पास के क्षेत्रों में भी एलर्ट कर दिया जाय कि वे उचित स्थान या राहत केन्द्रों पर आ जाय। जिलाधिकारी व विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत सामग्री भी दी।

Read More »

नौ वर्षीय बालक साठ फ़ीट गहरे कुए में गिरा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित अखाडा भोलागढ़ बगीची में खेलते समय शहर के वॉटर वक्स कॉलोनी निवासी दिनेश चंद्र वार्ष्णेय का नौ वर्षीय पुत्र देवा बगीची पर खेलते समय साठ फ़ीट गहरे कुए में गिर गया, देवा के कुए गिराने की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो स्थानीय लोगों ने तत्काल थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी, सूचना के बाद मौके पर पहंुची थाना कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने मौके पर पंहुच गयी, और थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मद्छ से रेस्क्यू कर कुए में गिरे नौ वर्षीय देवा को करीब एक घंटे की कड़ी मशख्त के बाद कुए से बाहर निकालकर कर घायल अवस्था में नौ वर्षीय देवा को उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमेरजेंसी में भर्ती कराया है।

Read More »

रेलवे ट्रैक पर नग्न अवस्था में मिली महिला की सिर कटी लाश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले के थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन के पीछे स्थित मथुरा कासगंज रेलवे ट्रेक पर नग्न अवस्था में अज्ञात महिला की सिर कटी हुई लाश मिलने से हड़कंप मंच गया। सूचना पाकर मौके पर पंहुची थाना पुलिस ने महिला की सिर कटी हुई लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुये अज्ञात महिला की सिर कटी हुई लाश की शिनाख्त शुरू कर दी है।
आपको बता दे मामला हाथरस जिले के थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन थाने के पीछे स्थित मथुरा कासगंज रेलवे ट्रेक का है, थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस को गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रेक पर एक अज्ञात महिला की सिर कटी हुई लाश मिलने की सूचना मिली जिस पर थाना पुलिस ने मौके पर पहूंचकर महिला की लाश को अपने कब्जे में लेते हुये पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुये महिला की अज्ञात लाश की शिनाख्त शुरू कर दी है।

Read More »

शासन से निराश्रित पशुओं के लिए धनराशी की कोई दिक्कत नहीं-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने बैठक में दिये आवश्यक निर्देश
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली सभागार में निराश्रित पशुओं व अस्थायी आश्रय स्थल में रखे गये पशुओं को समय से चारा, पानी सुनिश्चित हो इस बाबत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बैठक की। बैठक में समस्त प्रभारी अधिकारी चिकित्सा व नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि शासन से निराश्रित पशुओं के लिए धनराशी की कोई दिक्कत नही है पशुओं का भरण-पोषण सही ढंग से कराया जाना सुनिश्चित हो किसी पशुओं की चारा न देने व चिकित्सकीय उपचार से मौत की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही शासन स्तर से सुनिश्चित की जायेगी। पशुओं के स्वास्थ्य सही रहे, किसी प्रकार की लापरवाही उद्गोजर न हो इसके लिए जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश अधिकारियों को दी। नोडल अधिकारी प्रत्येक दो दिन के अन्तराल पर भ्रमण कर लिया करे किसी प्रकार की दिक्कत हो तो संज्ञान में अवश्य लाये ताकि समय से समस्या का समाधान सुनिश्चित हो।

Read More »

युवक द्वारा ब्लैकमेल किये जाने से तंग आकर महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पड़ोसी युवक ने नहाते समय महिला का बनाया अश्लील वीडियो, वीडियो बनाने वाले युवक द्वारा महिला को ब्लैकमेल किये जाने से तंग आकर महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या, मृतिका की बहन और भाई ने पड़ोसी युवक पर नहाते समय आश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल किये जाने का आरोप लगाया, मृतिका के परिजनों ने पड़ोसी युवक के खिलाफ थाना पुलिस को दी तहरीर, पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुये महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुये मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Read More »

भूमि संरक्षण अधिकारियों पर गिरी गाज दो अधिकारियों को कृषि मंत्री ने किया निलंबित

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज कृषि मंत्री सूर्य प्रताप सिंह ने रुपए की हेराफेरी करने के आरोप में भूमि संरक्षण अधिकारी समेत उप निरीक्षण इस्पेक्टर को किया। निलंबित दोनों पर आरोप यह था कि दोनों ने 5 लाभार्थियों के खाते के रुपए दूसरे के खाते में ट्रांसफर किए थे और इसी को लेकर 2018 में एन. एम. एस. ए. योजना के तहत यह रुपया दूसरे के खाते में ट्रांसफर किया गया था। जिसके बाद इस आरोप की जांच की जा रही थी और जांच में दोनों आरोपी दोषी पाए गए इसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है वहीं इस मामले पर कृषि मंत्री ने 15 दिन के अंदर अधिकारियों को चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं इस कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। क्योंकि लंबे समय से इस तरह के मामले इटावा जनपद में देखने को मिल रहे थे जहां पर धोखाधड़ी गरीब के रुपए दूसरे के खाते में ट्रांसफर किए जा रहे थे। जिसकी वजह से आम जनता परेशान हो रही थी।

Read More »

पेट की आग बुझाने को मौत के साये में पलने को मजबूर बचपन

कानपुर नगर, महेंद्र कुमार। भूख क्या होती है ये तो बस वो मासूम ही समझ सकते है जिनका बचपन रोजाना सड़कों पर करतब दिखा 2 जून की रोटी कमाने में ही गुजर रहा है। जिस उम्र में बच्चे के कंधो पर स्कुल का बस्ता होता है, उस उम्र में इन मासूमों पर परिवार का बोझ लद जाता है और उसे पूरा करने के लिए ये रोज मौत को गले लगा, सड़कों पर करतब दिखाकर अपने परिवार का पेट पालने को मजबूर हो जाते है। ऐसा नजारा आपको शहरो में रोज कही न कही जरूर देखने को मिल जायेगा। जहां अपने जीवन यापन के लिए ये मासूम रोज अपनी ज़िंदगी को खतरे में डालते नजर आ जायेंगे। हर पल हादसे का खतरा जानते हुए भी रस्सी पर चलकर करतब दिखाते ये वो बच्चे होते है जिनका बचपन खिलौने से खेलते नहीं बल्कि मौत से खेलते बीतता है। ये बच्चे रोजाना अपना बचपन भूल जिम्मेदारियों को बोझा उठाये सड़को पर करतब दिखा लोगो का मनोरंजन करते है और बदले में तमाशा देख रहे लोग जो पैसे देते है उनसे अपनी रोटी का जुगाड़ करते है।

Read More »

बेटियां अब बनेगी सशक्त, देगी अराजक तत्वों को मुंह तोड़ जवाब

मास्टर ट्रेनर ने शिक्षकों को किया प्रशिक्षित, छात्राओं को सिखाएगे आत्म रक्षा के गुण
कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। समाज के अराजक तत्वो से निपटने लिए बेटियां पूरी तरह से सक्षम हो रही है ताइक्वांडो की ट्रेनिंग लेकर आत्म रक्षा के लिए तैयार होकर अराजक तत्वों को मुहँ तोड़ जवाब देगी। वही प्रशिक्षित शिक्षक अपनी अपनी ग्राम पँचायत के स्कूल में पढ़ने वाली छात्र छात्राओं को मार्शल आर्ट व ताईक्वांडो की ट्रेनिंग देकर आत्म रक्षा के लिए तैयार करेंगी। लडकिया सशक्त बनेगी और खुद की रक्षा के साथ दूसरों की रक्षा भी कर सकेगी। परिषदीय स्कूलों में छात्राओं को ट्रेनर की कमी की वजह से आत्म रक्षा के गुर सीखने में आ रही समस्या अब नही होगी। खेल शिक्षक व अनुदेशक को ही मास्टर ट्रेनर बनाया गया है अब ये ट्रेनर ग्राम पंचायत स्तर पर दो दो शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।

Read More »

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल के द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। मंत्री, स्टाम्प, पंजीयन एवं न्यायालय शुल्क, रवीन्द्र जायसवाल द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस, कानपुर नगर के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की गयी तथा जनपद कानपुर नगर के उप निबन्धक प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया गया। मंन्त्री श्री जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार की राजस्व /आय में वृद्धि के भरसक प्रयास किये जाये। जिन-जिन क्षेत्रों में बाजारी मूल्य अधिक हो, वहां पर मूल्यांकन सूची में संशोधन भी किये जा सकते है, परन्तु गरीब एवं सामान्य जनता पर कर का अधिक बोझ न पड़े, इस हेतु मूल्यांकन सूची में सामान्यतः कोई वृद्धि न की जाये। उन्होंने आगे कहा कि कार्यालय में कार्मिकों के अभाव को दूर करने हेतु सेवाप्रदाता व अन्य माध्यम से कार्मिकों को अनुबन्धित किये जाने पर भी विचार करने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार की जीरो टोलरेन्स नीति पर शत-प्रतिशत अमल किया जाये।

Read More »