Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

बालक-बालिका समाज के दो समयान्तर पहिये, इनमें भेद उचित नहीः क्षेत्राधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अकबरपुर बालिका इण्टर कालेज में बालिका सुरक्षा जागरूकता ‘‘जुलाई‘‘ अभियान के अन्तर्गत मालिकाओं को सशक्त बनाये जाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी अकबरपुर अर्पित कपूर ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी सदर अर्पित कपूर ने कहा कि शिक्षक अपनी निजी जिन्दगी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अच्छे शिक्षक अपने छात्र-छात्राओं के दिल में महत्वपूर्ण और पवित्र स्थान रखता है। माता-पिता के बाद शिक्षक ही बच्चों को सबसे अधिक प्रभावित करता है तथा उसके व्यक्तित्व को सही रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आप सब जानते हैं कि प्रत्येक समाज में बच्चों को दुर्व्यवहार, हिंसा और शोषण का सामना करना पड़ता है।

Read More »

उद्यान हेतु इच्छुक कृषक 15 जुलाई तक आनलाइन करें पंजीकरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में संचालित राज्य सेक्टर योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 उन्नतिशील सब्जी/पुष्प् प्रजातियों के अनुदान प्राप्त करने हेतु अपाना आवेदन डीवीटी के माध्यम से सीधे आनलाइन कराते हुए राज्य सेक्टर योजनान्तर्गत अनु0जाति/जन जाति के कृषकों को औद्योनिक विकास योजना में शाक भाजी में कददूवर्गीय लौकी कार्यक्रम 2.5 हे0, शिमला मिर्च 1.5 हे0 में अनुदान 75 प्रतिशत तथा मिर्च मसाला 2.5 हे0 लहसुन 1.0 हे0 धनिया कार्यक्रम 1.5 हे0 में 90 प्रतिशत, गेंदा कार्यक्रम में 1.0 हे0 90 प्रतिशत, आई0पीएम0 3.0 हे0, तथा मौनगृह 10 कृषकों को 90 प्रतिशत अनुदान डीबीटी माध्यम से प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर दिया जायेगा। इच्छुक कृषक 15 जुलाई 2019 तक आनलाइन पंजीकरण कराते हुए आफ लाइन आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराये जा सकते है। आनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेवसाइट www.upagriculture.com पर किया जायेगा। आनलाइन आवेदन पत्र के साथ खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, दो फोटोग्राफ के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन, माती, कानपुर देहात में जमा कर सकते है। यह जानकारी जिला उद्यान अधिकारी रवीचन्द्र जैसवाल ने दी है।

Read More »

तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो की मौत

नैनी/प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। तेज रफ्तार ने निगल ली दो जिंदगियां कोतवाली नैनी क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मामा भांजा बाजार में आज भोर में एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक ठेले पर चढ़ गया। वहा खड़े दो सिपाही समेत तीन लोग ट्रक की चपेट में आ गए जिसमें एक सिपाही समेत दो की मौत हो गई जबकि एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामा भांजा चैकी में तैनात सिपाही नारायण सिंह पुत्र स्वर्गीय महेंद्र नारायण व सिपाही बृजेश यादव पुत्र हरिराम गश्त पर थे। तकरीबन 3ः30 बजे बाजार में विमल साहू के चाय की दुकान पर रुक कर चाय पीने लगे वहां एक व्यक्ति वसीम पुत्र मोहम्मद शरीफ भी खड़ा था तभी प्रयागराज की ओर से आ रहा एक टृक अनियंत्रित होकर चाय के ठेले पर चढ़ गया और चपेट में लेते हुए आगे निकल गया। जिससे बृजेश व वसीम टकराकर गिर गए और गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगे जबकि सिपाही नारायण सिंह टृक में फंसकर कुछ दूर तक घसिटता हुआ चला गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर 108 एंबुलेंस व नैनी पुलिस की मदद से वसीम और बृजेश को स्वरूपरानी नेहरू हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जहां वसीम को भी मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय लोगों के बीच भारी वाहन चालकों से सिपाहियों द्वारा रात भर वसूली चर्चा का विषय रही और वही स्थानीय लोगों का कहना था कि वसूली इनकी मौत का कारण बनी।

Read More »

डाक विभाग ने मनाई डिजिटल इण्डिया की चौथी वर्षगांठ

डाक विभाग डिजिटल टेक्नालाजी के साथ कस्टमर-फ्रेंडली सेवाओं का बढ़ा रहा दायरा- डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। डाक विभाग ने डिजिटल टेक्नालाजी के साथ अपने को अपडेट करते हुये कस्टमर-फ्रेंडली सेवाओं का दायरा बढ़ाया है। शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक डाक सेवाओं में आमूलचूल परिवर्तन किए गए हैं। उक्त उद्गार लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने डिजिटल इण्डिया की चौथी वर्षगांठ पर डाक विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जुलाई, 2015 को ‘डिजिटल इण्डिया’ अभियान का आरम्भ किया था। इस अवसर पर लखनऊ जीपीओ, चौक प्रधान डाकघर सहित तमाम डाकघरों में लोगों को नेट बैंकिंग, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, डाक जीवन बीमा इत्यादि से जोड़ने के लिए कैम्प लगाए गए।

Read More »

बालिका सुरक्षा, जागरूकता अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक ने आयोजित की बैठक

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में 1जुलाई से 31जुलाई तक चलने वाले बालिका सुरक्षा,जागरूकता अभियान के तहत जनपद चन्दौली के विभिन्न स्कूलों में चलाए जाने वाले कार्यक्रम के सम्बन्ध में शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन व उसके क्रियान्वयन हेतु तैयार कार्य योजना के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें जनपद के स्कूलों, कालेजों की छात्राओं को आत्मरक्षा, बालिकाओं, महिलाओं की सुरक्षा, बाल अधिकार, कानून की जानकारी सहित शासन स्तर से संचालित बालिकाओं, महिलाओं की सेवा व सुरक्षा हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराने के साथ ही जागरूक किये जाने के कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं जिस विस्तार से चर्चा के साथ उक्त सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इस अवर पर जनपद चन्दौली के दोनों अ0पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, डीआईओएस चन्दौली, डीपीओ प्रोबेशन चन्दौली, समस्त थाना प्रभारीगण,  बीईओ गण आदि सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

मैथा तहसील के लेखपालों को स्थानांतरण दूसरे गांवों में किया गया

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। मैथा तहसील में कार्यरत एक दर्जन लेखपालों का स्थानांतरण दूसरे राजस्व गांवों में कर दिया गया है। आधा दर्जन लेखपालों को स्थानांतरित किए जाने की मांग एक वर्ष से अधिवक्तागण कर रहे थे। दूसरी तरफ मांडा गांव के लेखपाल का गांव के एक अधिवक्ता से तालाब की जमीन को लेकर विवाद चर्चित रहा था। उनको भी दूसरी जगह भेजा गया है। स्थानांतरण में लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं।
मांडा गांव के लेखपाल राजनारायन को राजस्व गांव भेवान भेजा गया है। जब कि पूर्व जिलाध्यक्ष विकास सचान को भेवान से हटाकर जैतपुर शिवली भेजा गया है।पूर्व तहसील अध्यक्ष कामता प्रसाद मिश्र को बघवट की जगह बड़ागांव भेजा गया है। विद्यासागर को ज्योति से हटाकर बेहटा भेजा गया है। बड़ागांव के लेखपाल नंदकिशोर को मांडा भेजा गया है। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार दीक्षित को बैरी सवाई से हटाकर भीखर भेजा गया। अनिल कुमार शुक्ला को आंट से हटाकर बैरीसवाई में भेजा गया है।

Read More »

खुन्नस में महिला से मारपीट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पुरानी खुन्नस में दबंगों ने महिला से गाली गलौज की विरोध पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर निवासी मुलायम सिंह की पत्नी कौशल्या ने पुलिस को बताया 27 जून की रात गांव का कड्डू व रघुनाथ उसके दरवाजे पर गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध पर दोनों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

बकरी बचाने में बाइक सवार पति-पत्नी घायल

पीआरबी पिकेट की तत्परता से बची युवक की जान
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। हाईवे मार्ग क्रास कर रही बकरियों को बचाने में अनियंत्रित बाइक सड़क पर फिसल गई, दुर्घटना में बाइक सवार पति पत्नी को चोटे आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम अरुण 35 वर्ष पुत्र अजय निवासी रतनपुर पनकी कानपुर अपनी पत्नी रेखा 30 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल द्वारा कुरारा से वापस घर लौट रहा था। बीरपुर गांव के सामने सड़क पार कर रही बकरियों को बचाने में अनियंत्रित बाइक सड़क पर गिर गई। दुर्घटना में अरुण को गंभीर चोटें आई है। कुष्मांडा तिराहे पर मौजूद पीआरबी 446 के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल महेंद्र प्रताप सिंह भदोरिया चालक संदीप मिश्रा ने घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अरुण की हालत चिंताजनक होने पर उसे इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया है।

Read More »

क्षेत्र वासियों को नहीं मिल पा रही शेड्यूल के मुताबिक बिजली

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बिजली शेड्यूल के हिसाब से गुुुल रहती है। अधिकारी कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। बिजली आपूर्ति बाधित रहने से सबसे ज्यादा पीने के पानी का संकट बना हुआ है बिजली न आने से लोग हैंडपम्प से पानी पीने को मजबूर है। वही उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है।
आप् को बता दे कि आये दिन लोवोल्टेज व फेस चले जाने से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है बिजली विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं के परेशानी को दरकिनार कर रहे है। विधुत विभाग के मनमानी के आगे उपभोक्ता लाचार नजर आ रहे है। जंहा एक ओर प्रदेश सरकार बिजली व्यवस्था के दावे कर रही है वही इसकी पोल भी खुलती नजर आ रही है। ग्रामीण क्षेत्र 18 घण्टे व शहरी क्षेत्र में 20 घण्टे बिजली सप्लाई की बात कर रही योगी सरकार के सारे दावे फेल होते दिख रहे है। शिवली उपकेन्द्र वासियों को सिर्फ पांच या सात घण्टे ही बिजली मिल पा रही है उसमें भी थोड़ी थोड़ी देर में लाईट बन्द कर दी जाती है। रविवार को दिन भर लोग बेहाल रहे। वही बिजली विभाग सिर्फ नए नए पैतरे की खोज में लगे रहे। और तो और फाल्ट का हवाला देकर लाईट दिन भर कई बार सप्लाई बंद की गई।

Read More »

घर में खेल रही बालिका के पैर में सांप ने काटा

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। शनिवार शाम घर में खेल रही बालिका के पैर में सांप ने काट लिया। बालिका की हालत बिगड़ने पर परेशान घर वालों ने बालिका को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ओरिया निवासी विजय शंकर की पुत्री प्रियंका 8 वर्ष कक्षा चार की छात्रा है। शनिवार शाम घर में खेलते समय सांप ने उसके तलवे पर काट लिया पीड़िता की चीख सुनकर दौड़े घरवाले उसे लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाए जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी है।

Read More »