इटावाः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के इटावा जिला के थाना ऊसराहार के छिरयाहार में एक 13 वर्षीय बालक की रोडाबेटर से कट कर दर्दनांक मौत हो गई। मनीष कुमार पुत्र करन सिंह जाटव होम सिंह के ट्रैक्टर पर मजदूरी का कार्य करता था। मनीष कुमार सुबह अपने घर से ट्रैक्टर थ्रेसर पर मजदूरी के लिए अपने घर से निकला था, लेकिन जब उसे काम नहीं मिला, तो वह अपने चचेरे भाई के साथ ट्रेक्टर पर जुताई के निकल गया। खेत में ट्रैक्टर से रोडाबेटर से जुताई हो रही थी तो मनीष कुमार ट्रैक्टर पर बैठने के लिए रोडाबेटर से ट्रेक्टर पर चढ़ा, लेकिन मनीष का पैर फिसल जाने से वह रोडाबेटर में फस गया और दर्दनांक मौत हो गई।
घटना की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक के बाबा राकेश कुमार ने 100 नंबर पर फोन किया गया, तब जाके घटना स्थल पर पुलिस पहुंची।
दून पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई नृत्य की कार्यशाला
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में आज शास्त्रीय नृत्य विशेषज्ञों देवेन्द्र शर्मा (कत्थक), हिमांशु महापत्रा (ओडिसी), मधु सिंह (भारतनाट्यम) को आमंत्रित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शरदा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कविता खरे ने ‘इको फ्रेण्डली’ पौधा भेंट कर नृत्य विशेषज्ञों का स्वागत किया। तत्पश्चात देवेन्द्र शर्मा ने कत्थक नृत्य स्टेप करके उसकी उपयोगिता के बारे में बताया। उसके बाद हिमांशु महापत्रा ने ओडिसी नृत्य के महत्व को समझाया। तदोपरांत मधु सिंह ने भी भरत नाट्यम स्टेप करके नृत्य की विशेषता बताते हुए उसकी उपयोगिता के बारे में भी बताया। बच्चों ने भी विभिन्न प्रकार के नृत्य सम्बंधी प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया। आगे बच्चों को समझाते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि आज कल लोग शास्त्रीय नृत्य से पाश्चात्य नृत्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं। जिस कारण आज कल शास्त्रीय नृत्य का प्रभाव कम दिखाई दे रहा है जबकि हमारी संस्कृति में शास्त्रीय नृत्य का बहुत महत्व है।
…..और जब फरियाद लेकर पहुंची युवती को दिल दे बैठे डीएम साहब
रायबरेलीः राहुल यादव। उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ के विवाद के बाद चर्चा में आये गाजीपुर के पूर्व डीएम संजय खत्री वर्तमान जिलाधिकारी रायबरेली एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल राजस्थान के जयपुर निवासी संजय खत्री 2010 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। गाजीपुर निवासी युवती विजय लक्ष्मी से उनकी मुलाकात पढ़ाई के दौरान दिल्ली में हुई थी।
गाजीपुर से इंटर की पढ़ाई के बाद विजय लक्ष्मी सिविल सर्विसेज की तैयारी करने दिल्ली गई थी। जिस क्लास में विजय लक्ष्मी जाती थी, वहीं संजय खत्री भी परीक्षा की तैयारी में लगे थे। विजय लक्ष्मी परीक्षा में सफल न होने के कारण वापस गाजीपुर लौट आईं जबकि संजय कुमार खत्री सिविल सर्विसेज की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ट्रेनिंग में चले गए। बाद में संजय की पोस्टिंग कई इलाके में हुई।
2017 में संजय खत्री की पोस्टिंग गाजीपुर में हुई, जहां विजय लक्ष्मी अपनी फरियाद लेकर एक दिन ऑफिस पहुंची थी। सात साल के बाद हुई इस मुलाकात ने अचानक पुरानी यादें ताजा कर दी और यह मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया। कुछ दिन पहले ही संजय खत्री का गाजीपुर से रायबरेली तबादला कर दिया, मगर इस बीच भी मुलाकात का सिलसिला जारी रहा।
जानिए कैसे करें आंखों का मेकअप
शादी के मेकअप में सबसे ज्यादा अहम मेकअप आंखों का मेकअप होता है। पूरा मेकअप कितना भी अच्छा कर दिया जाएं लेकिन आंखों का मेकअप परफेक्ट न हों, तो बहुत बेकार लगता है। शादी के दिन तैयार होने से पहले ही सारी बातें अपनी मेकअप आर्टिस्ट से क्लीयर कर लें। तो आइए जानते हैं ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता से ब्राइडल आईज मेकअप के लिए खास टिप्सः
एक आई शैडो प्राइमर लगाएंः आखों के मेकअप में आईशैडो प्राइमर का यूज जरूर करें, आईशैडो प्राइमर आपके आईशैडो को लंबे समय तक टिके रहने में मदद करेगा। अगर आप इसके बिना करते हैं, तो आपने देखा होगा कि आपकी आईशैडो फीकी पड़ जाती है या आॅइली बन जाती है और कुछ घंटों बाद आपके पलकों के क्रिज में जमा हो जाती है। आईशैडो प्राइमर लगाने के लिए अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें, इसे अपनी पलकों के जड़ों से लेकर क्रिज के ऊपर तक मिलाते हुए।
आई शैडो लगाएंः आईशैडो लगाने के अनेक तरीके है, हालांकि सबसे प्रचलित और क्लासिक लुक है एक सिंगल कलर अपने संपूर्ण पलकों पर लगाएं। यदि आप कलर व्हील के बारे में जानते हैं तो कलर व्हील के अनुसार पलकों पर आईशैडो कलर लगाये आयशैडो कलर लगाने के लिए एक आयशैडो ब्रश का इस्तेमाल करें, पलकों की रेखा से नजदीक बीच से शुरू करते हुए और बाहर की तरफ मिलाते हुए। अपनी क्रिज के पास और आँखों के बाहरी और अंदरूनी कोनों पर आईशैडो त्वचा के प्राकृतिक रंगत की तरह फीकी कर दें, ताकि कोई खुरदरी रेखा तैयार न हो। अगर आप थोड़ा गहरा लुक चाहती हैं, तो आईशैडो का दूसरा अधिक गहरा कलर ‘सी’ के आकार में अपनी पलकों की रेखा के बाहरी कोने से ऊपर तक लगा दें, अपनी पलकों के क्रिज के भाग पर। आईशैडो पूरी भौंहों तक नहीं जानी चाहिए, और आपकी पलकों से आगे जहां आपकी भौंहों का छोर है उसके आगे नहीं जानी चाहिए सिवाय इसके कि आप एक बहुत गहरा लुक चाहती हैं। अगर आप आईशैडो के एक से ज्यादा कलर इस्तेमाल कर रही हैं, तो हमेशा देख ले कि उन्हें ठीक से एकसाथ मिला लिया है।
निर्वाचन आयोग कुत्ते की दुम !
यूपी में निकाय चुनाव का दौर चल रहा है। इस दौरान कहीं ईवीएम मशीन में गड़बड़ी तो कहीं लोगों के नाम मतदान सूची से गायब होने की तमाम खबरें आई। आलम यह देखने को मिल रहा है कि शेषजन (आम नागरिक) ही नहीं बल्कि वीआईपी यानीकि विशेष जनों तक के नाम मतदाता सूची में गायब होने की खबरें मिलीं। मतदाता सूची से सांसद, मंत्री, मेयर तक के नाम गायब मिले। पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा देवरिया से बीजेपी सांसद कलराज मिश्र, साक्षी महाराज, उन्नाव जिले की चर्चित नेता अन्नू टंडन, सपानेता चो. सुखराम सिंह के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया सुलखान सिंह का नाम मतदाता सूची से गायब मिलने की बात कही गई। इनके साथ ही वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे वीरभद्र निषाद का नाम भी मतदाता सूची में शामिल नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि सालदर साल चुनाव सम्पन्न कराने का जिम्मेदार आयोग यानि की निर्वाचन आयोग ‘कुत्ते की दुम’ क्यों बना हुआ है? लोकतन्त्र के महाकुम्भ में ऐसा कोई चुनाव सम्पन्न नहीं हो पाया है जिसमें हजारों मतदाताओं से उनका अधिकार छिन नहीं गया हो।
मतदाता सूची की गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए आयोग द्वारा जारी किए गए तमाम दिशा निर्देशों की अवहेलना होती देखी जा सकती है, इसी लिए जब भी चुनाव का वक्त आता है तो ऐसा दिखता है कि चुनाव आयोग उस बूढ़े कुत्ते के जैसा ही दिखेगा जो दांत रहित होता है और वह सिर्फ भौंक सकता है लेकिन काट नहीं सकता है। नतीजन तमाम दिशा निर्देशों के बावजूद सभी दलों के प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन करने से जरा भी हिचकिचाते हैं वहीं चुनाव को सम्पन्न कराने में जुटी सरकारी मशीनरी भी लापरवाही करने से नहीं चूकती।
विकासकार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश
कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को प्रतिकूल प्रवष्टि दी जाये। मण्डल के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को प्रिंटिंग कार्य में लापरवाही बरतने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति शासन को भेजी जाये । अधिकारी अपने कार्य के प्रति सतर्क रहें यदि वह बहाने बाजी करते है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही होंगी। अधिकारी जब अपना कोई भी प्रोजेक्ट बनाये तो उसमें क्या क्या आवश्यकताए पड़ेंगी को भी सम्लित करें। सेतु निगम के अधिकारी भूपेंद्र कुमार के विरुद्ध शासन को पत्र भेजा जाये कि वह अपने कार्य में रूचि नहीं ले रहे हैं। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी के महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में निर्माण कार्यो की मंडलीय समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि मेरी बैठक में संबंधित अधिकारी ही भाग लें ताकि वह बैठक में पूछे जाने वाली हर बात का जवाब दे सकें। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसिया कराये जाने वाले कार्य की जिम्मेदारी लें और नियत समय पर कार्य पूर्ण कराये उनके कार्य किस कारण से अधूरे पड़े है तथा पूर्ण नहीं हो पा रहे है जवाबदेही निर्धारित करें। किसी भी स्थिति में कोई भी निर्माण कार्य अधूरा न रहे इसके लिए नोडल अधिकारी अपनी भूमिका निभाते हुए कार्य करें प्रत्येक स्थिति में नियत तिथि पर कार्य पूर्ण कराना आवश्यक है। जनपद फर्रुखाबाद के संकिसा में जो कार्य हो चुके है उनकी जांच आयुक्त विकास आयुक्त द्वारा किया जाने के निर्देश दिये।
Read More »शहर में निकाली गयी मतदाता जागरूक रैली
डीएम एसएसपी ने किया शुभारम्भ दर्जनों स्कूली बच्चो ने लिया भाग
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर के नालबन्द चैराहा से प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के दर्जनों स्कूली बच्चो ने भाग लेकर शहर में मतदाता जागरूक रैली निकाली। प्रशासन के साथ-साथ समाज सेवी संस्थयों स्कूल प्रशासन के साथ व्यापार मण्डल के लोगो ने भी प्रतिभाग किया।
नगर निकाय चुनाव के दौरान हर व्यक्ति को अपने अमूल वोट का प्रयोग कर अच्छे प्रत्याशी को चुनकर नगर निगम में पहुचाने व सतप्रतिशत मतदान करने का संकल्प लेते हुए वोट अवश्य करें की शपथ भी दिलायी गयी। मतदाता जागरूक रैली का शुभारम्भ जिलाधिकारी नेहा शर्मा एसएसपी डा मनोज कुमार द्वारा हरी झंण्डी दिखाकर किया। वही उन्होने से रैली में आये लोगो को वोट करने की शपथ दिलाने के साथ-साथ कहा कि अमर उजाला समाचार पत्र के पहल के साथ प्रशासन स्कूल प्रशासन समाज सेवी संस्थायों के साथ व्यापार मण्डल के लोगो द्वारा जो आज रैली का आयोजन किया है। वह सराहनी है। हर व्यक्तिा का अधिकार है कि वह अपने मत का प्रयोग अवश्य ही करें। पहले मतदान बाद में जलपाल , आधी रोटी खायेंगे वोट डालने जायेगे का नारा शहर में सुबह से ही गूंजने लगा। साथ ही कहा कि हम लोगा अगर अपने वोट का सही प्रयोग नही करेगे तो अच्छे लोग नगर निगम नही पहुचेगें जिससे हम लोगो का ही अहित होगा।
चुनाव प्रचार के अतिंम दिन वाहन रैली निकाल कर दिखाया जौश
हर पार्टी को हरा कर पायल चली नगर निगम की ओर नारो से गुजा शहर
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बहुजन समाज पार्टी के मेयर पद प्रत्याशी पायल राठौर के नेतृत्व में वाहन रैली का आयोजन गांधी पार्क से किसी गया। वाहन रैली में भाडे पर दिव्यागं लोगो के साथ सैकडों किराये के वाहन स्वामी बुलाये गये। सभी को दो-दो लीटर पेट्रोल भी दिलाया गया। रैली के दौरान सैकडों वाहन नीचे रंग के पताका लेकर पायल के पक्ष में वोट करने के लिए जनता से अपील करते नजर आये। वाहन रैली सदर बाजार होते हुए रसूलपुर स्थित चुनाव कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
सोमवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था जिसमें बीएसपी प्रत्याशी के समर्थन में सैकडों वाहनों पर कार्यकर्ता पार्टी का झण्डा टोपी स्टीगर लगाकर वाहनों में पार्टी पक्ष में वोट करने के लिए अपील करते हुए नारे वाजी करते नजर आये। वाहन रैली को पायल राठौर ने शुभारम्भ कराया। इस मौके पर विधायक पद के पूर्व प्रत्याशी खालिद नसीर, सफातखान राजू हैमन्त बब्लू गोल्डी , लोकेश कुमार, जिलाध्यक्ष बसपा आदि दर्जनों पदाधिकारियों के साथ-साथ सैकडों कार्यकर्ता रैली में मौजूद रहे। इस मौके पर बसपा के कार्यकर्तायों ने जाम को देखकर सत्ता पक्ष में प्रशासन कार्य करने का भी आरोप लगाया। इतना ही नही उच्च ध्वनी में साउण्ड बजता हुआ बसपा के लिए वोट करने के लिए नारे वाजी हो रही थी। गांधी पार्क से रैली छ्ग्गिामल बाग सिनेमा चैराहा, सदर बाजार इमाम बाडा नालबन्द रसूलपुर होता हुआ पार्टी चुनाव कार्यालय पर सभा में परिवर्तत हो गया। जहां पायल राठौर ने पार्टी पक्ष में वोट करने के लिए कार्यकर्ता से अनुरोध किया हर क्षेत्र से हाथी को ही वोट होना चाहिये।
बम्बा कटने से किसानों की फसल बर्बाद
हाथरसः नीरज चक्रपाणि। जिले में अक्सर सिचाई विभाग की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है, यह वाकया समय समय पर दोहराता रहता है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है,यहां हसायन क्षेत्र में सिचाई विभाग की लापरवाही से सैकड़ों बीघा फसल नष्ट हो गयी, फिलहाल किसान अपना दुखड़ा रो रहे है, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नही है।
हसायन इलाके के गाँव बनवारी पुर के पास गंग नहर से आ रहे रजवाहे की पटरी कट जाने से किसानों की 80 बीघा से अधिक फसल बर्बाद हो गयी। जब किसानों को रजवाहे की पटरी कटने का पता चला तो उन्होंने इसकी जानकारी सिचाई विभाग के अधिकारियो को दी, और खुद फावड़े लेकर रजवाहे का पानी रोकने में लग गए। सूचना के बाबजूद भी सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर नही पहुचे। किसानों का आरोप है कि सिचाई विभाग की लापरवाही से हम लोगों की फसल बरबाद हुई है।
किसानों से सीधे धान खरीदने के निर्देश
कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। किसानों से सीधे संपर्क कर क्रय केंद्रों पर धान क्रय किया जाए। किसान किसी भी दशा में निर्धारित कीमत से कम मूल्य पर अपना धान न बेचे इसके लिए उन्हें जागरूक किया जाये। सभी धान क्रय एजेंसियां किसानों का मोबाइल नंबर भी रखें ताकि समय समय पर उपलब्ध जानकारी किसानों को दी जा सके। कानपुर नगर के डिप्टी आर एम ओ उनकी धीमी कार्य प्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनके विरु( शासन को पत्र लिखा जाये। सभी एजेंसियों के उन प्रतिनिधियों को निलंबित कर दिया जाये जिनकी धान की खरीद अपनी एजेंसी में भी कम है। पी सी एफ को चेतावनी दी गयी कि वह अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करें। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी0 के0 महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित धान खरीद की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने सभी धान खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि धान केंद्र पर आया है और उसे किसी भी बहाने से लौटाया गया तो केंद्र प्रभारी के विरु( कार्यवाही होगी, इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया कि लेखपाल, ग्राम प्रधान, सहकारिता विभाग के कर्मचारी आदि के माध्यम से भी किसानों से सीधे संपर्क किया जाए। मंडल के सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी केंद्र प्रभारियों के फोन नंबर उनका नाम आदि का व्यापक प्रचार कराया जाए ताकि किसानो को उनसे संपर्क करने में सहायता मिल सके तथा लक्ष्य प्राप्ति संपन्न हो सके।
Read More »