Saturday, November 16, 2024
Breaking News

लघु एवं सीमान्त कृषक तीन दिन के अन्दर आधार कार्ड लिंक कराये

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लघु एवं सीमांत कृषकों ऐसे जिन्होंने किसी भी बैंक से फसली ऋण (केसीसी) लिया है और उन्होने अपने खाते को आधार कार्ड से लिंक नही कराया है सहमत पत्र के साथ अपना आधार कार्ड संबंधित बैंक में तत्काल 03 दिन के अन्दर लिंक करायें जिससे कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लघु एवं सीमान्त कृषकों को (02 हे. की जोत सीमा के नीचे) को फसल ऋण मोचन योजना के लाभ से लाभान्वित किया जा सके जिन कृषकों का आधार कार्ड अभी तक नही बना है वह किसी नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र अथवा प्रधान डाकघर से अपना आधार कार्ड वनवाकर बैक खाते को आधार कार्ड से लिंक करायें। यदि कोई किसान अपना आधार कार्ड लिंक नही कराता है तो वह कृषक ऋण माफी योजना के लाभ से वंचित रह सकता है जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी ने दी।

Read More »

जीएसटी भारत सरकार द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण कदम व आर्थिक प्रगति का इंजन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जीएसटी एक राष्ट्र एक कर एक बाजार विषय पर आयोजित संगोष्ठी में डीएम राकेश कुमार सिंह, अतरिक्त कमिश्नर व्यापार कर वाहिद अली, रवि सेठ, सौम्या अग्रवाल, राम सिंह आदि ने जीएसटी को भारत सरकार द्वारा उठाया गया लाभ परक व महत्वपूर्ण कदम के साथ ही भारत की आर्थिक प्रगति का इंजन बताया और कहा कि यह एक अत्यंत सरल प्रक्रिया है इस नई व्यवस्था से किसी भी व्यापारी सहित किसी को भी कोई परेशानी नही होगी। इसके तहत सभी रिर्टन साफ्ट वेयर से भरें जायेगे। एक जुलाई से पूरे देश में जीएसटी लागू हो गया है। इससे आमआदमी को जो पूर्व में प्रचलित 17 करो के जंजाल से खत्म होने से मुक्ति जहां मिली है वहीं एक कर व एक बाजार की बेहतर व्यवस्था से वह जुड गया है। 

Read More »

अपात्रों को आवास आवंटन का आरोप

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जिले के विकास खण्ड डेरापुर के ग्राम पंचायत मझगवां के लोगों ने ग्राम प्रधान पर अपात्रों को आवास आवंटन करवाने का आरोप लगाया है। लोगों की मानें तो ले दे कर उन लोगों को आवास आवंटित करवाये गए हैं जिनके पास पहले से ही आवास हैं अथवा उनको आवास मिल चुके हैं।
स्थानीय निवासी शिवपाल सिंह, शिव कुमार पाल, जन्टर, अरविन्द कुमार, गया प्रसाद, सुधा देवी, इन्द्रपाल, अनिल कुमार, हरीशंकर, ओम प्रकाश, रमेश, बच्चीलाल, भगवानदीन सहित अन्य लोगों के मुताबिक ग्राम प्रधान राजेलाल पाल ने पात्रों को नजरअन्दाज कर उन लोगों को आवास आवंटित करवाये हैं जो पात्रता की श्रेणी में नहीं आते और जरूरतमन्द लोगों को वंचित रखा गया है।

Read More »

तालाब का नामोनिसान, मिटा रहा है ग्राम प्रधान!

2017.07.02. 1 ssp majhgavanकानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। पूर्ववर्ती सपा सरकार में तालाबों की दशा को सुधारने का अभियान चलाया गया था और वर्तमान में भाजपा सरकार भी तालाबों की दशा सुधारने के लिए सतत प्रयास कर रही है, बावजूद इसके ग्राम प्रधान को कोई भय नहीं है और वह एक तालाब का नामो निसान मिटाने में पूरी तरह से कामयाब होता दिख रहा है। इस बात की शिकायत ग्राम वासियों ने उप जिला अधिकारी डेरापुर से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों की मानें तो क्षेत्रीय लेखपाल अपनी कलम से उच्चाधिकारियों को गुमराह किए हुए है और ग्राम प्रधान को बचाकर मोटा माल ऐंठ रहा है।
विकास खण्ड डेरापुर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मझगवां के प्रधान राजेलाल पाल ने एक तालाब का वजूद मिटाने के लिए उस पर पूरी तरह से अवैध कब्जा कर लिया है। तालाब को पाट कर उसमें शौचालय भी बनवा लिया और काफी जगह पर अपना आलीशान घर भी बना लिया है।

Read More »

डीएम ने जीएसटी के प्रति अधिकाधिक जागरूक किये जाने का दिया निर्देश

2017.07.01 09 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सिविल लाइन माती रोड स्थित अकबरपुर महाविद्यालय उत्तर प्रदेश जनपद वस्तु एवं कर सेवा जनपद कार्यालय द्वारा आयोजित जीएसटी डे का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया और विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जीएसटी के प्रति अधिकाधिक व्यापारियों को जागरूक कर जीएसटी से सरकार और व्यापारियों और आमजनता को क्या लाभ है इसके बारे में समुचित जानकारी दे। 

Read More »

तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी का हुआ समापन

2017.07.01 08 ravijansaamnaप्रदर्शनी के अंतिम दिन कठपुतली के माध्यम से नाटक सबका साथ सबका विकास प्रदर्शनी तथा वृक्षों का रोपण हुआ
सबका साथ सबका विकास आदि अन्त्योदय प्रदर्शनी को दर्शकों ने सराहा
एकात्मवाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय का जीवन पाठ आज ज्यादा प्रसांगिकः विजेता
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत डेरापुर ब्लाक परिसर में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी, अन्त्योदय प्रदर्शनी व समारोह कार्यक्रम के तीन दिवसीय कार्यक्रम हर्षउल्लास के साथ सम्पन्न हो गया। अंतिम दिन कार्यक्रम का समापन एसडीएम विजेता द्वारा किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पाठ पर कटपुतली के माध्यम से जागरूकता सम्बोधन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सम्बोधन प्रतियोगिता का विषय पं. दीनदयाल का जीवन परिचय, विचार तथा वर्तमान में प्रासंगिता में से कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Read More »

लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक ने के0डी0 सिंह स्टेडियम से पालीटेक्निक तक का किया निरीक्षण

2017.07.01 04 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एल0एम0आर0सी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव व डायरेक्टर वक्र्स इंन्फ्राटेक्चर (डीडब्लूआई) दलजीत सिंह ने आज नार्थ.साउथ के एलिवेडेट सेक्शन के द्वितीय फेज़ में चल रहे मेट्रो निर्माण के चल रहे कार्यो की निरीक्षण की शुरूआत करते हुए सबसे पहले के0डी0सिंह स्टेडियम के पास बनाये जा रहे मेट्रो स्टेशन के कार्यो के देखने के साथ ही मेर्सस संस्था एल एंड टी ने उन्हे चल रहे कार्यो के बारे में अवगत कराया। इसके बाद एम0डी0 एल0एम0आर0सी व डीडब्लूआई ने सुभाष पार्क परिवर्तन चैक पर चल रहे मेट्रो निर्माण कार्यो को देखते हुए गोमती नदी के किनारे चल रहे पाइलिंग के कार्यो को देखा यहां पर नदी के दोनो तरफ एक-एक पिलर लगायें जाने के साथ ही नदी के बीचों बीच में दो पिलर बनाये जाने है जिसकी गहराई 42 मीटर की जानी है। 

Read More »

शहरी गरीब परिवारों के लिए निःशुल्क विद्युत कनेक्शन योजना का शुभारम्भ

2017.07.01 02 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल शुक्रवार इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के शहरी गरीब परिवारों के लिए निःशुल्क विद्युत कनेक्शन योजना का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने ‘ई-निवारण’ मोबाइल एप का शुभारम्भ एवं 580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 220/132 के0वी0 के 10 विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शहरी गरीब परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन योजना के दस लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा और उनके सहयोगियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊर्जा विभाग ने अल्पावधि में वह काम कर दिखाया है जो पूर्व में वर्षाें में भी नहीं हो सका था। 

Read More »

हज टीकाकरण की तिथियॉ निर्धारित

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शिव प्रकाश तिवारी ने बताया कि यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों का टीकाकरण किया जाना है। मद0 दा0उ0 गरीब नवाज मिर्जा गालिब रोड, इलाहाबाद 08 जुलाई, 2017 को आरनेलास हायर सेकेन्डरी स्कूल निकट पालकी गेस्ट हाउस नूरूल्ला रोड, इलाहाबाद में 09 जुलाई 2017 को तथा मद0 खदीजतुल कुबरा लिलबनात हण्डिया,इलाहाबाद में 10 जुलाई, 2017 को इन केन्द्रों पर यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि हज यात्रा 2017 पर जाने वाले हज यात्रियों को उक्त टीकाकरण केन्द्रों पर निर्धारित तिथियों पर अपनी सुविधानुसार हज प्रशिक्षण/टीकाकरण कराकर चिकित्सक से टीकाकरण प्रमाणपत्र प्राप्त कर लें। उक्त तिथि के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में टीकाकरण कराया जा सकता है।

Read More »

स्मार्ट सिटी के प्रारम्भिक प्रस्ताव पर भारत सरकार द्वारा पूरे सहयोग का आश्वासन

2017.07.01 01 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी बनाये जाने की दिशा में सफलता का एक और कदम आगे बढ़ गया है। इलाहाबाद वासियों के लिये यह एक बड़ी खुशखबरी है कि मण्डलायुक्त डॉ0 आशीष कुमार गोयल और जिलाधिकारी संजय कुमार के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के दल को दिल्ली में शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार ने स्मार्ट सिटी बनाये जाने सम्बन्धी सभी विकास कार्यों के प्रस्तावों को तेजगति से पूरा करने में सहयोग करने का आश्वासन दिया है और अधिकारियों के इस प्रस्ताव को हरी झण्डी दे दी है। गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों के प्रयास के उपरान्त इलाहाबाद को देश के स्मार्ट बनाये जाने वाले 100 शहरों की सूची में एक सप्ताह पहले ही स्थान मिला है। इसे लेकर बड़े उत्साह के साथ यहां के प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मण्डलायुक्त डॉ0 आशीष गोयल 

Read More »