हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन देर रात्रि को बसपा नेतृत्व द्वारा बसपा के संगठन में फेरबदल करते हुए तत्काल प्रभाव से बसपा जिला अध्यक्ष बनी सिंह जाटव को हटाए जाने के बाद बसपा की पूर्व में जिला अध्यक्ष पद पर कमान संभाल चुके दिनेश कुमार देशमुख एडवोकेट को पुनः जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मंत्रणा से जिला पंचायत सदस्य पद के बसपा समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है।बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी डॉ. पहल सिंह, अर्जुन स्वामी एडवोकेट, मुख्य सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मंडल केसी निराला एडवोकेट तथा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार देशमुख एडवोकेट के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी सूची में अभी 16 वार्डों के प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है।
Read More »पालिकाध्यक्ष ने किया वीर एकलव्य मार्ग का लोकार्पण
हाथरस। पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा आज मोहल्ला काहरान का नाम प्रसिद्ध धर्नुधारी वीर एकलव्य के नाम पर ‘‘वीर एकलव्य मार्ग‘‘ का नामकरण किया गया है। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि एकलव्य महाभारत का एक पात्र है। वह राजा हिरण्य धनु नामक निषाद के पुत्र थे। एकलव्य को अप्रतिम लगन के साथ स्वयं सीखी गई धनुर्विद्या और गुरुभक्ति के लिए जाने जाते हैं। पिता की मृत्यु के बाद वह श्रृंगबेर राज्य के शासक बने। अमात्य परिषद की मंत्रणा से उन्होंने न केवल अपने राज्य का संचालन किया, बल्कि निषादों की एक सशक्त सेना गठित कर के अपने राज्य की सीमाओं का विस्तार किया।
Read More »कार में शराब की तस्करी कर ले जाते 3 दबोचे
हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर चुनावों में कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो एवं पूरी सतर्कता के साथ शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराए जाने हेतु जनपद की पुलिस द्वारा विशेष अभियान अपराधियों खिलाफ चलाया जा रहा है| इसी अभियान के तहत आज थाना पुलिस द्वारा एक कार के साथ तीन शराब तस्करों को दबोचा है। अन्य स्थानों से भारी मात्रा में शराब के साथ तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चंदपा पुलिस द्वारा पंचायत चुनावों के चलते वाहन चेकिंग के दौरान एक वैगनआर कार संख्या एचआर 51 एक्स/6211 में छुपा कर ले जाई जा रही 5 पेटी अवैध शराब को पकड़ा है और इस शराब के साथ तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
Read More »अधेड़ ने फांसी लगाकर चूमी मौत
हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव खेड़ा परसौली में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, जिस पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।
बताया जाता है थाना चंदपा क्षेत्र के गांव खेड़ा परसौली निवासी रामप्रकाश (50वर्ष) पुत्र मूलचंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए और शव को फंदे से नीचे उतारा गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद इलाका पुलिस भी यहां पर पहुंच गई।
डीएम व एसपी ने शान्तिपूर्ण चुनाव के लिये कीं चौपालें
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा संयुक्त रुप से आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु अतिसंवेदनशील, संवेदनशील ग्रामों का भ्रमण किया गया तथा संवेदनशील ग्राम गढी बलना व ग्राम नगला इमलिया थाना हाथरस जंक्शन व ग्राम सीधामई थाना हसायन में पूर्व ग्राम प्रधान, प्रधान प्रत्याशी, ग्राम के संभ्रान्त व्यक्तियों आदि के साथ चैपालों का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आप निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अपनी इच्छा के अनुसार करें। पंचायत चुनाव में यदि कोई व्यक्ति आपकी मतदान करने से डराये, धमकाये या धन, वस्तु, शराब आदि का प्रलोभन दे अथवा आपको मताधिकार के प्रयोग से वंचित रखने का किसी प्रकार का उपक्रम करता है तो उसके विरुद्ध कडी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। चुनाव में अराजकता फैलाने वालों पर नजर रखे एवं अराजकता फैलाने वाले अराजकतत्वों की सूचना समय से पुलिस को दें।
Read More »बिसावर व सासनी में निकले कोरोना पाॅजिटिव
हाथरस। कोरोना संक्रमण धीमे धीमे फिर से शुरू होता जा रहा है और जनपद में भी इसका असर दिखाई देने लग गया है। आज एक युवती व एक वृद्ध कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं और दो कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन क्षेत्रों में सेंपलिंग व कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना संक्रमण के मरीजों के फिर से निकलने के क्रम में आज दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिनमें सादाबाद तहसील क्षेत्र के कस्बा बिसावर निवासी एक 18 वर्षीय युवती एवं सासनी तहसील क्षेत्र के गांव बांधनू निवासी एक 70 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है तथा उक्त दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिसावर में सैंपलिंग हेतु स्वास्थ्य टीम को भेज दिया गया है |
Read More »पुलिस ने पीएसी के साथ अतिसंवेदनशील गांव में किया पैदल मार्च
शिवली/ कानपुर देहात । त्रिपंचायत चुनावो को देखते हुए शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा का एहसास दिलाये जाने को लेकर शिवली कोतवाली क्षेत्र के बाघपुर चौकी के अतिसवेदनशील गांव बैरी सवाई बैरी दरियाव बाघपुर ककरदही रास्तपुर में कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला के नेतृव में पीएसी पुलिस बल के साथ बाघपुर चौकी प्रभारी अवनीश कुमार ने पैदल फ़्लैग मार्च कर आम जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया। साथ ही अराजक्तव्यों को चेतवानी देते हुए कहा है किसी भी तरह की अफवाह व भृमक सूचना न फैलाये साथ ही भावी प्रत्याशियों को भी आगाह किया है कि चुनाव लड़ने के दौरान गैर कानूनी कार्य न करे पकड़े जाने पर कठोर कांनूनी कार्यवाही की जाएगी । वही शराब माफियो को भी कड़े रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है। कि अवैध शराब विक्री करते या नाजायज शराब मिलने पर सख्त से सख्त कार्यवाही होगी ।
Read More »कुएं में किसान का शव मिलने से मचा हड़कम्प
शिवली /कानपुर देहात । खेत पर रखवाली करने गए किसान की कुएं में शव मिलने से हड़कम्प मच गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने फौती सूचना दर्ज कर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शिवली कोतवाली क्षेत्र के खखरा निवासीनी सत्यवती ने पुलिस को फौती सूचना दर्ज कराते हुए बताया कि रामप्रसाद पुत्र मैकूलाल अर्ध विक्षिप्त थे जो खेतों की रखवाली करने के लिए दिन रविवार को गया था। देर रात तक घर वापस ना आने पर परिजन खोज बीन में जुट गए। परंतु इसका कहीं पता नहीं चला । वही ग्रामीणों द्वारा कुएं में शव उतराता देख हड़कम्प मच गया । वही सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है|
Read More »रतनपुर में चुनावी रंजिश के चलते हुआ विवाद
रसूलाबाद/कानपुर देहात। चुनावी रंजिश के चलते निवर्तमान ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधान के समर्थकों के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और कार्रवाई शुरू की।
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत रतनपुर ग्राम पंचायत के निवर्तमान ग्राम प्रधान ओम सिंह गौर व पूर्व प्रधान अवध नरेश सिंह गौर (पप्पू) के समर्थकों के बीच चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के कई समर्थक घायल हुए। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया व करीब एक दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
रमेश अवस्थी के होली मिलन में नामचीन हस्तियों का हुआ समागम
संगीतमयी माहौल में हुआ होली मिलन
कानपुर नगर। उद्योग नगरी कानपुर में होली मिलन समारोह का दौर जारी है। इसी कड़ी में वृंदावन अपार्टमेंट स्वरूप नगर में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। सहारा समय टीवी नेटवर्क के ग्रुप एडिटर और नेशनल मीडिया क्लब के चेयरमैन रमेश अवस्थी की ओर से आयोजित इस होली मिलन में शहर की नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। होली से जुड़े हुए गीत संगीत के बीच कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। अबीर गुलाल का टीका लगा कर होली रंगों का त्योहार है यह एहसास बरकरार रखा गया। समारोह में गुजिया और ठंडाई के साथ ही लजीज व्यंजनों का लोगों ने लुफ्त उठाया।