रसूलाबाद/कानपुर देहात। रसूलाबाद तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार व परगनाधिकारी अंजू वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक राम शरन सिंह की मौजूदगी में संम्पन सम्पूर्ण समाधान दिवस में जहां 68 शिकायते पंजीकृत की गई वही अधिकारी की सक्रियता के चलते 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। अपर जिलाधिकारी ने पुनः एक बार कर्मचारियों को चेताया कि शिकायतों के निस्तारण में समय का ध्यान रखते हुए जनता की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही अब बर्दाश्त नही की जाएगी।
Read More »CDO की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन बालभवन के सभागार में आयोजित हुआ
कानपुर नगर। मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सदर तहसील के अन्तर्गत सम्पूर्ण समधान दिवस का आयोजन बालभवन के सभागार में आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुयी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये। सम्पूर्ण समधान दिवस में आज जलकल की 05, पुलिस की 32, राजस्व की 21, विद्युत की 05, केडीए की 10, नगर निगम की 25 सहित अन्य विभागों की कुल 114 शिकायतें प्राप्त हुयी, जिनके निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
Read More »आयुक्त ने KDA द्वारा निर्मित PMAY की महावीर नगर योजना, पनकी साइट का निरीक्षण किया
कानपुर नगर। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप परियोजनाओं में से एक है। साइट पर काम की प्रगति की समीक्षा करने और चल रहे कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने के लिए, आयुक्त ने KDA द्वारा निर्मित PMAY की महावीर नगर योजन, पनकी साइट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में वीसी केडीए, मुख्य अभियंता केडीए और KDA के अन्य अधिकारी साथ में थे। आयुक्त द्वारा महत्वपूर्ण अवलोकन के बिंदु और निर्देश हैं: केडीए के पास PMAY योजना के तहत कुल 10076 आवासों का लक्ष्य है। सभी आवास 5 अलग-अलग साइटों पर निर्माणाधीन हैं।
किसानों की आय होगी दोगुनी! किसान कल्याण मिशन शुरू
कानपुर नगर। शासन के निर्देशों के अनुसार किसानों की वर्तमान आय को दो गुना करने के संकल्प को पूरा करने हेतु एक अभियान “किसान कल्याण मिशन” के रुप में चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जनपद में कृषि एवं कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योग सम्मलित है, को विकसित कर इन गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण तथा किसान की आमदनी दो गुना करने का एक अभियान किसान कल्याण मिशन के रुप में चलाया जा रहा है।
Read More »चुनाव और रैलियां हो रही है तो सरकारी भर्तियां क्यों नहीं.?
जारी आंकड़ों में देश भर में हरियाणा बेरोज़गारी में नम्बर एक पर है. यहाँ कि सरकार ने सभी भर्तियों को पंचवर्षीय योजना बनाकर रख दिया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग कोर्ट की आड़ लेकर कोई भी भर्ती पूरी नहीं करना चाहता. नई भर्तियां तो दूर जिन नौकरियों के परीक्षा परिणाम आ चुके, उनके डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन भी बहाना बनाकर लटकाये हुए है. आई.टी.आई. अनुदेशकों की लगभग ३००० पदों के लिए भर्ती पिछले दस सालों से लटकी हुई है. आखिर सरकार क्यों इन बेरोजगार आवेदकों के साथ भद्दा मजाक कर रही है. जे.बी.टी. की भर्ती किये आठ साल होने को आये. शिक्षा विभाग में लगभग ४०००० पद खाली पड़े है फिर भी सरकार कह रही कि हमने नौकरियां दी.
हरियाणा सरकार ने पिछले एक साल से नई भर्तियों पर रोक लगा रखी है, बहाना है कोरोना. जबकि इस दौरान चुनाव, रैलियां और आंदोलन खुलेआम जारी है. यही नहीं बेरोजगार युवाओं को लूटने के लिए प्रदेश की सबसे महंगी परीक्षा एचटेट सरकार ने मात्र पंद्रह दिनों में करवाकर अरबों रूपये एकत्रित कर लिए. जब बात इन एचटेट पास युवाओं के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की आती है तो सरकार का सीधा-सा जवाब होता है कि हमारे पास शिक्षक पहले से ही सरप्लस है. अगर ऐसा है तो सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना में हरियाणा शिक्षा विभाग में चालीस हज़ार अलग-अलग शिक्षकों के पद खाली क्यों है?
समाधान दिवस में 146 शिकायतों में 6 का मौके पर हुआ निस्तारण
डीएम ने वरासत अभियान के तहत 17 मृतकों के वारिसानों को वितरित की निःशुल्क खतौनी, सर्दी से बचाव हेतु सैकड़ों गरीब पात्रों को वितरित किये कम्बल
डीएम ने खतौनी में नाम संशोधन मे लापरवाही पर जताई नाराजगी, 15 मिनट में खतौनी में नाम को कराया सही, दिये निर्देश
कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने जिला स्तरीय तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डेरापुर तहसील में फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना तथा शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर निस्तारण भी कराया। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन के शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है इसमें सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी गंभीरता से शिकायतों का समयवद्धता के साथ निस्तारण करे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी।
संतोष शर्मा को सौंपी शिकोहाबाद विधानसभा अध्यक्ष की कमान
फिरोजाबाद,जन सामना। भारतीय सवर्ण महासभा की बैठक गांव सरगमा में आयोजित की गई। जिसमें संतोष शर्मा को शिकोहाबाद विधानसभा अध्यक्ष की कमान सौंपी है। प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा की आज सवर्ण महासभा उत्तर प्रदेश में सवर्ण जोड़ो अभियान चला रही है। जिसके तहत आज शिकोहाबाद विधानसभा अध्यक्ष की कमान समाजसेवी पंडित संतोष शर्मा को बनाया और उनसे 30 दिन के अंदर कमेटी गठित कर अधिक से अधिक समाज के लोगों को जोड़ कर संगठन को मजबूत करने का काम करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा आज समाज को एक मंच पर आकर अपनी एकता का परिचय देना चाहिए। जो राजनीति दल सवर्ण विरोधी मानसिकता रखेगा उसका आगामी 2022 के चुनाव में बहिष्कार किया जाएगा।
Read More »कटान से प्रभावित क्षेत्रों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
संस्थाओं में जाकर कल्पवासियों की स्वयं चेक की आरटी पीसीआर रिपोर्ट
प्रयागराज,जन सामना। माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर 4.5 में जल स्तर बढ़ने के कारण आई कटान का निरीक्षण आज जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने किया। हाल ही में संगम नोज एवं कुछ अन्य घाटों पर जल के रंग में बदलाव की चिंता साधु एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा व्यक्त की गई थी।। जिसके दृष्टिगत नरोरा डैम से पानी छुड़वाया गया था। जल स्तर बढ़ने के कारण जल स्वच्छ एवं निर्मल हो गया परंतु कटान की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। जानकारी मिलते ही प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई जिससे स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया एवं किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। कटान के कारण जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी मुनीषाश्रम महाराज के कैंप के पिछले हिस्से में लगे कुछ टेंट का स्थानांतरण एहतियात के तौर पर किया गया है। इसके अतिरिक्त कोई भी संस्था कटान से प्रभावित नहीं हुई है। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी मुनीषाश्रम महाराज शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रहे, एंटीजन टेस्ट को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा वहां उपस्थित कल्पवासियों से उनके आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी चेक की। निरीक्षण उपरांत जिलाधकारी ने कुछ संस्थाओं के महंतों से भेंट की तथा वहां कोविड.19 प्रोटोकॉल का अनुपालन शतप्रतिशत सुनिश्चित करवाने का निवेदन किया। दंडी वाडा के ब्रह्म आश्रम महाराज के दर्शन करते हुए उनके शिविर में रह रहे कुछ कल्पवासियों से बातचीत की तथा उनकी भी कोविड.19 आरटीपीसीआर रिपोर्ट चेक की। जांच के दौरान सभी जगह उपस्थित शत प्रतिशत लोगों के पास 5 दिन के भीतर की आरटी पीसीआर रिपोर्ट पाई गई। बातचीत के दौरान विभिन्न जनपदों से आए कल्पवासियों ने बताया कि उन्हें संस्था द्वारा पहले से ही कह दिया गया था कि बिना आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के संस्था में आने की अनुमति नहीं इसलिए वे सब अपने साथ रिपोर्ट लेकर आए हैं। महंत ब्रह्म आश्रम महाराज ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कल्पवासियों के एंटीजन टेस्ट हेतु स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस निरंतर आ रही है। जिलाधिकारी मनी रामदास छावनी गए तथा महंत राम गोपाल दास के दर्शन कर उनके यहां कोविड.19 से संबंधित की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। महंत ने भी आश्वस्त कराया की उनके यहां भी कोविड.19 प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन हो रहा है एवं किसी भी कल्पवासी को बिना आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के आने की अनुमति नहीं है।
Read More »मण्डलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न
मण्डलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मेवालाल बिंद नौटंकी मण्डली को प्रथम स्थान
प्रयागराज,जन सामना। विकास भवन स्थित सरस भवन के सभागार में मण्डलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल लोकनाट्य नौटंकी विधा से 05 टीमों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने अपने अभिनय से वहां उपस्थित लोगो व निर्णायक मण्डल के सदस्यों का मन मोह लिया। निर्णायक मण्डल में अपर आयुक्त प्रथम रमेश चन्द्र अध्यक्ष हर्षित कुमार, केन्द्राध्यक्ष/कार्यक्रम प्रमुख दूरदर्शन, मोहन धनराज, सहायक निदेशक कार्यक्रम आकाशवाणी, अतुल यदुवंशी अध्यक्ष लोककला महासंघ, गुलाम सरवर, पाण्डुलिपि अधिकारी सस्कृति विभाग, शैलेश श्रीवास्तव, नाट्यविद् एवं इन्द्रमणि पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी निर्णायक मण्डल की भूमिका में मौजूद रहे। सभी प्रतियोगियों को अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए 20 मिनट का समय दिया गया था। विजेता का चयन विषय वस्तु, वेश.भूषा एवं वाद्य्य यंत्र पर निर्धारित 20.20 अंक के आधार पर प्रतिभागियों को नम्बर दिये गये।
Read More »राम मंदिर निर्माण को शोभायात्रा एवं जागरूकता रैली निकालकर किया जागरूक
कानपुर,जन सामना।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में अयोध्या में प्रस्तावित भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर आज पशुपति नगर शाखा द्वारा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास समिति से राष्ट्र निर्माण जागरूकता अभियान के तहत राम शोभायात्रा एवं जागरूकता रैली पशुपति नगर स्थित आर.पी.विद्यालय से 10.00 बजे आरंभ की गई। जिसमें पशुपति नगर क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस रैली में महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया, हर क्षेत्रवासी से निवेदन किया गया। कि मंदिर निर्माण में बढ़.चढ़कर योगदान करें, राम भक्तों की टोली ने लोगों से निवेदन किया, कि सभी क्षेत्रवासी अपनी सामर्थ्य के अनुसार 10 से 100000 तक स्वेच्छा से मंदिर निर्माण में योगदान करें।
Read More »