Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

बाल्मीकि समाज से भाजपा को जिताने का किया आह्वान

कानपुर। ग्वालटोली खालसी लाईन स्थित जयभीम जय समाज के कार्यालय में वाल्मीकि समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के एससी एसटी आयोग के सदस्य छवि लाल सुर्दशन मुख्य अतिथि रहे और उस बैठक की अध्यक्षता भी की। संचालन जयभीम जय समाज के संस्थापक देव कुमार ने किया। इस अवसर पर देव कुमार ने सफाई कर्मचारियों के हित में पांच बिन्दुओं पर समाज के लोगो से अपने विचार रखे । जिसमें भाजपा के प्रधानमंत्री प्रचार प्रसार के सलाहकार रवि हवेलकर ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्या जो इस बैठक में आई है उसको मुख्य रूप से लेकर आपकी बात को अपनी सरकार तक पहुचायेंगे।

Read More »

धारदार हथियार से महिला का गला रेत कर हत्या

शिवली/कानपुर देहात। धारदार हथियार से महिला की गला रेत कर हत्या कर देने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई वही सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लिया वही डॉग स्क्वायड टीम बुलाकर साक्ष्य हासिल किए वही महिला के मायके वालों ने पहुंचकर कर ससुरलाली जनो पर हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। वही पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मायके पक्ष वालो की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

Read More »

एण्डटीवी के शो ‘येशु’ में वैष्णवी प्रजापति एक अंधी लड़की “नीमा” की भूमिका में आयेंगी नजर

अक्सर छोटा पैकेट बड़ा धमाका के रूप में जानी जाने वाली, वैष्णवी प्रजापति एण्डटीवी के शो ‘येशु’  में एक अंधी लड़की “नीमा” की भूमिका निभाने के लिए बिलकुल तैयार है। नीमा रबी गुरूजी की बेटी है। गुरूजी उसी गांव में रहते हैं जहां येशु विवान शाह रहता है जिसकी वजह से उसका सामना नीमा से होता है। जोकि ईश्वर और शक्तियों पर बिलकुल भी यकीन नहीं करती। येशु उसके इस अलग नजरिए से बहुत ही ज्यादा हैरान हो जाता है। लेकिन इसके बावजूद भी वह उसकी स्थिति को समझने और उसकी मदद करने की कोशिश करता है। हालांकि नीमा अपने अंधे होने के कारण बहुत दुखी होती है, क्योंकि इसकी वजह से वो खुद को बहुत असहाय महसूस करती है। उसकी इस स्थिति का जिम्मेदार वो ईश्वर को मानती हैं। उसके इस दुःख को समझते हुए, येशु उसके सामने मदद का हाथ बढ़ाते हैं और आखिरकार नीमा को उसकी आंखों की रोशनी वापस मिल जाती है। येशु के इस चमत्कार से हैरान, नीमा उसका सम्मान करना शुरू कर देती है। उसकी गरिमा को मानने लगती है। अपनी इस भूमिका के बारे में बात करते हुए नीमा वैष्णवी प्रजापति ने कहा मैनेअपने पिछले शोज में जितने भी किरदार निभाए हैं ।नीमा का किरदार उनसे एकदम अलग है। एक अंधी लड़की की भूमिका निभाना सिर्फ मुश्किल ही नहीं है बल्कि यह कई लेवल्स पर आपके लिए बड़ी चुनौती भी है।

Read More »

 ब्रेन एवं रीड की हड्डी का निःशुल्क कैम्प 22 को

हाथरस,जन सामना। शहर के मोहनगंज स्थित सरस्वती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर पर सर्वोदय हेल्थ केयर फरीदाबाद के तत्वावधान में 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक निशुल्क ब्रेन एवं रीड की हड्डी संबंधित चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें फरीदाबाद के वरिष्ठ ब्रेन एंड स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल वर्मा निशुल्क चिकित्सा परामर्श देंगे। सरस्वती हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. एम. सी. गुप्ता ने बताया कि जो मरीज सिरदर्द, मिर्गी, बेहोशी, कंपन, याददाश्त, कमजोर होना, चक्कर,कमर दर्द, अचानक हाथ पैर का काम न करना, गर्दन दर्द, मांसपेशियों, नसों की परेशानी से पीड़ित हैं वह इस कैंप में आकर परामर्श ले सकते हैं। उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हॉस्पिटल के पैथोलॉजी के प्रभारी डा. मुकेश चन्द्रा ने बताया कि उक्त निशुल्क शिविर का लाभ लेने के लिए मात्र 50 रूपये पंजीकरण शुल्क रखा गया है।

Read More »

मानव कल्याण का निशुल्क दंत परीक्षण शिविर 2 को

हाथरस,जन सामना। मानव कल्याण समाजिक संस्था की आवश्यक बैठक मानव कल्याण के जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय के आवास पर संस्थापक राजीव वार्ष्णेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संचालन जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय ने किया।
संस्थापक राजीव वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष विपिन वाष्र्णेय, जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय द्वारा 16 जनवरी को विशाल रक्तदान शिविर में जिन लोगों ने रक्तदान किया है उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि निस्वार्थ भावना से उनके द्वारा किया गया रक्तदान अनेकों लोगों को नवजीवन देने में सफल होगा तथा रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। जो लोग निस्वार्थ भावना से जन कल्याणकारी कार्य करते हैं, ईश्वर उनका सदैव भला करता है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा जनकल्याणकारी कार्य किए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में दो फरवरी को निशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित वार्ष्णेय एवं बाल प्रकाश वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष तरुण पंकज, महामंत्री कृष्ण गोपाल केजी तथा कोषाध्यक्ष पुनीत पोद्दार ने बताया कि 26 जनवरी को झंडारोहण का कार्यक्रम संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय के फार्म हाउस ग्राम चिंतापुर अलीगढ़ रोड नहर के पास पर किया जायेगा।

Read More »

बूलगढ़ी कांड में अब 29 को होगी सुनवाई,आरोपी रामू की ओर से डाली गई है जमानत याचिका

हाथरस,जन सामना। देश के चर्चित बूलगढ़ी कांड के चार आरोपियों में से एक आरोपी द्वारा दाखिल की गई जमानत याचिका पर स्ट्राइक के चलते आज सुनवाई नहीं हो पाई। अब इस मामले में 29 जनवरी को सुनवाई होगी। बता दें इस मामले में सीबीआई जांच के बाद आरोप पत्र पहले ही दाखिल कर चुकी है। विदित हो कि मामला एक दलित युवती के साथ सामूहिक बलात्कार कर हत्या कर देने के आरोप में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सूत्रों की मानें तो मामला 14 सितंबर, 2020 का बताया जा रहा है। बताते हैं कि गांव के ही संदीप, रवि, रामू व लवकुश पर आरोप है। उन्होंने गांव की एक दलित युवती के साथ दुष्कर्म कर गंभीर मारपीट की थी। पीड़िता ने 29 सितंबर, 2020 को दिल्ली में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। उसके बाद यह मामला जब मीडिया में चला तो डीजीटियल मीडिया में भी यह मामला काफी बड़ा हाईलाइट हो गया था। पूरे देश की निगाहें हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी पर टिक गई थीं। शासन और प्रशासन ने भी मामले को काफी गंभीरता से लिया था और मामले को जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया था। 18 दिसंबर 2020 को सीबीआई ने इस प्रकरण में चारों आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र हाथरस के स्पेशल एससी-एसटी न्यायालय में एससी-एसटी के अलावा आईपीसी की धारा 302, 376 ए और डी व 354 में सौंप दिया था। उक्त मामले में आरोपी पक्ष की तरफ से मौजूद रहे अधिवक्ता मुन्ना सिंह पुंडीर व विशंभर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया था कि चारों ही आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट न्यायालय में सौंप दी है।

Read More »

न्याय की उम्मीद टूटने पर पीड़ित ने गणतंत्र दिवस पर मांगी ‘इच्छामृत्यु’

हाथरस,जन सामना। करीब 9 साल पूर्व उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस के थाना मुरसान क्षेत्र के गांव मुगरिया निवासी श्याम सुंदर ने अपनी बेटी कृष्णा की शादी जिला अलीगढ़ के थाना मुकीमपुर क्षेत्र के पीडोल में की थी| शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराली जन दहेज की मांग करने लग गए नौबत यहां तक आ गई, कि जब कृष्णा अगर साड़ी भी पहन ने के लिए मांगती तो तो ससुराली जन कह देते कि अपनी मायके से ले आ। इन आठ 9 साल के भीतर कृष्णा के 2 बच्चे हुए जिनमें एक बेटा और एक बेटी है बेटा 7 साल का है और बेटी 5 साल की है मई 2020 में कृष्णा के ससुराली जनों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और धनबल के दम पर मामले से छुटकारा भी पा लिया लेकिन पीड़ित परिवार अभी न्याय की उम्मीद में भटक रहा है और आत्मदाह करने को मजबूर हो रहा है।

Read More »

सीएम से की मंडी शुल्क में कटौती की मांग

हाथरस,जन सामना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंप कर मंडी शुल्क की समाप्ति की मांग की और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाने की मांग की गई।  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम आज मंडी सचिव को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मंडी शुल्क की समाप्ति की मांग कर रहा था। जिस पर प्रदेश सरकार ने मात्र 1 प्रतिशत की कमी करके कुछ राहत प्रदान की है। लेकिन मात्र 1 प्रतिशत की कमी से भ्रष्टाचार कम नहीं हो रहा है और किसानों को भी उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। मंडी का कारोबार प्रभावित हो रहा है। जिससे व्यापारी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने के लिए बाध्य हैं। मंडी का कारोबार फिर से सुचारू रूप से चले और कर्मचारियों को रोजगार मिले, किसानों को उनकी मेहनत व फसल का उचित मूल्य मिले।  ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री से मांग है कि मंडी शुल्क में 50 पैसे, सरचार्ज 50 पैसे, मंडी शुल्क की और कमी की जाये तथा मंडी शुल्क 50 पैसे सैकड़ा की दर से लिया जाये|

Read More »

राम मंदिर निर्माण के लिये भक्त दे रहे जमकर दान

हाथरस,जन सामना। करोड़ों करोड़ों हिंदुओं की आस्था एवं श्रद्धा व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्म स्थान अयोध्या में भव्य एवं दिव्य अलौकिक राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान के तहत गांव-गांव, गली-गली, शहर व कस्बों में भगवान राम के सेवक हिंदू समाज के घरों पर पहुंच कर निधि समर्पण अभियान की जानकारी देते हुए दान प्राप्त कर निधि समर्पण करा रहे हैं और इसी क्रम में दानदाता भी दिल खोलकर भगवान राम के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा भाव के साथ निधि समर्पण कर रहे हैं।  भगवान राम के अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान के तहत भाजपा नेता व गांव नगला इमलिया जलेसर रोड के प्रधान नरेश ठाकुर द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक धर्मेन्द्र को 51 हजार रूपये का चेक देकर भगवान राम के प्रति अपनी निधि समर्पण की गई है। जबकि हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा द्वारा भी आरएसएस के जिला प्रचारक धर्मेन्द्र को 21 हजार रूपये का चेक प्रदान कर भगवान राम के  चरणों में अपना निधि समर्पण कर भव्य मंदिर निर्माण के लिए संकल्प जताया गया है। वहीं प्रमुख व्यापारी एवं कॉलोनाइजर उमेश शर्मा द्वारा भी 51 सौ रुपए की निधि समर्पण कर भगवान राम के दिव्य एवं अलौकिक मंदिर निर्माण के लिए संकल्प व्यक्त किया गया है।

Read More »

व्हाट्सएप की नई शर्ते—-

इस नए साल में व्हाट्सएप ने अपना एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें उपयोगकर्ताओं से व्हाट्सएप की न्यू टर्म्स एंड प्राइवेसी पॉलिसी में बदलावों को स्वीकार करने के लिए कहा गया है। 8 फरवरी 2021 तक ऐसा न करने पर उपयोगकर्ता के व्हाट्सएप अकाउंट को हटा दिया जाएगा। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक अब व्हाट्सएप लोगों के डेटा को फेसबुक के साथ शेयर करेगा। व्हाट्सएप और फेसबुक एक ही कंपनी के हैं और यहां डेटा का मतलब है। लोगों के फोन नंबर, लोगों के कांटेक्ट और व्हाट्सएप स्टेटस जैसी तमाम जानकारियां। ये डेटा व्हाट्सएप अब फेसबुक के साथ शेयर करेगा और यदि किसी को ये शर्त स्वीकार ना हो तो वह अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट कर सकता है। वर्ष 2021 की शुरुआत में ही व्हाट्सएप ने ये नई शर्तें लागू कर दी हैं किंतु 2009 में जब व्हाट्सएप लांच हुआ था तो उसने अपनी सारी सेवाएं फ्री में देने का लालच दिया था और लोगों के मैसेजेज और डेटा को प्राइवेट रखने का वादा किया था। अब दुनिया का हर तीसरा व्यक्ति व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहा है और व्हाट्सएप पर करोड़ों लोगों के इस डेटा भंडार से फेसबुक का बिजनेस और बढ़ेगा तथा फेसबुक का और अधिक विस्तार होगा।
भारत में करीब 40 करोड़ लोग अपने पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। अब तो अदालतों और पुलिस के नोटिस तक व्हाट्सएप में भेजे जा रहे हैं और कानून ने इसे स्वीकार भी कर लिया है।

Read More »