Sunday, November 17, 2024
Breaking News

एनटीपीसी ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित बस और कार परियोजना लॉन्च की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। एनटीपीसी लिमिटेड, भारत का सबसे बड़ा बिजली उत्पादक है और विद्युत् मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। उपक्रम ने लेह और नई दिल्ली के लिए 10 हाइड्रोजन फ्यूल सेल (एफसी) आधारित इलेक्ट्रिक बसों और 10 हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित इलेक्ट्रिक कारों के लिए वैश्विक अभिरुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किये हैं। एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम (एनवीवीएन) लिमिटेड द्वारा ईओआई जारी किया गया है।
हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित वाहनों की खरीद, देश में अपनी तरह की पहली परियोजना है, जिसमें हरित ऊर्जा से लेकर फ्यूल सेल वाहन तक का संपूर्ण समाधान विकसित किया जाएगा।

Read More »

दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल ने सब्जी वालों को मार्क्स एवं सैनिटाइजर वितरित किया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कोरोना जैसी महामारी के संकट को देखते जहाँ पूरे प्रदेश भर में गरीबों को योगदान देने के लिए कानपुर के लोग प्रथम स्थान में आते हैं उसी कड़ी में आपको बताते चलें की कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री एवं भाजपा नेता अभिषेक पांडे (मोनू) ने भी कई जगह जाकर सब्जी वालों को 200 मार्क्स एवं सैनिटाइजर वितरित किया और सबसे  निवेदन किया की आप सभी लोग मार्क्स लगाकर और हाथो को सैनिटाइजर कर लोगों को सब्जी बेचने का काम करें। ताकि आप सुरक्षित रहें और सब्जी लेने वाला व्यक्ति भी सुरक्षित रहें। करोना वैश्विक महामारी एक दूसरे को छूने से व संपर्क में आने से होती है। सब्जी वालों से कहा कि आप भी जागरूक हो और अपने साथियों को भी जागरूक करें। इस वितरण की मुहिम में इंजीनियर ऋषभ शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा आशुतोष मिश्रा, किदवई नगर मंत्री युवा मोर्चा भक्त दर्शन मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष किदवई नगर कृष्णा मिश्रा, सिब्बू यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

विधि विधान से पूजा अर्चना करके कारोना कहर के बचाव की विनती की गई

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कोरोना वायरस की दहशत का आतंक अब इस तरह खौफ बरपा रहा है कि लोग भगवान की शरण में जाने को मजबूर हो गए हैं। ताजा तश्वीर कानपुर के हरदेव नगर साईं मंदिर की है जिसमें अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मित्र मंडल कमेटी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए कारोना वायरस के कहर से आम जन के बचाव की विनती की गई। हवन कर रहे लोगो का कहना था कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार तो प्रयासरत है लेकिन इस खतरनाक वायरस से अगर कोई बचा सकता है तो सिर्फ भगवान क्योंकि भारत की धरती पर कभी भी कोई विपदा आयी है तो ईश्वर ने अपनी शक्ति से उसका खात्मा किया है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से हमे स्वयं को बचाना होगा। कार्यक्रम के मौके पर आर.बी. सिंह पाल, विजय त्रिपाठी, भोजेलाल, मोहित श्रीवास्तव, विनय राजा मिश्रा, बब्लू गुप्ता, सरवन व सियाराम सचान उपस्थित रहे।

Read More »

मन की बात 2.0’ की 11वीं कड़ी में प्रधानमंत्री का सम्बोधन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार। आप सब lockdown में इस ‘मन की बात’ को सुन रहे हैं। इस ‘मन की बात’ के लिये आने वाले सुझाव, phone call की संख्या, सामान्य रूप से कई गुणा ज्यादा है। कई सारे विषयों को अपने अन्दर समेट, आपकी यह मन की बातें, मेरे तक, पहुँची हैं। मैंने कोशिश की है, कि, इनको ज्यादा-से-ज्यादा पढ़ पाऊँ, सुन पाऊँ। आपकी बातों से कई ऐसे पहलू जानने को मिले हैं, जिनपर, इस आपा-धापी में ध्यान ही नहीं जाता है। मेरा मन करता है, कि, युद्ध के बीच हो रही इस ‘मन की बात’ में, उन्हीं कुछ पहलुओं को, आप सभी देशवासियों के साथ बाटूँ।

Read More »

अरे भईया पतंग मत उड़ाना नहीं तो पड़ेगा जेल जाना पुलिस ने गाना गाकर की अपील

कानपुर, धर्मेन्द्र रावत। कानपुर में फिर फूटा कोरोना बम जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज रविवार को 20 नए केस फिर सामने आये है। कोरोना संक्रमित 20 और मरीज मिले। 10 मरीज मुन्ना पुरवा और 10 कर्नल गंज के है। आज के मरीजो में महिलाओं की संख्या ज्यादा, 20 में से 13 मरीज महिलाएं निकली। शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 185 पहुंचा, एक्टिव केस 173 अब तक 3 मरीजों की हुई है मौत, जबकि 9 लोग हो चुके हैं ठीक वहीं प्रदेश में 1843 मामले आ चुके हैं। आज कानपुर में पतंगबाजी पर भी पाबंदी लगा दी गई है। चमनगंज पुलिस ने गाना गाते हुए पतंगबाजी न करने की अपील की। पतंग उड़ाने पर मुकदमा दर्ज करने की हिदायत दी है। इसे पूरे जिले में लागू किया जाएगा। लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरो में कैद है लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स का सहारा लेकर अपना टाइम पास कर रहे है आनलाइन गेम लूडो, कैरम खेल रहे है पर इन सबके बीच लोगों ने पंतगबाजी का भी सहारा लेना शुरू कर दिया है।

Read More »

घरों में भरा सीवर का पानी, लोग परेशान

कानपुर, जन सामना संवाददाता। बर्रा-2, डबल स्टोरी में लोगों के घरों में सीवर का पानी भर जाने से निचले तल की कालोनी में रहने वालो की दिक्कते बड़ गयी। लॉक डाउन के कारण लोग घरों में कैद है, कोरोना जैसी महामारी से भी निपटना है। बर्रा-2, अस्सी फिट रोड निवासी सुरेश चन्द्र शर्मा ने जन सामना से उन्होंने बताया कि घरों में सीवर का गन्दा पानी भर जाने से बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण में लाॅक डाडन के कारण लोग घरों में कैद है लेकिन सीवर का पानी घरों के अन्दर तक भर जाने से जीना दुस्वार हो गया है। घर से बाहर नहीं निकल पाने के कारण इसकी शिकायत करने के लिए भी लोग नहीं निकल पा रहे है। क्षेत्रीय नेताओं का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं जा रहा है।

Read More »

आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जमातियों का उपद्रव फेंका खाना

कानपुर, अर्पण कश्यप। कोरोना ग्रसित जमातियों का उपद्रव दिन ब दिन बढ़ता जा रहा हैं। हद तो तब हो गई जब बीती रात जमातियों ने एक वार्ड ब्याव के ऊपर खाने की प्लेट तक फेंक दी। और मारपीट करने के इरादे से उसे दौड़ाया कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या ड़ा0 आरती लाल चंदानी के बताये अनुसार 60 लोग पॉजिटिव हैं जो की जमाती हैं वही 10 लोग नेगेटिव हैं इनमे से कुछ युवा जमाती लोग हैं जिन्होने बहुत ज्यादा परेशान कर रखा है ये युवा जमाती वेज खाना फेंक कर नानवेज खाने की माॅग करते हैं।

Read More »

71 जमातियों का क्वारेन्टाइन समय हुआ पूरा भेजे गये होमटाउन

कानपुर, अर्पण कश्यप। कोरोना कोविड-19 से जूझ रहे प्रशासन को शनिवार थोड़ी राहत मिली जब कानपुर क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों, मदरसों से ड़िटेक्ट कर लाये गये 71 जमातियों को उनके गृह जनपद भेजा गया।
आपको बता दे कि कानपुर नगर से धरपकड़ कर लाये गये जमातियों में 71 जमातियों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाये गये थें बावजूद इसके इनको एतिहात के तौर पर 14 दिन के क्वारेन्टाइन के लिये रखा गया था। जिनकी सारी रिर्पोट निगेटिव आने पर इन सबको इनके गृहजनपद में बस द्वारा भेजा जा रहा हैं।
इस बारे में कानपुर के सीएमओ ने बताया की ये सभी अलग- अलग स्थानों से जैसे बाॅदा, दिल्ली व बिजनौर आदि से हैं जिन्हे बस द्वारा भेज दिया गया हैं।

Read More »

10 हजार का हत्यारोपी मुठभेड़ में हुआ घायल

घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर के गुरैया गाॅव में बीते दिन एक महिला की हत्या उसके ही भतीजे जय सिंह ने गला रेत कर दी थी वही हत्या कर हत्यारोपी मौके से फरार हो गया था। जिस पर प्रशासन द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था।
जिसे शनिवार बीती रात मुखबिर की सटीक सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में पैर में गोली मार कर ढ़ेर किया गया। मौके पर आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा 1 कारतूस व हत्या में प्रयोग किया गया चाकू बरामद कर हत्यारोपी जय सिंह को उपचार हेतु उसे सीएचसी घाटमपुर भेजा गया हैं।
मुठभेड़ करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद त्रिपाठी, निरीक्षक अजय कुमार पाठक, उ0नि0 धीरज कुमार, उ0नि सत्यपाल सिंह, का0 अंकूश व अकुश कुमार आदि लोग रहे।

Read More »

सोशल डिस्टेंसिंग में हो राशन वितरण जिलाधिकारी

कानपुर, अर्पण कश्यप। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गरीब परिवारों की मदद करने के लिए सरकार गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए खाद्य सुरक्षा सूची से जुड़े प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य को हर माह 05 किलो गेहूं महीने में दो बार वितरण किया जा रहा हैं जिले में लॉक डाउन के चलते रोजाना काम करने वाले मजदूरों, गरीबों और असहायों को दो वक्त के खाने का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। जिसके लिए जिला प्रशासन पूरा जोर लगाए हुए है कि कोई भी भूखा न सोए। इसी के चलते शहर के जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली की दुकानें अप्रैल महीनें के वितरण का आज अंतिम दिन हैं। यह सभी दुकानें सुबह 9ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक दुकानें खुली रहेगी। लोगों से अनुरोध हैं कि जिन लोगों ने अभी तक अपना राशन नहीं लिया है वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना राशन अवश्य लें, जो इसके पात्र हैं।

Read More »