कानपुर, जन सामना संवाददाता। श्री रामचंद्र सिंह शिक्षा समिति के द्वारा देश में फैली कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन में फंसे राहगीरों एवं निवासियों को विगत कई दिनों से भाजपा युवा मोर्चा के विशाल सिंह चंदेल के द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा है। रसोई आयोजक बाबू सिंह चंदेल ने बताया कि विगत कुछ सप्ताह से मोदी योगी सेवा रसोई से प्रतिदिन भोजन वितरित किया जा रहा है। इस दौरान विशाल सिंह चंदेल ने बताया कि पिछले कई दिनों से मोदी योगी सेवा रसोई के द्वारा निरंतर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में एवं बस्तियों में जा जाकर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पारिवारिक जन भोजन पेयजल दूध बिस्किट बांट रहे हैं। दादा नगर स्थित नौरिया खेड़ा में संचालित मोदी योगी सेवा रसोई में बाबू सिंह चंदेल ने बताया कि उनके द्वारा प्रतिदिन 1200 लंच पैकेट वितरित किए जा रहे हैं तथा स्थानीय थाना स्तर पर भोजन वितरण कराने में पूरा सहयोग उन्हे मिल रहा हैं।
Read More »मां भगवती इच्छा पूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा कढ़ी चावल रोटी वितरित की गई
कानपुर, जन सामना संवाददाता। शास्त्री नगर स्थित मां भगवती इच्छा पूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा भोजन वितरण प्रतिदिन की तरह निरंतर जारी रहा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि लॉक डाउन से प्रारंभ से ट्रस्ट की रसोई निरंतर जारी है। प्रतिदिन अलग-अलग तरह का भोजन पदाधिकारी खुद तैयार कर वितरण कर रहे हैं। आज ट्रस्ट के द्वारा कढ़ी चावल रोटी वितरित की गई। कोषाध्यक्ष मंजू देवी ने जगत जननी मां जगदंबा से जल्द ही कोरोना से निजात दिलाने के लिए प्रार्थना की मंजू देवी ने बताया कि ट्रस्ट के पदाधिकारी भोजन वितरण के साथ-साथ पशु-पक्षियों का भी ख्याल रखने का कार्य कर रहे हैं। पदाधिकारियों के द्वारा छतों पर अनाज पानी रखने का कार्य विगत कुछ दिनों पूर्व से जारी है। भोजन रसोई में पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह ने भोजन पैक कराकर सहयोग किया मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह ने ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि उनके द्वारा रसोई से भोजन नौबस्ता, बर्रा, दबौली, गुजैनी, रतनलाल नगर, शास्त्री नगर, विजय नगर, फजलगंज क्षेत्रों में वितरित किया जा रहा है। रामनरेश के मुताबिक अन्य दान से बड़ा कोई दान नहीं है रामनरेश ने अपील करते हुए कहा कि सभी नगरवासी कम से कम 2 निर्धन परिवारों को भोजन अवश्य कराएं। इस मौके पर सतीश शुक्ला, संजीव वर्मा, शिव शंकर, मनोज भदौरिया, अजय चौरसिया, मनीष मिश्रा, आकाश गुप्ता, संजय शर्मा, अमित गुप्ता, दयाशंकर सिंह मौजूद रहे।
Read More »आधुनिकता का दास आदमी…
राशन देखकर गरीब के चेहरे पर खुशी झलकने लगी
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस की महामारी से पूरा विश्व अपने अपने तरीके से जंग लड रहे है वैसे ही हमारा देश भारत भी इस महामारी से लड़ रहा है ऐसे में हमारे देश की केन्द्र सरकार राज्य सरकारें व सरकार से सम्बंधित सफाई कर्मचारी, पुलिस कर्मी, डाक्टर, नर्स, आर्मी, विधुत विभाग, पत्रकार व गैर सरकारी संस्थाए समाजसेवी अन्य आदि विभाग व देश की जनता मिलकर इस जंग से लड़ रही है ऐसे में कानपुर छावनी से सर्वधर्म सेवा समिति (रजि.) के अध्यक्ष जितेन्द्र वाल्मीकि भी अपने माता-पिता, गुरु के बताये हुए मानवता के रास्ते पर बाखूबी चल रहे है। एक माध्यम परिवार के होने के बावजूद जितेन्द्र वाल्मीकि ने बचपन से ही मन में अपने से कमजोर की मदद करने का जज्बा रहा है। उसी जज्बे कि बदौलत अपनी कमाई हुई रकम का कुछ प्रतिशत हिस्से से गरीब असहाय की मदद करते चले आ रहे है। एक दिन वाल्मीकि के मन में ख्याल आया कि क्यों न हम भी अपनी संस्था का पंजीकरण कराये और संस्था बनाये उन्होंने अपने गुरु श्याम सिंह पंवार के माध्यम से संस्था का रजिस्ट्रेशन करावा लिया।
Read More »जनपद में आठ नये गेहूं क्रय केन्द्र बनाये गये: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहॅू खरीद हेतु क्रय एजेन्सी-खाद्य विभाग, पी0सी0एफ0, यू0पी0एग्रो, कर्मचारी कल्याण निगम, यू0पी0एस0एस0, नैफेड, एन0सी0सी0एफ0, पी0सी0यू0 व भा0खा0नि0 के जनपद में 71 गेहूॅ क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये थे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गेहॅू खरीद 24 अप्रैल द्वारा प्रस्तावित अतिरिक्त गेहॅू क्रय केन्द्रों को चयनित/अनुमोदित करते हुए एतद्द्वारा सम्बन्धित क्रय एजेन्सी प्रभारियों को आदेशित किया है कि प्रस्तावित अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत क्रय एजेन्सी नेफेड अनुमोदित क्रय केन्द्र गुजराई, रसूलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत भैसाया, डेरापुर के अन्तर्गत रामपुर टप्पेवान, मैथा के अन्तग्रत कुढवा को अनुमोदित किया गया है। इसी प्रकार यूपीएसएस क्रय एजेन्सी रसूलाबाद के अन्तग्रत मलखानपुर, सिकन्दरा तहसील के ब्लाक राजपुर के अन्तर्गत रोहिनी, पीसीएफ के तहत सिकन्दरा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत स0सह0स0लि0, दमनपुर, अकबरपुर तहसील के अन्तर्गत स0सह0स0लि0,सूरजपुर क्रय केन्द्रों पर गेहॅू खरीद से सम्बन्धित समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराते हुए क्रय केन्द्रों का क्रियान्वयन/संचालन कराना सुनिश्चित करें।
अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए उठाये जायेंगे कठोर कदम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात में दिनांक 26 अप्रैल 2020 को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह रोकने के लिये जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद स्तरीय अधिकारीयो एवं पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश के क्रम में समस्त थानो को अपने-अपने क्षेत्र में बाल विवाह रोकने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किये जा चुके हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला प्रोबेेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर को बाल विवाह रोकने हेतु जनपद के समस्त ग्राम प्रधानो, आंगनवाडी, ए0एन0एम, आशा वर्कर से संर्पक कर इसे प्रभावी रूप से रोकने हेतु निर्देशित किया गया है वही दूसरी ओर जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी से संर्पक करने एवं सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत अपने – अपने क्षेत्र में बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस की सहायता से बाल विवाह को रूकवाने के लिये जिलाधिकारी महोदय की तरफ से आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं। उन्हाेंने बताया कि बाल विवाह कराने वाले लड़की एवं लड़के के माता- पिता तथा शादी में सहयोंग देने वालों के विरूद्ध बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
बेजुबान जानवरों को कई वर्षों से खाना खिला रहे- जितेन्द्र वाल्मीकि
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर छावनी से सामाजिक संस्था सर्वधर्म सेवा समिति (रजि0) के अध्यक्ष जितेन्द्र वाल्मीकि की मानवता कि एक और तस्वीर देखने को मिल रही है। श्री वाल्मीकि ने बताया कई बेजुबान जानवरों को कई वर्षों से खाना खिला रहे है कोरोना वायरस की महामारी में तो जानवर भूख प्यास से परेशानी में है क्योंकि लोग लाँक डाउन के चलते घरों से नहीं निकल रहे है और होटल ढाबे ठेले आदि बन्द है जिसके कारण इन बेजुबान पशु पक्षियों को भोजन नहीं मिल पा रहा है। यह बड़ा कठिनाइयों का समय मानव जाति पशु पक्षियों के लिए चल रहा है। हम सब को मिलकर इस महामारी की जंग से लड़ना है और जीतना भी है सक्षम लोगों से अपील करते है कि गरीब असहाय भूखे व्यक्तियों पशु पक्षियों की मदद व रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। हर एक सक्षम व्यक्ति को अपने क्षेत्रों में इनको दाना पानी देकर सहयोग करना चाहिए।
Read More »3 मई तक रहेगा लाॅक डाउन कानपुर में नहीं खुलेंगी दुकाने
कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर ड़ीएम ड़ा0 ब्रहमदेव राम तिवारी के अदेशानुसार कानपुर में बिना आदेश के कोई भी दुकाने नहीं खुलेगंी। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैंै। जिसकी वजह से यह निर्णय लिया गया हैं।
शनिवार सुबह अखबार में दुकाने खुलने की खबर पढ कर गली, मोहल्ले ़की दुकानों के शटर खुल गये थे।।खरीदारों की भीड़ भी जमा हो गयी थी। जिसे सभी थाना क्षेत्राधिकारियों ने ड़ीएम के आदेशो का पालन करते हुये तत्काल बंद करवाया साथ ही अग्रिम 3 मई तक बिना पास कोई दुकाने न खोलने को कहा गया दुकाने खुली पाये जाने पर चालान कर सख्ती से निपटने को कहा। इसके अलावा रोजमर्रा की जरूरत की चीजो को ड़ोर टू ड़ोर सप्लाई कर पहुंचाने को कहा है।
सुनिये सरकार… इन रंग-बिरंगे फूलों में छिपी दर्दनांक दास्तां
⇒फूलों की खेती करने वाले किसानों ने बयां की अपनी व्यथा
⇒ज्यादातर किसान बोले कुछ नहीं सूझ रहा साहब!
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। ये नजारा आँखों के लिये जितना सुखद दिख रहा है उससे भी कहीं ज्यादा दिल के लिये दुःखद अहसास कराने वाला है। ये नजारा अपने आप में एक दास्तां बयां कर रहा हैं उन किसानों की, जिनको दिन के उजाले में सिर्फ और सिर्फ अंधेरा दिख रहा हैं और अपने परिवार के भरण पोषण हेतु कुछ नहीं सूझ रहा है बल्कि उन्हें यह चिन्ता सताये जा रही है कि उस उधारी को कैसे चुकायेंगे जिसकी ओट लेकर सबकुछ चल रहा था?
जी हाॅ, इन दिनों कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर चाहे आम हो या खास सभी को प्रभावित कर रहा है। ऐसे में व्यापारी से लेकर खेती करने वाले सभी प्रभावित हुए हैं। यहां गौर करने वाला तथ्य यह है कि अन्न उत्पादक व सब्जी उत्पादक किसानों को तो कुछ हद तक ही क्षति होती दिख रही है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशान वो किसान दिख रहे हैं जो फूलों की खेती करके अपने परिवार का गुजारा करते चले आ रहे हैं।
बिगत मंगलवार को ‘जन सामना’ ने जिले के विकास खण्ड सरसौल क्षेत्र के बैजा खेड़ा, लालू खेड़ा, करन खेड़ा आदि गांवों के रहने वाले उन किसानों की व्यथा सुनी व देखी जो गुलाब, गेंदा, जाफरी, बेला, नवरंग, बिजली, चांदनी आदि फूलों की खेती के सहारे अपने परिवार का भरण पोषण करके गुजारा करते चले आ रहे हैं।
यहां के रहने वाले जोगलाल, हरिश्चन्द्र, राज कुमार, पिन्टू कुमार, कमलेश, रमेश, लक्ष्मीकान्त, महादेव, प्रेमलाल, बाल किशन, नारायण, काली चरन सहित अन्य तमाम किसानों ने बताया कि हम लोग फूलों की खेती के अलावा कुछ नहीं करते हैं। जब से लाॅक डाउन की घोषणा हुई है, तब से शहर के व आस पड़ोस के कस्बों के सभी मंदिर-मस्जिद, गिरिजाघर-गुरूद्वारे सबकुछ बन्द हैं। शादी-विवाह सहित अन्य वे सभी मांगलिक कार्यक्रम बन्द हैं जिनमें फूलों का उपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि फूलों का उपयोग बन्द होने के कारण हम लोगों के खेतों में फूलों को तोड़ने का काम रुक गया है और लागत भी नहीं लगा रहे हैं, हम लोगों की फूलों की खेती बर्बाद हो चुकी है। हम लोग तो भुखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं।
संजय धोत्रे ने डाक विभाग से कहा कि लोगों की सेवा के लिए अपने अथक प्रयास जारी रखें
लॉकडाउन अवधि के दौरान 300 करोड़ रुपये के मूल्य के 15 लाख से अधिक एईपीएस सौदे हुए
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। संचारएवं मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने वीडियो कांफ्रेंसके जरिये कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान डाक विभाग द्वारा की गई अभिनव पहलोंकी समीक्षा की। मंत्री ने आरंभ किए गए विभिन्न उपायों पर संतोष व्यक्त कियाऔर सोशल डिस्टैंसिंग के सभी नियमों का अनुपालन करते हुए राष्ट्र की सेवा में खुद से अधिकतम रूप से प्रयास करने के लिए डाक विभाग को प्रोत्साहित किया।
संजय धोत्रे ने यह भी कहा कि सरकार के कई विभागों को भी डाकविभाग की मजबूत प्रदायगी प्रणाली की आवश्यकता हो सकती है और अंतरविभागीयसमन्वयन डाक विभाग को नए अवसरों की पेशकश कर सकता है। मंत्री ने जोर देकरकहा कि एईपीएस को डाक विभाग द्वारा व्यापक रूप से लोकप्रिय बनाया जानाचाहिए और डाक प्रभांगों के डिवीजनल प्रमुखों को नकदी की ग्राहकों के द्वारपर प्रदायगी के लिए जिला कलेक्टरों एवं राज्य प्रशासनो के साथ समन्वय करना चाहिए।