Saturday, November 16, 2024
Breaking News

भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस सेवादल ने निकाला जुलूस

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा भाजपा की जन विरोधी नीति को लेकर बाजे वाली गली से काली पट्टी बाधकर जुलूस निकाला। वहीं भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष लाला राईन गांधी ने कहा कि आज के दिन ही प्रधानमंत्री ने नोट बंदी कर लोगों को लाइन में लगाया था। देश के प्रधानमंत्री ने तुगलकी फरमान जारी करके देश की जनता के साथ धोखा किया। नोट बदलने के कारण कई लोगों की जाने गई। वहीं देश की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। इस बात का सबूत दर्शा रहा कि गरीब जनता के पैसों से भाजपा के कार्यालय खुलवाये गये है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री बताये कि काला धन कहा गया। प्रदर्शन करने वालों में मौ. हसन सिददीकी, जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी, महानगर अध्यक्ष गुलाम जिलानी, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रकाश निधि गर्ग, कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष साजिद बेग, इमरान कुरैशी, आमिर अली, संदीप तिवारी, बकार अहमद, राजेश शर्मा, अजय शर्मा, नदीम कुरैशी, सोहिल सिददीकी, फहीम कुरैशी, योगेश दिवाकर, मधु यादव आदि मौजूद रहे।

Read More »

युवती को उठाने आए हमलावरों ने पूरे परिवार को जमकर लाठियों से पीटा

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पतारा पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम छाजा में आज तड़के सुबह युवती को उठाने आए हमलावरों ने युवती के शोर पर दौड़े पारिवारिक जनों को जमकर लाठियो से पीटा जिससे कई लोगों के हाथ पैर टूट गए पीड़ित पक्ष कई घंटे तक कोतवाली गेट पर रिपोर्ट लिखाए जाने के लिए डेरा डाले रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम छाजा रायपुर निवासी चंद्रिका कंजर की बेवा सुदामा ने बताया की वह अपनी तीन पुत्रियों के साथ घर में सो रही थी। तभी गांव के ही राजन, विजयपाल घर में घुसे और उसकी नाबालिक पुत्री को अपहरण कर ले जाने लगे। पुत्री के शोर मचाने पर परिवार के लोग दौड़े तो हमलावर राजन, विजयपाल, पिंटी, भालू मल, हरे सविंदर, नारेंद्र वीरेंद्र, सुरेंद्र, सुंदर, जितेंद्र, कालू, सुनील, सुधीर मोटलला, रतिराम, दिलबहार, गोविंदा, मेवा, भूरा, राम सजीवन, पिंटू, मोनू सैनी आदि दूसरे पक्ष के लोग आ गए और लाठियों से पीटने लगे जिससे पीड़िता का पैर टूट गया पुत्री संगीता का हाथ टूट गया, छिददो का पैर टूट गया, संजय का भी पैर टूट गया, अरविंद के हाथ में बरछी लगने से घाव हो गया। रवि, कमला, सुनीता, चेतराम, सागर, बिट्टू, पार्वती आज कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता ने बताया कि उसकी पुत्री का 2 माह पूर्व भी अपरहण किया गया था। जिसे पतारा पुलिस ने करीब 1 माह बाद बरामद किया था। पीड़ितों ने 100 नंबर पर कंट्रोल रूम को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर लौट गई पीड़ितों का आरोप है, दूसरे पक्ष का मुकदमा पुलिस ने लिख कर पीड़ित पक्ष के घायल अरविंद, संजय, रवि, राज कपूर को हिरासत में लेकर बंद कर दिया है। जबकि आरोपियों द्वारा पीड़ित पक्ष के ट्रक पर हमला कर उसके शीशे आदि भी तोड़ दिए गए है।

Read More »

पटाखों की चपेट में आकर दो दुकानें स्वाहा

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती 7 नवंबर दीपावली की शाम करीब 7ः30 बजे घाटमपुर थाने के नजदीक स्थित झांसी मोटर वर्कशॉप के बगल में स्थित अनीश ऑटो सेंटर व अच्छे हेयर ड्रेसर की दुकान पटाखों की चपेट में आकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती दीपावली की शाम चलाए जा रहे राकेट पटाखा अच्छे बाबू पुत्र टइयां निवासी नौबस्ता पश्चिमी के टट्टर के ऊपर आकर गिरा देखते ही देखते टट्टर ने आग पकड़ ली, जिससे अच्छे बाबू की हेयर ड्रेसर की दुकान व उसके बगल में स्थित अनीश ऑटो सेंटर पूरी तरह जलकर स्वाहः हो गए। लोगों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना की लेकिन जब तक गाड़ियां पहुंची तब तक धू धू कर जल रही दुकानें पूरी तरह खाक हो चुकी थी। जिसमें हेयर ड्रेसर की दुकान में रखा लगभग ₹35000 का सामान व अनीस ऑटो सेंटर के अंदर रखा मोबिल आयल, पार्ट्स आदि करीब ₹70000 का सामान जल गया। भारी नुकसान होने से दोनों के परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है। पीड़ितों ने शासन से मदद की गुहार लगाई है।

Read More »

शिकायतों का समयवद्धता, गुणवत्ता के साथ अधिकारी करायें निस्तारण: डीएम

आईजीआरएस में डिफाल्टर की श्रेणी में आने वाले अधिकारियों के खिलाफ की जायेगी सख्त कार्यवाही: डीएम
डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों की अनुपस्थित पर मांगा स्पष्टीकरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील डेरापुर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना व शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस में लंबित डिफालटर प्रकरणों को शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराये। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस में डिफाल्टर की श्रेणी में तीन अधिकारी विशेष रूप से है उनके खिलाफ चेतावनी जारी कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि दीपावली त्योहार के बाद आईजीआरएस की बैठक की जायेगी जिसमें डिफाल्टर की श्रेणी वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिसके तहत हर हाल में सभी अधिकारी निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कर ले। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एलडीएम, ईओ झींझक, एडीओ पंचायत डेरापुर की अनुपस्थित पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिये है।

Read More »

दावे आपत्तिया हेतु विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 18 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समस्त दिव्यांगजनों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि जनपद के समस्त दिव्यांगजनो का निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे और आपत्तिया प्राप्त करने की अवधि 31-10-2018 से बढ़ाकर 30-11-2018 तक कर दी गयी है। उक्त कार्य हेतु एक विशेष अभियान दिनांक 18 नवम्बर 2018 को निर्धारित है।
उन्होंने जनपद के समस्त दिव्यांगजनोें से अपेक्षा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 18 नवम्बर 2018 दिन रविवार को प्रातः 10.00 बजे से सायं 04.00 बजें के मध्य अपने मतदान केन्द्र/मतदेय स्थल पर जाकर निर्वाचन नामावली में दावे और आपत्तिया बी0एल0ओ0/पदाभिहित अधिकारी को उपलव्ध करायें।

Read More »

प्रतिबंधित मछलियों का क्रय-विक्रय करते पाये जाने पर होगी कठोर कार्यवाही

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात की विभिन्न मण्डियों में मा0 उच्चतम न्यायायल द्वारा प्रतिबंधित मछली यथा थाइलैण्ड मांगुर व बिगहेड आदि की बिक्री धडल्ले से बेरोकटोक की जा रही है जो देशी प्रजाति की मछलियों को नष्ट करने के साथ साथ मत्स्यभोजियों के स्वास्थ्य को भी हानि पहंचा रही है। यह जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा नोटिस दिये जाने एवं मौखिक निर्देर्शो के बावजूद भी मछलियों के विक्रेता नही मान रहे है। उन्होंने बताया कि नुरूल खां निवासी नजदीकी बदनाम गुझिया मुरीदपुर बम्बा, मो0 इरसाद पुत्र अब्दुल समर अकबरपुर, छोटै लाल पुत्र मोती लाल निवासी गुलौली विकास खण्ड मलासा, सीबू पुत्र अब्दुल सलाम, मो0 नासिर पुत्र मो0 सईद, मो0 रासिद पुत्र मो0 रसूल आदि है। उन्होंने सख्त निर्देश दिये है कि जो भी प्रतिबंधित मछलियों का क्रय-विक्रय करते हुए पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

मक्का क्रय केन्द्र एजेन्सी हुई अनुमोदित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में मक्का क्रय हेतु प्रस्तावित तीन मक्का क्रय केन्द्र तहसील भोगनीपुर के ब्लाक मलासा में मक्का क्रय केन्द्र एजेन्सी खाद्य विभाग, अनुमोदित मक्का क्रय केन्द्र पुखरायां द्वितीय, इसी प्रकार सिकन्दरा तहसील के ब्लाक सन्दलपुर में अनुमोदित मक्का क्रय केन्द्र एजेन्सी संदलपुर तथा डेरापुर तहसील के ब्लाक झींझक में मण्डी स्थल, झींझक को अनुमोदित किया गया है जिसके तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अनुमोदित करते हुए क्रय एजेन्सी को निर्देशित किया है कि अनुमोदित मक्का क्रय केन्द्रों पर मक्का खरीद से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए 15 नवम्बर 2018 से क्रय केन्द्रों को संचालित करना सुनिश्चत करें।

Read More »

बैंकर्स ऋण देने के मामले अनावश्यक रूप से न रखें लंबित: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला सलाहकार समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए बैंकों के शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि जनपद के किसानों को लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत ऋण उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि ऋण आवेदन पत्रों की सघन जांच पड़ताल करें और प्रपत्र सही होने पर लाभार्थी को ऋण देने के मामले अनावश्यक रूप से लंबित भी न रखें। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्पेशल कंपोनेंट प्लान, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भूतपूर्व सैनिकों हेतु सेम्फैक्स योजना, वसूली प्रमाण पत्रों की बैकवार स्थिति, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं स्टैंड अप इंडिया योजना आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा लक्ष्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक, यूको बैंक, जिला सहकारी बैंक की विशेष तौर पर स्थिति ठीक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि अगले मीटिंग तक अपनी स्थिति ठीक कर ले अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस बैंक में ऋण हेतु आवेदन लंबित पडे है उन्हें बैंक शाखा के प्रभारी हर हाल में उन्हें निस्तारित करा दे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जो योजना चल रही है जिसके तहत शौचालय बनने में लाभार्थी के खाते में पैसा पहुंचाने में लापरवाही न करें। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के तहत जो भी शिकायते आती है उनका निस्तारण समय से कर दे।

Read More »

मक्का क्रय केन्द्र एजेन्सी हुई अनुमोदित, यथाशीघ्र करें संचालित: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में मक्का क्रय हेतु प्रस्तावित तीन मक्का क्रय केन्द्र तहसील भोगनीपुर के ब्लाक मलासा में मक्का क्रय केन्द्र एजेन्सी खाद्य विभाग, अनुमोदित मक्का क्रय केन्द्र पुखरायां द्वितीय, इसी प्रकार सिकन्दरा तहसील के ब्लाक सन्दलपुर में अनुमोदित मक्का क्रय केन्द्र एजेन्सी संदलपुर तथा डेरापुर तहसील के ब्लाक झींझक में मण्डी स्थल, झींझक को अनुमोदित किया गया है जिसके तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अनुमोदित करते हुए क्रय एजेन्सी को निर्देशित किया है कि अनुमोदित मक्का क्रय केन्द्रों पर मक्का खरीद से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए 15 नवम्बर 2018 से क्रय केन्द्रों को संचालित करना सुनिश्चत करें।

Read More »

स्वास्थ्य मंत्री के कौशाम्बी आगमन पर उमड़ा जनसैलाब

प्रयागराज, मिथिलेश कुमार वर्मा। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को कौशाम्बी लोकसभा का प्रभारी बनाए जाने पर शनिवार को बेगम बाजार बमरौली भगवतपुर मोड़ पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सिद्धार्थनाथ सिंह का कौशांबी जाने से पहले गाजे-बाजे के साथ फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशियों की लहर दौड़ी और मिठाई बांटी गई। सिद्धार्थ नाथ सिंह के स्वागत समारोह में प्रयागराज महानगर उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग राबिन साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता फूल चंद साहू के नेतृत्व में ग्राम पंचायत भगवतपुर प्रधान पति संतोष राय, ग्राम पंचायत बमरौली प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद कमाल हाशमी, ग्राम प्रधान जिला रंजीव सिंह व ग्राम पंचायत टिकरी शत्रुघ्न सिंह यादव, ग्राम प्रधान असरावल, मंत्री प्रतिनिधि राजू राय एवं चंद्रमा सिंह यादव, कमलेश कुमार, काशी क्षेत्र के मंत्री कमलेश कुमार, सेक्टर संयोजक दीनानाथ कुशवाहा, मंडल उपाध्यक्ष छत्रपति सिंह पटेल, राजेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता धारा सिंह, महेंद्र सिंह पटेल, अश्वनी कुमार शर्मा एवं अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे। मंत्री जी ने इस सम्मान के लिए सभी का धन्यवाद प्रकट किया।

Read More »