Friday, November 15, 2024
Breaking News

घटना के बाद भी भर रहे भूसे की तरह सवारियां

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। करीब चार दिन पूर्व गांव बरसे के निकट हुई घटना के बाद भी टेपों चालक मनमानी तौर पर सवारियों को भरकर सडक पर फर्राटे भर रहे है। पुलिस चैकिंग के बाद भी इन पर कोई असर नहीं है। बस स्टेंड के निकट शहीद पार्क पर टेेपों चालकों का जमावबाडा लग जाता हैं जहां बाजार में जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडता हैं इसके अलावा टेपों चालकों ने सवारियों से वसूली भी पूरे रोडबेज के किराए के बरावर कर दी है। सवारियों को भूसे की तहर भरकर ले जाते हैं हाल ही में हुई घटना से इन टेपों चालकों ने कोई सबक नहीं लिया है। लोगों की जिंदगियों को दावं पर लगाकर यह हाथरस की ओर जाने वाली सडक पर दौड रहे है। परिवहन विभाग ने इनके ऊपर शिकंजा करने के लिए कोई भी अभियान अभी तक नहीं चलाया हैं टेपों चालकों से बैठी सवारियां यदि कम सवारी भरने को कहें तो झगडने को तैयार हो जाते हैं सडक पर दौडते यह टेपों किस वक्त दूसरी घटना को अंजाम न दे दें यह कोई नहीं बता सकता।

Read More »

बीस क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को अवैध रूप से बिक्री को ले जा रहे बीस क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसआई रामदास पचैरी के अनुसार गांव खिटौली में काफी समय से अवैध रूप से शराब बिक्री की शिकायतें मिल रहीं थी। गुरूवार की देर रात गांव में छापेमारी कर उन्होंने भीकंबर उर्फ भिक्की पुत्र रामचंद्र को बसी क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने यह शराब उसके घर से बरामद की है।

Read More »

जादू दिखाकर महिला से 50 हजार के जेवर ठगे

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव वीर नगर में एक महिला को जादू टोना कर अज्ञात ने करीब पचास हजार रूपये के जेवरात ठग लिए। ठगों के जाने के बाद महिला की चेतना जागी और घटना के बारे में जानकारी हुई तो उसके होश फाख्ता हो गये। फिलहाल पीडिता ने घटना की शिकायत पुलिस से करने को मन बनाया है। ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इटावा के रहने वाले पोप सिंह की पत्नी धर्मवती का मायका सासनी के गांव वीर नगर में है जो करीब छह दिन पूर्व अपने माता पिता के यहां आई थी। बताते हैं कि यहां कई वर्षों से नट जाति के दंपत्ति आते थे। जिन्होने अपना डेरा गांव भोजगढी के जंगलोें में डाल रखा था। इन लोगों को भीख के तौर पर जो कपडा आदि मिल जाता था तो वह बाइक द्वारा गांव वीर नगर में जाकर बेच आते थे। जिससे उनकी पहचान अच्छी हो गयी थी। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दस वर्षों से गांव में आने वाले इन लोगों के बारे में किसी भी ग्रामीण को जानकारी नहीं थी। पीडिता ने बताया कि उक्त दोनों पति पत्नी आए और धर्मवती को अपनी बातों में फंसाकर कुछ जादू टोना कर दिया और उसके करीब पचास हजार रूपये के जेबरात ठग लिए। इसकी जानकारी धर्मवती को चेतना जागने के बाद हुई। तो उसने शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये, ठगी के बाद रो रही धर्मवती केा ग्रामीणों ने बडी मुश्किल से शांत कराया। हालांकि पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है। फिर भी पीडिता ने ठगी करने वालों की  बाइक संख्या के आधार पर पुलिस से शिकायत करने का मन बनाया है। वही पुलिस का कहना है कि यदि शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

आधा दर्जन बाइकों सहित अंतर्राज्यीय तीन चोर गिरफ्तार

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान नगला हरिया मोड से तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने इन चोरों से आधा दर्जन बाइकें बरामद की है। पुलिस कप्तान ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अपराधी धर-पकड अभियान के तहत उन्हें काफी दिनों से अंतर्राज्यीय वाहन चोरों के बारे में शिकायत मिल रही थी। जो एक राज्य से वाहनों को चोरी कर दूसरे राज्यों में नंबर बदलकर बेच देते थे। इसाके लिए सर्विलाइंस टीम का सहारा लिया गया सर्विलाइंस टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। तभी सर्विलांइंस टीम को जानकारी हुई कि दो बाइकों पर तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोर दो बाइकों पर अलीगढ की ओर से सासनी की ओर आ रहे हैं जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सर्विलाइंस की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने नगला हरिया मोड पर वाहन चैकिंग शुरू कर दी। तभी उन्हें अलीगढ की ओर से आ रहे अपाचे और स्पलेंडर बाइक पर तीन युवक दिखाई दिए।

Read More »

चोरी के 10 ट्रैक्टरों के साथ 4 दबोचे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली सिकन्द्राराऊ पुलिस ने अन्तर्जनपदीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 10 ट्रैक्टर विभिन्न कम्पनियों के बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पकडे गये बदमाशों में एक वर्तमान ग्राम प्रधान भी शामिल है।
पुलिस कार्यालय पर आज उक्त खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान जयप्रकाश यादव ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सिकन्द्राराऊ को सूचना मिल रही थी कि कुछ अपराधियों द्वारा हाथरस व आस पास के जनपदो से ट्रेक्टर चुराकर बेचकर व सस्ते दामो में खरीदकर प्रयोग में लाये जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में सूचना संकलित की जा रही थी और प्रभारी निरीक्षक सिकन्द्राराऊ व उनकी टीम तथा एसओजी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अपराधी देवेन्द्र उर्फ मल्ल पुत्र मोहर सिंह निवासी गांव पचैं को एक ट्रेक्टर जाॅन डियर नं. यूपी 25 बीपी/6445 के साथ गिरफ्तार किया गया।

Read More »

दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव महामई सलामत नगर में बीती रात्रि को एक नवविवाहिता की दहेज की मांग पूरी न होने पर गला दबाकर हत्या कर दिये जाने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है तथा घटना के बाद ससुराली फरार हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर आला अधिकारी पहुंच गये।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव महामई सलामत नगर निवासी करीब 25 वर्षीय युवक युवराज पुत्र विजय किशोर द्विवेदी की शादी करीब 5 माह पूर्व करीब 22 वर्षीय रोशनी पाण्डेय पुत्री अशोक कुमार पाण्डेय निवासी नई दिल्ली के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुराली शादी में मिले दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे और नवविवाहिता को परेशान व उत्पीडन कर रहे थे जिसके चलते उसकी बीती रात्रि को गला दबाकर हत्या कर दी और घटना के बाद से ससुराली फरार हो गये।

Read More »

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा सम्मानित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा सुरजोबाई गल्र्स इन्टर कालेज में बूथ संख्या 286 से 296 तक के बूथ अध्यक्षों का पट्टिका व छविचित्र देकर एवं रोली चावल का तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती अखिलेश गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष मोहन पंडित, महामंत्री अशोक गोला, बूथ अध्यक्ष विशाल सिंह, कृष्णमुरारी वार्ष्णेय, प्रेमचन्द गुप्ता, दिनेश शर्मा, धीरज कुमार, हुमायूं खान, बल्देव कुमार, दिलीप चौधरी, श्याम अग्रवाल, सन्तोष जोशी व विस्तारक दीपक मदृगल आदि उपस्थित थे।

Read More »

हाईवे पर लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में हो रही हाईवे पर लूट की घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार फ्रेंड्स कालोनी ऊसराहार पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है पुलिस को मुखविर से सूचना मिली थी की मंडी में बहुत कम दाम में धान से लदे 2 ट्रकों को बेचने के लिए घूम रहे है। सूचना मिलते ही मौके पर फ्रेंड्स कालोनी ने जांच की तो पुलिस को पता चला दोनों ट्रक चोरी के है। पुलिस ने मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस ने लूटेरों से गम्भीरता से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया की चंदा की पुलिया थाना एरवाकटरा से लूटा है और हमारा एक साथी घटना में शामिल डस्टर कार से घूम रहा है।

पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया, पकड़े हुए आरोपी के पास से पुलिस को 2 ट्रक, 52 टन धान, 1 रिनौल्ड कार, 4 तमंचा 315 बोर, 4 मोबाइल बरामद किये है। पकड़े गये सभी आरोपियों पर विभिन्न जनपद में लूट के मामले दर्ज है पकड़े गये सभी आरोपियों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जेल भेजा इस बड़ी कार्यवाही को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच टीम को 25 हजार रूपये का पुरूस्कार दिया।

Read More »

कैंसर पीड़ित फैन के साथ एक इमोशनल मूमेंट

मनीष ने अपने कैंसर पीड़ित फैन के साथ एक इमोशनल मूमेंट शेयर करते हुए उसे इंडियन आईडल के सेट पर बुलाया
कुछ सेलेब्रिटीज के लिए सिर्फ उनकी उपस्थिति ही हर किसी के लिए एक सबसे बड़े उपहार का कारण बन सकती है। खासकर उन प्रशंसकों के लिए जो गंभीर मेडिकल कंडीशन से गुजर रहे हैं। अपने पसंदीदा स्टार से मिलना हमेशा ही एक भावनात्मक अनुभव होता है। बिमारी से जूझ रहे इन फैंस के लिए यह उनके जीवनभर के सबसे ख़ास पलों में से एक होता है। उनकी हंसी आंसू और मुस्कान सब कुछ इन प्रसिद्ध लोगों की तुलना में कहीं अधिक कट्टरपंथी दिखाई पड़ता है। हमारे बहुत प्रिय होस्ट मनीष पॉल ने इंडियन आईडल के सेट पर अपने सबसे बड़े फैन के साथ एक ऐसा ही पल शेयर किया।
जहां हम मनीष को उनकी बेमिसाल कॉमिक टाइमिंग और अचूक कमबैक के लिए जानते हैं।

Read More »

सरोज दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन तथा विधवा पेंशन का लाभ हेतु करायें आनलाइन आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में हुई बीते दिवस बैठक के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में संचालित लाभार्थीपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों को प्रदान करने हेतु ग्राम विकास विभाग को नोडल विभाग नामित करते हुए 7 प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं में दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन तथा विधवा पेंशन योजना भी सम्मिलित है जिसके अन्तर्गत योजना से वंचित पात्र व्यक्त्यिों का सर्वे कराया गया था उक्त सर्वे के आधार पर वंचित पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र आन लाइन कराने हेतु एक सघन अभियान चलाकर उन्हें प्रत्येक दशा में पात्रता सूची में सम्मिलित कर पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाना है।

Read More »