Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

चौ. मक्खन सिंह ने समाज को जोड़ने में निभाई अहम भूमिका-प्रो. रामगोपाल यादव

स्व. चौ. मक्खन सिंह यादव की छठवीें पुण्यतिथि पर आयोजित हुई श्रंद्वाजली सभा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। स्व. चौ. मक्खन सिंह यादव की छठवीें पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्वांजली सभा एवं काव्य गोष्ठी रविवार को चन्द्रवार गेट स्थित शिव पैलेस पर आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि सपा के राज्ससभा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव रहे।
स्व. चौ. मक्खन सिंह यादव की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल ने उनके श्रंद्वाजली देते हुए कहा कि चै. मक्खन सिंह फिरोजाबाद में समाज को जोड़ने का कार्य किया। वे अच्छे विचारों के व्यक्ति थे। उनके परिवार के सभी लोगों को धन्यवाद देता हूॅं कि उनकी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिससे आगे आने वाली पीढ़ी चौ. मक्खन सिंह को याद करें और उनके सिद्वांतो पर चलकर समाज को एक साथ लेकर जोड़ने का कार्य करें। वहीं कार्यक्रम एमएलसी असीम यादव, एमएलसी डा. दिलीप यादव, सेठ महावीर जैन, रामसेवक यादव, रमेश चन्द्र चंचल, संजय यादव, डा. अनिल यादव एड., अवनीश यादव एड., अतुल यादव एड., आलोक यादव, अचिंत यादव, डा. अरूण यादव आदि मौजूद रहे।

Read More »

पूर्व सैनिक महासभा का सम्मान समारोह संपन्न

मुख्य अतिथि मेजर योगेंद्र सिंह ने पत्रकारों व शहीद कैप्टन के पिता को किया सम्मानित
घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित यादव भवन में पूर्व सैनिक महासभा कार्यालय में आज दोपहर नव वर्ष पर आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि मेजर योगेंद्र सिंह कटियार (अध्यक्ष भारतीय पूर्व सैनिक संघ कानपुर) द्वारा पत्रकार एसोसिएशन घाटमपुर अध्यक्ष सिराजी व वरिष्ठ पत्रकार अवध दीक्षित, महेश शर्मा, आशीष पांडे, मोहम्मद आरिफ, मनीष भटनागर, शुभम कुमार, आशीष सोनी आदि पत्रकारों को नव वर्ष के उपलक्ष में कैलेंडर व डायरी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शहीद कैप्टन विनय सचान के पिता राजा बेटा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मेजर कटियार ने पूर्व सैनिकों की पत्नियों वीर नारियों को अधिक से अधिक स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने 15 सिलाई मशीनों को देने का वायदा किया है।

Read More »

चालक के परिजनों की बमरौली चौकी इंजार्ज ने की मदद

ठंड लगने के चलते चालक की हुई थी मौत
चौकी इंचार्ज ने समाजसेवियों से की मदद करने की अपील
प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। थाना धूमनगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत बमरौली में कल शुक्रवार को एक अधेड़ व्यक्ति की ठंड लगने के कारण मौत हो गई थी, बताया गया कि मृतक ट्रैक्टर चालक था और शुक्रवार को सुबह अपनी ट्राली से सामान लोडकर जा रहा था। उसी समय उसको ठंड लग गई और जिसके कारण बेहोश होकर गिर गया था, जब इसकी सूचना बमरौली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सलमान कैशर को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना तत्काल उसके घरवालों को दी और परिजनों के साथ आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही चालक ने दम तोड़ दिया था।
मृतक का नाम मुन्ने निषाद पुत्र स्व0 केदार निषाद ग्राम पंचायत बमरौली उपरहार का निवासी बताया गया। यह भी पता चला कि मृतक ट्रैक्टर ट्राली चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।

Read More »

मंडलायुक्त कानपुर ने किया घाटमपुर कोतवाली व तहसील का वार्षिक निरीक्षण

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। मंडलायुक्त कानपुर सुभाष चंद शर्मा द्वारा घाटमपुर कोतवाली व तहसील कार्यालय पहुंचकर वार्षिक निरीक्षण किया गया। तथा अभिलेखों में दुरुस्ती ना पाए जाने पर कर्मचारियों को फटकार भी लगाई। इस मौके पर उन्होंने कोतवाली में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर बैठकर फरियादियों की शिकायतें भी सुनी। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्षिक निरीक्षण में घाटमपुर कोतवाली पहुंचे मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने गार्ड आफ आनर लेने के बाद कोतवाली प्रांगण में बैठकर पीड़ितों की समस्याएं सुनी इस मौके पर कुल 47 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिसमें राजस्व से संबंधित 17 बीडीओ पतारा का एक नगर पालिका घाटमपुर का एक थाना सजेती के नौ व शेष शिकायती प्रार्थना पत्र घाटमपुर कोतवाली से संबंधित थे। मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिसमें कस्बा निवासी नजरुल इस्लाम की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया।

Read More »

अखिलेश-माया के गठबंधन को लेकर बोले रामगोपाल यादव कही ये बड़ी बात

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में समाजवादी पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने अखिलेश-मायावती के गठबंधन फार्मूले से अनजान बनते हुए कहा कि गठबंधन को लेकर अखिलेश और मायावती के बीच हुई बैठक के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। गठबंधन से कांग्रेस को अलग रखने के सवाल पर कहा कि आप लोग कल्पना क्यों कर रहे है? काल्पनिक बाते क्यों कर रहे है? पहले गठबंधन का मतलब समझिए और अपने आप समझ जाइये। रामगोपाल यादव ने नेता जी मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से चुनाव लड़वाने की भी बात कही।

Read More »

अध्यक्ष सुधीर भदौरिया ने अधिवक्ताओं के साथ मनाया नव वर्ष

मैथा, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार/शिवम वर्मा। नव निर्वाचित तहसील मैथा के अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने नव वर्ष 2019 के आगमन पर अपने सभी अधिवाक्ताओं मैथा तहसीलदार रामशंकर, मैथा उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि तथा कर्मचारियों का मुंह मीठा कराकर उन्हें नए वर्ष 2019 की शुभकामनाये देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा लोगों ने एक दुसरे का मुंह मीठा कराकर उनसे गले मिले इस मौके पर मुख्य रूप से महामंत्री प्रेम चन्द्र वर्मा (एड०), कोषाध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल (एड०), पुस्तकालय अध्यक्ष अशोक गौतम (एड०), आडिटर राम नरेश (एड०), आर चंद्रा (एड०), प्रमोद कुमार (एड०), शोभा देवी, प्रदीप कुमार शर्मा (एड०), नीलू पाल, राजवीर यादव (एड०), रमेश चन्द्र श्रीवास्तव (एड०), अशोक त्रिवेदी (एड०), राम प्रताप सिंह चौहान, जीतू यादव, मयंक यादव, शिव कुमार, घनश्याम, विजय राजपूत आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Read More »

डीएम ने ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से गरीबों को वितरण किये कम्बल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट प्रागढ़ में जनपद में शीतलहर के प्रकोप से बचाने के चलते गरीब असहायों को ठंड से निजात दिलाने के उद्देश्य से जिलास्तरीय कंबल वितरण कार्यक्रम में करीब 650 कंबलों का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम, ईओ आदि को निर्देश दिये है कि लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए अपने अपने क्षेत्र के प्रमुख चिन्हित स्थानों में अलाव जलवाये तथा उनका निरीक्षण भी करे तथा गरीबों को कम्बल भी वितरण करते रहे। जिलाधिकारी ने गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत दिलाने के चलते जिलास्तरीय कंबल वितरण में तहसील भोगनीपुर, मैथा, अकबरपुर, सिकन्दरा, डेरापुर, रसूलाबाद तहसीलओं से आये करीब 650 लोगों को कम्बल दिये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह, ईओ अकबरपुर देवहूती पाण्डेय, अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिषना कटियार, तहसीलदार अकबरपुर ऋषिकांत राजवंशी आदि अधिकारियों ने भी लोगों को कम्बल दिये।

Read More »

दिव्यांगजनों के शादी-विवाह के आवेदकों की सूची करायें एक सप्ताह में उपलब्धः सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग शादी विवाह पुरस्कार योजनान्तर्गत दम्पत्ति में से युवक के दिव्यांग होने की दशा में रू0 15000, युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू0 20,000/- तथा युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35000/- धनराशि दिये जाने की व्यवस्था है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार राय ने बताया कि दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में प्रत्येक जनपद का भौतिक लक्ष्य 15 निर्धारित कर लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में जनपद कानपुर देहात के दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जाना है। उक्त योजना से ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति जिनकी शादी वर्तमान वित्तीय वर्ष अथवा गत वित्तीय वर्ष में सम्पन्न हुई हो उनके आवेदन पत्र मान्य होंगे जिसमें निम्नलिखित वांछित अभिलेखों की आवश्यक्ता होगी।

Read More »

डीएम ने मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में की समीक्षा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदेय स्थलों का पुनः भौतिक सत्यापन कराते हुए जिन मतदेय स्थलों के भवन सम्भाजन के उपरान्त बाढ के कारण क्षतिग्रस्त हो गये हो अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों से उन मतदेय स्थलों के भवनों में परिवर्तन की आवश्यक हो, उनके संशोधन प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।
जिसके क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया। जिलाधिकारी को बैठक में अवगत कराया गया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 205 रसूलाबाद (अ0जा0) के लिए मतदेय स्थलों के सभाजन के उपरान्त संशोधन प्रस्ताव 2019 हेतु गहिलू के प्राथमिक पाठशाला बक्सहा उ0क0 में एक भी दरवाजा व आबादी के अन्दर होने एवं वाहनों के आगागमन में असुविधा के कारण भवन परिवर्तन किया गया। इसी प्रकार उसरी प्राथमिक पाठशाला उसरी कक्ष संख्या 3 में भी एक भी दरबाजा न होने के कारण व पूर्व माध्यमिक विद्यालय न होने व त्रुटिवश अंकित होने के कारण, इसी प्रकार भारामऊ के प्राथमिक पाठशाला भारामऊ में एक भी दरवाजा न होने के कारण व राजनैतिक प्रतिद्वन्द्धता के कारण भवन परिवर्तन हेतु विचार विमर्श किया गया।

Read More »

भाजपा के जन जागरण एवं देव दर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए बिठूर के विधायक

मैथा क्षेत्र के युवा नेता चारु अवस्थी व समर्थकों ने किया विधायक का स्वागत
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। भाजपा के जन जागरण एवं देव दर्शन कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को बिठूर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बागपुर स्थित योगेश्वर, शोभन आश्रम स्थित गुरुदेव भगवान एवं गढ़ी भगवान तथा शोभन सरकार एवं कस्बा शिवली स्थित जागेश्वर धाम में भगवान शिव के चरणों में मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जन जागरण यात्रा में भारी तादाद में युवा मौजूद रहे। देव दर्शन के बाद भाजपा विधायक ने युवा भाजपा नेता मोहित अवस्थी चारू द्वारा आयोजित की गयी बैठक को भी संबोधित किया।
बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा जन जागरण एवं देव दर्शन कार्यक्रम के तहत योगेश्वर मंदिर से भगवान शिव के दर्शन करते हुए जैसे ही नगर पंचायत शिवली स्थित जागेश्वर धाम पहुंचे तो वहां पर युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

Read More »