Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

वाहन स्वामी अपने यान के पंजीयन का नवीनीकरण की कार्यवाही करायें 30 दिनों के भीतर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सहदेव पाल ने बताया कि ऐसे निजी यान दो पहिया/चार पहिया-गैर परिवहन यान के स्वामी जिनके यान पंजीकरण की तिथि से 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है और ऐसे यान के पंजीयन का नवीनीकरण नही कराया गया के स्वामियों को बताया है कि इस सार्वजनिक सूचना के प्रकाशन की तिथि के 30 दिनों के भीतर अपने यान के पंजीयन का नवीनीकरण निर्धारित प्रक्रियानुसार कराये। उन्होंने कहा कि यदि यान का अस्तित्व समाप्त हो चुका है या स्थायी रूप से उपयोग के अयोग्य हो गया है तो पंजीयन अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अपने यान का पंजीयन का नियमानुसार निरस्तीकरण करा ले।

Read More »

हत्या और लूट के मामले के अपराधी को गिरफ्तार किया गया

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार लम्बे समय से फरार चल रहे अपराधियों के पकड़ने के लिए बैदपुरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या और लूट के मामले के अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस को 1 तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 1 मोटर साइकिल, बरामद हुआ है। पुलिस ने अपराधी को उस समय पकड़ा जब पुलिस रायनगर तिराहे पर चैकिंग अभियान चला रही थी पुलिस को देख अपराधी सौरभ मोटर साइकिल से भागने लगा पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी पुलिस से एक मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल रहा था पकड़े गए आरोपी पर विभिन्न थानों में लूट के मामले दर्ज है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

Read More »

हरियाणवी अलबम शूट पटियाला की शूटिंग सम्पन्न

अलीगढ, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा। हिरनोटी फिल्म स्टूडियो ग्रुप द्वारा अलीगढ की अलग-अलग लोकेशन पर हरियाणवी अलबम – शूट पटियाला का फिल्मांकन किया गया। अभिनेत्री जिया कोर के दमदार अभिनय से सजी इस अलबम में मानू चौधरी, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं फिल्म कलाकार), तेज वर्मा, रवि चौधरी, विपिन चौधरी, कपिल यादव, ध्रुव चौधरी, रवि कुमार (वीडियो), मोहित जाट, अजय चौधरी आदि नजर आयेंगे।
अनिकेत चौधरी के सफल निर्देशन में बनी यह अलबम जल्द फिल्म जगत की जानी मानी कंपनी सोनोटेक कैसेट व मैना कैसेट के माध्यम से रिलीज किया जायेगा। अलबम के सिंगर हैं राहुल व अंकित, प्रोड्यूसर हिरनोटी फिल्म स्टूडियो ग्रुप के सदस्य, प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी संभाली है। बृजलोक साहित्य, कला, संस्कृति अकादमी (आगरा) ने।
गौरतलब है कि हिरनोटी फिल्म स्टूडियो ग्रुप ने अब तक तमाम अलबमों व शॉर्ट फिल्मों का सफल निर्माण किया है और हमेशा नये चेहरों को प्राथमिकता दी जाती रही है। इसबार भी आगरा, इलाहाबाद, हापुड सहित देशभर से नये चेहरों को फिल्म जगत में अलबम के माध्यम से उतारा गया है।

Read More »

पीसीआई ने अखबारों से जीएसटी हटाने का दिया आश्वासन

विज्ञापन एजेंसियों पर पीसीआई कसेगा नकेल
लखनऊ, रवि कुमार राठौर। लघु एवं मध्यम श्रेणी के अखबारों की कई समस्याओं को लेकर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इण्डिया का एक प्रतिनिधि मण्डल भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायामूर्ति चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद से मिलकर ज्ञापन सौपा। पीसीआई के अध्यक्ष ने लघु एवं मध्यम अखबारों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना और आश्वासन देते हुए कहाकि जीएसटी समस्याओं को लेकर कई राज्यों के आये प्रत्यावेदन पर भारत सरकार को अखबारों से हटाने की संस्तुति के साथ ही लघु एवं मध्यम अखबारों का बकाया करोड़ों का भुगतान निर्धारित समय पर न करने वाली विज्ञापन एजेंसियों पर होगी कार्यवाई।
बुधवार को वीवीआईपी गेस्ट हाऊस में जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि लघु एवं मध्यम अखबारों कई प्रमुख समस्याओं में विज्ञापन एजेंसियों द्वारा समाचार पत्रों का बकाया भुगतान न किया जाना, पीसीआई लेवी का एनओसी प्रमाण पत्र मिलने में दिक्कत, डीएवीपी द्वारा विज्ञापन नियमावली की अहवेलना और विज्ञापन का भुगतान पाये बिना समाचार पत्रों को जीएसटी जमाकरने की बध्यता जैसे अहम मुद्दों को पीसीआई के अध्यक्ष के समक्ष रखे गये। पीसीआई अध्यक्ष प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि जर्नालिस्ट एसोसिएशन ऑफ इण्डिया द्वारा उठाये गये सभी मुद्दे अहम है और पीसीआई इनके त्वरित निराकरण के प्रयास किये जायेंगे।

Read More »

दीवार गिरने से मासूम की मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। ग्राम फत्तेपुर में कच्ची दीवार गिरने से उसकी चपेट में आए मासूम की मौत हो गई तथा बालिका घायल हो गई। प्राप्त विवरण के अनुसार आज सुबह करीब 10ः00 बजे ग्राम फत्तेपुर परास निवासी बनवारीलाल संखवार की कमजोर दीवार अचानक ढह गई पड़ोसी अरविंद संखवार के घर में मलवा गिरने से अरविंद के घर के अंदर छाई गई मोमिया के नीचे सो रहे अरविंद के पुत्र पप्पू 6 वर्ष, एक 4 वर्षीय बालिका पिंकी दीवार के मलबे की चपेट में आने से घायल हो गए। जिन्हें निकालकर प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया गया। पप्पू की हालत बिगड़ने पर घर वाले उसे लेकर घाटमपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया। बालिका का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।

Read More »

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कर्मचारी दूसरे दिन भी धरने पर डटे रहे

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन भी कर्मचारी शिक्षक व अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के बैनर तले धरना प्रदर्शन करते रहे और उन्होंने कार्य बहिष्कार जारी रखा धरने में प्रमुख रूप से जय वीर सिंह यादव अरुण कुमार पांडे नवनीत मिश्रा प्रवीण कुमार रामबाबू संदीप रीना बाजपेई अनु प्रभा यादव रीना सिंह आदि वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए धरना प्रदर्शन जारी रख अपनी मांग की आवाज उठाते रहे।

Read More »

ट्रक की टक्कर लगने से युवक घायल हो गया

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती शाम रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने दुर्घटना में युवक घायल हो गया। प्राप्त विवरण के अनुसार घाटमपुर कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर पूर्वी निवासी रामचंद्र सचान का पुत्र सुमित सचान 45 वर्ष बाइक द्वारा गुजेला से घाटमपुर आ रहा था। रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने ट्रक की टक्कर लगने से सुमित घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है।

Read More »

दुर्घटना में शिक्षामित्र की मौत भाई घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से घाटमपुर की ओर आ रही शिक्षामित्र की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई, वहीं भाई को मामूली चोटें आई हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम बरौली घटवा निवासी दीप कमल सचान की पत्नी अमृता सचान 35 वर्ष शिक्षामित्र थी। आज अपराहन नम्रता सचान अपने भाई प्रखर सचान निवासी ग्राम सवाईपुर थाना सजेती के साथ मोटरसाइकिल द्वारा भदरस गांव की ओर से घाटमपुर आ रही थी। मुगल रोड हाईवे पर चढ़ते ही शहनाई गेस्ट हाउस के सामने पीछे से आए ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे नम्रता बाइक के दाई ओर गिरने से ट्रक के पहिए के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

पुलिस उच्च अधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पान पुड़िया और सिगरेट के पैसे मांगने पर नशेबाज दबंगों ने दुकानदार को पटक-पटक कर मारा पीड़ित की शिकायत जब पुलिस ने नहीं लिखी तो उसने उच्चाधिकारियों के चौखट पर न्याय की गुहार लगाई। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम बरौली निवासी गोरेलाल संखवार के पुत्र श्री कृष्ण संखवार ने बताया कि बीती 22 अगस्त को अपराहन करीब 4ः00 बजे वह अपनी पान पुड़िया की गुमटी में बैठा था तभी गांव के कुलदीप दीक्षित शुभम दीक्षित अपने दो साथियों के साथ शराब के नशे में उसकी गुमटी पर पहुंचे और पान मसाला गुटखा सिगरेट आदि पीने के बाद चल दिए। पैसे मांगने पर चारों ने मिलकर उसे जमकर मारा जिससे उसके बाएं हाथ की हड्डी व दाहिने हाथ की उंगली टूट गई। बचाने दौड़ी मां सोमवती को भी दबंगों ने मारा और उसके कपड़े फाड़ दिए। तथा जातिसूचक गालियां दी पीड़ित ने जब पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने उसे टरका दिया पीड़ित ने पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर जोन के दरबार में न्याय की गुहार लगाई जहां से आदेश होने पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Read More »

रजत श्री फाउण्डेशन ने आज पत्रकार वार्ता का आयोजन किया

कानपुर, श्यामू वर्मा। रजत श्री फाउण्डेशन के तत्वाधान में अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए अरविंद सिंह ने बताया कि डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर सीजन 2 प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। जिसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म का वितरण 30 अगस्त से प्रारंभ हो जाएगा। यह फॉर्म 7 अक्टूबर तक के लिए ही मान्य होगा। जो प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक हो। वह हमारी वेबसाइट या हमारे ऑफिस से फॉर्म ले सकते हैं। सोलो डांस प्रतिभागियों को तो ग्रुप में बांटा गया है। जूनियर ग्रुप 5 से 15 वर्ष व सीनियर ग्रुप 15 से 30 वर्ष की आयु होनी चाहिए। लेकिन ड्यूट डांस व ग्रुप डांस के लिए उनकी बाधित नहीं होगी। समिति के द्वारा डांस कानपुर डांस का ऑडिशन कुल 5 दिनों में 9, 16, 30 व 30 सितंबर एवं 7 अक्टूबर को होगा। प्री फिनाले 21 अक्टूबर व सेमी फिनाले 28 अक्टूबर एवं ग्रांड फिनाले 3 नवंबर को होगा। कार्यक्रम संयोजक मनीष वर्मा ने बताया कि सेमी फिनाले से आए हुए 40 प्रतिभावान विजेताओं को फाइनल में अवसर मिलेगा।

Read More »