फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगो की मौत हो गयी। मृतकों के शवों को इलाका पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना एका के गांव गैवा निवासी 35 वर्षीय रघुवीर सिंह पुत्र शालीगराम विगत रात्रि में गांव से बाहर किसी काम से गया हुआ था। सायं के समय विक्रम टैम्पों में सवार होकर घर वापस लोट रहा था। उसी दौरान नगला तलासोग के समीप अचानक टैम्पों असन्तुलित होकर विद्युत पोल से टकरा गया। जिससे टैम्पों में सवार रघुवीर की पोल से सिर लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। टैम्पों सवार वाहन को मौके से छोड कर भाग निकला।
युवती ने फाॅसी लगाकर की आत्म हत्या
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद के गांव कमरपुरा बैजुआ में एक युवती ने फाॅसी लगाकर कर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव कमरपुरा बैजुआ निवासी ईशवखाॅ की 18 वर्षीय पुत्री कुमारी निशा ने आज सुबह अज्ञात कारणों के चलते घर के कमरे में फाॅसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। परिजनों को घटना की जानकारी उस समय हुई जब निशा अपने कमरे से काफी देर तक बाहर नही निकली। परिजनों ने झाॅक कर देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी। क्योंकि निशा फंदे पर झूल रही थी। परिजनों को चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गये। उन्हीं में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। पुलिस आत्म हत्या करने का कारण जानने की कोशिश कर रही है।
चोरी का खुलासाः 3 जेल भेजे
मुरसान, जन सामना संवादाता। कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात्रि को एक चोरी की घटना में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से चोरी की 2 साइकिल भी बरामद की हैं।
कोतवाली प्रभारी नरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि बिजेन्द्र सिंह के यहां घटित चोरी की घटना की विवेचना के दौरान बीती रात्रि को उक्त घटना में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें रोहित उर्फ टोनी पुत्र देवू निवासी गांव सरूआ थाना राया मथुरा, विक्रम पुत्र ओमप्रकाश व ओमप्रकाश पुत्र नत्थीलाल निवासीगण गांव भकरोई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनके कब्जे से चोरी की दो साइकिलें बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि उक्त लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने तथा छेडछाड का मामला भी दर्ज है।
उक्त पुलिस टीम में उनके साथ एसआई रामबाबू शर्मा, एचसीपी सुरेन्द्र सिंह, सिपाही संजीव कुमार, उदयराम व गोरखनाथ शामिल थे।
पेट्रोल पम्प कर्मियों से रूपये छीने
सादाबाद, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर रोड स्थित गांव राजनगर चैराहा के पास स्थित एक पेट्रोल पम्प पर बीती रात्रि को डीजल लेने के बहाने आये अज्ञात 3 बदमाशों ने पेट्रोल पम्प कर्मियों से हथियारों के बल पर रूपये छीन ले गये और फायरिंग कर पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई थी।
बताया जाता है कस्बा के बिनोबा नगर निवासी मुकेश वर्मा की गांव राजनगर चैराहे के पास पेट्रोल पंप है जहां पर बीती रात्रि को करीब 10 बजे तीन अज्ञात व्यक्ति डीजल डलवाने के बहाने पेट्रोल पंप पर आए और आते ही हथियारों के बल पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से करीब 13 सौ 20 रूपये छीन ले गए। पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर फायरिंग भी की गई और घटना को अंजाम देकर बेखौफ होकर चले गए। चोरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि उन्हें कोई भी खौफ नहीं है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस जांच में जुट गई है। घटना के सम्बंध में कोतवाली प्रभारी के.पी. सिंह का कहना है कि लूट का मामला नहीं था और तेल लेने के बाद पैसे नहीं देने पर वाद विवाद हो गया था। उन्होंने बताया कि उक्त सम्बंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
जातिगत आरक्षण देश के लिये घातकः समाप्त करें
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह गहलौत के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी एवं सर्वसमाज के सैकड़ों व्यक्तियों ने जातिगत आरक्षण व प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा उ. प्र. के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि समय की मांग है कि जातिगत आरक्षण को समाप्त करके तत्काल प्रभाव से इसे आर्थिक आधार पर किया जाना सुनिश्चित करें और प्रमोशन में आरक्षण को जड़ से समाप्त करें। जिससे कि इसका लाभ सर्वसमाज के प्रत्येक गरीब व असहाय वर्ग को मिल सके और देश में आपसी भाईचारा व सौहार्द बना रहे। संविधान लागू करते समय पिछड़ा, दलित व शोषित वर्ग के लिये 10 वर्ष तक के लिये आरक्षण लागू किया गया था। जिससे कि शोषित वर्ग अन्य वर्गों की बराबरी पर आकर देश में सम्मानजनक स्थिति में जीवन यापन कर सके। लेकिन कुछ राजनैतिक दलों ने इसे सत्ता में बने रहने का हथियार बना लिया और इस आरक्षण व्यवस्था को वह दल इसे आगे भी लागू करते रहे। जिससे करीब 70 वर्ष के उपरांत भी देश की यह स्थिति है कि अनारक्षित वर्ग की प्रतिभायें कुष्ठा ग्रस्त होने लगी और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए ये प्रतिभाऐं देश से पलायन करने लगी हैं जिससे देश को भारी नुकसान हो रहा है।
व्यापार मण्डल अध्यक्ष संदीप बंसल के जन्मदिन पर बांटे फल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल का जन्म दिन व्यापारियों द्वारा भारी सादगी से मनाया गया और जिलाध्यक्ष अशोक बागला के नेतृत्व में जिला बागला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये गये।
इस मौके पर जिला महामंत्री कपिल अग्रवाल, शहराध्यक्ष पदम अग्रवाल, ललतेश गुप्ता, अनुज संत, मुरारीलाल वर्मा, राजकुमार वर्मा, बलवीर वर्मा, गिर्राज किशोर गुप्ता, प्रेमप्रकाश शर्मा पागल गुरू आदि व्यापारी मौजूद थे।
पाइप लाइन टूटी, 5 गांवों में पानी सप्लाई बन्द: डीएम से गुहार: ज्ञापन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बीएसएनएल विभाग द्वारा डाली जा रही अण्डरग्राउंड केबिल के दौरान गांव ऐंहन में ट्रिल मशीन द्वारा पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद से क्षेत्र के कई गांवों में पीने के पानी की भयंकर समस्या उत्पन्न हो गई है और अभी तक किसी ने कोई सुध नहीं ली है।
Read More »एटीएम से निकल आई पर्ची नहीं निकले रूपये
सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव लढौटा के एक व्यक्ति ने एटीएम से रूपयों की जगह बैलेंस की पर्ची निकल आने तथा खाते से रूपये निकल जाने की शिकायत कोतवाली में की है। बुधवार को प्रेषित शिकायत में गांव लढौटा निवासी हरीशंकर पुत्र राधेश्यामन ने कहा है कि उनका सेंट्रल बैंक की सासनी शाखा में खाता है। अपने खाते से वह रूपये निकालने के लिए एटीएम पर पहुंचे। जहां एटीएम में कार्ड लगाने के बाद देखा कि एटीएम बीमार है। तो वह सासनी पीएनबी शाखा से रूपये निकालने पहुंच गये। जहां एटीएम कार्ड लगाकर पासवर्ड डाला और रूपये निकालने की प्रक्रिया पूरी की। मगर यह क्या कई बार कोशिश करने के बाद भी रूपये नहीं निकले। और 9 हजार रूपये खाते से निकल जाने का मैसेज मोबाइल पर आ गया। तथा पर्ची भी निकल आई। इस शिकायत को लेकर जब पंजाब नेशनल बैक गये तो वहां आनाकानी कर दी। सेट्रल बैंक में भी कोई सुनवाई नहीं हुई आखिर पीडित ने पुलिस की ड्योढी पर दस्तक देकर न्याय की गुहार की है।
Read More »पीएनबी की स्थानीय शाखा में हुआ रोजा इफ्तार
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक शाखा में आज शाम वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अनंग त्रिपाठी व डॉक्टर टी सी सचान एवं समस्त बैंक स्टाफ सदस्यों द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया जिस में पहुंचे डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस अधिकारी, मोहम्मद आसिफ एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने रोजा इफ्तार कर हिंदू मुस्लिम परंपरा की गंगा जमुनी तहजीब की महक बिखेरने वाले इस कार्यक्रम पर मुल्क में अमन चैन की दुआ की। कार्यक्रम में श्याम सुंदर गुप्ता, गंगाराम सैनी, विकास सचान, अजय प्रजापति, संजय गुप्ता, राजू, राम कुमार सविता, दिनेश, विनोद अग्निहोत्री, धीरज दीक्षित, प्राची जयसवाल, एवं अन्य बैंक कर्मी व्यवस्था संभालते रहे।
Read More »बाइकें आपस में टकराई एक सवार की मौत दो घायल
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बिधनू थाना क्षेत्र स्थित कनोडिया पेट्रोल पंप अफजलपुर के पास दो मोटर साइकिल आमने-सामने टकरा गई दुर्घटना में एक बाइक चालक की मौत हो गई तथा 2 सवार घायल हो गए, प्राप्त विवरण के अनुसार आज दोपहर कनोडिया पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर रोड पर चड़ रहे ग्राम चंपतपुर बिधनू निवासी सर्वेश पाल 32 वर्ष की बाइक में सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी जिससे उसके सवार अरविंद 35 वर्ष पुत्र राम सजीवन निवासी ग्राम सिंहपुर की मौके पर मौत हो गई तथा उसका साथी रोहित 29 वर्ष ग्राम दलनपुर घायल हो गया। घायल रोहित व सर्वेश पाल को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर दोनों को कानपुर भेजा गया है। दुर्घटना में सर्वेश पाल की साली अंशिका 15 वर्ष दुर्घटना में बाल-बाल बच गई जिस को मामूली चोटें आई हैं।
Read More »