Saturday, November 2, 2024
Breaking News

आरक्षण विरोधी आन्दोलन में सवर्णो ने दिखायी एकजुटता

2016-10-17-5-sspjs-skcफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय सवर्ण संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सिसौदिया, महामंत्री धर्मेंद्र पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष हरी सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष रवींद्र सिंह परिहार, जिला महामंत्री मनोज भटनागर, रामकृपा एवं मीडिया प्रभारी बसंत शर्मा के साथ दिल्ली के जन्तर मन्तर पर आरक्षण विरोधी आन्दोलन में शामिल हुये भारत के कम से कम 15 प्रांतों के पदाधिकारी एवं समाजसेवियों ने उपस्थित होकर सवर्ण एकजुटता का परिचय दिया।
संयोजक यूएस राणा एवं बरेली के त्रिभुुवन शर्मा अलीगढ़ से डा. सीपी गुप्ता, डा. आरसी गुप्ता, भारत वशिष्ठ, लक्ष्मीकांत शुक्ला आईएएस, मृत्युन्जय शर्मा, मुनिराज शर्मा, विजय शर्मा, दीपक गौड़, मनोज कुशवाह, अरविन्द सिंह, केएन अग्निहोत्री, प्रमोद शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा। कौशल किशोर उपाध्याय ने कहा कि जो संविधान सवर्णो का सत्यानाश कर दे, अधिकारों से वंचित कर देे। उसका सम्मान हम ज्यादा दिन नहीं कर सकते, आरक्षण का खात्मा होना चाहिये, गरीब किसी भी जाति का हो, आर्थिक मदद मिलनी चाहिये।

Read More »

वोट डालने चलो रे भाई ….लोकतंत्र के बनो गवाही

2016-10-17-3-sspjs-sughar-singh-etawhसैफई में पांच हजार स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैलीरैली में पुलिस व्यवस्था न होने से लगा रहा जाम
सैफई (इटावा) सैफई में पहली बार विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमे तीन हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने भाग लेकर स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पूरा सैफई घूमे और लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया। मतदाता जागरूकता रैली का शुभारम्भ सैफई के नवांतुक उपजिलाधिकारी अजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। मतदाता जागरूकता रैली एसएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल सैफई, सुघर सिंह मेमोरियल शिक्षा निकेतन इंटर कालेज सैफई, अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कालेज सैफई, राजकीय बालिका इंटर कालेज सैफई, प्राथमिक व जूनियर स्कूलों के तीन हजार से अधिक बच्चो ने प्रतिभाग किया। रैली सैफई तहसील से होते हुए सैफई गांव, सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यायल सैफई, सैफई चौराहे होते हुए बीआरसी पर समाप्ति हुई इस दौरान छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंग विरंगी स्लोगन लिखी तख्तियां भी ले रखी थी।

Read More »

बिग बॉस के बदले समीकरण:बिग बॉस में नहीं हैं राज महाजन और राधे माँ

दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो बिग बॉस का पहला एपिसोड 16 अक्टूबर को प्रसारित हुआ और बहुत समय से चल रही नामों का शंकाओं पर विराम लगकर सभी फाइनल बिग बॉस के मेहमानों के नाम खुलकर आ गए। न्यूज में राधे माँ, कबीर बेदी, शाइनी आहूजा, सना सईद, नक्षत्र बागवे, राहुल राज सिंह, अरमान जैन और राज महाजन के नामों के चर्चा बहुत जोरों पर थी। लेकिन बिग बॉस ने चर्चाओं के विपरीत जाकर वीजे बानी, रोहन मेहरा, राहुल देव, गौरव चोपड़ा, लोपामुद्रा राउत, करण मेहरा और मोनालिसा को बिग बॉस में सेलिब्रिटीज प्रतियोगी के तौर पर उतारा। इसके अलावा, आम आदमी केटेगरी में नितिभा कौल, मनोज पंजाबी, मनवीर गुर्जर, लोकेश कुमारी शर्मा, प्रियंका जग्गा, आकांक्षा शर्मा और ओम स्वामी बिग बॉस के घर में एंट्री करने में सफल हुए।
सुर्खियों से अलग हटकर बिग बॉस के बदले समीकरणों के बारे में स्टोरी टेलर राज महाजन ने कहा, “बिग बॉस के बदले समीकरणों के बारे में मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहूँगा. बिग बॉस की अपनी पालिसी है. जिन सलेब्स के साथ संभावित प्रतियोगिओं के तौर पर मेरे नाम की चर्चा चल रही थी, उन सब में से कुछ के साथ मेरी लगातार बातचीत चल रही थी. जब से हमारे नाम खबरों में आये थे, हम लोग लगातार संपर्क बनाकर रखे हुए थे।”

Read More »

कन्या भ्रूण हत्या रोकना व कन्याओं को सुशिक्षित बनाना माताओं का प्रथम कर्तव्य है-पवित्रा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आर्य समाज नयागंज के 64 वें वार्षिक महोत्सव के अन्तर्गत कार्यक्रम में यज्ञ के ब्रह्मा वेदप्रकाश शास्त्री एवं आचार्य रूपराम शर्मा के पुरोहित्त्य में स्वस्ति वाचन, शान्तिकरणम् देव यज्ञ, वलिवैश्य देव यज्ञ का आयोजन किया गया। राष्ट्र रक्षा परिवारों की सुख शान्ति हेतु यज्ञ में आहुतियां दी गईं तथा मातृ छाया साधना केन्द्र के बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
जलान्धर पंजाब से पधारे भजनोपदेशक भजनोपदेशक राजेश अमर प्रेमी एवं रवि कुमार ने अपने भजनों के माध्यम से शमां बांध दी। कोटा राजस्थान से पधारे आचार्य अग्निमित्र शास्त्री ने चाणक्य का उदाहरण देते हुये कहा कि सभी मिलकर राष्ट्र को सुन्दर व्यवस्थित बनाने में सभी का योगदान होना चाहिये, तभी परिवारों में सुख शांति की व्यवस्था कायम होगी। मथुरा से पधारे पं. कमलदेव ने परमात्मा की बनायी सृष्टि का वर्णन किया।

Read More »

सब्मर्सिबल लगवाने हेतु भाजपा विधायक ने किया भूमि पूजन

2016-10-17-2-sspjs-jitendra-balmikiकानपुर, जन सामना ब्यूरो। छावनी विधानसभा के बनिया बाजार बस्ती में भाजपा के दक्षिण जिलामंत्री सुनील बाल्मीकि द्रारा छावनी विधान सभा विधायक रघुनन्दन भदौरिया को जानकारी दी गई कि यहां की बस्ती में जनता को पानी की बड़ी दिक्कत हो रही है, तो विधायक जी ने उनकी बात को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्र में पानी की समस्या को हल करते करने की बात कही और विधायक निधि से बनिया बाजार में समसेबल लगवाने हेतु भूमि का पूजन किया गया। पानी की किल्लत को दूर करने की पहल पर क्षेत्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधायक रघुनन्दन भदौरिया एवं दक्षिण जिलामंत्री सुनील बाल्मीकि का धन्यवाद प्रकट किया। इस मौके पर आने वाले 2017 के चुनाव में भारी मतों से जिताने का बस्ती की जनता ने वादा किया। 

Read More »

बच्चों का शैक्षणिक स्तर सुधारने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम

2016-10-17-1-sspjs-uraiउरई, जालौन, जन सामना ब्यूरो। हम सभी स्वयंसेवको का नैतिक दायित्व है कि अपने जनपद में बच्चों की शैक्षणिक स्तर की जानकारी प्राप्त करें कि उनका बच्चा विद्यालय में क्या सीख रहा है। असर (ऐन्युअल स्टेटस आॅफ एजुकेशन रिपोर्ट)-2016 के माध्यम से जनपद जालौन मे शैक्षणिक स्तर की सही जानकारी प्राप्त होगी।
उपरोक्त विचार असर प्रशिक्षण के प्रथम दिन अनुरागिनी संस्था के तत्वावधान में कालपी रोड स्थित गणेशधाम के सभागार में लखनऊ से आये असर एसोसिएट मनोज कुमार पटेल ने व्यक्त किये, उन्होंने स्वयंसेवकों से विद्यालय में जाकर सतत् व्यापक मूल्यांकन विद्यालय प्रबन्धन समिति, विद्यालय विकास योजना, विद्यालय अनुदान की जानकारी विद्यालय में की गई, अन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने के तरीके को बताया जिससे उनका मूल्यांकन किया जा सके। असर के प्रशिक्षण सुरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं सन्दीप वर्मा ने स्वयंसेवकों को गाॅव में जाकर सर्वप्रथम मैप (नक्शा) बनाकर गाॅव को चार भागों में विभाजित करके एंव प्रत्येक गाॅव में 20 घरों के बच्चों का शैक्षणिक स्तर जिसमें गणित, भाषा, अंग्रेजी की जाॅच करने के तरीके को प्रशिक्षित किया।

Read More »

कांग्रेस करायेगी किसानों का कर्जा माफ-अंजन यादव

2016-10-17-4-sspjs-skcदूसरे दिन भी शिकोहाबाद के गांवों में घूमी राहुल संदेश यात्रा
किसानों का मिल रहा पूर्ण समर्थन-जगह-जगह हुआ स्वागत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार राहुल गांधी की संदेश यात्रा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि एआईसीसी आब्जर्वर एवं पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव संग दूसरे दिन भी शिकोहाबाद के विभिन्न गांवों में भ्रमण पर रहीं। भ्रमण के दौरान राहुल गांधी संदेश यात्रा का जगह-जगह माल्यार्पण कर जोशीला स्वागत किया गया। दूसरे दिन भी ग्रामीणों का राहुल गांधी संदेश यात्रा का अपार समर्थन मिला।
राहुल गांधी की यह संदेश यात्रा सबसे पहले थाना लाइनपार के ग्राम मौढ़ा, उसके बाद मक्खनपुर के गांव रायपुर बलाई, साढ़ूपुर, चमरौली चैराहा, जेवड़ा, विजयपुरा, मटसैना चैराहा, हरदासपुर, दतावली चैराहा, रानीपुरा, सहसपुर, हरगनपुर आदि गांवों में घूमी। जहां ग्रामीणों ने यात्रा संग चल रहे पदाधिकारियों का मालायें पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि एआईसीसी आब्जर्वर अंजन कुमार यादव ने कहा कि यात्रा का सिर्फ एक ही उद्देश्य है गांव-गांव में जिन किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है जो भुखमरी के कगार पर हैं जिनका परिवार किस तरह चल रहा है वही जानते हैं उनको अपने संग लाकर उनका कर्जा माफ कराना है। किसानों की अन्य समस्याओं को भी दूर कराना है। आगे कहा कि यूपी में कांग्रेस की सरकार आने पर चंद दिनों में ही किसानों को इसका असर दिखेगा। किसानों की समस्याओं को पूर्व में भी केंद्र में सरकार रहने पर प्रमुखता से लिया गया।

Read More »

ग्रीन पार्क स्टेडियम में डेन प्रीमियर लीग सीजन-8 का शानदार आगाज

2016-10-16-1-sspjs-chandanकानपुर, चन्दन जायसवाल। आईपीएल की तर्ज पर शहर में खेले जा रहे डीपीएल-8 के पहले दिन बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। ग्रीन पार्क स्टेडियम में डेन प्रीमियर लीग सीजन-8 का आगाज बेहद शानदार रहा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संदेश के साथ शुरू हुए इस आयोजन का उद्घाटन केस्को एमडी सेल्वाकुमारी जे ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए इस आयोजन को खूब सराहा और कहा कि समाज में बेटियों को सम्मानजनक स्थान मिलना चाहिए, जिसकी वो हकदार हैं। पहला मैच किंग्स इलेवन एवं नाइट राइडर टीम के बीच मैच खेला गया। इसमें किंग्स इलेवन की टीम ने टाॅस जीतकर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें डेन नाइट राइडर की शुरूआत अक्रामक रही लेकिन खराब बल्लेबाजी के चलते उसे हार का सामना करना पड़ा। ंिकग्स इलेवन ने 19 रनों से मैच को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं दूसरा मैच डेन वाॅरियर्स और डेन सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेन वाॅरियर्स की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर महज 132 रन बनाए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी डेन सुपरकिंग्स की टीम ने महज 17 ओवर में ही 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 5 विकेट से डेन वाॅरियर्स को हरा दिया। 

Read More »

शिकोहाबाद में गांव-गांव घूमी राहुल संदेश यात्रा

2016-10-16-3-sspjs-skcजगह-जगह हुआ जोशीला स्वागत-वाहनों का लंबा काफिला भी संग चला
सरकार आने पर बिजली बिल हाफ-किसानों का कर्जा होगा माफ-अंजनी यादव
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार राहुल गांधी की संदेश यात्रा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि एआईसीसी आब्जर्वर एवं पूर्व सांसद अंजनी कुमार यादव एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबैर खान के साथ शिकोहाबाद की ओर रवाना हुयी। इस दौरान विधायक प्रत्याशी शशि शर्मा संग आठ से दस वाहनों का लंबा काफिला भी इनके साथ आगे बढ़ रहा था।
सर्वप्रथम राहुल संदेश यात्रा का आसफाबाद चैराहा के ग्राम मौढ़ा में मनोज भटेले के नेतृत्व में स्वागत किया गया। जहां राहुल गांधी के संदेशों से मुख्य अतिथि एआईसीसी आब्जर्वर एवं पूर्व सांसद अंजनी कुमार यादव ने अवगत कराया। उसके बाद रसीदपुर कनैटा पर राजीव दुबे के नेतृत्व में सभा हुुयी। जहां काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हुयीे। गांव नगला श्रोतिय में रामगोपाल राजौरिया व शेरा राजौरिया के नेतृत्व में सभा का आयोजन कर राहुल सन्देश यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। मक्खनपुर पर ग्राम प्रधान बिलाल के नेतृत्व में जनसभा का आयोजन किया गया। जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबैर खान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि राहुल गांधी गांव गांव यह संदेश दे रहे हैं किसानों का बिजली बिल हाफ, कर्जा माफ कराने के लिये कांग्रेस पूरी तरह तैयार है।

Read More »

मानव उत्थान सेवा समिति जिलाध्यक्ष बने गिर्राज किशोर यादव

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के ट्रामा सेंटर के समीप स्थित श्रीकृष्णा रेस्टोरेंट में आयोजित वार्ता के दौरान मानव उत्थान सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से गिर्राज किशोर यादव (पप्पू) को समिति का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस दौरान समिति के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गिर्राज किशोर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी जिले की कमान उन्हें सौंपी है उसका वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि साथ ही यादव समाज में व्याप्त कुरीतियों को जैसे दहेज प्रथा, बाल विवाह, अशिक्षा, आपसी वैमनुष, मृत्यु भोज प्रथा आदि को दूर करने का प्रयास किया जायेगा। पुराने साथियों को साथ लेकर सबका विकास सूत्र लेकर चलने का प्रयास करेंगे। सभी जातियों को संगठन में समायोजित कर दायित्व देने के लिये दो नवम्बर से अभियान चलाया जायेगा।

Read More »