Wednesday, May 29, 2024
Breaking News

मोदी की ‘मुजरा’ वाली टिप्पणी पर बवाल, विपक्ष बोला- इन्हें डॉक्टर के पास ले चलो

नई दिल्ली: राजीव रंजन नाग। लोकसभा चुनाव 2024 अपने आखिरी दौर से गुजर रहा है। आज 25 मई को छठे चरण की वोटिंग होने के बाद सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इससे पहले बयानों के बाणों की बौछार तेज हो गई है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मुजरा” वाले बयान देकर विपक्ष को बड़ा मुद्दा दे दिया है। विपक्षी दलों ने पीएम मोदी को घेरने की कोशिश तेज कर दी है। मुजरा एक नृत्य प्रदर्शन है जो व्यापक रूप से वेश्याओं से जुड़ा हुआ है।
दरअसल, बिहार में काराकाट और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्रों में बैक-टू-बैक रैलियों को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “बिहार वह भूमि है जिसने सामाजिक न्याय की लड़ाई को एक नई दिशा दी है। मैं इसकी धरती पर घोषणा करना चाहता हूं कि मैं एससी, एसटी और ओबीसी को उनके अधिकारों से वंचित करने और उन्हें मुसलमानों की ओर मोड़ने की इंडिया गठबंधन की योजनाओं को विफल कर दूंगा। वे अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए “मुजरा” कर सकते हैं।” मोदी ने कहा- मौजूदा आम चुनाव में इंडिया ब्लॉक हार की ओर बढ़ रहा है…कहा, जब नतीजे आएंगे, तो राजद और कांग्रेस कार्यकर्ता एक-दूसरे के कपड़े फाड़ते नजर आएंगे।

Read More »

लोकसभा चुनाव का छठा चरण संपन्न

नई दिल्ली : कमल नैन नारंग लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान हुआ। दिल्ली और हरियाणा में एक ही चरण में मतदान हो रहा है। शाम 5 बजे तक छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 58 निर्वाचन क्षेत्रों में 57.7% मतदान दर्ज किया गया। आज बिहार और बंगाल की आठ-आठ सीटों, दिल्ली की सात, हरियाणा की 10, झारखंड की चार, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों और जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी, जहां मतदान स्थानांतरित किया गया था, पर मतदान हो रहा है। सभी राज्यों में सबसे दिलचस्प मुकाबला देेश की राजधानी दिल्ली में है, जहां भाजपा ने 2019 में सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस संयुक्त रूप से भाजपा से मुकाबला कर रही है। कांग्रेस जहां राष्ट्रीय राजधानी में तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Read More »

अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल

नई दिल्ली: कमल नैन नारंग। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल व परिवार के साथ शनिवार, 25 मई, 2024 को नई दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। मतदान केन्द्र पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के अलावा उनके दो बच्चे और पिता भी थे। वोट डालने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, मेरे पिता, पत्नी, बच्चों और मैंने मतदान किया है। मेरी माँ आज नहीं आ सकीं क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। मैंने तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट किया है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें।

Read More »

जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों संग की बैठक

» बैठक में कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को लगाई फटकार
» सभी ग्राम पंचायत में खेल मैदान व पार्क विकसित करने के दिए निर्देश
» सिरसा व सेंगर नदी सहित जनपद की पांचो नदियों का पूनरोद्वार कराने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जनपद के विकास कार्य एवं कल्याणकारी योजनाओं में गति लाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों से लेकर विकास खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ शुक्रवार को विकास भवन सभागार में बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास परक व जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में नवीन विद्यार्थियों की नामांकन की स्थिति, विद्यालय में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र एवं उन्हें प्रदत्त सुविधाएं, ऑपरेशन कायाकल्प तथा मिशन पोषण आदि की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान विकास खंड शिकोहाबाद में कम नामांकन पाए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी शिकोहाबाद को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने एवं नामांकन की नियमित समीक्षा करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए।

Read More »

अघोषित विद्युत कटौती बंद करने की मांग

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता शहरी पंकज गोयल से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें अघोषित विद्युत कटौती को बंद करने की मांग की है। महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद नगर में पुरानी केवलों एवं विद्युत खम्बों बदलने के लिए जो करोड़ो रूपये भेजे है, यह धन व्यापारियों के द्वारा विभिन्न टैक्स से सरकार को विकास के लिए पहुंचता है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा नगर में आधुनिक विद्युत केवल बदलने के विस्तार कार्य के कारण प्रातः नौ बजे से देर शाम तक विद्युत कटौती की जाती है, उसे तत्काल प्रभाव से बंद करने, दुर्गा नगर में लटकते और पोलों को ठीक कराने के साथ ही दुर्गा नगर तिराहा राजेन्द्र विश्राम गृह के पास जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर को जमीन से हटाकर ऊपर रखने की मांग की है।

Read More »

ऐतिहासिक व भव्यता के साथ निकलेगी भगवान परशुराम की शोभायात्रा कल

फिरोजाबाद। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 मई को प्रातः आठ बजे भगवान परशुराम शोभायात्रा पूरी भव्यता के साथ निकाली जाएगी। शोभायात्रा में जनपद के विप्र बंधु बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करेंगे। उक्त विचार परशुराम शिविर पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान परशुराम शोभायात्रा के संयोजक पंडित दिनेश वशिष्ठ ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि इस बार की शोभायात्रा अभूतपूर्व व ऐतिहासिक होगी। शोभायात्रा में भगवान परशुराम के डोले सहित तीन डोले होंगे। नाचने वाले आठ घोड़े, अयोध्या मॉडल पर आधारित भगवान श्रीराम का मंदिर, बाहुबली हनुमान, महाकाल, बरसाने की फूलों की होली सहित लगभग आधा दर्जन झांकियां के अलावा दो बैंड शामिल होंगें। परशुरामशोभा यात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष प.उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने बताया कि शोभायात्रा मार्ग में लगभग 21 स्वागत द्वारा बनाए जाएंगे।

Read More »

नोएडा डिपो बस में डंपर ने मारी टक्कर

हाथरस। मुरसान कोतवाली क्षेत्र के मथुरा बरेली मार्ग पर आज सुबह हाथरस से नोएडा जा रही एक रोड़वेज बस में डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार कुछ यात्री मामूली रूप से चोटिल हो गए। मौके पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई और दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर एक तरफ खड़ा कराया। अन्य यात्री अन्य वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए। मौके पर अन्य लोगों की भी भीड़ लग गई।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह हाथरस रोडवेज बस स्टैंड से एक रोडवेज बस नोएडा के लिए रवाना हुई। यह बस जब मुरसान में मथुरा रोड पर रेलवे स्टेशन से आगे यात्रियों को बैठाने के लिए रुकी थी, तभी सामने से आ रहे एक डंपर ने लापरवाही से उक्त बस में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस में बैठी सवारियों में भारी चीख पुकार मच गई और कई सवारी मामूली रूप से चोटिल हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर अन्य लोगों की भी भीड़ लग गई। पुलिस भी वहां पहुंच गई। दुर्घटना के बाद डंपर चालक डंपर को छोड़कर मौके से भाग गया। दुर्घटना में रोड़वेज बस भी क्षतिग्रस्त हुई है।

Read More »

राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का हुआ आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। शुक्रवार को शिवमंगल मौर्य इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि जयसिंह, आयोजक डॉ. आरपी मौर्य एवं बौद्धभिक्षु भंते शीलरत्न ने सामूहिक रूप से तथागत बुद्ध के चित्र के समक्ष मोमबत्ती जलाकर और पुष्प अर्पित कर किया। इसके पश्चात बौद्ध भिक्षुओं ने बुद्धम् शरणम् गच्छामि, धम्मम् शरणम् गच्छामि का उद्घोष किया। इससे पूरा पंडाल व विद्यालय प्रांगण बौद्ध मय हो उठा। महोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जयसिंह मौर्य ने कहा कि भगवान बुद्ध ने पूरी दुनिया को सत्य, अहिंसा, मैत्री व मानवता का संदेश दिया है। ढाई हजार साल बाद भी आज बुद्ध के विचार प्रासंगिक हैं। मुख्य वक्ता डॉ. सच्चिदानंद मौर्य ने कहा कि बैसाख पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इसे त्रिगुणी तिथि कहा गया है। क्योंकि इसी तिथि को गौतम बुद्ध का जन्म लुम्बिनी में, ज्ञान बौद्ध गया में तथा इसी तिथि को कुशीनगर में बुद्ध ने निर्वाण प्राप्त किया था। केपी राहुल ने बताया कि चीन, कोरिया, जापान समेत कई देशों ने उनके मार्ग को अपनाकर विश्व में अपना परचम लहराया है।

Read More »

देश में नौकरशाही के सर्वाेच्च पद के तीन दावेदारों पर नजरें टिकीं..

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। अगस्त में रिटायर हो रहे कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा के उत्तराधिकारी को लेकर राजधानी के सत्ता के गलियारों, खासकर नार्थ व साउथ ब्लाक में बैठे नौकरशाही के बीच खासे कानाफूसी देखी जा सकती है। भावी कैबिनेट सेक्रेटरी के नामों को लेकर अनेक कयास लगाये जा रहे हैं। इस पद की दौड़ में तीन सीनियर आईएएस अधिकारी शामिल हैं।
मौजूदा कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा अगस्त में अपना कार्यकाल समाप्त होने पर पद छोड़ेंगे तो इतिहास रचेंगे। 1982 बैच के झारखंड कैडर के अधिकारी तब भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले कैबिनेट सचिव होंगे। वह अपने पूर्ववर्ती पीके सिन्हा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जो चार साल से कुछ अधिक समय तक इस पद पर रहे थे।

Read More »

NTPC : स्वच्छता पखवाड़े में दिलाई शपथ, निकाली प्रभात फेरी और जन जागरूकता के हुए कार्यक्रम

ऊंचाहार, रायबरेली। स्वच्छ भारत मिशन को अपने अभियान से जोड़ते हुए एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पखवाड़े के पहले सप्ताह में ही जन जागरूकता का ऐसा वातावरण बन रहा है कि स्वच्छता पखवाड़े ने जन आंदोलन का रूप ले लिया है। पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में ना केवल एनटीपीसी कर्मचारी व उनके परिवारजन भी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। साथ ही साथ परियोजना के स्कूलों, सीआईएसएफ के जवानों, परियोजना परिसर के दुकानदारों, संविदा श्रमिकों, आसपास के ग्रामीणों के अलावा आवासीय परिसर के आसपास के आम नागरिक भी स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर अपने घर व कार्यस्थल को साफ-सुथरा रखने का संकल्प ले रहे हैं। पखवाड़े की शुरुआत एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा प्रभात फेरी एवं सभी कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलवाने के साथ की गई। परियोजना आवासीय परिसर के शॉपिंग कॉम्पलेक्स, ऊंचाहार रेलवे स्टेशन, बहेरवा मार्किट व उमरन गांव में साफ-सफाई के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों के आयोजन किए गए। साथ ही इन स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर डस्टबिन का वितरण करके इन क्षेत्रों की साफ-सफाई भी करवाई गई। स्वच्छता पखवाड़े के विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में सफाई कर्मियों व संविदा कर्मियों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन कर उन्हें स्वच्छता किट का भी वितरण किया गया। इसके अलावा परिसर की नालियों की भी सफाई करवाई गई। परियोजना परिसर को एकल प्रयोग प्लास्टिक से पूर्ण रूप से मुक्त करने का जज्बा लिए हुए जन जागरूकता के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

Read More »