Monday, September 23, 2024
Breaking News

अब मोबाइल पर जानें आपदाओं से बचाव के उपाय

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। आपदाओं से होने वाली जनहानि के रोकथाम, न्यूनकीकरण तथा आम जन-मानस में आपदाओं से बचाव के उपायों को साँझा करने हेतु विजिटल माध्यम से भूकम्प, आकाशीय बिजली, सर्पदंश एवं बाढ़ से बचाव के उपायों को संकलित कर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण मथुरा द्वारा एक QR कोड के माध्यम से प्रेषित किया है। इस कोड को कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से स्कैन कर आपदाओं से बचाव के उपायों को अपने मोबाइल पर ही जान सकता है। इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा विभिन माध्यमों से आपदाओं से हो रही जनहानि को जागरूकता से रोकने व न्यूनीकरण करने हेतु जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। उसी श्रृंखला में यह कोड विकसित किया गया है। यह भी अवगत कराया गया कि प्राधिकरण द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक ई-चित्रकला बुक भी विकसित की गयी हैं जिससे चित्रकला के माध्यम से भूकम्प, अग्निकांड जैसी आपदाओं से बचाव के बारे में जान सके।

Read More »

सन्दिग्ध अवस्था में महिला की मौत !

फतेहपुर। जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के बरार गाँव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हालांकि घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ने की बात कही गई है। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के बरार गाँव निवासी अशोक कुमार की 24 वर्षीय पत्नी ज्योती देवी ने घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आपको बताते चलें कि मृतका का मायका प्रयागराज के अकिलपुर थाना क्षेत्र के खुलवा गाँव था। मृतका की शादी 17 फरवरी 2021 को हुई थी।

Read More »

‘सघन मिशन इंद्रधनुष-5’ दूसरे चरण का शुभारम्भ

चंदौली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ‘सघन मिशन इंद्रधनुष-5’ कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारम्भ जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा किया गया।
मूलत 11 जानलेवा बीमारियों (टी.वी., पोलियो, डायरिया, निमोनिया, काली खांसी, गलाघोटू, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी, खसरा, रूबेला इत्यादि) से बचाव हेतु पूर्णतः प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए ‘सघन मिशन इंद्रधनुष-5’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। तीन चरणों में से प्रथम चरण 7 अगस्त 2023 से 12-अगस्त 2023, चलाया गया जिसमें पूरे राज्य में जनपद चंदौली की स्थिति छठे स्थान पर रही है। द्वितीय चरण 11 सितंबर 2023 से 16-सितंबर 2023 तक चलाया जाएगा। इस दौरान जनपद में कुल- 1357-टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 0 से 5 वर्ष के कुल-3401 बच्चों एवं कुल-827 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है।
आगामी 9 अक्टूबर 2023 से 14-अक्टूबर 2023 तक ‘सघन मिशन इंद्रधनुष-5’ कार्यक्रम का तीसरा चरण चलाया जाएगा।

Read More »

लोगों ने पालिकाध्यक्ष से की नाला निर्माण कराने की मांग की

हाथरसः जन सामना संवाददाता। सर्व समाज विकास सेवा समिति के बैनर तले तले नगला चौबे और विक्रांत नगर के दर्जनों लोग नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी के बसुंधरा कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय पर आए। उन्होंने पूर्व सांसद राजेश दिवाकर से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई।
इस मौके पर लोगों का कहना है कि नगला चौबे एवं विक्रांत नगर में गंदे पानी की निकासी की काफी समस्या है जो काफी समय से चल रही है। इसमें नगर पालिका द्वारा पूर्व में एक छोटे नाले का निर्माण कराया गया था जो कि निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा नाले का अधूरा निर्माण कराया गया। जिसकी वजह से जल निकासी में बहुत ही दिक्कत है। आलम यह है कि गंदा पानी सड़क व घरों में घुस गया है। आम लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। अतः सड़क के दोनों तरफ नाली निमार्ण कराना आवश्यक है, वहीं लोगों ने कहा कि जब तक यह कार्य पूर्ण नहीं होता है। जब तक ठेकेदार का पेमेंट रोक दिया जाए ,और उसको शीघ्र पूरा कराया जाए।

Read More »

रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को किया सम्मानित

मथुराः जन सामना संवाददाता। मथुरा में गोवर्धन चौराहा स्थित सद्भावना ब्लड बैंक मैं चोपड़ा परिवार पंजाब केसरी के अमर शहीद लाला जगत नारायण की 42 वी पुण्यतिथि पर 10 बजे से 4 बजे तक रक्तदान का आयोजन किया गया। रक्तदान करने वालों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस रक्तदान शिविर में युवाओं एवं बुजुर्ग सम्माननीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदाताओं ने पंजाब केसरी की इस मुहिम को कारगर बताया और बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष होना भी चाहिए क्योंकि रक्तदान एक महादान है।
पंजाब केसरी के संवाददाता ने भी बताया कि अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42 वी पुण्यतिथि पर पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया।

Read More »

बरसात के कारण गिरा मकान, हताहत की सूचना नहीं

मथुराः जन सामना संवाददाता। चौबिया पाड़ा क्षेत्र के शीतल पाइसे में बरसात के चलते मकान धड़ धड़ा कर गिर पड़ा। 2 दिन से हो रही बरसात लोगों के लिए सुकून लेकर आई है लेकिन इस परिवार के लिए बरसात दुख का कारण बन गई है।
आपको बता दें कि मथुरा में पिछले 2 दिन से बरसात हो रही है। जिसके चलते रविवार सुबह 6 बजे यह मकान अचानक जमीदोज हो गया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार, स्वाती चतुर्वेदी ने बताया कि यह मकान उनके पिताजी का है जिनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। कुछ समय पहले इस मकान में आग लग गई थी जिससे मकान जर्जर हो चुका था। बरसात के कारण यह सुबह 6 अचानक गिर गया।
स्वाती ने बताया कि घर सब सो रहे थे। अचानक जोरदार आवाज आई जिससे पता चला कि मकान का पिछला हिस्सा गिर गया है। इस घटना मे कोई भी हताहत नहीं हुआ है घर पर सभी सुरक्षित हैं।

Read More »

पुलिस ने मुडभेड़ में तस्कर को किया गिफ्तार

मथुराः जन सामना संवाददाता। थाना जैत में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में वह गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी तस्कर से मादक पदार्थ और अवैध हथियार चोरी की बाइक बरामद हुई है। जैत थाना अध्यक्ष अजय वर्मा के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक तस्कर मादक पदार्थों को सप्लाई करने कहीं जा रहा है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। नेशनल हाईवे 2 से कोटा इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ रेलवे लाइन के पास चौकिंग के दौरान रोकने का प्रयास करने पर बाइक सवार मादक पदार्थ तस्कर ने फायरिंग कर दी पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

Read More »

निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर में लोगों ने करवाया परीक्षण

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 3 दिवसीय निःशुल्क फिजीयोथैरेपी का कैम्प रविवार को सम्पन्न हो गया। इस मौके पर लगभग 200 से ज्यादा मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर परामर्श दिया गया।
अशर्फी नगर हिमायुपूर में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क फिजीयोथैरेपी कैंप में लकवा, गर्दन दर्द, कमर दर्द, हड्डी, नसों, मांसपेशियों जोड़ो से संबंधित एवं स्कीन कैंसर, ब्रेन कैंसर आदि से संबंधित बीमारियों का इलाज फिजीयोथैरेपी के माध्यम से किया गया।
इसस मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस हर साल आठ सितम्बर को दुनियाभर में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुभिया भर में फिजियोथैरेपी के माध्यम से छोट-बड़े सभी रोगों का उपचार आसानी से किया जा सके।

Read More »

पेय में नशीला पदार्थ पिलाकर सामान ले गया युवक

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शुक्रवार की रात दोस्त के घर आए युवक ने सभी को नशीला शीतल पेय पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद सामान लेकर भाग गया। सुबह पड़ोसियों ने परिवार को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार, एलान नगर निवासी नरेश और जसराना के गुढ़ा गढ़सान निवासी मोनू जीएम ग्लास में खलासी का काम करते हैं। शुक्रवार रात नौ बजे मोनू उसके घर शीतलपेय और मिठाई लेकर पहुंचा। शीतलपेय पीने के कुछ समय बाद नरेश, उसकी पत्नी राजकुमारी और पुत्री नीतू बेहोश हो गई।
आरोप यह है कि सबके बेहोश होने के बाद मोनू संदूक में रखा सामान लेकर भाग गया। सुबह सात बजे तक जब उसके मकान के दरवाजे नहीं खुले तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने दरवाजा खोला तो चारपाई पर सभी बेहोश मिले। पड़ोसियों ने उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

Read More »

जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट

किशनपुर/फ़तेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गाँव में जमीनी विवाद के चलते गाँव के आरोपित कोटेदार ने धाता थाना क्षेत्र के केवटमई गाँव निवासी कोटेदार को साथियों संग मिलकर लाठी डंडो से पीट लहूलुहान कर दिया।
पीड़ित की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित कोटेदार व उसके साथियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार धाता थाना क्षेत्र के केवटमई गांव निवासी नागेंद्र सिंह कोटेदार को उनके पिता के ननिहाल किशनपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गाँव मे जमीन मिली है। रविवार दोपहर नागेंद्र अपनी जमीन में मिट्टी पूराई करवा रहे थे। तभी पुरानी रंजिश को लेकर उनका गाँव के कोटेदार आरोपित वीरेंद्र सिंह से वाद विवाद शुरू हो गया। जो कि इस कदर बढ़ा कि आरोपित कोटेदार वीरेंद्र ने अपने साथियों शिवसिंह, अन्नू, कमल के साथ मिलकर नागेंद्र को लाठी डंडो से पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया।
घायल नागेंद्र की चीखपुकार सुनकर दौड़े पडोसियो ने बीच बचाव कर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कोटेदार को खून से लथपथ अवस्था मे इलाज के लिए आनन फानन नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

Read More »