Saturday, September 21, 2024
Breaking News

कोलकाता केस के विरोध में तृणमूल सांसद जवाहर सरकार का राज्य सभा से इस्तीफा

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में मेडिकल छात्रा की हत्या के बाद चौतरफा विरोध का सामना कर रही तृणमूल कांग्रेस को रविवार को एक और झटके और विरोध का सामना करना पड़ा। जब उनके एक सांसद जवाहर सरकार ने ममता बनर्झी पर नकारापन का आरोप लगाते हुए राज्य सभा से इस्तीफा दे दिया। सरकार के इस्तीफे पर ममता बनर्जी फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता जवाहर सरकार ने रविवार को राज्यसभा और सक्रिय राजनीति से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ममता बनर्जी की अगुआई वाली बंगाल सरकार द्वारा आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार और हत्या मामले से निपटने के तरीके के खिलाफ अपना विरोध जताया। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो को संबोधित एक पत्र में, सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्तारूढ़ टीएमसी सरकार की “निर्णायक कार्रवाई की कमी” पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, मैं जल्द राज्यसभा के चेयरमैन को अपना इस्तीफा सौंपने दिल्ली जाऊंगा। उन्होंने कहा कोलकाता रेप मर्डर केस के दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Read More »

जनपद स्तरीय कला उत्सव समारोह का किया आयोजन

रायबरेली। शनिवार को जनपद स्तरीय कला उत्सव समारोह का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रायबरेली में संपन्न किया गया। जिसमें अभिनव इंटर कॉलेज चतुर्भुजपुर रायबरेली की कक्षा 9 की छात्रा वंशिका ने लोक नृत्य एवं कक्षा 10 की छात्रा खुशी ने चित्रकला प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी बहुत ही उत्साह से की। बहुत ही गौरव की बात है कि विद्यालय की छात्रा खुशी ने चित्रकला प्रतियोगिता में रायबरेली जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया एवं भारत विकास परिषद उत्तर प्रदेश रायबरेली के पदाधिकारी संत लाल व रामपाल मौर्य के द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्र शिवम एवं रूबी, वंशिका व बच्चों के प्रति हर प्रकार से जागरूक अध्यापक सत्यम श्रीवास्तव को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Read More »

मण्डल में अपराध एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में की गई चर्चा

आगराः श्याम बिहारी भार्गव। महानिदेशक/रेल सुरक्षा बल मनोज यादव द्वारा आगरा आगमन पर वरि. मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेल सुरक्षा बल, कार्यालय आगरा का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम कार्यालय प्रांगण में महानिदेशक को गार्ड ऑफ आनर प्रदान किया गया। निरीक्षण के दौरान ए.एन. सिन्हा, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेल सुरक्षा बल प्रयागराज एवं अनुभव जैन, वरि. मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेल सुरक्षा बल आगरा एवं मण्डल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मनोज यादव, महानिदेशक/रेल सुरक्षा बल, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा तेज प्रकाश अग्रवाल, मण्डल रेल प्रबन्धक/आगरा से मुलाकात की गई। जिसमें उनके द्वारा मण्डल में अपराध एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा की गई इस दौरान प्रेस मीडिया को संबोधित किया गया।

Read More »

मीना मंच के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया गया

सलोन, रायबरेली। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सप्ताह के सातवें दिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिज वलिया में मीना मंच के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की पूर्व शिक्षिका वर्तमान में देवरिया जनपद सलेमपुर विकासखंड के यूपीएस गढ़वा मिश्र में तैनात सुनीता यादव रही। उन्होंने मीना मंच के माध्यम से अपने संबोधन में कहा कि हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि शासन के मंशानुरूप जो अभियान चलाया जा रहा है, उसे हम सफल बनाएं। यहां उपस्थित अभिभावक एवं बच्चे यह जान ले कि सफाई से बेहतर कोई चीज नहीं। हम यह भी जान ले कि हमारा अस्तित्व कर्म से है। हम अपने कर्म के माध्यम से
सर्वप्रथम अपने आप को स्वच्छ रखें, उसके बाद वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अपने घर मोहल्ले को स्वच्छ रखें। कुओं और नल के आसपास गंदगी न होने दे। घर का कूड़ा कचरा एक निश्चित स्थान पर डालें घर और आसपास की नालियों को स्वच्छ रखें क्योंकि गंदगी में ऐसे जीव पनपते हैं, जो वातावरण में घुल कर हमारी सेहत को खराब कर संचारी रोग को बढ़ावा देते हैं।

Read More »

पुलिस ने कार समेत गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, यहां से लाते थे गांजा

चंदौली। जिले की चकिया पुलिस ने क्षेत्र के अहरौरा रोड स्थित मुड़हुआ गांव के पास रविदास मंदिर के सामने से एक अर्टिगा कार से चार बंडलों में 16.387 किलोग्राम मय बोरी समेत गांजे के साथ दो युवकों को पकड़ने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकार राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष ने अपने हमराहियों के साथ यह कामयाबी पाई है। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जो विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश से गांजा लाता है और उसे यहां लाकर ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। उससे जो फायदा होता है हम लोग आपस में बराबर बराबर बांट लेते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम संतोष कुमार सिंह निवासी कुल्हनामऊ थाना बक्सा ज़िला जौनपुर व अमित वर्मा निवासी कौडियावा थाना कूढ़ेभार जिला सुल्तानपुर बताया है।

Read More »

देर रात ग्रामीणों ने पकड़ी गोवंशों से भरी पिकअप

ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र की रसूलपुर ग्राम सभा में देर रात गांव से गुजर रही एक संदिग्ध पिकअप को वाहन को ग्रामीणों ने रोंक लिया। ग्रामीणों ने गाड़ी की तलाशी ली तो पिकअप गौवंशों से भरी हुई थी। मामला रोहनिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली रसूलपुर ग्राम सभा का है। गांव के अंदर देर रात उस वक्त एकाएक भगदड़ मच गई और दर्जनों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जब गांव की ही सड़क से गोवंशों से भरी एक पिकअप गाड़ी गुजर रही थी। गाड़ी में भारी मवेशियों की आवाज ने ग्रामीणों को झकझोर दिया और तभी दर्जनों ग्रामीणों ने पीछा करके गोवंशो से भरी गाड़ी को रोंक लिया। ग्रामीणों ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें करीब आधा दर्शन मवेशी ठूंस कर भरे हुए पाए गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीणों ने बताया कि रात लगभग 10:00 बजे गांव में एक पिकअप गाड़ी से आए कुछ लोगों ने आधा दर्जन मवेशियों को अपनी गाड़ी में लादकर कहीं अन्यत्र ले जा रहे थे।

Read More »

आईएएस की सेवा से बर्खास्त कर दी गईं पूजा खेड़कर

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। केंद्र ने विवादास्पद ट्रेनी सिविल सर्वेंट पूजा खेडकर को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। एक महीने पहले संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सरकारी सेवा की सबसे अधिक भरोसेमंद संसथानों में से एक यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (य़ूपीएससी) ने उनका चयन रद्द कर दिया था। सुश्री खेडकर को धोखाधड़ी करने और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और विकलांगता कोटा लाभों का गलत तरीके से लाभ उठाने का दोषी पाया गया था। हालांकि सुश्री खेडकर ने सभी आरोपों से इँकार किया है।
उनका चयन रद्द करने के बाद, यूपीएससी ने उन्हें आजीवन प्रवेश परीक्षा देने से रोक दिया था। यूपीएससी ने उन्हें कई बार परीक्षा देने के लिए अपनी पहचान को गलत बताने का दोषी पाया। विवाद के बाद, यूपीएससी ने 2009 और 2023 के बीच आईएएस स्क्रीनिंग प्रक्रिया को पास करने वाले 15,000 से अधिक उम्मीदवारों के डेटा की जांच की थी। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा नियमों का हवाला देते हुए कहा था, ‘इस विस्तृत अभ्यास के बाद, सुश्री पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर के मामले को छोड़कर, किसी अन्य उम्मीदवार ने सीएसई नियमों के तहत अनुमत संख्या से अधिक प्रयास नहीं किए हैं।’

Read More »

महिला शक्ति ने कुष्ठ आश्रम में प्रदान की खाद्यान्न सामग्री

फिरोजाबाद। जायंट्रस ग्रुप ऑफ महिला शक्ति द्वारा कुष्ठ आश्रम में खाद्यान्न का वितरण किया गया। संस्था की अध्यक्ष मधु गर्ग ने बताया कि संस्था द्वारा सितम्बर माह में सेवा सप्ताह कार्यक्रम चलाया जाता है। इसी के अंतर्गत सात दिनों के सेवा कार्य होते है। शनिवार को महिला शक्ति की सेवा सप्ताह की पहली सेवा है। जिसमें संस्था द्वारा शिकोहाबाद स्थित गणेश कुष्ठ आश्रम में राशन का सामान दिया गया है। यह कार्य यूनिट डायरेक्टर सौभ्या चौहान, प्रोजेक्ट कॉडिनेटर अनु बंसल, फेडरेशन आफीसर वर्तिका जैन के मार्ग दर्शन किया गया। प्रशासनिक निर्देशिका मोनिका रानीवाल ने बताया कि आज 100 किलो आटा, पांच-पांच किलो घी, तेल, 20 किलो चावल, 15 किलो चीनी, चायपत्ती, 10 किलो दाल व मासले आदि सामान दिया है।

Read More »

हाथरस हादसे में फिरोजाबाद के भी युवक की मौत

फिरोजाबाद। हाथरस जिले में बस और लोडर वाहन की टक्कर में हुयी 17 लोगों की मौत में जिन लोगों की मौत हुयी है, उनमें एक सख्श फिरोजाबाद जिले का भी रहने वाले था। शनिवार को प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाने के साथ ही दो-दो लाख रुपये के चेक मृतक की पत्नी को सौंपे।
शनिवार को यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह स्थानीय विधायक मनीष असीजा और डीएम रमेश रंजन के साथ मृतक के घर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक की पत्नी को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। यह आर्थिक मदद यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से दी गयी है। शुक्रवार को हाथरस में रोडवेज बस और पिकअप के बीच हुई टक्कर में 17 लोगों की मौत हुयी है। जिनमें अधिकांश लोग आगरा जिले के सेमरा गांव के रहने वाले थे। जबकि इशरत अली फिरोजाबाद जिले के रामगढ इलाके के रहने वाले थे जो उस लोडर वाहन में मौजूद थे।

Read More »

जिलाधिकारी ने जसराना तहसील में सुनी लोगों फरियाद, अधीनस्थों को दिए निस्तारण के निर्देश

फिरोजाबाद। जसराना तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 115 शिकायतें में से मौके पर ही 11 शिकायतों का जिलाधिकारी ने निस्तारण कराया। बाकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व, विद्युत, पुलिस, अवैध कब्जे, जलभराव, राशन, ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी, जमीनी विवाद, अतिक्रमण, आवास, शौचालय आदि की शिकायतें प्राप्त हुई।

Read More »