कानपुर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा कोर के 60 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा कानपुर नगर द्वारा थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। इस अवसर पर उपनियंत्रक शिवराज सिंह, चीफ वार्डन रोहित मल्होत्रा, डिविजनल वार्डन श्री अनुज चतुर्वेदी, आई सी ओ /प्रभारी स्टाफ ऑफिसर दानिश अख्तर, पोस्ट वार्डन मोहम्मद हमजा, डिप्टी पोस्ट वार्डन हमजा अंसारी, डिप्टी पोस्ट वार्डन अकील शानू एवं विभिन्न प्रखंडों के वार्डन उपस्थित रहे।
Read More »18 साल पूर्ण कर चुके मतदाताओं के बढ़ाये गये नाम
हमीरपुुर। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण अभियान में हुए वृहद निरीक्षण आज विधानसभा पुनरीक्षण अभियान के तहत आर्य समाज महर्षि विद्या मंदिर हमीरपुर स्कूल में भाग संख्या 93 के बीएलओ अकबर अली के साथ विपिन कुमार शाह जियाउर रहमान खान विजय कुमार साहू ने अपने अपने बूथ पर परिवर्धन, विलोपन और संशोधन का कार्य किया। सुपरवाइजर दयाराम प्रजापति लेखपाल सदर व मतदाता हसन खान सैयद, उमर कमर अली, नौशाद खां, राम बिहारी शुक्ला, शाहिद अली आदि कई सम्मानित मतदाता भी उपस्थित रहे। बूथ पर उप निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व उप जिला अधिकारी सदर रविन्द्र सिह एवं शहर कोतवाल दुर्ग विजय सिंह ने निरीक्षण कर अनुशासन एवं शांति व्यवस्था परखी। इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारी अकबर अली ने बताया कि 18 साल पूर्ण कर चुके मतदाताओं के नाम बढाए गये है। वर्तमान मे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची अद्यतन कर ली गयी है।
Read More »शादी बंधन में बंधे नवदंपति को भेंट किया पौधा
जन सामना संवाददाताः बागपत। सनातन पद्धति से सम्पन्न हुए शादी समारोह में समाजिक संस्था आँखें द्वारा संचालित विवाह संस्कार में पौधरोपण संस्कार अभियान के तहत संस्था के संरक्षक विकास बड़गुर्जर ने नवदम्पति अनानिया सुपुत्री सतपाल निवासी राली चौहान जनपद मेरठ व सुनिल कुमार सुपुत्र बीरपाल सिंह निवासी पिचौकरा जनपद बागपत को पौधा भेंट किया। साथ ही शादी की प्रत्येक वर्षगाँठ पर पौधरोपण का संकल्प दिलाया। पौधा प्राप्ति व पौधारोपण का संकल्प से उत्साहित नव दम्पति ने कहा, वे पर्यावरण के प्रति सजगता का संकल्प लेकर अत्यन्त आन्नद की अनुभूति कर रहे है।
इस अवसर पर पूर्वी, अमित कुमार, गीता, रचना, प्रदीप, अमित, मदनसैन, प्रवेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
उन्नाव-रायबरेली बार्डर पर विकलांग सेल्समैन के साथ हुई लूट
उन्नाव/रायबरेली। जिले के बॉर्डर पर हो रही लूट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दें कि मौरावां थाने के अकोहरी चौराहे पर पान मसाला के वाहन लूट का मामला खुलासे के बाद अभी चर्चा में शांत भी नहीं हुआ कि थाना बिहार से रायबरेली बॉर्डर पर फिर एक पान मसाला के विकलांग सेल्समैन को लूट लिया गया। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह सामने आई विकलांग सेल्समैन के शिकायती पत्र देने के बावजूद भी लगभग 10 दिनों से बिहार पुलिस उसे जांच के नाम पर टहलाती रही। वहीं इस घटना की जानकारी जब क्षेत्राधिकारी से ली गई तो उन्होंने कहा मेरी जानकारी में नहीं है। जानकारी के अनुसार खीरों थाना क्षेत्र के खुष्ठी गांव निवासी सानुज नमकीन पान मसाला का सेल्समैन है, जो खीरों से लेकर बिहार तक दुकानों में समान को सेल करता है। बीती 24 नवंबर को सानुज सामान को सेल करने के लिए निकला था, देर शाम घर वापस आते समय बिहार थाना क्षेत्र के जालिमगंज के पास अज्ञात बाइक सवारों ने उसका मोबाइल और 7 हजार की नगदी को लूट लिया। बताया जाता है कि जालिमगंज में चंद्रिका की दुकान के पास कुछ लोग गांजा पी रहे थे, वहां उन लोगों ने सेल्समैन से कुछ हस्तक्षेप किया। जिसका दुकानदार ने विरोध किया था, जिसके बाद सेल्समैन के आगे पहुंचने पर उन्हीं लोगों ने सेल्समैन को लूट लिया।
Read More »स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं
संतकबीरनगर। प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु शासन से प्राप्त स्मार्ट फोन का वितरण जनपद के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में नामित नोडल अधिकारीयों द्वारा किया गया। जनपद मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में नोडल अधिकारी विजय गुप्ता द्वारा प्राचार्य डॉक्टर प्रमोद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं सचिव श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी के सानिध्य में समारोह पूर्वक लगभग पंच शताधिक छात्र-छात्राओं को स्मार्टफ़ोन्स का वितरण किया गया। स्मार्टफोन पाने के बाद छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। वहीं वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से स्मार्टफोन के माध्यम से ज्ञान अर्जन करने का आह्वान किया।
Read More »श्रीकृष्ण-सुदामा का प्रसंग सुन भाव विभोर हुए श्रोता
जन सामना संवाददाताः बिनौली/बागपत। बिनौली गांव के शिव मंदिर में चल रही भागवत कथा के सातवें दिन रविवार को कथवाचक आचार्य राधारमन ने श्रीकृष्ण-सुदामा का प्रसंग सुनाया। इस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से जयकारे लगाते हुए पुष्प वर्षा भी की गई।
कथा वाचक आचार्य राधारमन महाराज ने कहा कि श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी मित्रता आज कहां है?
द्वारपाल के मुख से पूछत दीनदयाल के धाम, बतावत आपन नाम सुदामा सुनते ही द्वारिकाधीश नंगे पांव मित्र की अगवानी करने राजमहल के द्वार पर पहुंच गए। यह सब देख वहां लोग यह समझ ही नहीं पाए कि आखिर सुदामा में ऐसा क्या है जो भगवान दौड़े दौड़े चले आए। बचपन के मित्र को गले लगाकर भगवान श्रीकृष्ण उन्हें राजमहल के अंदर ले गए और अपने सिंहासन पर बैठाकर स्वयं अपने हाथों से उनके पांव पखारे।
कथावाचक ने सुदामा चरित्र का भावपूर्ण सरल शब्दों में वर्णन किया कि उपस्थित लोग भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं।
जलनिकासी की व्यवस्था न होने से आहत ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
संतकबीरनगर। रविवार को विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गांव करमाडोमन के राजस्व गांव सुल्तानपुर के ग्रामीणों ने जलनिकासी तथा सड़क की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से उत्पन्न समस्या के समाधान की मांग किए हैं।
सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव करमाडोमन के राजस्व गांव सुल्तानपुर के निवासी गुलाम हजरत, बाबूलाल, अब्दुल्लाह, राजेन्द्र, श्रीमती, बसंती, सुमन, सुमन, शान्ति, कुशलावती, जमालुद्दीन, आमिना खातून, श्याम सूरत आदि ने जलनिकासी तथा सड़क निर्माण कार्य कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
यात्रियों और नागरिकों के लिए सरदर्द बने ऑटो, ई- रिक्शा और अतिक्रमणकारी
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। शहर की सबसे बदहाल यातायात व्यवस्था को देखना है, तो आपको शहर की कोतवाली नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों की प्रशासनिक अव्यवस्था को देखना होगा ।
बता दें कि अभी हाल ही में यातायात माह 2022 का समापन भी हुआ है, जिसकी शुरुआत तो पुलिस अधीक्षक द्वारा बड़े ही गंभीरता से किया गया था। लेकिन जनपद के अधिकांश थाना क्षेत्रों की पुलिस ने इसे हल्के में ही लिया और यातायात की समस्या को जस का तस ही बना रहने दिया गया। अगर हकीकत को देखा जाए तो महीने भर की यातायात जागरूकता की धज्जियां तो यातायात समापन दिवस के दिन पुलिस ने ही उड़ा दी थी, तो आम जनमानस इसके प्रति कितना जागरूक होगा, इसका अनुमान संभव नहीं।
गौरतलब है कि शहर के कोतवाली नगर क्षेत्र की सड़कें शाम के समय अवैध अतिक्रमण से भर जाती हैं, तो वहीं ऑटो और ई रिक्शा का तो शहर के अंदर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने में कोई जवाब ही नहीं। जबकि यातायात माह के समापन को मुश्किल से चार पांच दिन ही बीते होंगे और पुलिस की यातायात व्यवस्था फिर से चरमरा गई। ऐसा मखौल तो यातायात माह के शुभारंभ से पहले भी नहीं उड़ाया गया रहा होगा ।
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण स्मार्ट फोन वितरण समारोह संपन्न
संतकबीरनगर। रविवार को दुधारा थाना क्षेत्र के गांव मूड़ाडिहाबेग स्थित एआरसी पीजी कालेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण स्मार्ट फोन वितरण समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान 770 बच्चों में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।
थाना दुधारा क्षेत्र के एआरसी पीजी कालेज मूड़ाडिहाबेग में रविवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में एआरसी पीजी कालेज मूड़ाडिहाबेग के 687 तथा मुनई यादव सोमना देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय हुजुरा सुहावां के 83 बच्चों में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।
इस दौरान एडीओ (आईएसबी) संतराम चौधरी ने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाना तथा अत्याधुनिक तकनीक सुविधाओं से सुसज्जित करना योजना का प्रमुख उद्देश्य है। इससे युवाओं में आत्मविश्वास पैदा होगा। कैरियर को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक जानकारी मिल सकेगी।
नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जागरूक
जन सामना संवाददाताः बिनौली/बागपत। बिनौली गांव के रामलीला ग्राउंड में रविवार को यायावर रंगमण्डल लखनऊ के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर ग्रामीणों को बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
निपुण भारत मिशन अभियान के तहत यायावर रंगमंडल के संजू गौड़, आरती गौड़, मलय दत्ता, अमन वर्मा व योगेश निरंजन आदि कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बालिका शिक्षा, समर्थ कार्यक्रम, शारदा कार्यक्रम, डीबीटी की विस्तृत जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने को भी प्रेरित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा भी लिंगभेद पर नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीणों को बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक किया।