Saturday, September 21, 2024
Breaking News

सोलर फोटोवोल्टेइक इरीगेशन पम्प योजना के अन्तर्गत कृषक कराये पंजीकरण 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषि विभाग द्वारा संचालित सोलर फोटोवोल्टेइक इरीगेशन पम्प योजना के अन्तर्गत कृषकों की चयन प्रकिया की बीती 18 अगस्त से 31 अगस्त तक बढाई जाने की स्वीकृत विशे्ष सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ – पहले सोलर पम्प पाओ के सिद्वान्त पर सोलर पम्प दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि जो कृ्षक सोलर पम्प लगवाना चाहते है उन्हे 02 एचपी के लिए 04 इंच की बोरिंग तथा 03 एचपी एंव 05 एचपी के लिये 06 इंच की बोरिंग कराते हुये अपना पंजीकरण करा दें।  उन्होंने बताया कि इन सीटू योजना के अन्तर्गत चिन्हित सभी कृषि यन्त्रों पर अनुदान की व्यवस्था है भारत सरकार द्वारा इम्पैनेल्ड कम्पनियों से ही यन्त्रों को क्रय करना होगा। अन्य कम्पनियों से यन्त्र खरीदने पर अनुदान देय नहीं होगा।

Read More »

महाकवि जयदेव के महाकाव्य गीत गोविंद का नाट्य मंचन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। रजत श्री फाउण्डेशन व श्री कृष्ण अकादमी ऑफ डांस एंड म्यूजिक के संयुक्त तत्वाधान में अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में लाजपत भवन स्थित महाकवि जयदेव के महाकाव्य गीत गोविंद का नाट्य मंचन किया गया और कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। जानकारी देते हुए अरविंद सिंह ने बताया कि जिस में इस कत्थक नृत्यांगना गौरी संजय पाठक व गरिमा द्विवेदी ने माधव व राधा के महा मिलना महारास का प्रस्तुतीकरण किया। इनके अभिनय एवं मंचन से सभी को साक्षात बृज धाम की अनुभूति हो रही है। राधा माधव की इस रासलीला का सभी आए हुए लोगों ने मंत्रमुग्ध होकर आनंद लिया दर्शकों की तालियों से पूरा लाजपत भवन गूंज उठा। कार्यक्रम में कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जन्माष्टमी को देखते हुए श्री कृष्ण लीला के अनेक डांस प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित अरविंद सिंह, दीप्ति सिंह, विनोद पांडे, प्रकाश शुक्ला, नेहा जायसवाल, चारु त्रिपाठी, रीता पुरवार, भावना अदलखा, प्रीति सिंह, विनोद सिंह, अतुल सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »

साइकिल यात्रा 2 सितंबर से चौरसिया गेस्ट हाउस पटेल चौराहे से शुरु होगी

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी का प्रोग्राम इन से गुजरने वाली साइकिल यात्रा क्रम में 2 सितंबर से शुरु होने वाली साइकिल यात्रा चौरसिया गेस्ट हाउस पटेल चौराहे से शुरु होगी वहीं दूसरी साइकिल यात्रा गाजीपुर से जंतर मंतर तक होने वाली साइकिल यात्रा कानपुर महाराजपुर विधानसभा में 5 सितंबर को प्रवेश करेगी और 8 सितंबर को कन्नौज बॉर्डर को प्रवेश करेगी वही तीसरी साइकिल यात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगवाई में ठठिया मंडी से बांगरमऊ हवाई पट्टी पर संपन्न होगी सभी समाजवादी नेताओं से जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि साइकिल यात्रा में सभी समाजवादी नेताओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है और भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाना है और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काम को जनता तक पहुंचाने का कार्य करना है।
इस मौके पर सभा का संचालन जिला महासचिव जितेंद्र कटिहार ने किया जिला उपाध्यक्ष जाफरी, चंद्रशेखर यादव, मुमताज अहमद, विक्रम परिहार, राघवेंद्र बजाज मिंटू, अहिबरन सिंह, जिला प्रवक्ता अबरार आलम खाॅ, जिलाध्यक्ष मजदूर सभा नरेंद्र सिंह, जिला सचिव धर्मेन यादव, शिवम यादव आदि लोग उपस्थित हुए।

Read More »

केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद में लायर्स एसोसिएशन ने बढ़ाया हाथ

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। लायर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में अध्यक्ष राम सेवक यादव की अध्यक्षता में कचहरी स्थित केरल में आई प्राकृतिक आपदा के लिए अधिवक्ता के बीच जाकर राहत धनराशि एकत्र की गई जानकारी देते हुए विकास सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से केरल में प्राकर्तिक आपदा आई है उससे वहां का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आज लायर्स एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने अधिवक्ता भाइयों के बीच जाकर राहत धनराशि एकत्र की और केरल बाढ़ पीडितो की मदद के लिए और भी प्रयास करने की बात कही विकास सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से हम अपने घर के सदस्यों की मदद करते हैं उसी प्रकार से केरल भी हमारे परिवार का ये हिस्सा है हमारे देश का एक किस्सा है केरल के लिए भी हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी होती है कि हम अपने भाइयों की मदद करें। महामंत्री लायर्स एसोसिएशन के जितेन्द्र सिंह तोमर व विकास सिंह मंत्री लायर्स एसोसिएशन के नेतृत्व मे केरल बाढ पीड़ितों हेतु सहयोग राशि को चेम्बर-चेम्बर जा कर एकत्र की इस सहयोग में राकेश तिवारी एडवोकेट, गुल्लू दुबे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अनुराग चंदेल, सुमन तिवारी, नीरू चैहान, नदीम रौफ खान,सुशील वर्मा, कुलदीप सोनकर, आलोक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

कार्यशाला में बीमारी से बचाओ के बताए उपाय

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। श्रीनाथ योग चिकित्सालय के तत्वाधान में डॉ रविंद्र पोरवाल की अध्यक्षता में भगवत दास घाट स्थित सेंटर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए डॉ रविंद्र पोरवाल ने बताया कि वर्षा ऋतु में शरीर में वायु के दोषो में वृद्धि हो जाने से जोड़ो कमर घुटनों में दर्द, भूख कम होकर पेट में चुगने वाला दर्द, जननांगो के आसपास खुजली, फोडे़ फुंसी, एलर्जी कफ खासी श्वास, आंव मरोड़ युक्त दस्त और गैस के साथ शौच यह 6 प्रमुख दोष माने गए हैं।
सावधानी

Read More »

रक्षाबंधन मनाने जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल

थाना नगला खंगर क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की घटना
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एक ओर रक्षाबंधन की धूम मचर है। वहीं दूसरी ओर रक्षाबंधन मनाने जा रही यात्रियों से भरी बस नगला खंगर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब डेढत्र दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने घटना का मुआयना किया। बस चालक से भी पूछताछ की।

Read More »

एसएसपी ने थाना पचोखरा का किया औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के द्वारा थाना पचोखरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हवालात, कार्यालय तथा रजिस्टर नं0 04 व 08, मालखाना रजिस्टर, एचएस रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, समाधान दिवस रजिस्टर, तहसील समाधान दिवस रजिस्टर आदि चैक किये गये। थाने पर साफ-सफाई न मिलने पर थानाध्यक्ष पचोखरा को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही थाना पर आने वाली जनता के साथ मधुर व्यवहार किया जाये और उनकी समस्या सुनकर उसका तत्काल निस्तारण किया जाये। किसी भी सूचना पर तत्काल स्वयं घटना स्थल पर पहुँच कर उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्या का निस्तारण करायेंगे साथ ही इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम एवं उच्चाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से देंगे।

 

Read More »

हिन्दू-मुस्लिम एकता के सूत्र में बाॅधते हुए मनाया गया रक्षाबन्धन पर्व

सुबह से लेकर दोपहर तक पुलिस कार्यालयों पर रही रक्षा सूत्र बाॅधने वालो की भीड़
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सनातन धर्म में रक्षाबन्धन पर्व को अपना एक अलग से महत्व माना गया हैं। इस पर्व पर बहन-अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बाॅध कर उसकी दीर्ध आयु की कामना करती है। वही भाई से उम्र भर अपनी रक्षा करने के लिए आगे आने के लिए कहती है। जब तक हम दोनों इस जहां में रहे एक दूसरे के सुख-दुख में काम आये। वही आज इस परम्परा को लोगो को जोडने के साथ-साथ एक दूसरे की सहायता रक्षा के लिए अग्रसर रहने के लिए भी एक पर्व को मनाने का प्रण लिया है। आज हिन्दू-मुस्लिम दोनों लोगो ने एक दूसरे की कलाई पर रक्षासूत्र बाॅध कर सहायता करने के लिए वचन बध किया है।

Read More »

भुजरिया मेले में महिलाओं ने लिया झूले का लुफ्त

खरीददारी करने और चांट पकौड़ी खाने वालों की लगी रही भीड़
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद/टूंडला, एस. के. चित्तौड़ी। रक्षाबंधन के अवसर पर सुहागनगरी में कई स्थानों पर भुजरिया मेले का आयोजन किया गया। आदर्श नगर द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। जन प्रतिनिधियों-अधिकारियों एवं समाज के गणमान्यों की मौजूदगी में भुजरिया प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता एवं प्याऊ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान समाज के वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें महिला, पुरुषों के अलावा बच्चों ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया। महिलाओं व बच्चों ने भुजरिया विसर्जन कर मेले में खरीददारी की। बच्चों ने मेले में लगाई गई चांट पकौड़ी का भी लुफ्त उठाया। वहीं देहात क्षेत्रों में भी भुजरिया विसर्जन मेले आयोजित किये गये।

Read More »

रक्षाबंधन पर ट्यूबवेल पर सो रहे वृद्ध की गला रेतकर नृशंस हत्या

थाना खैरगढ़ क्षेत्र के नगला हिम्मत में ट्यूबवेल पर सो रहे वृद्ध 62 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी गई
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रक्षाबंधन की सुबह अज्ञात हमलावरों ने ट्यूबवेल पर सो रहे वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। सुबह खेत जा रहे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। वृद्ध की हत्या को लेकर परिजनों में आक्रोष है। परिजनों ने हत्यारोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मामला थाना खैरगढ़ क्षेत्र का है। क्षेत्र के गांव नगला हिम्मत निवासी करीब 62 वर्षीय महेन्द्र सिंह अपने गांव से बाहर बने ट्यूबवैल पर सोते थे।

Read More »