Sunday, November 17, 2024
Breaking News

स्काउटिंग में सराहनीय योगदान देने वाले स्काउटर और गाइडर को किया गया सम्मानित

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जवाहर भवन लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड की कार्यकारिणी की बैठक के अवसर पर जनपद रायबरेली के स्काउटिंग में सराहनीय योगदान देने वाले स्काउटर और गाइडर को बार टू मेडल ऑफ मेरिट, मेडिल आफ मेरिट और लांग सर्विस मेडल से सम्मानित किया गया। पूरे प्रदेश में सर्वाधिक संख्या जनपद रायबरेली की थी।अवार्ड पाने वालों में बार टू मेडल ऑफ मेरिट में शिव शरण सिंह लीडर ट्रेनर एवं जिला स्काउट शिक्षक निरूपमा बाजपेई लीडर ट्रेनर एवं जिला गाइड कैप्टन ,राज्य पुरस्कार से सम्मानित कांती देवी गुप्ता लीडर ट्रेनर के साथ ही मेडिल आफ मेरिट में जिला ट्रेनिंग कमिश्नर एवं लीडर ट्रेनर शत्रुघन सिंह जिला ट्रेनिंग कमिश्नर साधना शर्मा सहायक लीडर ट्रेनर मालती वर्मा सहायक लीडर ट्रेनर माता प्रसाद वर्मा एवं लोंग सर्विस मेडल का सम्मान पाने वाली जिला कोषाध्यक्ष एवं सहायक लीडर ट्रेनर डॉ. नीलिमा श्रीवास्तव एवं देवेंद्र कुमार बाजपेई जिला संगठन कमिश्नर स्काउट रहे

Read More »

एनटीपीसी के निदेशक का ऊंचाहार दौरा, एफजीडी सिस्टम का किया शुभारंभ

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कीर्तिमान बनाने की श्रृंखला में एनटीपीसी ऊंचाहार के स्वर्णिम इतिहास में एक अध्याय उस समय जुड़ गया, जब एनटीपीसी कंपनी के निदेशक (परियोजनाएं) उज्जवल कांति भट्टाचार्या ने परियोजना क्षेत्र में छटवीं इकाई के प्रचालन के लिए फ्लू गैस डिस्लफराईजेशन (एफजीडी) प्रणाली का शुभारंभ किया। एफजीडी प्रोजेक्ट के चालू होने से चिमनी से निकलने वाले प्रदूषण से निजात मिल जाएगी। भारी हर्ष ध्वनि के बीच निदेशक ने जब इस सिस्टम को चालू किया तो लोगों के चेहरे खिल उठें। अपने भाव व्यक्त करते हुए निदेशक  भट्टाचार्या ने कहा कि एनटीपीसी विश्वसनीय विद्युत-ऊर्जा के उत्पादन में पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण हितैषी कंपनी के रूप में सदैव खरी उतरी है।

Read More »

अब सीमा विवाद में उलझा, बीते 1 साल से खराब पड़े ट्रांसफार्मर का मामला

खराब ट्रांसफार्मर की समस्या बरकरार और विद्युत विभाग ने समस्या समाधान का मोबाइल पर भेजा मैसेज
जनपद के कंट्रोल रूम से विशाल ने कहा आपकी समस्या ग्रामीण क्षेत्र की नहीं तहसील क्षेत्र की हैं 

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बीते एक साल से अंधेरे में रात गुजार रहे सैकड़ों परिवारों की समस्या को उजागर करने पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारी अब अपने सीमा क्षेत्र के विवाद में उलझ गए हैं। आज फिर सैकड़ों परिवार अंधेरे में ही गुजारेंगे रात।

Read More »

प्राथमिक विद्यालय की कमान बच्चों को सौंपकर,अध्यापक नदारद

⇔स्कूल की दीवारों को रंगने व उन पर कार्टून बनवा देने से कुछ नहीं होगा, अच्छी शिक्षा हेतु की जाए व्यवस्थाएं
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बेसिक शिक्षा विभाग की दशा का एक ताजा मामला सामने आया है। जहां स्कूल के सभी अध्यापक बच्चों के सहारे विद्यालय छोड़कर गायब हो गए थे और स्कूल का संचालन बच्चे कर रहे थे। मामला रोहनियां विकास खंड के धौरहरा प्राथमिक विद्यालय का है। यहां पर एक हेडमास्टर नागेन्द्र सिंह, दो सहायक अध्यापक विवेक कुमार गुप्ता , रामू और एक शिक्षामित्र तबस्सुम फातिमा तैनात है।

Read More »

बदतर होते हालातों में श्रीलंका

चीन के कर्ज में फंसे श्रीलंका के हालात दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं। पूरे देश में खाद्य सामग्री का संकट इतना गहरा हो गया है कि जनता के लिए अपना पेट भरना मुश्किल हो गया है। गौरतलब यह है कि चीन सहित अनेक देशों के कर्ज तले दबा श्रीलंका अब दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गया है। उसका विदेशी मुद्रा भंडार काफी अधिक घट गया है। इस कमी के कारण देश में ज्यादातर सामानों सहित दवाइयां, पेट्रोल व डीजल आदि का विदेशों से आयात नहीं हो पा रहा है। इस कारण मंहगाई की मार से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। ताजा हालातों की बात करें तो एक ब्रेड का पैकेट 0.75 डॉलर यानि कि 150 रुपये में खरीदना पड़ रहा है। इसी तरह सब्जियों के दाम भी आसमान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका में इन दिनों एक किलोग्राम चीनी 290 रुपये, एक किलोग्राम चावल 500 रुपये, 400 ग्राम मिल्क पाउडर 790 रुपये, एक लीटर पेट्रोल 254 रुपये, एक लीटर डीजल 176 रुपये एवं रसोई गैस का सिलेन्डर 4149 रुपये में मिल रहा है।

Read More »

यह दुनियां एक रंगमंच है और सभी स्त्री-पुरुष सिर्फ़ इसके पात्र हैं

आधुनिक युग में युवाओं को पुराने जमाने के मनोरंजन के साधन रंगमंच, नाटक, नाट्यशाला से मिली प्रेरणा और मूल्यों को रेखांकित कर जागरूकता कराना ज़रूरी- एड किशन भावनानी

गोंदिया – वैश्विक स्तरपर हर साल 27 मार्च को विश्व रंगमंच (थिएटर) दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 27 मार्च 2022 को भी 60 वां विश्व रंगमंच दिवस मनाया जा रहा है जिसकी स्थापना 1961में इसे इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट (आईटीआई) नें स्थापित किया गया था जो अभी तक सांस्कृतिक क्षेत्र में नाटक, रंगमंच क्षेत्र में भव्यता से मनाया जाता है क्योंकि इसमें हमारी पौराणिक परंपराओं और मनोरंजन की खुशबू छिपी है जो आज के मनोरंजन साधनों में विलुप्त होने के कगार पर है। रंगमंच के हर नाटक से दर्शक एक प्रेरणा, एक संदेश लेकर जाते थे और अपने जीवन में उसे अपना कर जीवन उस अनुरूप ढालकर खुशियां बटोरते थे। जीवन गुलजार होकर सुखों की सुगंध बिखेरता था जो आज के आधुनिक युग में मनोरंजन के साधनों में बहुत कम दिखाई देता है।
साथियों बात अगर हम नाटक को रंगमंच, नौटंकीयों नाट्य शालाओं की के वर्तमान में प्रचलन की करें तो हमने आजकल के आंदोलनों में बड़े शहरों में देखे होंगे कि वहां अपनी बातें, मांगे, विरोध को रास्तों, चौराहों पर नाटकों के द्वारा युवाओं द्वारा नाटक प्रस्तुतकर बात को सरकार,शासन प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश की जाती है बस!!! यही बात आधुनिक युग में युवाओं को समझाने के लिए जागरूक कराना है कि पुराने जमाने ने इन्हीं नाटक और रंगमंचों के माध्यम से संपूर्ण मानव समाज को मनोरंजन, नाटक, रंगमंच के माध्यम से प्रेरणा, सीख दी जाती थी कि कैसे कुरीतियों, ग़लत प्रथाओं, गलत कार्यों भावों को छोड़ जीवन को साफ सुथरा, अच्छा, योग्य शैली में ढालें और जीवन को सफल बनाएं।

Read More »

शहर के महानगर में नगर निगम का अजीब रवैया

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में नई सरकार का गठन होते ही सभी विभागीय अधिकारी अपनी विभागीय कार्यशैली को सुधारने में लग गए हैं। सरकार में नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के दिन तो पूरी राजधानी के अंदर जगह-जगह जाम जैसा माहौल बना रहा। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी लोग इधर-उधर गाड़ी खड़ी करके घूमते रहे लेकिन प्रशासन और नगर निगम ने तनिक भी उन पर अपनी नजर टेढ़ी नहीं की क्योंकि इन्हीं गाड़ियों में कब कौन किस मंत्री का करीबी निकल जाए। शपथ ग्रहण समारोह के समापन होने के अगले दिन से ही राजधानी लखनऊ के महानगर क्षेत्र सेक्टर ए मंदिर मार्ग, गोले मार्केट के पास में देखा गया कि यातायात पुलिस से ज्यादा सक्रिय तो लखनऊ का नगर निगम ही है। महानगर क्षेत्र की गलियों में सड़क किनारे खड़े वाहनों को नगर निगम की गाड़ी द्वारा उठाया जा रहा था। जबकि उसी जगह पर दुकानों के सामने सड़क के ऊपर कई ऐसे वाहन खड़े थे।

Read More »

आए दिन चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल

लालगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नही ले रही हैं। आए दिन छोटी बड़ी चोरी की घटनाओं समेत बाइक चोरो ने पुलिस को खुली चुनौती दे रखी है। लालगंज नगर के महेश नगर मुहल्ला निवासी शैलेंद्र सोनी ने बताया कि उनके चचिहा गांव में एचपी गैस एजेंसी के निकट बने घर के गेट का ताला तोड़कर चोर दो सौ मीटर विद्युत केबिल, बर्तन, कपड़े, बिस्तर, सोलर पैनल, गैस सिलेंडर आदि लगभग तीस हजार रूपये कीमत का सामान उठा ले गए हैं।

Read More »

हर दिन एंबुलेंस में ही कराया जा रहा है, प्रसव सुर्खियां बटोरने में जुटा विभाग

⇒लगातार दूसरे दिन भी एंबुलेंस में ही प्रसूता द्वारा पुत्री को दिया गया जन्म
⇒फिर आखिर क्यों खोला गया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
आशा बहू भी नहीं निभा पा रही अपनी जिम्मेदारी, प्रसूताओं में जागरूकता का अभाव
लालगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।लगातार दूसरे दिन भी एंबुलेंस में प्रसव पीड़िता द्वारा पुत्री को जन्म देने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर लगभग 1 बजे प्रसव पीड़ा होने पर रानीखेड़ा गांव निवासी अंकिता पत्नी श्याम बहादुर एंबुलेंस से इलाज के लिए लालगंज अस्पताल आ रही थी। तभी रास्ते में उसे प्रसव पीड़ा प्रारंभ हो गयी। आशा बहू अनुपम ने एंबुलेस चालक विक्रांत सिंह व ईएमटी प्रमोद कुमार के सहयोग से प्रसव कराया। अंकिता ने पुत्री को जन्म दिया है। एंबुलेंस में बच्ची की किलकारियां गूंजने पर सभी में खुशी की लहर दौड़ गयी।

Read More »

फोन छीनकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

लालगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। लालगंज पुलिस ने मोबाइल फोन छीनने के जुर्म में एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। बताते चलें कि राह चलतेे हांथ से मोबाइल छीनकर फरार होने वाले आरोपित को लालगंज पुलिस ने आज धर दबोचा। हालांकि उसे पकड़ने में पुलिस को दो महीने लग गए। 21 जनवरी को लालूमऊ गांव निवासी ओमजी पुत्र संतोष कुमार लालगंज की तरफ आ रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवक उसके हांथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे।

Read More »