Friday, November 15, 2024
Breaking News

बर्रा पुलिस ने पकड़े शातिर चोर

2016-10-24-8-sspjs-arpan⇒एसएसपी के आदेशानुसार क्षेत्र में अपराधियों की शुरू हुई धरपकड़
कानपुर, अर्पण कश्यप। शहर के नवागन्तुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि के निर्देशन पर शहर की पुलिस मुस्तैदी से काम पर लग गई है। इसी के तहत आज बर्रा एसओ की अगुवाही में पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर सेंगर चौराहा से प्रदीप कुमार उर्फ कबाड़ी व गोविन्द कुरील को चोरी के सामान के साथ धर दबोचा। दोनों से कड़ाई से पूंछतांछ में पता चला कि दोनों स्मैक के लती हैं। इसी लत को पूरा करने के लिये दोनों दिन में कबाड़ का काम करते थे। इसी बीच रोड व कोचिंग सेन्टरों के बाहर खड़ी गाड़ियों की रेकी कर लेते थे और मौका पा कर उन्हें चोरी कर लेते थे। उसी गाड़ी से चैन स्नैचिंग व राह चलती लड़कियों से मोबाईल भी छीनने का काम करते थे। दोनों का अपराधिक इतिहास खगालंने में पता चला कि बर्रा सहित इनके अन्य थाने में भी चोरी सहित अन्य मुकदमे दर्ज हैं।

Read More »

त्योहार पर छापेमारी का जताया विरोध

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हिन्दू युवा वाहिनी की जिला टीम की बैठक घंटाघर स्थित मंदिर श्री गोविन्द भगवान पर वाहिनी के जिलाध्यक्ष बंटी चैधरी की अध्यक्षता में हुई। संचालन मोहित कश्यप ने किया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हिन्दूओं के मुख्य पर्व होली, दीवाली, रक्षाबंधन जैसे त्यौहारों पर मसाले, हींग, मिठाई, घी आदि की दुकानों और फैक्ट्रियों पर छापेमारी की जाती है। जबकि लगभग सभी व्यवसायी अपने-अपने व्यवसाय से सम्बन्धित लाइसेंसधारी है और लगभग सभी व्यवसायी व्यापार कर और आयकर का भी भुगतान करते हैं उसके बावजूद भी छापेमारी को झेलते हैं वहीं दूसरी ओर शहर में अवैध मीट की दुकानें चलती हैं और किसी भी दुकानदार पर मीट बेचने का लाइसेंस नहीं है और ना ही कोई व्यापार कर व आयकर चुकाता है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा आज तक इन अवैध दुकानों पर कोई छापेमारी नहीं की या राजनैतिक दबाव के कारण छापेमारी करने की हिम्मत नहीं है।

Read More »

शादी टूटने से आहत छात्रा ने लगायी फांसी

2016-10-24-7-sspjs-arpanकानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा गांव निवासी लालता प्रसाद की बेटी स्वाती वर्मा (19) ने शादी टूटने से आहत हो कर आज फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
मृतका की मां माया देवी के मुताबिक, बड़ी बेटी की शादी नौबस्ता में हो चुकी है, बेटा दीपक व मोनू प्राइवेट कर्मचारी हैं। वहीं मृतका के पिता लालता प्रसाद प्राईवेट कम्पनी में ड्राईवरी करते हैं। बताया गया कि मृतका स्वाती की शादी ठेकेदार कैलाश के बेटे दीपक से एक साल पहले तय हो गयी जो कि किसी कारण से टूट गई। परिजनों के हिमुताबिक शादी टूटने के चलते स्वाती काफी दिनो से गुमसुम सी रहती थी। उन्होंने बताया कि इसका अंदाजा किसी को नहीं था। आज शाम सभी अपने काम पर गये थे, मां भी पड़ोस में गई थी इसी बीच मौका पा कर स्वाती ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। स्वाती के बैग में मिली डायरी से कयास लगाया जा रहा है कि शादी टूटने के कारण ही स्वाती ने सुसाईट किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।

Read More »

उधार न देने पर मारपीट की

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। उधार सामान न देने से नाराज दबंगो ने हमला कर दुकानदार से मारपीट की पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम बरईगढ़ निवासी लाल बाबू के पुत्र संजय ने स्थानीय पुलिस को बताया कि बीते बुधवार की रात पड़ोसी नन्हका दुकान से उधार सामान मांग रहा था। मना करने पर गाली-गलौज करके चला गया। थोड़ी देर में उसके पुत्रो राहुल, छेदी लाल व कल्लू ने संजय के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर जाॅच शुरू कर दी है।

Read More »

पूर्व पालिकाध्यक्ष को फंसाने की निन्दा की

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कामरेड भगवानदास मार्ग स्थित आर्य समाज मुरसान द्वार में मदनलाल आर्य की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें रमेशचन्द्र आर्य को राजनैतिक विद्वेष के कारण झूंठा फंसाने की तीव्र निन्दा की गई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि रमेशचन्द्र आर्य का सारा जीवन तप और त्याग का जीवन रहा है। नगर पालिका के अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल सराहनीय रहा है। पालिका के राजस्व प्रकरण में बिल्कुल निर्दोष हैं। इसमें प्रशासनिक अधिकारी व ठेकेदारों की सांठगांठ से घपला हुआ है। इसमें रमेशचन्द्र आर्य का कहीं भी हाथ नहीं है। नीलामी की जिम्मेदारी ईओ की होती है तथा यह नीलामी उनके समय में नहीं हुई है। आर्य समाज के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है तथा पूरा संगठन आर्य के साथ खड़ा है।

Read More »

काम की तलाश में आए भाईयों को दबंगों ने पीटा

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। रोजी- रोटी की तलाश मे दौलताबाद छोड़कर गुच्चूपुर मे रह रहे भाईयो को दबंगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। पिड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला गाजीपुर के दौलताबाद कस्बा निवासी हरेन्द्र भारती, ब्रिजेन्द्र भारती व देवेन्द्र भारती, तीनो भाई ग्राम गुच्चूपुर (घाटमपुर) मे किराए के मकान मे रह कर मजदूरी करते है। बीती बाइस तारीख को घाटमपुर गैस भराने आ रहे हरेन्द्र के साथ रास्ते मे संदीप ने साथियो के साथ मिलकर सोमवार सुबह शिव पाल की टंकी में नहाते समय हरेन्द्र ब्रिजेन्द्र, व देवेन्द्र को जमकर मारापीटा, पीड़ितो ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है।

Read More »

सरकार बनने पर 10 दिन के अन्दर किसानों के कर्ज माफ करेंगेः हरिप्रकाश

2016-10-24-6-sspjs-congres-mediaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। किसान कर्ज माफ, विजली बिल हाफ और न्यूनतम समर्थ मूल्य जैसे मुद्दों को लेकर राहुल सन्देश यात्रा जिले के गोविन्दपुरी विधानसभा के पनकी भाटिया चैराहे से शुरू हुई। यइस मौके पर जनसभा को को संबोधित करते हुए आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक आबिद सिद्दकी ने कहा कि 27 साल यूपी बेहाल जनजागरण अभियान के अंतर्गत हमारी राहुल सन्देश यात्रा आज किदवई नगर विधानसभा और आर्य नगर विधान सभा के बाद गोविंदनगर विधानसभा से प्रारंभ होने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा के द्वारा राहुल गांधी के सन्देश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु 8-9 नुक्कड़ सभाएं करेंगे।
वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिप्रकाश अग्निहोत्री ने भाटिया चैराहे पर राहुल सन्देश यात्रा के दौरान कहा कि हमने कानपूर में राहुल सन्देश यात्रा के माध्यम से 15 तारीख से अब तक लगभग 35 सभाएं की है और राहुल जी के सन्देश को लोगों तक पहुँचाने में पूरी तरह सफल हुए हैं।

Read More »

मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत

घाटमपुर, कानपुर। तीन दुर्घटनाओ मे दो लोगो की मौत हो गई पुलिस ने शवो को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर ग्राम कोटरा (सजेती )निवासी विजय नारायन का पुत्र अंकित (30) स्कूटी द्वारा घाटमपुर से गाॅव जा रहा था। ब्लाक कार्यालय के पास विपरीत दिशा से आ रहे टक ने टक्कर मार दी, गम्भीर घायल अंकित को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट के लिए रिफर कर दिया गया। लेकिन एम्बुलेन्स न मिलने कारण उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई। थाना सजेती क्षेत्र की कुआंखेड़ा पुलिस चैकी के पास बीती रात सड़क किनारे गम्भीर घायल पड़े मिले ग्राम फत्तेपुर निवासी विवेक (50) को प्राथमिक उपचार के बाद उर्सला ले जाते समय रास्ते मौत हो गई।

Read More »

सेफ्टी आर्गनाइजेशन ने डीएम-एसपी को सौंपा ज्ञापन

2016-10-24-5-sspjs-skcफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आॅल इनवेस्टर सेफ्टी आर्गनाइजेशन के बैनर तले पीएसीएल (पल्र्स लिमिटेड कम्पनी) के एजेण्टों ने निवेशकों का पैसा न मिल पाने के कारण निवेशकों द्वारा जो अमानवीय घटनायें घटित हो रही हैं जैसे मारपीट, मोटरसाइकिल छीनना, घरों पर कब्जा आदि और किसी ग्राहक का मामला थाने में पहुंचने पर पुलिस द्वारा एजेण्टों से पैसों के माध्यम से समझौता करने को विवश करना आदि को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीषक कार्यालय में एक ज्ञापन अमित गर्ग व उनकी टीम द्वारा दिया गया। ज्ञापन देने के दौरान उनके साथ दिलीप कुमार, डा. निजामुद्दीन खान, डा. नवीन विद्यार्थी, मान सिंह, रामचरन, रामेश्वर, मनोज, राजकुमार, अखिलेश कुमार, डा. धर्मेंद्र, रामबाबू कुशवाह, वकील सिंह, रेनू सिंह, रामजीलाल कुशवाह आदि मौजूद रहे।

Read More »

वरासत दर्ज कराने सम्बन्धी मामले में न बरतें लापरवाही:जिलाधिकारी

2016-10-24-5-sspjs-dio-knpdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने कहा है कि जनपद में चलाए जा रहे विशेष वरासत दर्ज अभियान के तहत लोगों को राजस्व अधिकारियों द्वारा सीधे व सुलभ तरीके से वरासत दर्ज की जा रही हैं। उन्होंने एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार सहित वरासत दर्ज अभियान में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे वरासत दर्ज कराने वाले अभियान को प्रभावी तरीके से संचालित करें। इसके अलावा लोगों को अपने मतदाता पहिचानपत्र बनवाने तथा त्रुटि को सही कराने के लिए जागरूक करना आवश्यक है। छात्र, छात्राओं आदि को मतदाता पहिचान पत्र की व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया जाए। मतदाता पहिचानपत्र के माध्यम से हम सही जनप्रतिनिधि का चुनाव करते हैं जिससे समाज का विकास हो सके। यदि हम अपने वोट की ताकत का सही इस्तेमाल करेंगे तो सत्ता में सही व्यक्ति काबिज होंगे। मतदाता पहिचानपत्र सही मायने में आपकी पहिचान सुनिश्चित करता है। इसी प्रकार जनपद में वरासत दर्ज कराए जाने का कार्य भी अभियान के तहत चलाया जाएगा जिसका जनपद वासी लाभ उठाएं। अपने क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार व अन्य राजस्व अधिकारियों से सम्पर्क कर बरासत दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया में सहयोग करें। चलाए गए दोनों अभियानों के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। जनपदवासी इसका लाभ उठा रहे हैं।

Read More »