फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शनिवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत जनपद के समस्त सीएचओ की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसरों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ राम बदन राम ने बताया कि जिले में 202 उपकेंद्र, 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 12 नगरीय स्वास्थ्य इकाई को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप मे परिवर्तित किया गया है। जनसामुदाय को उनके घर के नजदीक के समीप व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आरोग्य केंद्र) की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि जनपद में चिन्हित उपकेंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप स्थापित किया गया है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रदान की जाने वाली प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण के अतिरिक्त 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो को रक्तचाप, मधुमेह एवं तीन प्रकार के सामान्य केंसरो (मुँह, स्तन, गर्भाशय) की जाँच की जा रही है।
डीएम व एसएसपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद
फिरोजाबाद। शनिवार को थाना दक्षिण व लाइनपार में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
थाना समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने आए हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही पुलिस व राजस्व के अधिकारियों को निर्देशित कर गुणवत्ता के साथ शिकायतों को निस्तारित कराया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने टूटे-फूटे फर्नीचर व गंदगी को देखकर निर्देश दिए किए थाने परिसर की साफ-सफाई अच्छे से रखी जाए। उन्होेने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाने पर आने वाली प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता से लंे और उनका त्वरित समाधान करें।
दंपती को लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली
फिरोजाबाद। बुधवार को दंपती से लूट करने वाले बदमाशों से शुक्रवार रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे ट्रामा सेंटर भेजा गया है। उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गए।
जसराना के गांव नगला मनी निवासी अमोल कुमार बुधवार दोपहर को पत्नी संगीता के साथ आगरा से लौट रहे थे। अपाचे सवार बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर संगीता का बैग छीन लिया था। बैग में सोने के गहने, 10 हजार रुपये और एक मोबाइल था। छीना झपटी में संगीता बाइक के गिर कर घायल हो गई थी। तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। रात 11 बजे राजा का ताल चौकी के निकट पुराने बाईपास पर मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसका नाम धर्मवीर निवासी नगला भेड़ थाना डौकी आगरा बताया है।
लोगों ने जलभराव की समस्या को लेकर सांसद विधायक के पोस्टर के साथ किया प्रदर्शन
सिकंदराराऊ, हाथरस। नगर के मोहल्ला बगिया बारहसैनी में पिछले काफी वर्षों से बरसात के मौसम में थोड़ी सी बारिश में भारी जलभराव हो जाता है। बरसात का गंदा पानी लोगों के घरों के साथ ही स्थानीय मंदिर की मूर्तियों तक पहुंच जाता है। जलभराव से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सांसद एवं विधायक के लापता होने के पोस्टर लगाकर नारेबाजी की एवं विरोध प्रदर्शन किया।
पूर्व में कई बार यहां के लोग स्थानीय अधिकारियों से लेकर शासन तक शिकायत भेज समस्या समाधान की मांग करते हुए प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि पिछले 5 वर्ष से सांसद और विधायक दोनों जन प्रतिनिधि लापता है। किसी के द्वारा यहां की समस्या समाधान का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है ।
अशोक गहलोत पर लगाये आरोप दफन कर आगे बढ़ना है- सचिन पायलट
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। इस साल के आखिर में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी के नेता और रणनीतिकार मानते हैं कि कांग्रेस अगर यहां बीजेपी को कड़ी टक्कर देना चाहती है तो उसे चुनाव के पहले पार्टी के भीतर चल रहे टकराव को ख़त्म करना होगा।
राजस्थान में साल 2018 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जो तनातनी शुरु हुई है वो लंबे समय से सतह पर है। सचिन पायलट सार्वजनिक मंचों से अशोक गहलोत सरकार की आलोचना करते हैं तो अशोक गहलोत भी सचिन पायलट के लिए ‘नकारा, निकम्मा और गद्दार’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं। इसी कोशिश में गुरुवार को कांग्रेस हाईकमान के साथ राजस्थान के नेताओं की बैठक हुई। सचिन पायलट इस बैठक में राजस्थान के 28 नेताओं के साथ पहुंचे थे। बैठक में राज्य के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई।
इस बीच, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने साफ कर दिया कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सलाह पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मनमुटाव को दफन कर दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में आगे बढ़ने के लिए सामूहिक नेतृत्व ही ‘एकमात्र रास्ता’ है।
प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया (पीटीआई) के साथ एक विशेष बातचीत में पायलट ने कहा कि खड़गे ने उन्हें माफ करें और भूल जाएं और आगे बढ़ने की सलाह दी। यह एक निर्देश के समान ही एक सलाह थी। अशोक गहलोत जी मुझसे बड़े हैं, उनके पास अनुभव भी ज्यादा है। उनके कंधों पर भारी जिम्मेदारियां हैं।
गौवंशों की देखभाल करने में नंबर वन बन रही महराजगंज नगर पंचायत
महराजगंज, रायबरेली। नगर पंचायत महराजगंज की देखरेख में संचालित हो रही कान्हा गौशाला में गोवंशों को दी जाने वाली सुविधाएं क्षेत्र ही नहीं बल्कि तहसील व जिला मुख्यालय में सबसे बेहतर मानी जाती है। वहीं नगर पंचायत स्थित कान्हा गौशाला की जहां गौवंशो को हरी दूब घास देने के लिए नगर पंचायत द्वारा दो एकड़ में बरसीन व चरी की खेती कराई जा रही। वहीं साफ सफाई के लिए कर्मी तथा पशु चिकित्सकों की टीम की मौजूदगी में साफ साफ देखी जा सकती है। गौशाला में नगर अध्यक्ष सरला साहू द्वारा इंटरलाकिंग कराने से वर्षा ऋतु में होने वाले कीचड़ से भी गौवंशो को मुक्त रखा गया है। गौवंशों की संख्या को अधिक देख गौशाला का क्षेत्रफल बढ़ाए जाने का स्टीमेट भी बीजेपी नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा शासन को भेजवाया गया है।
Read More »हाउसिंग फार ऑल के अन्तर्गत नवनिर्मित आवासों की चाबी वितरित की
मथुरा ( श्याम बिहारी भार्गव )। जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में हाउसिंग फॉर ऑल के लक्ष्य के माध्यम से गरीब सभी बेघर परिवारों और कच्चे तथा टूटे फूटे मकानों में रहने वालें परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त पक्का मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के नवनिर्मित आवासों के चाभी वितरण, गरीब परिवारों को चिकित्सा व्यय के अतिरिक्त भार से मुक्त कराने तथा आमजनता को रू0 5 लाख तक का मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत बनाये गये आयुष्मान कार्ड का वितरण तथा माननीय प्रधानमंत्री जी का लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में किया गया।
प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य किवास अधिकारी मनीष मीना, सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा, विधायक बल्देव प्रतिनिधि पंकज प्रकाश, पीडी अरूण कुमार उपाध्याय, सीएमओ डॉ0 अजय कुमार वर्मा सहित लाभार्थियों ने सजीव कार्यक्रम देखा।
अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
ऊंचाहार, रायबरेली। थाना ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कमलेश कुमार सरोज पुत्र रामनाथ सरोज निवासी ग्राम सांवापुर नेवादा थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली को 1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के बडी रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज कस्बा ऊँचाहार से गिरफ्तार किया गया।
कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया साफ- सफाई का अभियान
कानपुर देहात । शासन के निर्देशों एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्गदर्शन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 8 जुलाई 2023 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव, नालियों की साफ सफाई, पंपलेट वितरण एवं चस्पा करने आदि का कार्य किया गया। जिसके अंतर्गत आज शनिवार को विकासखंड मैथा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम संग्रामपुर, भुजपुरा, नहरीबरी, कीरथपुर आदि में स्वास्थ्य विभाग आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा स्कूली बच्चों, शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत पोस्टर, बैनर के माध्यम से लोगों को संचारी रोगों के बारे में जागरूक किया गया। इसी प्रकार नगर पंचायत रनियां के वार्ड नंबर 8 में एंटी लार्वा का छिड़काव तथा साफ सफाई का अभियान कर्मचारियों द्वारा किया गया एवं लोगों को संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु पंपलेट पोस्टर आदि के माध्यम से जागरूक किया गया।
Read More »राष्ट्रपति जांच शिविर संपन्न
सलोन, रायबरेली । 2023 का राष्ट्रपति जांच शिविर के.वी. कानपुर कैंट में संपन्न हुआ और परीक्षक के रूप में उत्तर प्रदेश भारत- स्काउट गाइड की ओर से सुरेंद्र कुमार यादव LT (S) लखनऊ, श्याम बाबू ALT (S) कौशांबी एवं डॉ० साधना शर्मा LT(G) रायबरेली तथा उमा मिश्रा ALT(G) औरैया आदि ने प्रतिभाग किया l उ0 प्र0 लखनऊ मंडल से कु० यशी श्रीवास्तव ,खुशी यादव एवं सतनाम सिंह ने इस राष्ट्रपति जांच शिविर में अपनी प्रतिभागिता दी। रायबरेली जिले की डॉ० साधना शर्मा LT(G) ने बताया कि कार्यक्रम बड़े ही सुनियोजित ढंग से संपन्न कराया गया। जिसका पूरा श्रेय के. वी. कानपुर कैंट प्राचार्य सोमपाल को जाता है। उनका व्यवहार पितु तुल्य और उनकी उत्तम व्यवस्था काबिले तारीफ थी। एलओसी के रूप में प्रमोद एवं वर्षा की भूमिका भी प्रशंसनीय थी। इस जांच शिविर में 43 गाइड एवं 76 स्काउट (पटना ,वाराणसी एवं उत्तर प्रदेश )ने प्रतिभाग किया। सभी बच्चों ने परीक्षा के सभी मापदंडों को अनुशासित होकर पूर्ण किया।
Read More »