Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

यादव महासभा ने बांटे जरूरतमंदों को तीन सौ कंबल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय यादव महासभा द्वारा एक कार्यक्रम किया गया। जिसमें जरूरतमंद लोगों को तीन सौ कम्बल बढ़ाये। कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र यादव व संचालन दीपू यादव ने किया।
यादव महासभा के जिलाध्यक्ष भूरी सिंह यादव ने बताया कि महासभा द्वारा तीन सौ कम्बल बढ़ाये गये। हमारा संगठन समय समय पर सामाजिक कार्य करते रहते हैं। यादव महासभा द्वारा गरीब कन्याओं की शादी के लिये लोगों से अपील करते हैं हमारे संगठन से मिलें और उनका नाम व पता बतायें और हमारा संगठन सदैव उनके साथ है। जरौली गांव के प्रधान पप्पू यादव ने कहा यादव महासभा द्वारा जो कार्य किया गया है। हमारी ग्राम सभा की जनता आभारी है। आगे भी इसी तरह के सामाजिक कार्य करते रहें हम उनके साथ हैं। यादव महासभा के प्रदेश महासचिव अनीप यादव ने बताया कि बहुत जल्दी नौजवानों की टीम बनायेगी। वह टीम आने वाले चुनावों के लिये बूथ स्तर पर तैयारी करेगी। जिससे चुनाव में जीतकर सांसद बन सकें। जितेंद्र यादव ने सभी का फूलमालाओं से स्वागत किया। उन्हांेने कहा हमारे समाज के होनहार छात्र हैं जिन पर पैसे का अभाव है हम उनकी मदद करेंगे।

Read More »

विद्युत ठेकाकर्मियों ने वेतन न मिलने पर किया धरना प्रदर्शन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विद्युत विभाग में ठेका पर कार्यरत लाइनमैनो ने छः माह से वेतन न मिलने पर आज सुबह एसएन फीडर पर धरना प्रदर्शन किया।
विद्युत विभाग में ठेकाकर्मी लाइनमैन ने एसएन फीडर पर पहुच कर धरना प्रर्दशन किया। प्रर्दशन के दौरान वाक्ताओं ने बताया कि वि़द्युत उपकेन्द्रो पर तैनात ठेका के कर्मचारियों को विगत छः माह से वेतन नही दिया जा रहा है। ठेकेदार व अधिकारियों द्वारा कोई सन्तुष्ट जबाब नही मिल रहा है। वेतन न मिलने के कारण परिवार का भरण पोषण भी सही तरह से नही हो पा रहा।

Read More »

जिला जज ने लोक अदालत के बारे में बताया

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय लोक अदालत 10 फरवरी 2018 के सम्बन्ध में अपर जिलाजज नोडल अधिकारी, अध्यक्ष / जिला जल सचिव ने सयुक्त रूप से वार्ता के दौरान अदालत के बारे में जानकारी दी।
वार्ता के दौरानल राष्ट्रीय लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष / जिला जल गोविन्द बल्लभ शर्मा, नोडल अधिकारी / अपर जिला जल आरपी सिंह, सचिव अर्चना यादव, ने सयुक्त रूप से बताया कि आगामी 10 फरवरी 2018 दिन शनिवार को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सुलभ व सक्षम न्याय मिलेगा।

Read More »

ननद से विवाद होने पर विवाहिता को मारपीट कर किया घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव इकू में एक महिला ने अपने पति ससुराल के लोगो पर मारपीट कर आरोप लगाया। घायल महिला को उसके पिता ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाने में पति सहित तीन लोगो के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव इकू निवासी 25 वर्षीय रीना पत्नी अजरउद्दीन को विगत रात्रि में मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला ने घटना की जानकारी फोन द्वारा मायका पक्ष के लोगो को दी। कासगंज के गांव अमापुर निवासी पिता नसीर अहमद ने थाने में पति सास, ससुर के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पीड़ित महिला की माने तो उसका बच्चो को लेकर कहासुनी ननद अफसाना से हो गया।

Read More »

दबंग ने कर लिया विद्यालय की जमीन पर कब्जा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जसराना तहसील के गांव सिरौला की प्रधान ने जिलाधिकारी से गांव के ही एक दबंग की शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि दबंग ने विद्यालय की जमीन पर कब्जा करते हुए उसे किराए पर उठा दिया है। वहीं प्रधान के पति द्वारा मना करने पर जानलेवा हमला किया गया।
थाना जसराना के गांव सिरौला निवासी बबीता गांव नगला गोकुल की प्रधान है। सिरौला के प्राथमिक विद्यालय के सामने पडी जमीन पर गांव के ही शंकरलाल ने कब्जा कर लिया है। जिसके कारण बच्चों को विद्यालय में आने जाने में दिक्कत होती है। प्रधानाध्यापक ने भी शंकरलाल को कई बार विद्यालय के बाहर पडी डस्ट को हटाने को कहा है लेनि दबंग किस्म के शंकरलाल ने डस्टको नहीं हटाया। जिलाधिकारी के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए प्रधानपति नंदकुमार ने शंकरलाल से डस्ट हटाने को कहा तो विवाद हो गया। विवाद के बाद शंकर लाल एवं उसके समर्थकों ने उसके उपर हमला कर दिया।

Read More »

गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस सक्रिय, कई लोग हिरासत में

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना जसराना के कसबा पाढ़म निवासी एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है। पुलिस ने घटना के बाद से ही कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। पुलिस ने कई को हिरासत में लेकर महिला से शिनाख्त कराई है।
थाना क्षेत्र के कस्बा पाढ़म निवासी एक महिला के साथ दो लोगों ने भूडा नहर पुल के पास झाडियों में गैगरेप की घटना को अंजाम दिया था। बलात्कार करने के बाद आरोपी उसे पाढ़म के लिए शिकोहाबाद से डीसीएम में बैठा कर भाग गए। महिला ने पाढ़म पर उतरकर पूरी घटना से परिवारीजनों को पूरी घटना से अवगत कराने के साथ ही पुलिस में अभियोग दर्ज कराया।

Read More »

स्कूली बच्चों को दिए गए स्वेटर

चकरनगर,इटावाः राहुल तिवारी। ब्लॉक संसाधन केंद्र चकरनगर में परिषदीय विद्यालयो के बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किये गए। जिसमें करीब 50 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर विधायका सावित्री कठेरिया ने शिक्षकों से नियमित पढ़ाई करने व बच्चों से झाड़ू न लगवायी जाये के सम्बन्ध में कहा उन्होंने एक विद्यालय का स्वयं द्वारा निरीक्षण करना बताया। जहां पर एक अध्यापक नहीं होने के बावजूद उस अध्यापक की उपस्थित दर्ज थी। उन्होंने कहा अधिकारी ध्यान दे ऐसा नहीं होना चाहिए। उप जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव व खण्ड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बच्चों से सामान्य ज्ञान में प्रश्न किये जिसमे बच्चों ने एक दो छोड़कर सभी प्रश्नों का सही उत्तर दिया जिससे उपजिलाधिकारी ने कहा कि खण्ड शिक्षाधिकारी की मेहनत की बजह से बच्चों में प्रतिभा देखने को मिली है। वही खण्ड शिक्षाधिकारी ने शिक्षकों से कहा कि सामान्य ज्ञान का अध्यन बच्चों को कराते रहे इस अवसर पर वरिष्ठ भा ज पा नेता नरेंद्र सिंह चौहान , कुलदीप अग्निहोत्री, डॉ आदित्य पाण्डेय, मनोज कुमार, रवि त्रिपाठी, बहादुर सिंह, प्रदीप सिंह राजावत, ब्रह्म कुमार मिश्रा, प्रताप वर्मा, विमल शुक्ला, अरुणा बाजपेयी, उपस्थित रहीं।

Read More »

बेसिक शिक्षा मंत्री ने बाल विज्ञान प्रयोगशाला का किया लोकार्पण 

हाथरसः जन सामना संवाददाता। माननीय राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रावधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश श्री संदीप सिंह जी ने आज जनपद हाथरस के अक्रूर इण्टर कालेज में बाल विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण किया इसके अलावा प्रदेश सरकार की एण्टी भूमाफिया अभियान के तहत श्री अक्रूर इण्टर कालेज हाथरस के रामबाग परिसर को कब्जा मुक्त कराये जाने के उपरान्त जीर्णोद्वार कराये गये भवन को भी शिक्षा के लिये पुनः समर्पित किया।
कार्यक्रम के अवसर पर सरस्वती विद्यामन्दिर के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया इसके पश्चात माननीय मंत्री जी ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित तथा माल्यार्पण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने माननीय मंत्री जी का वुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर, आर0 सी0 गल्र्स इण्टर कालेज, सेठ हरचरणदास गल्र्स इण्टर कालेज तथा अन्य कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मा0 मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय परिवार तथा उपस्थित गुरूजनों को हमें विद्यालय प्रगण में आमत्रित करने के लिये हार्दिक शुभकामनायें। जिस बाल विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण किया गया है उसके माध्यम से छात्र विज्ञान की नयी ऊचाईयों को छूये यही हमारी कामना है। इसके अलावा शिक्षा के जगत में अपने भविष्य को उज्जवल करें। सभी छात्रों से मेरी यही अपील है कि वे शिक्षा के क्षेत्र में कठिन परिश्रम करके ऊचाॅ नाम कमायें व्यक्ति अपने धन दौलत तथा अन्य सामानों को बाॅट सकता है लेकिन शिक्षा का वटवाॅरा नही किया जा सकता है। हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किये है। जिसके कारण गांव के कोने-कोने में शिक्षा का प्रचार-प्रसार हो रहा है। यदि कोई भी व्यक्ति अपने ऊचे शिखर पर पहुॅचता है तो वह अपने शिक्षा के दम पर ही कुछ विशेष करता है। उन्होने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम को सराहनीय बताया। देश के बहुत से गांव में अभी भी उचित मानक की शिक्षा नही पहुॅच पाती है हमारा केवल एक ही उद्वेश्य है कि सभी तक शिक्षा पहुॅचायी जा सकें। शिक्षा में भी बेटी को शिक्षा का अवसर विशेष तौर पर दिया जाना चाहिये। बेटी के शिक्षा ग्रहण करने से दो परिवारों में शिक्षा संस्कृति का विकास होता है। सरकार के द्वारा हमें ऐसा विभाग दिया गया है जो बच्चों के क्षेत्र से जुडा है। इसके द्वारा बच्चों के नये भविष्य के निर्माण में मदद देने का अवसर प्राप्त होता है। हमारा उद्वेश्य यही है कि सभी बच्चों तक शिक्षा की ज्योति आलोकित हो।

Read More »

संत रविदास जी की जयंती पर सामाजिक समरसता महायज्ञ का आयोजन

हाथरसः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक समरसता विभाग द्वारा हिन्दू समाज को एकता के सूत्र में पिरोने वाले महान संत रविदास जी की जयंती पर सामाजिक समरसता महायज्ञ का आयोजन श्री रामबाग इंटर कॉलेज में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जी एवं जिला प्रचारक उमेश जी ने माँ गयत्री के चित्र पर पुष्पमाला चढ़ाकर एवं दीपप्रज्वलन के साथ किया। गायत्री परिवार के पंडित रामकिशन ने साथियों के साथ मंत्रऊच्चरो के साथ महायज्ञ किया गया। महायज्ञ के बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया । विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जी कहा कि सामाजिक समरसता के साथ ही भारत विश्व गुरु बनेगा। देश मे जाति धर्म ,भेद भाव ,ऊंच नीच के विचारों को समाप्त कर हमें राष्ट्र हित के कार्यों में जुट जाना होगा।कार्यक्रम में विभाग कार्यवाह संजय जी भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक उमेश जी ,विभा प्रचारक धर्मेंद्र जी ,नगर प्रचारक नेमसिंह जी विभाग कार्यवाह संजय जी ,विभाग सह संपर्क प्रमुख अजय जी ,जिला सामाजिक समरसता

Read More »

अवैध कब्जा करने पहुंचे दबंगों ने मारपीट व फायरिंग की

हाथरसः जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव तरफरा रोड स्थित एक विवादित जमीन पर दर्जनों लोग हथियार आदि के साथ जबरन कब्जा करने पहंुच गये और विरोध करने पर दबंगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर जहां लाठी डण्डा आदि से हमला बोल दिया वहीं जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी कर दी जिससे पूरे क्षेत्र में भारी अफरा तफरी व हडकम्प मच गया तथा सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके से जहां कुछ दबंगों को अपनी हिरासत में लिया है वहीं खेत जोतने को लाये गये ट्रेक्टर को भी बरामद किया है।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव अईयापुर निवासी शंकरलाल व गोपाल पुत्रगण चुन्नीलाल कुशवाहा की गांव के पास ही तरफरा रोड पर जमीन है जिस पर उनका गांव नयाबांस निवासी विजय कुमार, लाल सिंह आदि से जहां विवाद चल रहा है वहीं जमीन विवाद का मुकद्दमा कोर्ट में भी विचाराधीन है। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश भी चल रही है और दोनों पक्षों में आज संघर्ष भी हो गया।

Read More »