Thursday, November 28, 2024
Breaking News

डीएम ने वार्षिक ऋण योजना 2022-23 पुस्तक का किया विमोचन

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बैंकों के माध्यम से लाभार्थियों को ऋण वितरित कराने का कार्य करे: डीएम
पवन कुमार गुप्ता/रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बचत भवन के सभागार में उत्तर प्रदेश में पटरी दुकानदारों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के संचालन और ऋण वितरण में गति लाने के लिए जनपद स्तरीय बैकर्स सहित सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर (पीएम स्वनिधि) योजना संचालित है। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकाय द्वारा लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त कर एवं उन्हें सहयोग प्रदान करते हुए बैंकों के माध्यम से ऋण वितरित कराने का कार्य निरंतर किया जाये।

Read More »

पत्रकार के निधन पर रसूलाबाद में पत्रकारों ने जताया शोक

मिडडेमील में नमक रोटी की खबर चलाकर चर्चा में आये मिर्जापुर के पत्रकार पवन जायसवाल की कैंसर के चलते मौत
पत्रकार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने सरकार से पत्रकार की पत्नी को सर्विष व आर्थिक मदद देने की अपील की
रसूलाबाद/कानपुर देहात। एक सरकारी स्कूल में मिडडेमील में बच्चो को नमक रोटी की खबर चलाकर देश प्रदेश में चर्चा में आये मिर्जापुर के पत्रकार पवन जायसवाल कैसर जैसी बीमारी से बृहस्पतिवार वाराणसी के एक निजी अस्पताल में जंग हार गए ।यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुई प्रदेश के पत्रकार स्तब्ध रह गए। पत्रकार साथियो ने प्रदेश के मुख्य मंत्री से मृतक पत्रकार की पत्नी को सरकारी सर्विष व भरण पोषण के लिए आर्थिक मदद देने की मांग की।
रसूलाबाद में पत्रकार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष गुप्ता की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन कर साथी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से परिवारीजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना के साथ विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read More »

जो करे सेवा उसे मिले मेवा

एक छोटा सा गांव था ,दो बेटों के साथ रेवती बहुत आराम से रह रही थी।दोनों बेटों को बहुत प्यार से पाला था उसने।जो जमीन उसके पति के निधन के समय उसके पास थी उसी पर खेती कर बच्चों का पालन पोषण और पढ़ाई लिखाई और घर को बड़ी किफायत से चलाया था उसने।
जब दोनों बेटे बड़े हुए तो एक के बाद एक दोनों की शादी करदी।बड़ी बहू तब तक तो ठीक थी जब तक छोटे बेटे की शादी हुई और छोटी बहु का आगमन हुआ,जैसे ही छोटी बहु आई, जो बहुत गुणी थी उसका रवैया ही बदलने लगा।घर का काम धीरे धीरे छोटी बहु के सर पर डालती गई और छोटी बहु को भी तानें सुनाती रहती थी ।कुछ दिन तो रेवती ने देखा लेकिन जब हर दिन बात बढ़ती गई तब एक दिन बड़े बेटे को बुलाकर उसे अपनी पत्नी के साथ घर के दूसरे हिस्से में जहां दो कमरे और एक रसोई थी वहां रहने के लिए बोल दिया।कुछ बर्तन और दूसरा समान ले वह अपनी पत्नी के साथ अलग रहने लगा।पास में ही रहती छोटी बहु की हर बात पर ध्यान रख बड़ी बहू उसके नुक्स निकलती थी।लेकिन छोटी बहु थी कि अपने किसी भी फर्ज से चूक नहीं करती थी।सुबह रेवती के चरण स्पर्श करती थी फिर रेवती के नहाने का गरम पानी रखना,पूजा के लिए फूल और दिया तैयार कर प्रसाद बना के रख देती थी ,बहु की सेवा से रेवती खूब प्रसन्न थी और उसे बहुत ही आशिषें देती थी।
यही बात बड़ी बहू को अखरती रहती थी।एक बार छोटी बहु अपने मायके जा रही थी किंतु उसे अपनी सास की सेवा की इतनी आदत हो गई थी कि पूछो मत।उसने सास को मनाया कि वह भी साथ चली जाएं लेकिन उसने मना कर दिया।
अब उसने गांव का एक मूर्तिकार था उसे बुलाया और अपनी सास की मूरत बनवाई जिसे साथ ले वह मायके जाने की लिए चल पड़ी। सास की मूरत को लिए वह चली जा रही थी सर्दियों के दिन थे तो शाम भी जल्दी ढल गई और जंगली जानवरों का भी डर था तो वह एक द्रख्त पर चढ़ के बैठ गई।जरा सी आंख लगी की नीचे भाग म भाग की आवाजे आने लगी।उसने देखा की उसकी सास की मूरत नीचे पड़ी थी पास में ही किसी ने आलाव जलाया था और उसीके पास बहुत सारे हीरे मानेक से जड़ित गहने पड़े हुए थे।उसने पेड़ से उतर कर देखा तो दूर दूर कुछ लोग भागे जा रहे थे।वह समझ गई कि को भाग गए हैं वे चोर थे तो उसने सारे गहने उठाए और वापस घर की और चल पड़ी और अपने पति और सास को सारी बातें बताई।
अब ये सब बातें उसकी जेठानी को भी पता चली तो उसे भी लालच आया और ठीक वैसे ही अपनी सास की मूरत बना मायके जाने निकल पड़ी,और जिस पेड़ के नीचे राख पड़ी थी उसी के उपर जा बैठ गई और चोरों का इंतजार करने लगी और उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब पेड़ के नीचे कुछ लोग बाते करते हुए आए,बैठे और आलाव जलाने लगे।जैसे ही आलाव जला उसने अपनी सास की मूरत को जोर से नीचे फेंका,पहले तो चोर भागने लगे किंतु ,ऐसा दुबारा होने से शक हुआ और उन में से एक पेड़ पर चढ़ा और उसे नीचे उतरा और खूब प्रताड़ित किया, और इल्जाम लगाया कि इससे पहले भी उसने उनका धन चुराया था।उसने लाख बताने की कोशिश की, कि वह बेगुनाह थी,उसने तो पहली बार ही उनको देखा था लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी और उसका सिर मुंडवा के मुंह पर कालिख पोत के चले गए।इस हालत में जब वह अपने घर पहुंची तो किसी ने भी उसे पहचाना नहीं किंतु उसने रो रो कर अपनी बात बताई तब सब ने उसे सांत्वना दी और बोला जो करे सेवा उसको मिले मेवा जो जाए लेने उसको पड़ते हैं देने।

जयश्री बिरमी
अहमदाबाद

Read More »

नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न

फिरोजाबाद। नगर निगम की कार्यकारिणी समिति बैठक जीवाराम हॉल में महापौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सर्वसम्मति से कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों ने सभी प्रस्ताव पारित किये।बुधवार को लगभग 11.30 बजे नगर निगम के जीवाराम हॉल में कार्यकारिणी की बैठक प्रारम्भ हुई। बैठक महापौर नूतन राठौर व नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के निर्देशन में आयोजित हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के मूल बजट की स्वीकृति के लिए सर्व सम्मति से बजट का अनुमोदन प्रदान किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्व सम्मति से सभी प्रस्ताव पारित किये।

Read More »

महिला खिलाड़ी सोनम यादव का नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हुआ चयन

फिरोजाबाद। डिस्ट्रिक्ट एकेडमी में प्रैक्टिस करने वाली महिला खिलाड़ी सोनम यादव का चयन नेशनल क्रिकेट एकेडमी अंडर-19 मे हो गया है। उनको 15 मई को राजकोट में रिपोर्ट करनी है।एसोसिएशन के सचिव केशव लहरी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट एकेडमी में प्रैक्टिस करने वाली महिला खिलाड़ी सोनम यादव का चयन नेशनल क्रिकेट एकेडमी अंडर-19 मे हो गया है। वह बहुत ही प्रतिभावान महिला खिलाड़ी है। उत्तर प्रदेश अंडर-19 अंडर-23 व सीनियर महिला टीम में सोनम यादव अपने जौहर दिखा रही हैं। उनके इस सफर में उनके भाई अमन यादव और उनके कोच रवि यादव का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Read More »

मेले हमें एकता और भाईचारे का देते हैं संदेश-प्रो. ओमपाल सिंह निडर

फिरोजाबाद। मेले हमें एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं। मेले एवं त्यौहार हमारी समृद्धि संस्कृति परंपरा एवं रीति-रिवाजों के परिचायक हैं। मेलों के आयोजन से भाईचारा सद्भाव कायम रहता है। उक्त विचार पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर ने शिल्पग्राम मेले के कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किये।इससे पूर्व नगर निगम की ब्रांड एंबेस्डर कल्पना राजोरिया ने भगवान गणेश एवं परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया। मेला कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि मेले का विधिवत उद्घाटन आठ मई को पर्यटन मंत्री ठा. जयवीर सिंह करेंगे।

Read More »

सड़क पर बेहोशी की हालत में मिले युवक की उपचार के दौरान मौत

फिरोजाबाद। सड़क पर बेहोशी की हालत में मिले एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन ग्रह में रख दिया गया है। बताते चले ककरुऊ कोठी चौराहा के समीप एक व्यक्ति मंगलवार रात बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। जिसको पुलिस उपचार को जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

Read More »

हत्याआरोपी पति को पुलिस ने भेजा जेल

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया।रसूलपुर गली नंबर आठ निवासी यासमीन (28) की उसके पति शहजाद ने मंगलवार रात चाकू मारकर हत्या कर दी। ईद पर शहजाद घर आया था। मंगलवार दिन में यासमीन और पति शहजाद में एक युवक को लेकर काफी लड़ाई हुई थी। रात करीब नौ बजे विवाद इतना बढ़ा कि शहजाद ने यासमीन की चाकू मारकर हत्या कर दी।

Read More »

भाकियू भानू गुट के जिलाध्यक्ष सहित तीन गिरफ्तार

फिरोजाबाद। जानेलवा हमले में वांछित चल रहे भारतीय किसान यूनियन भानू गुट (पहलवान मोर्चा) के जिलाध्यक्ष सुखवीर पहलवान व उनके दो भाई रिंकू और रामवीर को उत्तर पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार किया। आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना पर किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाना उत्तर पहुंचे। उन्होंने फर्जी मुकदमा बताने के साथ ही तीनों को छोड़ने के लिए पुलिस से मांग की। पुलिस द्वारा मना करने पर उन्होंने नारेबाजी शुरु कर दी।

Read More »

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, शव पोस्टमार्टम को भेजा

शिकोहाबाद। चलती ट्रैन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। सुबह जब रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा मिला, तो सनसनी फैल गई। सूचना पर जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद भेज दिया।जीआरपी प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह एक युवक का शव कानपुर को जाने वाले मार्ग पर प्लेटफार्म के अंतिम किनारे पर पड़ा मिला। जब इसकी जानकारी होते ही जीआरपी ने बिखरे हुए शव को एकत्रित किया और उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की गई। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

Read More »