Friday, November 29, 2024
Breaking News

2 सांडों की भिड़ंत से बाजार में मची अफरा-तफरी

सिकंदराराऊ। नगर के मंडी गांधीगंज में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया,जब दो सांड आपस में भिड़ गए। 2 घंटे तक वहां अफरातफरी का माहौल रहा और दुकानें बंद हो गईं। लोगों ने किसी तरह सांडों को वहां से भगाया।मंडी गांधी गंज बाजार में दोपहर को दो सांड आपस में भिड़ गए। वे एक-दूसरे को टक्कर मारने लगे। इस दौरान वहां पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने उन्हें अलग करने का प्रयास किया,लेकिन वे एक-दूसरे को टक्कर मारते रहे। मौके पर दुकानदारों द्वारा स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहां मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनोे सांड को वहां से भगाया।

Read More »

गेहूँ क्रय केन्द्रों के निरीक्षण हेतु नामित किये नोडल अधिकारी

हाथरस। जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने बताया है कि जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा जनपद में रवी विपणन वर्ष 2022-23 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहूँ क्रय हेतु क्रय एजेन्सियों द्वारा खोले गये क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कराये जाने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नामित अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि क्रय केन्द्र समय से खुलते हैं, वहाँ पर गेहूँ खरीद हेतु अपेक्षित सुविधायें हैं तथा कृषकों से ही शासनादेशानुसार खरीद की जा रही है। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि क्रय केन्द्रों पर अनाधिकृत कटौती अथवा घटतौली तो नहीं की जा रही है।जनपद में 1 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 15 जून तक की अवधि में होने वाली गेहूँ खरीद के पर्यवेक्षणीय कार्य हेतु उपजिलाधिकारी व तहसीलदार, तहसील-सदर, सासनी, सादाबाद एवं सिकन्द्राराऊ, खण्ड विकास अधिकारी, हाथरस, सहपऊ एवं हसायन, अधिशासी अधिकारी, सादाबाद, सहपऊ, सिकन्द्राराऊ एवं हसायन, पशुचिकित्सा अधिकारी, सासनी, सिकन्द्राराऊ व हसायन एवं उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, सादाबाद के साथ-साथ जनपद स्तरीय अधिकारी उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक, मत्स्य तथा भूमि संरक्षण अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा नामित किया गया है।

Read More »

पुलिस कप्तान ने महिला अपराधों को लेकर कार्यशाला में विवेचकों को दिये निर्देश

पीड़िता की पहचान रखें गोपनीय,बरतें सावधानी
हाथरस।  पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित जिला प्रशिक्षण इकाई कक्ष में पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध से सम्बन्धित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन डा. आनंद कुमार, क्षेत्राधिकारी अपराध मनोज शर्मा तथा बाल कल्याण समिति के सदस्य विनोद चौधरी, भानूप्रताप सिंह एवं जेजे बोर्ड के सदस्य हरीमोहन शर्मा, अपराध शाखा प्रभारी, महिला थाना प्रभारी एवं जनपद के सभी थानों से आये हुए पोक्सो एक्ट के विवेचक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

रमजान का महीना शुरू होने से पहले करायें विशेष सफाई

हाथरस। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रमजान का पाक महीना शुरू होने से पहले शहर की सभी मस्जिदों के आसपास एवं मुस्लिम बस्तियों में विशेष साफ-सफाई व अन्य सुविधाओं को दुरुस्त कराने की मांग की है।

Read More »

एक ही साइड से आ रहे हैं दो वाहनों के टक्कर में लाखों का नुकसान

सादाबाद | एस आर पेट्रोल पंप के निकट हाथरस की ओर से आगरा जाते समय एक ही साइड पर चलरहे 18 टायर वाहन ने पीछे से आ रहे वाहन को इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण छोटे वाहन में टक्कर मार दी जिससे छोटे वाहन का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया और वाहन चालक के कोई चोट नहीं आई छोटे ट्रक मैं लगभग लाखों रुपए का नुकसान हो गया लेकिन कोई भी जनहानि नहीं हुई है जानकारी के अनुसार एक डीसीएम टाटा जिसका नंबर यूपी 85 ए जे 90 02 हाथरस से आगरा जाते समय उक्त वाहन से पूर्व वाहन उसे आगे चल रहा था अचानक ही बड़े वाहन ने पेट्रोल पंप के निकट इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण डीसीएम से भिड़ गई और डीसीएम में लाखों रुपए की क्षतिग्रस्त होने का अनुमान है|

Read More »

डीएम ने सादाबाद में बोर्ड परीक्षाओं का किया निरीक्षण

हाथरस। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की चल रही बोर्ड परीक्षाओं के तहत आज इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर लीक हो जाने से जहां पूरे प्रदेश में भारी खलबली मच गई है। वही दो दर्जन जिलों में उक्त परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और बोर्ड परीक्षा के दौरान आज जिलाधिकारी रमेश रंजन ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र चौधरी घनश्याम सिंह चारक, इंटर कॉलेज नगला हरनाम एदलपुर सादाबाद, आरबीएस इंटर कॉलेज सादाबाद तथा सादाबाद इंटर कॉलेज सादाबाद में संचालित परीक्षा का भ्रमण कर जायजा लिया।

Read More »

कवि देवेश सिसोदिया की कविताएं विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित

सिकंदराराऊ। स्थानीय कवि एवं साहित्यकार देवेश सिसोदिया द्वारा रचित कविताओं की वीडियो एल्बम एवं कविताओं का एक महाग्रन्थ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए चयनित कर लिया गया है। सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच की संस्थापिका डॉ ममता सैनी ने भारत को जाने नामक एक महा ग्रंथ विभिन्न कवियों द्वारा लिखवाया । जिसमें दोहा और चौपाईयों के माध्यम से भारत के सभी प्रांतों की जनसांख्यिकी , कला संस्कृति, उपलब्धियां, इतिहास, प्राकृतिक सौंदर्य, भौगोलिक संरचना तथा प्रमुख व्यक्तित्व को संदर्भित करते हुए समस्त 37 राज्यों के लिए लेखन कराया गया। जिसमें स्थानीय कवि देवश सिसोदिया को लद्दाख राज्य का समन्वयक बनाया गया। जिनके नेतृत्व में अन्य 6 कवियों ने लद्दाख राज्य पर अलग अलग संदर्भ में दोहे और चौपाईयों के माध्यम से लद्दाख का वर्णन किया। इसी प्रकार 37 राज्यों का अलग-अलग कवियों ने वर्णन किया। जिसे भारत सहित 50 देशों के लगभग 250 रचनाकारों ने लेखन कार्य में भाग लिया।

Read More »

योगी सरकार में आयुर्वेदिक दवा और योग का प्रचार तेजी से बढ़ रहा हैै:ज्ञान प्रकाश तिवारी

⇒आयुष मंत्री का जनपद रायबरेली आगमन पर जोरदार किया गया स्वागत

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। लखनऊ से जनपद रायबरेली होते हुए बनारस जा रहे आयुष मंत्री का आज शहर के चौराहे पर जोरदार स्वागत किया गया। जनपद रायबरेली के आयुर्वेदिक एवम् यूनानी अधिकारी डॉक्टर अरुण कुरील, अंतर्राष्ट्रीय धर्म सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश तिवारी, योगाचार्य डॉक्टर रवि प्रताप सिंह, अन्य कर्मचारी गण और समाजसेवियों ने उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री बने डॉ. दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु जी को पुष्पगुच्छ देकर त्रिपुला चौराहा पर उनका स्वागत किया गया और उनके साथ कई कर्मचारी गण ने भी उनका स्वागत किया।

Read More »

मतदान व पीठासीन व स्टेटिक,जोनल मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में एक माइक्रो आब्जर्वर रहे अनुपस्थित, स्थानीय प्राधिकारी चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों, स्टेटिक/जोनल मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आब्जर्वर का निर्वाचन सम्बन्धी प्रशिक्षण विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार, रायबरेली में दो पालियों में आयोजित किया गया।जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराना है।

Read More »

श्रमिकों के विधिक अधिकार विषय पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के तत्वाधान में भारतीय खाद्य निगम रायबरेली के गोदाम परिसर में कार्यरत श्रमिकों के विधिक अधिकार विषय पर जागरूक करने हेतु विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पराविधिक स्वयं सेवक द्वारा बताया गया कि देश व समाज निर्माण में श्रमिकों के योगदान की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्रमिकों के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है। इसके लिए श्रमिकों का अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना व उनके अधिकार का संरक्षण अति आवश्यक है। श्रमिक देश के विकास की रीढ़ है। यदि श्रमिक परेशान हो तो उसके अधिकारों के प्रति जागरुकता व अधिकारों के संरक्षण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तत्पर है।

Read More »