हाथरस। मानव कल्याण सामाजिक संस्था की एक आवश्यक बैठक संस्था के जिला अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय के सिकन्द्राराऊ स्थित आवास पर आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता मानव कल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय तथा संचालन जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय द्वारा किया गया।बैठक में मानव कल्याण के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय, जिला कोषाध्यक्ष हर्ष मित्तल ने बताया कि मानव कल्याण संस्था द्वारा 20 मार्च को प्रातः 10 बजे से शाम को 5 बजे तक जय कैला माई ब्लड बैंक कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Read More »महिला एवं बाल विकास सुरक्षा वैलफेयर द्वारा सीएमएस सम्मानित
हाथरस। महिला एवं बाल विकास सुरक्षा वैलफेयर सोसाइटी द्वारा बागला जिला अस्पताल में सीएमएस डा. सूर्य प्रकाश व महिला जिला अस्पताल में सीएमएस डा. नरेश गोयल को सोसाइटी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इनके अलावा डा. अरूण सूर्या (जिला काउन्सलर), डा. पुनीत वार्ष्णेय (जिला लेखाकार), गोपाल सिंह (एलटी), डा. भारती घोरे (मेडिकल ओफिस), शिखा सिंह (नर्स मेन्टोर) को भी प्रतीक चिन्ह व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। एम्बुलेंस के पायलट व ईएमटी को भी प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Read More »पुलिस लाइन का पुलिस कप्तान ने किया निरीक्षण
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय एवं रिजर्व पुलिस लाइन स्थित जनपद नियंत्रण कक्ष का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव, आरआई रेडियों, प्रभारी डायल-112 एवं शाखा प्रभारी व शाखाओं में नियुक्त पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित प्रधान लिपिक कार्यालय, आंकिक शाखा, डीसीआरबी शाखा, विशेष जाँच प्रकोष्ठ शाखा, महिला सहायता प्रकोष्ठ, रिट सेल आदि शाखाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के रख-रखाव को चैक किया गया तथा साफ-सफाई रखने तथा राजकीय कार्य समय से सम्पादित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Read More »भाजपा की प्रचंड जीत पर मनाया जश्न,खेली भगवा होली
हाथरस। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने पर विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा आम जनता के साथ शहर के घंटाघर पर जश्न मनाया गया और मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया गया। साथ ही एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जमकर भगवा होली भी खेली गई।
Read More »जनता ने आशीर्वाद रूपी मत देकर बनाया मुझे विजयी : गुडडू चौधरी
सादाबाद। विधानसभा क्षेत्र के रालोद सपा गठबंधन के विजयी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू भैया के आवास पर पदाधिकारी व कार्यकर्ता व क्षेत्र के सम्मानित जनता जनार्दन आदि लोगों ने अपने नवनिर्वाचित विधायक गुड्डू भैया का फूल मालाओं पगड़ी बांधकर तथा मिष्ठान खिलाने के साथ-साथ वितरण भी किया गया आदि से जोशीला स्वागत किया इस अवसर पर भावी प्रत्याशी ने आम जनता से आव्हान करते हुए कहा विधान सभा की सम्मानित जनता ने जो आशीर्वाद रूपी मत देकर मुझे विजयी बनाया है, इसका एहसान मैं और मेरा परिवार जन्म जन्म तक नहीं भुला सकता और संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र की जनता का जीवन भर नतमस्तक होकर सेवा करता रहूंगा और क्षेत्र की गंभीर समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तैयार रहूंगा।
Read More »होलिका दहन की व्यवस्था चुस्तदुरुस्त करने के निर्देश
कानपुर नगर। शहरी क्षेत्रों में जहां जहां होलिका दहन का कार्यक्रम होना है वहां पर मिट्टी डालने का कार्य नगर निगम करे तथा आयोजकगण भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए नगर निगम से संपर्क कर मिट्टी डाललवाने का कार्य करवाए। शहरी क्षेत्र में केस्को एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दक्षिणाचल लटकते बिजली के तारों को कसवा ले। सभी सब स्टेशन में गैंग उपस्थित रहे। हाई स्पीड से होली एवं गंगा मेले वाले दिन पानी की सप्लाई करायी जाए तथा सभी जलापूर्ति स्टेशनों में बैकअप में जनरेटर की व्यवस्था भी कर लिया जाए ।
Read More »मैनपुरी: लोधी वोट के ध्रुवीकरण ने दिलाई भोगांव में भाजपा को जीत
⇒कांग्रेस से लोधी प्रत्याशी होने के बाद भी नहीं हुआ मतों का बिखराव
पुष्पेंद्र मिश्र: मैनपुरी। जिले में दो विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज कर सपा को मात दी है। इसमें भोगांव विधानसभा में लोधी वोट के ध्रुवीकरण के चलते भाजपा जीतने में कामयाब हुई। लोधी वोट का ध्रुवीकरण इसलिए भी अहम है क्योंकि भोगांव विधानसभा में लोधी प्रत्याशी भी मैदान में था।
सियासत में भोगांव विधानसभा सीट की अपनी अलग ही जगह है। बीते दो चुनावों में यहां से जीतने वाले विधायकों का मंत्रिमंडल में स्थान मिलने से ये और भी अहम हो जाती है। लगातार दूसरी बार इस चुनाव में भाजपा के रामनरेश अग्निहोत्री ने जीत दर्ज की। पिछली सरकार में वे योगी मंत्रिमंडल में बतौर आबकारी मंत्री शामिल हुए थे। इस बार भोगांव के रण में मुकाबला कड़ा था। भाजपा का कोर वोटर कहे जाने वाले लोधी वोटर में बिखराव करने के लिए यहां कांग्रेस ने भी ममता राजपूत को मैदान में उतारा था। विधानसभा सीट के जातीय गणित की अगर बात करें तो यहां सर्वाधिक 70 हजार लोधी वोटर हैं। ऐसे में ये वोटर ही हमेशा भाजपा के लिए निर्णायक रहा है। परिणाम आए तो पता चला कि लोधी वोटरों के बिखराव के लिए चली गई चाल कामयाब नहीं हो सकी। कांग्रेस से प्रत्याशी ममता राजपूत को महज 2121 वोट ही मिले सके। इससे साफ हो गया कि लोधी वोट भाजपा की ओर ही केंद्रित रहा। इसी के चलते रामनरेश अग्रिहोत्री को 97,208 वोट के साथ जीत मिली। प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी आलोक शाक्य को 92,441 वोट मिले।
सर्पदंश से किसान की मौत, मचा कोहराम
⇒किसान ने दो पुत्र और दो पुत्रियो को छोड़ा
पुष्पेंद्र मिश्रः कुरावली/मैनपुरी। क्षेत्र के गांव मनोना में खेत पर काम करने गए किसान को सांप ने काट लिया। जिसे सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
क्षेत्र के गांव मनोना निवासी 44 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र नत्थू सिंह शुक्रवार सुबह खेत पर काम करने गए थे। तभी काम करते समय झाड़ियों से निकले सांप ने उसे काट लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई, और वह बेहोश हो गए। परिजनों द्वारा किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया।
दहेज में पांच लाख न मिलने पर डंडे और बेल्ट से पीटा
पुष्पेंद्र मिश्रः मैनपुरी। थाना किशनी क्षेत्र के गांव ससुराली और पति दहेज में पांच लाख रुपये पति मांग रहे थे। लगातार इस बात को लेकर पति द्वारा पत्नी का उत्पीड़न किया जा रहा था। शुक्रवार को पत्नी ने रुपये लाने से इनकार किया तो नाराज पति ने उसे बुरी तरह पीटा जिससे वह घायल हो गई। घटना के बाद थाने पहुंची पत्नी ने पति सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। घायल पीड़िता का मेडिकल कराया गया है।
जिला कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम नरहा निवासी जगदीश पुत्र रामचंद्र यादव ने पुलिस को तहरीर देकर वताया कि उसने अपनी पुत्री मीरा की शादी 6 साल पहले किशनी क्षेत्र के ग्राम मकोया निवासी सुशील पुत्र राकेश के साथ की थी। शादी के बाद से ही दामाद सुशील और ससुरालीजन पांच लाख रुपये मायके से लाने का दबाव मीरा पर बनाते थे। उसके साथ मारपीट की जा रही है। इस बात को लेकर पंचायत भी हुई लेकिन मीरा का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ।
एस.जे.एस. ऊँचाहार में वार्षिक प्रगति पुस्तिका का वितरण
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एस. जे. एस. पब्लिक स्कूल ऊँचाहार में 2022-23 शैक्षणिक सत्र का समापन वार्षिक परीक्षा फल क वितरण से समापन हुआ। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विद्यालय के ओजस्वी प्रबंधक अनुज सिंह, कोषाधिक्षिका प्रियंका सिंह तथा कर्मठ प्रधानाध्यापिका हिना कौसर ने सम्मिलित रूप से माँ सरस्वती की तैलीय प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग मंचन व अभिनय किया गया। स्कूल चले हम नृत्य नाटिका, सर्वशिक्षा पर आधारित नाटक व रंग बरसे गीत पर नृत्य बच्चों व अभिभावकों के आकर्षण का केंद्र बिंदु था।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया।