Friday, November 29, 2024
Breaking News

डीएम ने दखिनारा में बाॅटी स्वच्छता किट

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरूवार को प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय दखिनारा जाकर बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुये स्वच्छता किट एवं स्वेटर वितरित किये। अपने बीच में जिलाधिकारी को पाकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न हुये और उन्होने जिलाधिकारी का स्वागत किया। उन्होने बच्चांे को प्रेरित किया कि वह स्वंय स्वच्छ रहंे एवं अपने परिवार में स्वच्छता के प्रति सबको प्रेरित करें। विदित हो कि दखिनारा जिलाधिकारी द्वारा गोद लिया स्कूल है तथा इसमें काफी परिवर्तन आ चुका है। स्कूल की दीवारों पर बच्चों को लुभाने वाली कार्टून आदि विभिन्न रंगों की पेंटिंग कराई गयी है तथा टायल्स का कार्य भी पूर्ण हो चुका है तथा आंतरिक विद्युत फिटिंग भी कराई जा चुकी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दियें कि विद्यालय में पौधे एवं हरी घास रोपित करायें। उन्होने बच्चांे को खूब मन लगाकर पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया।

Read More »

मॉडर्न पब्लिक स्कूल का प्रथम वार्षिक समारोह धूमधाम से संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। नौरंगा क्षेत्र के ग्राम उमरी स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल का प्रथम वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। आयोजित सास्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने गीत, नाटक, सामूहिकगान आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का खूब मनोरंजन किया। सरस्वती वंदना के साथ समारोह का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक राजीव कुमार सचान द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कॉलेज समिति के अध्यक्ष आर के सचान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में जिस तरह से अच्छी शिक्षा के लिए लोग जागरुक हुए हैं। उसे देखते हुए आने वाले समय में छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य वी के शर्मा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद अदा करते हुए आभार व्यक्त किया और स्कूल परिवार द्वारा छात्र- छात्राओं को दी जा रही उत्तम शिक्षा और संस्कारों की जानकारी दी देते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश और हमारा भविष्य हैं। इनका उत्तम मार्गदर्शन करना हमारा नैतिक दायित्व है।

Read More »

भाजपा बूथ पदाधिकारियों का अभिनंदन व सम्मान

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण महिला मोर्चा शशिप्रभा मांझी ने घाटमपुर ग्रामीण के सेक्टर अनूपपुर एवं सेक्टर सिरसा नौरंगा मंडल की बूथ समितियों के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया।
सेक्टर सयोजक बृजेश निषाद ने बताया कि लहुरीमऊ, बगरिया कासिमपुर, असवारमऊ, समूही सहबाजपुर भटपुरवा सिरसा, भटपुरवा, मैंधरी आदि एवं सेक्टर संयोजक जुगल किशोर निषाद के तत्वाधान में मऊनखत, बीबीपुर, दहिलर, हरदौली, आदि सहित पदाधिकारियों को पार्टी की ओर से पट्टिका भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर घाटमपुर ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष दलजीत सिंह एवं नौरंगा मंडल के अध्यक्ष अवनीश साहू सहित भाजपा पार्टी के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

और कब तक प्राण हरेगी गंगा…!

लखनऊ, प्रियंका वरमा माहेश्वरी। बनारस में पिछले हफ्ते गंगा के पानी में मालवाहक जहाज चलाकर प्रधानमंत्री ने देश को यह बताने की कोशिश की कि गंगा अब पूरी तरह साफ़ हो चुकी है और उसमें इतना अधिक और निर्मल जल है कि उसके जरिये नया व्यापारिक रास्ता खुल गया। प्रधानमंत्री ने इसे न्यू इण्डिया का जीता-जागता उदाहरण बताया और उनका गंगा सफाई का संकल्प पूरा होने को है जो उन्होंने चार साल पहले लिया था। उन्होंने अपनी पूर्ववर्ती सरकारों को नाकारा बताते हुए बताया कि ’हमने गंदे पानी को गंगा में गिरने से रोका। जगह-जगह ट्रीटमेंट प्लांट लगवाये। आज अकेले 400 करोड़ की परियोजना बनारस में चल रही है।’ वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्रियों ने इसे काशी को क्योटो बनाने के प्रधानमंत्री के वायदे से जोड़ा। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में यमुना नदी को गंगा से जोड़कर नोएडा से आगरा, प्रयागराज से वाराणसी के जलमार्ग हल्दिया से जोड़ने की कवायद करने में लगी है। मगर सवाल उठता है कि इससे पहले जो भी बयान संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों ने दिए हैं क्या वे गलत हैं या गंगा सफाई का काम समय से पूर्व कर लिया गया। या फिर यह सारा स्टंट चुनावी है और मालवाहक जहाज उधार के पानी पर तैर रहा है?
इस सबसे अलग गंगा सफाई का काम पिछले 30 वर्षों से चला आ रहा हैए लेकिन अभी तक कोई सुखद परिणाम या सफलता हासिल नहीं हुई है।

Read More »

उपमुख्यमंत्री ने भक्ति योग वेदांता संत सम्मेलन में की शिरकत

उप मुख्यमंत्री ने स्वामी अच्युतानन्द शास्त्री जी महाराज के 26वें निर्वाण दिवस पर श्रीमद् भागवत कथा एवं भक्ति योग वेदांता संत सम्मेलन में की शिरकत
साध्वी निरंजन ज्योति ने श्रीमद् भागवत कथा का व्याख्यान कर साधकों को किया मंत्र मुग्ध
उप मुख्यमंत्री द्वारा कुल 54 करोड, 45 लाख, 70 हजार की योजनाओं का किया गया लोकार्पण/शिलान्यास
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मूसानगर स्थित अखण्ड परमधाम मंदिर स्थल में श्री स्वामी अच्युतानन्द शास्त्री जी महाराज के 26वें निर्वाण दिवस पर आयोजित धार्मिक कथा एवं भक्ति योग संत सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मलित हुए। स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर आये संतो को माल्यार्पण किया तथा उनके विचार भी सुने। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार गरीबों के हितों के लिए अनेक योजनायें लायी है जिससे हर गरीब वर्ग को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों, मजलूमों को सताने वालों के खिलाफ कडे कानून बनाये है जिससे कि कोई भी गरीब जनता को सताना व परेशान न कर सके। उन्होंने कहा कि मुझे जब भी ऐसे आयोजनों में सम्मलित होने का अवसर मिलता है तो मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूॅ। उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि इतनी बडी संख्या में आप आकर कथा का श्रवण कर रहे है।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हमें अपनी संस्कृति व सभ्यता से रूबरू होने का मौका मिलता है। यहां पर जो भी ज्ञानार्जन प्राप्त होता है उसे हमे अपने जीवनशैली में अपनाना चाहिए और समाज व देश हित में अपना योगदान देना चाहिए।

Read More »

डॉक्टर के इलाज से बच्चे की मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में बीएमएस डिग्री होल्डर डॉक्टर एलोपैथिक पद्धति से मरीजों का अवैध तरह से इलाज करते हैं। परिणाम स्वरुप मरीजों की मौत हो रही है। ऐसे ही एक डॉक्टर के इलाज ने कल एक मां की गोद सुनी कर दी।
इटावा जनपद में थाना इकदिल के इंगुरी मलपुरा गांव में एक बीएसएस डक्टर के इलाज से एक नवजात की मौत हो गयी। अपने नवजात की मौत से दुःखी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। आरोपी डॉक्टर के गलत इलाज के कारण हुई नवजात की मौत के बाद जब परिजन आरोपी डॉक्टर के खिलाफ थाना इकदिल में रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो पुलिस ने पीड़ित को थाने से टरका दिया।

Read More »

दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण हेतु एक विशेष अभियान 17 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त दिव्यांगजनों का निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्र्तगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे और आपत्तिया प्राप्त करने की अवधि 31 अक्टूबर 2018 से बढाकर 30 नवम्बर तक कर दी गयी है। उक्त कार्य हेतु दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण हेतु एक विशेष अभियान दिनांक 17 नवम्बर 2018 दिन शनिवार को निर्धारित है।
यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों से अपेक्षा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 17 नवम्बर 2018 को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे के मध्य अपने मतदान केन्द्र/मतदेय स्थल पर जाकर निर्वाचन नामावली में नाम जोडने संबंधी प्रपत्र-6 भरकर बीएलओ/पदाभिहित अधिकारी को उपलब्ध करायें।

 

Read More »

भोजपुरी के नाम पर अश्लीलता जिम्मेदार कौन?

भोजपुरी गीत-संगीत के नाम पर परोसी जा रही अश्लीलता से जो लोग चिंतित हैं उनमें से एक नाम प्रेम शुक्ल का है। प्रेम शुक्ल पूर्व में पत्रकार रह चुके हैं और वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। वे अब तक कई विश्व भोजपुरी सम्मेलन का भी आयोजन करवा चुके हैं। उनका कहना है कि भोजपुरी फिल्मों, गानों, आर्केस्ट्रा, म्यूजिक अलबम, आडियो वीडियो के जरिए एक ऐसा माहौल बना दिया गया है कि भोजपुरी एक ऐसी भाषा है जिसमें खूब अश्लीलता है। जो फूहड़ गानों की ही भाषा है। जबकि सच्चाई इसके विपरीत है। भोजपुरी भाषा की अपनी अलग एक सुंदर सी पहचान है। इसका एक समृद्ध साहित्य और इतिहास है। भिखारी ठाकुर जैसे महान व्यक्तित्व की भाषा भोजपूरी अश्लीलता की ही वजह से बहुत बदनाम भी हो गई है। यह भी एक कड़वी सच्चाई है।
प्रेम शुक्ल की बात सही है। यहां पर सवाल यह भी उठता है कि हम इन गानों को इतना ज्यादा क्यों बढ़ावा देते हैं, इनके कैसेट या वीडियो खरीदते क्यों हैं, किसी प्रोग्राम में अगर फूहड़ गाने पेश होने लगें तो हम वहां से उठ क्यों नहीं जाते? जिन दुकानों पर इस प्रकार के फूहड़ गानों के आडियो वीडियो मिलते हैंए हम उनका बहिष्कार क्यो नहीं करते?

Read More »

अखिल भारतीय माथुर वैश्य शाखा ने धूमधाम से मनाई जयंती

फतेहाबाद, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय माथुर वैश्य शाखा सभा क्षेत्र पूर्वी फतेहाबाद में 131 वी जयंती धूमधाम से चिम्मनलाल जी की बगीची में सम्पन्न हुई।
सुबह 9 बजे से भारतीय स्टेट बैंक से शोभायात्रा की शुरुआत हुई और चिम्मन लाल जी की बगीची तक पहुंचने में आधा दर्जन स्थान पर आइसक्रीम, चाय, दूध, फल इत्यादि का स्वागत हुआ।
नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था हमारा फतेहाबाद डेवेलपिंग ग्रुप की ओर से भी लोहिया बिल्डिंग, जूनियर के सामने आइसक्रीम का स्वागत किया गया। जिसमें मुख्य रूप से संस्थापक आलोक गुप्ता बछरवार, अमित आर्यन, अवकेश गोलश, प्रमोद गुप्ता भोला, नितिन सर्राफ, श्यामवीर गुर्जर, सौरभ शर्मा, विपुल लोहिया, अनिल गुर्जर, राजेश चौहान, रमाकान्त गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण शामिल रहे। आज जयंती के अवसर पर मातृ शक्ति की बहुत बडी भूमिका रही। मंच संचालन गोपाल गुप्ता सभासद व विपुल लोहिया ने संभाला। भोजन व्यवस्था बंगाली गुप्ता के नेतृत्व में हुई।

Read More »

विश्व मधुमेह दिवस पर जिला स्वास्थ्य समिति ने निकाली जागरूकता रैली

रैली का शुभारम्भ डॉ आलोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई।
विश्व मधुमेह दिवस पर जिला अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को डॉ आलोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में काफी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल रहे। यह रैली जिला अस्पताल से सुभाष तिराहा, ट्रॉमा सेंटर होते हुए वापस जिला अस्पताल आकर सम्पन्न हुई। रैली में एसीएमओ डॉ प्रताप सिंह, एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ एमके माथुर, डॉ जीसी पालीवाल, डॉ राजीव अग्रवाल, मनीष यादव, जिला अस्पताल स्टाफ में कंचन जैन, कंचन गुप्ता, शारदा जी, हरकेश, शिप्रा, देवेश अग्रवाल, संजय आदि शामिल रहे।

Read More »