Saturday, November 30, 2024
Breaking News

आदर्श सेवा समिति द्वारा मॉ भगवती जागरण व कन्या भोज विशाल भण्डारे का आयोजन

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। शुक्रवार को चुन्नीगंज में श्री श्री 108 पीला मन्दिर आदर्श सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वाल्मीकि समाज के सामाजिक 12 बुद्धिजीवियों का साल व सप्रेम भेट एवं माला पहनाकर समिति द्वारा सम्मानित किया गया और मॉ भगवती का विशाल श्रंगार व जागरण किया गया। योगेश योगी म्यूजिकल ग्रुप व शिव शनि इण्टरनेशनल ग्रुप द्वारा मनमोहक सुन्दर सुन्दर झाकियों प्रस्तुती की गयी।
प्रातः काल कन्या भोज के उपरान्त विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जो कि सांयकाल तक चलता रहा, जिसमे हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं मॉ भगवती के कार्यक्रम के मौके पर अजीत बाघमार, विक्रम बाघमार, नरेन्द्र कुमार, पिन्टू चैधरी, देव कुमार, कमलेश वाल्मीकि, मनोज, नन्हेट, जितेन्द्र वाल्मीकि, जिम्मी, डबलू वाल्मीकि, बिरजू बाघमार, सुरेश चन्द्र राका, अतुल बाघमार, कुलजीत, अभिजीत, अंश, बबलू, रानू, नन्दू चाचा, मैकू खोटे, वीरेन्द्र, अरखेल, ज्ञानेन्द्र सिंह, गौरवेन्द्र सिंह आदि भक्तगण मौजूद रहे।

Read More »

बीएसएफ जवान की शादी में हर्ष फायरिंग, क्रॉकरी ठेकेदार की मौत

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। गुरुवार को नेशनल हाईवे स्थित आरडी गार्डन में बीएसएफ जवान की शादी में घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग में चली गोली से क्राकरी ठेकेदार की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसे के बाद समारोह में भगदड़ मच गई। एसएसपी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद 16 घंटे शादी रुकी रही।
थाना टूंडला क्षेत्र के गांव दयागढ़ी निवासी मुलायम सिंह उर्फ सोनू बीएसएफ में 159 बटालियन मिजोरम में तैनात है, जबकि उसकी मंगेतर जसराना के गांव कटैना हर्षा निवासी विपिन कुमारी बीएसएफ की बटालियन 06 में आसाम में तैनात है। दोनों की शादी गुरुवार आठ नवंबर को शिकोहाबाद नेशनल हाईवे भूड़ा गांव के सामने स्थिति आरडी गार्डन में होनी थी। दोनों पक्ष समय से मैरिज होम में पहुंच गए। रात 11 बजे के करीब बारात आरौंज की पुलिया से चढ़ना प्रारंभ हुई। इसी दौरान दो युवक बाइक से बारात में शामिल हुए और तमंचा व रिवाल्वर हाथ में लहराते हुए हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। हर्ष फायरिंग के दौरान एक गोली शादी में शामिल अशोक उर्फ गुड्डू पुत्र रामचरन की बांह से रगड़ती हुई आगे खड़े सीटू पुत्र लायक सिंह निवासी खेड़ा (तिलकनगर) मोहल्ला थाना उत्तर के पेट में घुस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली लगते ही बारात में भगदड़ मच गई। बैंडबाजे, बीडीओ ग्राफर व बारात तथा हलवाई सभी भाग खड़े हुए।

Read More »

अति पिछड़ा वर्ग सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन 11 को

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर होगें
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश कश्यप निषाद सभा के द्वारा अति पिछडा वर्ग सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन 11 नवम्बर को कश्यप बगीची रामनगर यमुना रोड पर आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहेंगे।
प्रमुख महासचिव एवं प्रभारी पश्चिमी उप्र कार्यक्रम संयोजक आर के तोमर (भीमरत्न) ने वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि 11 नवम्बर प्रातः 12 बजे से कश्यप बगीची प्रांगण में अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री उप्र शासन लखनऊ ओमप्रकाश राजभर की मौजूदगी आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन उप्र कश्यप निषाद सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं. सुरेन्द्र कश्यप करेंगे। मुख्य वक्ता ऋतुराज कश्यप होंगे। विशिष्ट अतिथि निषाद सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रपाल कश्यप रहेंगे। संचालन राष्ट्रीय विमुक्त घूमन्तु जन जाति महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. डीआर वर्मा करेंगे। कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर शिकोहाबाद उनके आवास हीरानगर पर बाबा जाहरवीर मन्दिर निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अति पिछड़े वर्गो की समस्यायें सुनेंगे। इसके साथ ही उनका सभी संगठनों के जिलाध्यक्षों द्वारा स्वागत किया जायेगा। वार्ता के दौरान डा. डीआर वर्मा, प्रकाश कश्यप, जयप्रकाश कश्यप, प्रमोद कश्यप, योगेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे।

Read More »

संस्कार भारतीय दीपावली आनन्द मेला 11 को

मेले में आकर्षण का केन्द्र जगन्नाथ महाराज की भव्य दीप मालिका होगी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। संस्कार भारती महानगर शाखा द्वारा दीपावली आनन्द महोत्सव का आयोजन 11 नवम्बर को सांय छह बजे से तिलक काॅलेज के मैदान में किया जायेगा। मेले में आकर्षण का केन्द्र जगन्नाथ महाराज की भव्य दीप मालिका होगी।
संस्कार भारतीय के पदाधिकारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि 11 नवम्बर को तिलक काॅलेज के मैदान दीपावली मेले में जगन्नाथ महाराज की भव्य दीपमालिका आकर्षण का केन्द्र रहेगी। साथ ही भारतीय संस्कृति के अनुरूप अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मुम्बई व मुरादाबाद के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक मंचीय कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी।

Read More »

चुनाव की तैयारियों में जुटें भाजपाई

टूंडला, जन सामना ब्यूरो। शुक्रवार को भाजपा पदाधिकारियों की बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई। नगर अध्यक्ष सतेन्द्र गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अब समय नहीं रहा है। कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है। ऐसे में सभी पार्टी पदाधिकारी अभी से तैयारियों में जी जान से जुट जाएं। नवंबर से जनवरी तक के कार्यक्रम पार्टी हाईकमान द्वारा तय कर दिए गए हैं। ऐसे में हम सभी को उन कार्यक्रमों के तहत कार्य करना है। बैठक में दीपक चौधरी, वृंदावन लाल गुप्ता, जितेन्द्र शर्मा, रूपेश शुक्ला, आजाद जैन, सोम शर्मा, अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

रघुवीर प्लाजा का हुआ शुभारम्भ, कैंटीन की रेट पर मिलेगा सामान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी के विहारी नगर नाले की पटरी के पास रघुवीर प्लाजा में श्री दुर्गा इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड इलेक्ट्रिकल्स शाॅप का उद्घाटन शुक्रवार को दोपहर एमएलसी डा. दिलीप यादव ने फीता काटकर किया।
इस दौरान शाॅप संचालक नरेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे यहां कैन्टीन का सामान उचित रेट पर मिलेगा। साथ ही हर वैरायटी उपलब्ध रहेगी। शाॅप उद्घाटन के दौरान एमएलसी डा. दिलीप यादव संग योगेन्द्र यादव, अमलेन्द्र यादव, राजेश पार्षद, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस सेवादल ने निकाला जुलूस

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा भाजपा की जन विरोधी नीति को लेकर बाजे वाली गली से काली पट्टी बाधकर जुलूस निकाला। वहीं भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष लाला राईन गांधी ने कहा कि आज के दिन ही प्रधानमंत्री ने नोट बंदी कर लोगों को लाइन में लगाया था। देश के प्रधानमंत्री ने तुगलकी फरमान जारी करके देश की जनता के साथ धोखा किया। नोट बदलने के कारण कई लोगों की जाने गई। वहीं देश की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। इस बात का सबूत दर्शा रहा कि गरीब जनता के पैसों से भाजपा के कार्यालय खुलवाये गये है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री बताये कि काला धन कहा गया। प्रदर्शन करने वालों में मौ. हसन सिददीकी, जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी, महानगर अध्यक्ष गुलाम जिलानी, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रकाश निधि गर्ग, कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष साजिद बेग, इमरान कुरैशी, आमिर अली, संदीप तिवारी, बकार अहमद, राजेश शर्मा, अजय शर्मा, नदीम कुरैशी, सोहिल सिददीकी, फहीम कुरैशी, योगेश दिवाकर, मधु यादव आदि मौजूद रहे।

Read More »

युवती को उठाने आए हमलावरों ने पूरे परिवार को जमकर लाठियों से पीटा

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पतारा पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम छाजा में आज तड़के सुबह युवती को उठाने आए हमलावरों ने युवती के शोर पर दौड़े पारिवारिक जनों को जमकर लाठियो से पीटा जिससे कई लोगों के हाथ पैर टूट गए पीड़ित पक्ष कई घंटे तक कोतवाली गेट पर रिपोर्ट लिखाए जाने के लिए डेरा डाले रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम छाजा रायपुर निवासी चंद्रिका कंजर की बेवा सुदामा ने बताया की वह अपनी तीन पुत्रियों के साथ घर में सो रही थी। तभी गांव के ही राजन, विजयपाल घर में घुसे और उसकी नाबालिक पुत्री को अपहरण कर ले जाने लगे। पुत्री के शोर मचाने पर परिवार के लोग दौड़े तो हमलावर राजन, विजयपाल, पिंटी, भालू मल, हरे सविंदर, नारेंद्र वीरेंद्र, सुरेंद्र, सुंदर, जितेंद्र, कालू, सुनील, सुधीर मोटलला, रतिराम, दिलबहार, गोविंदा, मेवा, भूरा, राम सजीवन, पिंटू, मोनू सैनी आदि दूसरे पक्ष के लोग आ गए और लाठियों से पीटने लगे जिससे पीड़िता का पैर टूट गया पुत्री संगीता का हाथ टूट गया, छिददो का पैर टूट गया, संजय का भी पैर टूट गया, अरविंद के हाथ में बरछी लगने से घाव हो गया। रवि, कमला, सुनीता, चेतराम, सागर, बिट्टू, पार्वती आज कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता ने बताया कि उसकी पुत्री का 2 माह पूर्व भी अपरहण किया गया था। जिसे पतारा पुलिस ने करीब 1 माह बाद बरामद किया था। पीड़ितों ने 100 नंबर पर कंट्रोल रूम को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर लौट गई पीड़ितों का आरोप है, दूसरे पक्ष का मुकदमा पुलिस ने लिख कर पीड़ित पक्ष के घायल अरविंद, संजय, रवि, राज कपूर को हिरासत में लेकर बंद कर दिया है। जबकि आरोपियों द्वारा पीड़ित पक्ष के ट्रक पर हमला कर उसके शीशे आदि भी तोड़ दिए गए है।

Read More »

पटाखों की चपेट में आकर दो दुकानें स्वाहा

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती 7 नवंबर दीपावली की शाम करीब 7ः30 बजे घाटमपुर थाने के नजदीक स्थित झांसी मोटर वर्कशॉप के बगल में स्थित अनीश ऑटो सेंटर व अच्छे हेयर ड्रेसर की दुकान पटाखों की चपेट में आकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती दीपावली की शाम चलाए जा रहे राकेट पटाखा अच्छे बाबू पुत्र टइयां निवासी नौबस्ता पश्चिमी के टट्टर के ऊपर आकर गिरा देखते ही देखते टट्टर ने आग पकड़ ली, जिससे अच्छे बाबू की हेयर ड्रेसर की दुकान व उसके बगल में स्थित अनीश ऑटो सेंटर पूरी तरह जलकर स्वाहः हो गए। लोगों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना की लेकिन जब तक गाड़ियां पहुंची तब तक धू धू कर जल रही दुकानें पूरी तरह खाक हो चुकी थी। जिसमें हेयर ड्रेसर की दुकान में रखा लगभग ₹35000 का सामान व अनीस ऑटो सेंटर के अंदर रखा मोबिल आयल, पार्ट्स आदि करीब ₹70000 का सामान जल गया। भारी नुकसान होने से दोनों के परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है। पीड़ितों ने शासन से मदद की गुहार लगाई है।

Read More »

शिकायतों का समयवद्धता, गुणवत्ता के साथ अधिकारी करायें निस्तारण: डीएम

आईजीआरएस में डिफाल्टर की श्रेणी में आने वाले अधिकारियों के खिलाफ की जायेगी सख्त कार्यवाही: डीएम
डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों की अनुपस्थित पर मांगा स्पष्टीकरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील डेरापुर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना व शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस में लंबित डिफालटर प्रकरणों को शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराये। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस में डिफाल्टर की श्रेणी में तीन अधिकारी विशेष रूप से है उनके खिलाफ चेतावनी जारी कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि दीपावली त्योहार के बाद आईजीआरएस की बैठक की जायेगी जिसमें डिफाल्टर की श्रेणी वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिसके तहत हर हाल में सभी अधिकारी निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कर ले। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एलडीएम, ईओ झींझक, एडीओ पंचायत डेरापुर की अनुपस्थित पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिये है।

Read More »