Sunday, November 17, 2024
Breaking News

पंप आॅपरेटर्स पहुंचे थाना दिवस

2017.04.01 09 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने थाना दिवस के अवसर पर नगर क्षेत्र के थाना रामगढ में लोगों की जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान एसएसपी अजय कुमार भी मौजूद रहे। थाना दिवस के अवसर जिलाधिकारी और एसएसपी ने थाना रामगढ पहुंच कर लोगों और फरियादियों की शिकायतों को सुना। इस दौरान नगर निगम में बतौर पंप आॅपरेटर्स के रूप से कार्य करने वाले दर्जनों आॅपरेटर्स डीएम से मिले। बताते चलें कि गत वर्ष पूर्व तक नगर निगम में बतौर पंप आॅपरेटर्स का कार्य करने वाले दर्जनों आॅपरेटर्स की दोबारा बहाली के लिए जिलाधिकारी ने डीएम से गुहार लगाई। 

Read More »

बगैर लाइसेंस चल रहे बूचड़खाने को बंद कराया

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर निगम के सामने चल रहे कट्टीघर को बंद कराया। बताते चले कि शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा बगैर लाइसेंस संचालित किए जा रहे अवैघ कट्टीघरों को बंद कराने में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा इस बाबत सख्त निर्देश जारी किए गये हैं। आज दलबल सहित मौके पर पहुंचे प्रभारी नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने निगम के सामने संचालित किए जा रहे अवैध बूचडखाने केा बंद करा दिया। वहीं कारोबारी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सामान को भी नगर निगम ने जब्त कर लिया।

Read More »

कानपुर के समग्र विकास के सम्बन्ध में बैठक करते मण्डलायुक्त

2017.04.01 07 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर का विकास इस तरह से किया जाये कि सभी क्षेत्रो में महसूस हों की अब कानपुर का विकास हों रहा हैं, इस सम्बन्ध में नई प्रस्तवित योजनाये क्रियान्वयन हेतु भेजी गयी जिनमें मुख्य हैं “कानपुर मैट्रो, मन्धना भौती बाई पास, नवीन मार्केट का सौन्द्रीयकरण, इंट्रीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, नये ट्रांसपोर्ट नगर को बनवाना, ह्रदय रोग संस्थान का नये रूप में विकास करना, तथा शहर में जरूत के हिसाब से अपर गामी पुलों का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव, कानपुर से लखनऊ मार्ग निर्माण सम्बन्धी आदि योजनाओ पर शासन को स्वीकृति हेतु भेजना और धनराशि प्राप्त कर योजनाये पूर्ण कराना। 

Read More »

कानून व्यवस्था की बैठक मण्डल के सभी जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

2017.04.01 05 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। सभी प्रशासनिक अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि वह शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। मण्डल के सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मीट का अवैध कारोबार बन्द हो जाये तथा सभी अवैध बूचड़खाने बन्द होकर सीज करादे। नियमो का पालन करें और कराये जिन्हें नियमो की जानकारी नही है उन्हें नियमो की जानकारी भी दी जाये। शासन की मंशा है कि किसी का नुकशान भी न हो और नियमो का पालन भी हो जाये। यूपी बोर्ड की परीक्षा मण्डल में नकल विहिन होनी चाहिये। खनन का अवैध कारोबार करने वालो पर कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की जाये। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो0 इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मण्डल के सभी जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को दिये। 

Read More »

गेंहू क्रय केन्द्रों पर गेंहू खरीददारी का कार्य शुरू: डीएम

2017.04.01 04 ravijansaamnaकिसानों की सुविधा के लिए नापतौल की मुकम्मल एवं विश्वासनीय व्यवस्था के अलावा छाया व पीने के पानी की भी रहेंगी सुदृढ़ व्यवस्था
गेंहू खरीद कार्यशाला व प्रशिक्षण में एडीएम ने क्रय केन्द्र प्रभारियों को दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश दिया कि जनपद में सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप गेंहू क्रय केन्द्र द्वारा आज गेंहू क्रय का कार्य शुरू कर दिया है। 

Read More »

बच्चों को संस्कारवान बनायें, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो

2017.04.01 03 ravijansaamnaअच्छें अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बच्चे मेहनत के साथ पढ़ाई करें तथा साफ सफाई व पौष्टिक खाने पर भी विशेष ध्यान दें। अध्यापक व अभिभावक बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के संस्कार दे जिससे बच्चें का आत्मविश्वास बढे और वह मेहनत व लगन के साथ अच्छे अंक प्राप्त कर अपना सर्वांगीण विकास कर सके। बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ साफ सफाई स्वच्छता की तरफ भी ध्यान दें उसकों बताये कि कूड़ा कचरा आदि को कूडे वाले स्थान पर ही फेंकना चाहिए। कूड़ा, कचरा इधर उधर फेकने से गंदगी फैलती है और गंदगी से अनेक प्रकार की बीमारियां पनपती है। 

Read More »

नैतिक शिक्षा से जीवन की नैया को लगाई जा सकती है पारः जेलर

2017.04.01 02 ravijansaamnaउधार लेना व जिसका लिया उसको वापस न करना, जुआ खेलना तथा बुरी संगत वाला व्यक्ति कभी भी पनपता नही: सरदार मेहर सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार के प्रांगण में हरियाणा सिरसा से पधारें समाजसेवी व नैतिक शिक्षा विशेषज्ञ सरदार मेहर सिंह ने बन्दियों को नैतिक शिक्षा के तहत आयोजित कार्यक्रम में पुरूष व महिला बन्दियों को नैतिक शिक्षा, अनुशासन आदि के महत्व को बताते हुए कहा कि अच्छी संगत, अच्छी किताबों का अध्ययन, अनुशासित जीवन व रचनात्मक तथा सकारात्मक कार्यों से अपना विकास होने से भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। 

Read More »

स्वच्छता निगरानी समिति के पदाधिकारियों को किया सम्मानित

2017.03.31. 15 ssp samman sonbhadraसोनभद्र, जन सामना ब्यूरो। मुड़िलाडीह ग्राम को ‘‘खुले में शौचमुक्त/ ओडीएफ’’ करने जैसे परोपकार कार्य के मौके पर मुड़िलाडीह गांव के स्वच्छता निगरानी समिति के पदाधिकारियों को सम्मानित करने का मौका पाना सौभाग्य की बात है, क्योंकि स्वच्छता से स्थानीय नागरिकों के साथ ही पास-पड़ोस के गांव पर भी रचनात्मक प्रभाव पड़ता है और जब धीरे-धीरे एक दूसरे को देखकर समाज में साफ-सफाई होगी, तो यकीनन गंदगी से पैदा होने वाली बीमारियों पर पूरे तरीके से अंकुश लगेगा और जब बीमारियों पर अंकुश लगेगा तो स्वतः चतुर्दिक विकास के लिए गांव के नागरिक सक्षम होंगे।
उक्त बातें जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने ग्राम पंचायत मुड़िलाडीह की गौरव यात्रा के बाद सम्मान समारोह में निगरानी समिति के सदस्यों को सम्मानित करते हुए कहीं। सम्मान समारोह मेंमुड़िलाडीह गांव के नागरिको की हौसला अफजाई करते हुए जिलाधिकारी श्री प्रमोद कुमार उपाध्याय ने निगरानी समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण करने के साथ ही हौसला अफजाई की। जिलाधिकारी ने कहा कि मुड़िलाडीह गांव के नागरिकों के मेहनत का नतीजा है कि मुड़िलाडीह गांव को ओडीएफ होने का मौका पाना सौभाग्य की बात है।

Read More »

कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

2017.03.31. 14 ssp comishnerकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर के विकास की गति हर सूरत में तेज करनी है क्योंकि विकास कार्यो को प्राथमिकता देना ही प्रशासन की प्राथमिकता हैं। जनता की समस्या का समाधान प्रत्येक अधिकारियों को करना हैं। सभी सरकारी कार्यालयों एवं बैंक कार्यालयों में सोलर लाईट सिस्टम को अपनाया जाये, साथ ही मेन चैराहों को भी सोलर लाईट से जोड़ा जाये ताकि यह बिजली की बचत अन्यत्र काम आ सके। जमीन में पानी का स्तर बढाने के लिये रेन वाटर हारवेंसिंग सिस्टम को अपनाया जाये। 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के मध्य घाटों पर गंगा महोत्सव मनाया जाये। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित नगर को स्मार्ट सिटी बनाने हेतु बैठक में लिये। उन्होंने निर्देशित किया कि यातायात संचालन को पूर्णताया नियंत्रित रखना हैं ताकि नगर जाम की समस्या से बचा रहें, इस सम्बन्ध में इंट्रीग्रेटेड ट्रैफिक प्रबन्धन जिसका ट्रायल चल रहा है नगर के प्रमुख 75 चैराहों पर योजना चलायी जा रही है इसके साथ ही यातायात पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह यह सुनिश्चित करें कि किस चैराहे पर यातायात कितने सेकेण्ड के लिये रोका जाना हैं और समय की यह व्यवस्था प्रत्येक हर चैराहे पर अलग-अलग होगी ताकि किसी भी चैराहे पर जाम की स्थित न आने पाये।

Read More »

जमीन से अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग

2017.03.31. 13 ssp neeraj 5हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रमनपुर में बीएसए कार्यालय के पास बेसिक शिक्षा विभाग की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाये जाने हेतु आज हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी एसडीएम सदर से मिले और अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग की।
हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी आज रमनपुर में बेसिक शिक्षा विभाग की जमीन पर एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने को लेकर एसडीएम सदर राकेश गुप्ता से मिले और जमीन से अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग की। हिन्दूवादी पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर बीएसए श्रीमती रेखा सुमन को भी अवगत कराया था तथा शिकायत पर एसडीएम सदर द्वारा लेखपाल को मौके पर भेजकर जमीन की पैमाइश करायी थी।

Read More »