निर्वाचन आयोग चिल्लाता रहा पर अधिकारियों की लापरवाही जारी रही
70 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए कनपुरिए
मायूसी और गुस्से से भरे मतदाता लौटे घरों को
हजारों पुराने मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दिखे गायब
बूथ का पता न होने भटकते रहे तमाम मतदाता
शिकायत करने पर आलाधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहे
पंकज कुमार सिंह——————
कानपुर। निर्वाचन आयोग के तमाम प्रयासों के बावजूद कानपुर जिले के हजारों वाशिंदे मतदान के अधिकार से वंचित रह गए। सैकड़ों मतदाता निर्वाचन आईडी लिए घूमते रहे लेकिन मतदाता सूची में नाम न होने से वोट नहीं डाल सके। कई बूथ पर तो ऐसे मतदाता दिखे जिनका-पता तो ठीक था परन्तु फोटो किसी और की थी ऐसे में उन्हें भी मतदान से महरूम रहना पड़ा। लाख कोशिशों के बावजूद मतदाताओं की सहूलियतों पर निर्वाचन आयोग चिल्लाता रहा लेकिन सरकारी मशीनरी अपने ढर्रे पर कायम ही रही।
रविवार को प्रदेश के 12 जिलों में तीसरे चरण की वोटिंग सम्पन्न हुई। अंतिम मतदान के बाद कानपुर जिले का मतदान 57.10 प्रतिशत दर्ज किया गया। जिला प्रशासन ने इस बार विधान सभा के चुनाव में सत्तर प्रतिशत का आंकड़ा पार करने का लक्ष्य रखा था। इसी के मद्देनजर तमाम जागरूकता हेतु जिला प्रशासन के अलावा समाजसेवी संस्थाओं ने रैलियां आयोजित की, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद यह आंकडा छूना़ दूर की कौड़ी ही साबित हुआ।
बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी
एक की दर्दनाक मौत, दर्जनभर हुए घायल
हाथरस, जन सामना संवाददाता। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 93 पर शनिवार की देर रात्रि को मुरसान से सासनी की ओर लौट रही बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भयंकर था कि बस ने दो बार पलटा खाया और गड्ढे में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और बस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर यूपी 100 पुलिस पहुंच गई और सूचना के बाद अन्य पुलिस बल पहुंचा। सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला बागला अस्पताल में दाखिल कराया। चिकित्सकों ने दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रैफर कर दिया।
निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 38 मरीजों को किया गया चयनित
हाथरस, जन सामना संवाददाता। आँख है तो जहान है के नारे को चरितार्थ करने हेतु रोटरी क्लब हाथरस द्वारा खेतान नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन गाॅव लहौर्रा में प्राथमिक विद्यालय पर किया। इस शिविर में लगभग 185 मरीजों का परीक्षण कर 38 मरीज को मोतियाबिन्द के आपरेशन के लिये चयनित किये गये। इस शिविर में निकटवर्ती आये गाॅव लढौटा, दिनावली, जरैया, गदाखेड़ा, नगलागढू से मरीज नेत्र परीक्षण कराने क्लब अध्यक्ष रो.ड़ा. जितेन्द्र सिंह सोलंकी नेे बताया कि चयनित मरीजो का मोतियाबिन्द का आॅपरेशन खेतान नेत्र चिकित्सालय पर 20 फरवरी से 22 फरवरी 2017 के मध्य निशुल्क किये जायेगें। आपरेशन उपरान्त चश्मा व दवा भी मुफ्त दी जायेगी। नेत्र परीक्षण शिविर को सफल वनाने में ग्राम प्रधान श्री चोव सिंह का विशेष सहयोग रहा। शिविर में खेतान नेत्र चिकित्सालय के ड़ा.संजीव शर्मा, देवी सिंह, आलोक, मनीष व अजय कुलश्रृेष्ठ ने मरीजो का परीक्षण कर मुफ्त दवायें भी वितरित की।
Read More »मेरा देश है रंगीला…
आरके काॅलेज में समापन समारोह सम्पन्न
सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी और खिलाड़ी पुरस्कृत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आरके काॅलेज आॅफ सिस्टम एंड मैनेजमेंट में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान विभिन्न स्कूलों काॅलेजों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में फिल्मी और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी आगन्तुकों ने के हदय पर अमिट छाप छोडी।चमेली बाग स्थित आर के काॅलेज में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजयी और अव्वल रहे प्रतिभागियों को नगर के गणमान्यों के हाथों से सम्मान पत्र और पुरस्कार ग्रहण किए। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्जवलन के उपरांत किया गया। तदोपरांत स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मेरा देश है रंगीला और बोले चूडियां जैसे फिल्मी गानों पर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इसी क्रम में धार्मिक गायन पर आधारित ईश्वर सत्य है, सत्य ही शिव है और शिव ही सुंदर है। जैसे गानों पर नाटय नाटिका का जीवंत मंचन किया।
भक्तों की रक्षा के लिये भगवान हुए अवतरित-हरि बाबा
कभी राम तो कभी कृष्ण, फिर लिया बामन अवतार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के मथुरा नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चैथे दिन आज व्यास महाराज हरि बाबा द्वारा सत्युग की चर्चा करते हुए भगवान के बामन अवतार का वर्णन किया गया, बावन अवतार में भगवान विष्णु ने राजा बलि से ब्राह्मण का रूप धारण करते हुए तीन पग भिक्षा में मांगने के दौरान दो पग में पृथ्वी आकाश एवं पाताल केा अपने अधीन कर लिया, भक्त की भक्ति को देखते हुए पाताल में राजा बलि के द्वार पर द्वारपाल के रूप में सेवा की। भक्त की सेवा के लिये भगवान हर समय तैयार रहता है बस भक्त में भगवान को वश में करने की ताकत होनी चाहिये।
कांग्रेसियों व भाजपाइयों में मतदान दिवस पर हुई मारपीट
कानपुर, जन सामना संवाददाता। गोविन्दनगर थाना क्षेत्र में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त होने से लगभग आधे घंटे पहले भाजपाइयों व कांग्रेसियों में मारपीट हो गई। भाजपाइयों की तहरीर पर कांग्रेसियों के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम किया गया।
गोविन्दनगर थाना क्षेत्र स्थित चाचा नेहरू स्मारक इंटर काॅलेज पोलिंग बूथ पर शाम को लगभग 4ः 30 बजे, भाजपा प्रत्याशी के दो समर्थकों नितिन अवस्थी और शिवम के ऊपर कांग्रेस-सपा गठबन्धन प्रत्याशी अजय कपूर व उनके भाई विजय कपूर के समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का गम्भीर आरोप लगाया गया।
लहुलुहान हालत में जैसे ही शिवम और नितिन अपने साथियों के पास पहुंचे, पूरे क्षेत्र में सूचना फैल गई और बवाल मच गया। आक्रोशित भाजपाइयों के हुजूम ने हजारों की संख्या में पहुंचकर थाना गोविंदनगर के परिसर को घेर लिया। थोड़ी ही देर में भाजपा प्रत्याशी महेश त्रिवेदी के साथ सैकड़ों की संख्या में और भी कार्यकर्ता थाने पर आ पहुंचे।
ससुराल जाने से पहले दुल्हन पहुंची पोलिंग बूथ
वोट डाल आदर्श नागरिक होने के दिया परिचय
कानपुर, महेन्द्र कुमार। अग्नि के समक्ष सात फेरे लेने के बाद वधू अपनी ससुराल की दहलीज पर कदम रखती है, लेकिन कानपुर में एक महिला अधिकारी ने बाबुल के घर से विदा लेने के बाद ससुराल की दहलीज में नहीं बल्कि मतदान केन्द्र की दहलीज में कदम रखा। दुल्हन की तरह सजे इस घर ने सवेरे ही अपनी बेटी को दुल्हन के लाल जोड़े में विदा किया। लेकिन ससुराल जाने से पहले दुल्हन के लाल रंग के जोड़े में सजी शालिनी ने सरकार चुनने के लिये अपने मत का प्रयोग किया। अपने जीवनसाथी के साथ पनकी रोड स्थित लक्ष्मी बाई स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर पहुंच अपना वोट देकर एक आदर्श नागरिक होने का परिचय दिया है।
चारो विधानसभा में मतदान शान्तिपूर्णक तरीके से हुआ सम्पन्न
जनपद की चारो विधानसभा अकबरपुर रनियां, रसूलाबाद, सिकन्दरा, भोगनीपुर में मतदान निष्पक्ष, निर्भीक, शान्तिपूर्णक तरीके से सकुशल हुआ सम्पन्न
जनपद के निर्वाचन मैनेजमेंट में मतदाताओं ने बढ़चढ़कर किया मतदान
पुलिस अधीक्षक ने मिल्किनपुरवा अकबरपुर बूथ पर किया मतदान, मतदान दिवस पर रही चौतरफा चाक चौबंद व्यवस्था
डीएम ने मतदान बूथो पर निरीक्षण के दौरान मतदान को त्वरित गति से कराये जाने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा 206 अकबरपुर रनियां, 205 रसूलाबाद, 207 सिकन्दरा व 208 भोगनीपुर विधानसभा में निर्धारित मतदेय स्थलो पर जनता जनार्दन, मतदाताओ ने बढ़चढ़कर मजबूत लोक तन्त्र के लिए जरूरी है। सबकी भागीदारी में आज हुए विधानसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान कर अपने राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मतदान दिवस पर प्रातः से ही दर्जनो बूथों पर जाकर मतदान कार्यो का जायजा लिया। उन्होने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट/पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी से कहा कि वे त्वरित गति से मतदान कार्यों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष, निर्भीक भय रहित होकर मतदान कराये। उन्होने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि वे पल पल की जानकारी कन्ट्रोल रूम को देते रहे तथा यदि किसी मतदेय स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो तत्काल उसका निराकरण करा ले। उन्होने कहा प्रत्येक दशा में सकुशल निष्पक्ष शान्ति तरीके से मतदान को सफल कराये। उन्होने सुरक्षा में लगे कर्मियो से कहा कि मतदाताओ को पक्तिबद्ध तरीके से मतदान कराये, जो भी मतदाता मतदान कर चुका हो वह अनावश्यक बूथ पर न रूके। इसके अलावा मतदाताओं से यह भी बताते रहे कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर वह कतई ध्यान न दे। मतदान निष्पक्ष व निर्भीक भय रहित तरीके से हो रहा है। सायं 5 बजे तक आने वाले सभी मतदाताओं का मतदान कराया जायेगा।
जनपद में जिलाधिकारी का सफलतम दो वर्ष पूरे
अनुशासन, टीम भावना व मानवीय संवेदनाओं से बेहतर तालमेल बैठा जनपद का नाम रोशन कराया तथा पहुंचाया नए शिखर पर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह के जनपद में कार्यकाल का सफलतम दो वर्ष पूरा हुआ। आज ही के दिन 20 फरवरी 2015 को जनपद के जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला था। 2008 बैच के आई.ए.एस अधिकारी व मूलरूप से बिहार राज्य के आरा जिले के मूल निवासी कुमार रविकान्त सिंह ने अपने कुशल निर्देशन से जनपद के विकास कार्यों व अनुशासन को एक नई दिशा दी। उनके शान्त स्वभाव व कुशल सूझबूझ की बदौलत दो वर्ष के कार्यकाल में कई बड़ी-बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए जनपद का कुशल संचालन किया तथा शासकीय कार्यों को जहां तीव्र गति मिली वही सम्पन्न हुए कई निर्वाचन, विगत दिवस सकुशल शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ विधानसभा सामान्य निर्वाचन मतदान भी है। इससे पूर्व जिलाधिकारी डीएम देवरिया, नोएडा, संयुक्त विकास आयुक्त आजमगढ, निदेशक नेडा, सहायक आयुक्त खाद्य एवं रसद एवं आपूर्ति आदि महत्वपूर्ण पदो पर रह चुके है। जिलाधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था, निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराना आदि शासकीय कार्यो को तत्काल कराना समस्याओ का निराकरण प्राथमिकता पर जोर दिया था जिसे बाखूबी पूरा भी किया।
डीएम ने मतगणना को सम्पन्न कराने हेतू अधिकारियो को दिये निर्देश
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विधानसभा हाथरस, सादाबाद और सिकन्दराराऊ की मतगणना सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जरूरी व्यवस्थायें समय से पूरा करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। मतगणना 11 मार्च को प्रातः 08 बजे से एमजी पालीटैक्निक में प्रारंभ होगी। मतगणना दिवस पर अधिकृत प्राधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त प्रवेशपत्र के बिना किसी भी व्यक्ति को एमजी पालीटैक्निक में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। कोई भी व्यक्ति अपने साथ मोबाईल, कैमरा या अन्य कोई इलैक्ट्राॅनिक सामान मतगणना परिसर में नहीं ले जा सकेगा। शनिवार को कलेक्ट्रेट में सम्पन्न एक अहम बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा हाथरस, सादाबाद और सिकन्दराराऊ की मतगणना हेतु एमजी पालीटैक्निक के निर्धारित कक्षों में समय से सभी जरूरी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों को कडे निर्देश दिये और जोर देकर कहा कि सभी जरूरी व्यवस्थायें प्रत्येक स्थिति में 07 मार्च तक पूरी कर ली जायें।
Read More »