Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

प्रतिबंधित पालीथिन के खिलाफ सख्त हुआ नगर निगम

जन सामना ब्यूरो: मथुरा। दीपावली पर नगर निगम लगातार अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही कर रहा है। सात नवंबर की रात्रि में श्री लवकुश गुप्ता एवं श्रीमती कल्पना सिंह चौहान के निर्देशन में सिटी जॉन स्थित ट्रांसपोर्ट से लगभग 300 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी गई जिस पर आठ नवंबर को रुपए 75000 का जुर्माना वसूल किया गया। नगर निगम सीमांतर्गत औरंगाबाद जोन में मंडी चौराहा से ट्रांसपोर्ट नगर तक सिविल लाइन और औरंगाबाद मथुरा पर श्रीमती कल्पना सिंह चौहान सहायक नगर आयुक्त के द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन एवं अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया अभियान के दौरान अलग अलग दुकानों से लगभग 35 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त करते हुए रुपए 72 हजार का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं सड़क फुटपाथ पर गंदगी करने वालों दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए लगभग रुपए 2800 का जुर्माना किया गया इसके अतिरिक्त सड़क एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों पर भी कार्यवाही करते हुए लगभग रुपए 3950 का जुर्माना वसूल किया गया। सिटी जोन मथुरा स्थित विकास बाजार मथुरा में श्री लवकुश गुप्ता सहायक नगर आयुक्त के निर्देशन में प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन एवं अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया अभियान के दौरान अलग अलग दुकानों से लगभग 2.500 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त करते हुए लगभग रुपए 4000 का जुर्माना वसूल किया गया वहीं सड़क फुटपाथ पर गंदगी करने वालों दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए रुपए 2800 का जुर्माना वसूला गया।
भूतेश्वर जॉन मथुरा स्थित गोवर्धन चौराहा मथुरा पर श्री राकेश कुमार त्यागी सहायक नगर आयुक्त के निर्देशन में प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन एवं अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया

Read More »

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटी मावा फिंकवाया

जन सामना ब्यूरोः मथुरा। सेहत सर्वाेपरि है। त्योहार की खुशियों में मिठाई की अपनी जगह है। पर्व त्योहारों पर मुहं मीठा रिवाज है। सामान्य दिनों में भी धर्म नगरी में शुद्धता पर शक किया जाता रहा है। दीपावली पर्व जैसे अवसर पर शुद्धता की खोज और जटिल हो जाती है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कार्यवाही की है। दीपावली पर्व के दृष्टि गत जनपद वासियों को गुणवत्ता युक्ता खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने की दृष्टि गत जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई। टीम द्वारा हरि ऑयल मिल का निरीक्षण करते हुए पांच खाद्य तेलों के नमूने संग्रहित किए। छटीकरा स्थिति गिर्राज मिष्ठान भंडार का निरीक्षण के उपरांत मावा, बर्फी, सोनपापड़ी के तीन नमूना संग्रहित कर 50 किलोग्राम बर्फी को नष्ट कराया। गोविंद डेयरी, शर्मा डेयरी, पंडित डेयरी से निरीक्षण के उपरांत घी के तीन सैंपल तथा गोवर्धन रोड स्थित कुशवाहा डेयरी का निरीक्षण कर घी तथा मावा का सैंपल संग्रहित करते हुए 100 किलोग्राम दूषित मावा को नष्ट कराया। टीम द्वारा सौंख क्षेत्र में सरसों तेल के कारखाने पर छापा मार कार्रवाई करते हुए हर्ष ट्रेडिंग कंपनी, राधाकृष्णन इंटरप्राइजेज एवं आकाश इंटरप्राइजेज का निरीक्षण कर तीन नमूना सरसों के तेल के संग्रहित किए गए।

Read More »

अवैध एवं जहरीली शराब का सेवन न करने के लिए जागरूक किया

हाथरसः संवाददाता। अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण/अपमिश्रण के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत तथा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी हाथरस के पर्यवेक्षण तथा जिला आबकारी अधिकारी हाथरस कृष्ण मोहन के नेतृत्व में आज जनपद हाथरस में आबकारी टीम द्वारा थाना कोतवाली अंतर्गत जलेसर अड्डा, चामड गेट, तथा थाना हाथरस जंक्शन अंर्तगत लाडपुर,बेरगांव, एहन, मिर्जापुर,महौ , कैलोरा तथा थाना सासनी अंतर्गत रूहेरी, लुटसान, ममोता खुर्द, हनुमान चौकी अलीगढ़ बॉर्डर आदि क्षेत्रों में दबिश दी गई । साथ ही उक्त क्षेत्र में स्थित विभिन्न आबकारी दुकानों पर टेस्ट परचेसिंग करते हुए औचक निरीक्षण किया गया तथा अनुज्ञापियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त उक्त क्षेत्र में स्थित विभिन्न रेस्टोरेंटों/ढाबों/परचून दुकानों की चेकिंग की गई तथा कैलोरा चौराहा पर वाहनों की सघन चेकिंग भी की गई।

Read More »

पराली जलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही: क्षेत्राधिकारी

बिंदकी/फतेहपुरः संवाददाता। जो भी किसान या फिर अन्य लोग पराली जलाते हुए पाया जाएगा तो उसके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी और जिन किसान भाइयों द्वारा मुफ्त में गौशाला में पराली दान करेगा उसके बदले उसे मुफ्त में जैविक खाद दिया जाएगा, साथ ही धार्मिक स्थलों पर ध्वनि की तीव्रता नहीं होनी चाहिए, ऐसा सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश हैं। इस बात को पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे ने उपस्थित लोगों के बीच एक आवश्यक बैठक में कही।
नगर के मुगल मार्ग स्थित कोतवाली परिसर में आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्राधिकारी ने उपस्थित लोगों, किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि यदि कोई व्यक्ति पराली जलाते पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और साथ में जुर्माना भी किया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए आप लोगों के बीच यह आवश्यक बैठक बुलाई गई है।
इस मौके पर कहा कि सभी किसान और जिम्मेदार लोग इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि सेटेलाइट के माध्यम से इस संबंध में लगातार निगरानी की जा रही है कि किस स्थान पर कौन पराली जलाने का काम कर रहा है।

Read More »

मोटरसाइकिल चुराने के आरोप में गिरफ्तार

खखरेरु/फतेहपुरः संवाददाता। खखरेरू थाना क्षेत्र के खैरई गांव निवासी एक व्यक्ति को पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया।
खागा थाना अंतर्गत खैरई गांव निवासी अपसर उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र अख्तर को चोरी की गयी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि दिनांक 9/11/2023 को खखरेरू थाना क्षेत्र के सधुवापुर गांव निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह की मोटरसाइकिल दरवाजे पर खड़ी थी। जिसे चुराकर ले जा रहे थे। तभी वादी व ग्रामीणों ने चुराकर ले जाते समय पकड़ लिया और पकड़कर पुलिस को सौप दिया। वही खखरेरू पुलिस ने बताया कि वादी की तहरीर पर अभियुक्त को पकड़ लिया गया और मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया।

Read More »

आबकारी विभाग व पुलिस ने 95 लीटर कच्ची शराब बरामद की

खखरेरु/फतेहपुरः जन सामना संवाददाता। थाना खखरेरु के तेंदुआ व दरिया मऊ स्थान में छापा मार कर अवैध कच्ची शराब वह भट्टी को नष्ट कर मौके पर दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई हुई।
क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी खागा ने मुखबिर से मिली सूचना पर टीम खखरेरु पुलिस के साथ संयुक्त छापा मार कर दरिया मऊ गांव पर 45 लीटर कच्ची शराब बरामद किया तथा ढाई कुंतल लहन बरामद किया उमेश पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल निवासी अंदमाऊ को खखरेरू पुलिस गिरफ्तार किया।
नंदकुमार मिश्रा ने हमराहियों के साथ तेंदुआ गांव में छापा मार कर शराब बना रहे राजेंद्र पुत्र रघुराज उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया। 40 लीटर कच्ची शराब दो कुंतल लहन बरामद किया।

Read More »

लग्जरी गाड़ियों से 9 लाख की शराब बरामद

चंदौलीः जन सामना संवाददाता। जनपद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शारदा हॉस्पिटल के पास दो चार पहिया लग्जरी वाहन से 47 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 10 पेटी टूवर्ग बियर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक चंदौली व स्वाट-सर्विलांस टीम ने यह कामयाबी पाई है। बरामद अवैध शराब एवं बियर की अनुमानित कीमत 9 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा अपराध संख्या 305/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधि कार्रवाई कर रही है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि शराब हरियाणा से लाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेची जाती थी, जिससे अच्छा मुनाफा होता था। गिरफ्तार आरोपियों में निरंजन कुमार सिंह ग्राम बढ़ैल थाना रोह जिला नेवादा बिहार, दीपक कुमार सिंह निवासी इन्द्रपुरी कालोनी थाना पाटलीपुत्र पटना बिहार व विमलेश कुमार यादव निवासी ग्राम जयप्रकाश नगर थाना राजीव नगर पटना बिहार के निवासी बताए गए हैं।

Read More »

एसडीएम व सहायक खाद सुरक्षा आयुक्त ने 5 कुंतल मिलावटी मावा कराया नष्ट

विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद में खाद सुरक्षा विभाग व प्रशासनिक टीम द्वारा चलाए जा रहा है। जिसके क्रम में आज प्रातः 7 बजे एसडीएम बड़ौत सुभाष सिंह व सहायक खाद सुरक्षा आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने मुजफ्फरनगर से दिल्ली ले जा रहे मिलावटी मावे की गाड़ी को औद्योगिक चौकी बड़ौत के पास पकड़ा जिसमें करीब 5 कुंतल मावा था जिसको मौके पर ही नष्ट कराया गया। खाद्य सामग्री बनाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है जो खाद्य सामग्री में मिलावट करेगा उन पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जनपद में किसी भी हाल में कोई भी मिलावट मिठाई विक्रय नहीं कर सकेगा।

Read More »

“पानी के लिए महिलाएं, महिलाओं के लिए पानी” का कार्यक्रम का किया आयोजन

कानपुर नगर। भारत सरकार द्वारा प्राप्त आदेश के क्रम में जल दिवाली कार्यक्रम में अमृत 2.0 के अन्तर्गत अभिनव प्रयास “पानी के लिए महिलाए, महिलाओं के लिए पानी” का आयोजन जलकल विभाग नगर निगम कानपुर एंव जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कानपुर नगर केे माध्यम से संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम) के सयंुक्त तत्वाधान में स्वयं सहायता समूहो की 40-40 महिला सदस्यों को गंगा बैराज, श्री राम मनोहर लोहिया, जल सम्पूर्ति परियोजना एवं गंगा बैराज, जे0 एन0 एन0 यू0 आर0 एम0, फेज-1 में स्थित वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट में भम्रण कराया गया, जिसमें महिलाओं को स्सम्मान वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट लाया गया जिसके उपरान्त के0 पी0 आनन्द महाप्रबन्धक जलकल विभाग कानपुर नगर, डॉ0 पी0 के0 सिंह अधिशासी अभियन्ता जलकल विभाग कानपुर, रामेन्द्र पाण्डेय सहायक अभियन्ता जलकल विभाग, अजमल हुसैन अधिशासी अभियन्ता जल निगम कानपुर, राहुल तिवारी सहायक अभियन्ता जल निगम कानपुर एवं तेज कुमार परियोजन अधिकारी (डूडा) व कु0 शिवागी सिंह एंव शुभम गुप्ता शहर मिशन प्रबन्धक (डूडा), सामुदायिक आयोजक दीपेन्द्र सिंह, चन्द्रा विश्वकर्मा तथा कुलदीप निषाद द्वारा महिलाओं कों पुष्प देकर स्वागत किया गया, जिसके उपरान्त सभी महिलाओं को फील्ड किट का वितरण किया गया, डॉ0 पी0के0 सिंह अधिशासी अभियन्ता जलकल विभाग कानपुर व अन्य द्वारा महिलाओं को शुद्व जल की विभिन्न प्रक्रियाओं से संवेदित करते हुए उन्हें घरों में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की गयी।

Read More »

खेरेश्वर मंदिर परिसर स्थित तालाब को अमृत सरोवर के रूप में किया विकसित

कानपुर नगर। जनपद के विकास खंड शिवराजपुर में पौराणिक महत्व के स्थल खेरेश्वर मंदिर परिसर में स्थित तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया गया है तथा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु क्रिटिकल गैप योजनांतर्गत 09.95 लाख की लागत से अमृत सरोवर के मध्य में एक सेल्फी प्वाइंट विकसित किया गया है।
इसके अतिरिक्त विकास खंड शिवराजपुर में स्थित खेरेश्वर मंदिर परिसर से सती मंदिर, सरैया घाट तक जाने वाले लगभग 02 कि.मी. मार्ग में प्रकाश व्यवस्था हेतु क्रिट्रिकल गैप योजनांतर्गत 44.31 लाख की लागत से विद्युत यांत्रिक खंड, लोक निर्माण विभाग द्वारा स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य कराया गया है।
जिलाधिकारी विशाख जी0 की उपस्थिति में खेरेश्वर मंदिर परिसर के अमृत सरोवर में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन तथा खेरेश्वर मंदिर परिसर से सती मंदिर, सरैया घाट तक जाने वाले मार्ग में लगी स्ट्रीट लाइट का बटन दबाकर शुभारम्भ विधायक बिल्हौर मोहित सोनकर द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त, श्रम रोजगार एवं खंड विकास अधिकारी, शिवराजपुर को निर्देश दिए गए कि खेरेश्वर मंदिर में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने हेतु और अधिक विकसित किए जाने हेतु यथावश्यक अन्य विकास कार्य भी कराएं जाएं।

Read More »