Monday, November 11, 2024
Breaking News

कांग्रेस की शिक्षा सुरक्षा स्वाभिमान यात्रा रथ रवाना

हाथरस, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की संस्तुति उपरांत प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने उ.प्र. की 85 आरक्षित विधानसभाओं सहित कुल 403 सीटों पर दलितों के अधिकारों की लडाई लडने के लिए अपने सिपाही तैनात करना प्रारम्भ कर दिया है।
इसी सापेक्ष में हाथरस जनपद में सदर विधानसभा सुरक्षित सीट पर दलितों, गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं के हक व बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के मिशन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग योगेश कुमार ओके को कांग्रेस पार्टी द्वारा हाथरस विधानसभा क्षेत्र की प्रचार प्रसार की कमान सौंपी गई है। कांग्रेस पार्टी द्वारा योगेश कुमार ओके को एक बोलेरो गाडी उपलब्ध कराकर विभाग को मजबूत करने के साथ-साथ हाथरस विधानसभा को 2017 के विधानसभा चुनावों में जीतकर पार्टी की मजबूती की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दूसरी ओर जिला इकाई ने क्षेत्र में यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व बताया कि दलितों के बीच की दूसरी कांग्रेस से कम करने व दलितों को अपने पुराने राजनैतिक घराने कांग्रेस में वापिस लाने हेतु पूरे प्रदेश में शिक्षा सुरक्षा स्वाभिमान यात्रा चलायी जा रही है।

Read More »

शिक्षक व कर्मचारी संगठनों ने दिया धरना

हाथरस, जन सामना संवाददाता। सरकारी सेवा में १ अप्रेल २००५ से आए शिक्षकों एवं कर्मचारियों की प्रचलित पुरानी पेंशन को समाप्त कर शेयर मार्केट पर आधारित नई पेंशन को जबरन लागू कर दिया गया है जो कि पूर्ण रूप से जोखिमपूर्ण है। इसके विरोध में अटेवा पेंशन बचाओ मंच काफी समय से आंदोलनरत है। इसी क्रम में प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर लखनऊ में शक्तिप्रदर्शन के दौरान लाठी चार्ज में शिक्षक की मौत के विरोध में आज कलेक्ट्रेट पर अटेवा द्वारा धरना देकर मृतक शिक्षक के परिवार को एक करोड मुआवजा व दो सदस्यों को सरकारी नौकरी आदि की मांग की गई।
उक्त घटना के विरोध में एवं मृतक शिक्षक के परिवार को न्याय दिलाने हेतु जनपद के विभिन्न शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों द्वारा आज जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि मृतक शिक्षक रामाशीष निवासी कुशीनगर के आश्रितों को कम से कम एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाये, मृतक के परिवार के कम से कम दो परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाये, आवास की व्यवस्था, पत्नी को पारिवारिक पेंशन तथा बच्चों की परिवरिश सरकार वहन करे, शिक्षकों, कर्मचारियों के विरुद्ध दर्ज झूठे मुकदमें तत्काल वापिस लिए जाये, घटना की मजिस्ट्रेट जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाये, घायलों को आर्थिक सहायता, शिक्षक एवं कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन को तत्काल बहाल किया जाये।

Read More »

ट्रस्ट के अभिषेक बने जिलाध्यक्ष

हाथरस, जन सामना संवाददाता। विप्र सेवा समाज वैलफेयर ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष आशीष उपाध्याय व मण्डल प्रभारी संजीव उपाध्याय की सहमति से जिलाध्यक्ष गजेन्द्र उपाध्याय द्वारा अभिषेक दीक्षित को युवा मोर्चा विप्र सेवा समाज का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। आगरा रोड स्थित हनुमान वाटिका पर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष अभिषेक दीक्षित का फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया और जयघोष किये। इस मौके पर दीक्षित ने कहा कि वह ट्रस्ट को नई उर्जा प्रदान कर संगठन के प्रति निष्ठा से कार्य करेंगे। स्वागत करने वालों में लक्ष्मीकांत श्रोती, राहुल शर्मा, अजहर हसन, अश्वनी सिंह, राजवर्धन, अनीश सिंह, जितेन्द्र ठाकुर, सुशील चैधरी, जयप्रकाश, आशू चैधरी, तपेन्द्र ठाकुर, विकास ठाकुर, रिषभ भारद्वाज, अंकित उपाध्याय, अभिषेक सेंगर, कपिल पंडित, कपिल ठाकुर, विकास ठाकुर आदि प्रमुख थे।

Read More »

कलक्ट्रेट में अधिकारियों को लीडरशिप एण्ड मोटीवेशन ट्रेनिंग दी गई

2016-12-16-07-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत आज कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों को लीडरशिप एण्ड मोटीवेशन ट्रेनिंग दी गई। ज्ञातव्य है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14 दिसम्बर से कलक्ट्रेट में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नोडल अधिकारी, जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट आदि सहभागिता कर रहे हैं।
शुक्रवार को कलक्ट्रेट में लीडरशिप एण्ड मोटीवेशनल ट्रेनिंग कार्यक्रम के तीसरे दिन अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अली हसन कर्नी ने दीप प्रज्जवलित कर और माॅ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण करके प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। एडीएम ने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे गंभीर होकर प्रशिक्षण लें, जिससे विधानसभा निर्वाचन के दौरान वह मतदान कार्मिकों को सुचारू ढंग से प्रशिक्षित कर उनकी शंकाओं का प्रभावी ढंग से समाधान कर सकें। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन 17 दिसम्बर शनिवार को अनिवार्य रूप से भाग लेने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये।
मास्टर ट्रैनर पल्लवी शिवहरे तथा ललित शर्मा ने लीडरशिप एण्ड मोटीवेशन ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ कर्मियों का विश्वास हासिल करने वाला व्यक्ति सफल लीडर होता है। उन्होंने समय और काम के महत्व के अनुसार सफल लीडरशिप के बारे में उपयोगी टिप्स दिये और कहा कि सफल लीडरशिप के लिये ज्यादा सुनने और कम बोलने की क्षमता होनी चाहिये। उन्होंने जोर देकर कहा कि अच्छी लीडरशिप के लिये कार्य के प्रति ईमानदारी और संवदेनशील होना बहुत जरूरी है।

Read More »

बैठक में दिव्यांगों को दी विभिन्न जानकारियां

2016-12-16-06-ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ़ राजमार्ग स्थित हनुमान चैकी के निकट राधिका ढाबा पर दिव्यांग जागरूकता अभियान के तहत दिव्यांगों की एक आवश्यक बैठक आहूत कर लाभकारी योजनाओं के बारे बारे में जानकारी दी गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे दिव्यांग यूनियन के जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए बहुत सी लाभकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। जिनके द्वारा दिव्यांगों को असहाय समझे जाने वाली मानसिक ह्रासिता से गुरजने की जरुरत नहीं है। आम लोगों की तरह दिव्यांग भी अपने काम ठीक उसी प्रकार कर सकते हैं। जैसे स्वस्थ व्यक्ति अपने दैनिक कार्यों को करता है। उन्होंने दिव्यांगों के लिए कृतिम अंग, दिव्यांग पेंशन, शादी प्रोत्साहन, विकलांग आवास, सुलभ शौचालय आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं कुछ विकलांगों से दिव्यांग पेंशन, ट्राई साइकिल, के लिए उनके दस्तावेज भी जमा कराए गये तथा फार्म भरवाये गये। इस दौरान ग्राम प्रधान रुहल योगेन्द्र सिंह के साथ सैकड़ों दिव्यांग मौजूद थे। बैठक का संचालन धर्मपाल सिंह ने किया।

Read More »

नोटबंदी से किसान परेशान

सासनी, जन सामना संवाददाता। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद बैंकों के बाहर लोगों की लगी लाइन समाप्त होने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं किसानों को इस नोटबंदी को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव कौमरी में स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावत में किसानों को नोटबंदी से लेकर आज तक रुपया नहीं मिला है। जिससे किसानों के सामने फसलों में खाद आदि लगाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वह करीब एक महीने से बैंक आते हैं और कैश न होने के कारण पूरे दिन लाइन में लगने के बाद खाली हाथ अपने घर लौट जाते हैं। ग्रामीणों का अरोप है कि बैंक में चाय बेचने वाला युवक लोगों से साठ गांठ कर अंदर जाता है और वहां से रुपये लेकर लोगों को बांट देता है। जो किसान चाय वाले को कमीशन नहीं देते उन्हें पैसा नहीं मिल पाता है। बैंक अधिकारियों कर्मचारियों से शिकायत करने के बाद भी चाय बेचने वाले द्वारा बैंक में कमीशनखोरी का काम जोरों से है। ग्रामीणों का अरोप है कि बैंक मैनेजर लोगों को कैश न होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। मगर कमीशन देने वालों को चुपचाप रुपया थमा देते हैं। ग्रामीणों को बैंक मैनेजर के इस रवैये से काफी परेशानी हो रही है। रुपया न होने के कारण उन्हें फसलों के लिए खाद आदि लाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है जिससे उनकी फसलों के खराब होने का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से बैंक मैनेजर और कर्मचारियों के रवैये के सुधारने बैंक में कैश समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Read More »

बाइक की टक्कर से दिव्यांग घायल

सासनी, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ़ राजमार्ग स्थित तहसील के सामने एक बाइक सवार ने दिव्यांग को टक्कर मार दी। जिससे दिव्यांग गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। गांव वीर नगर निवासी सुंदर सिंह पुत्र प्रेम सिंह किसी काम से अपने एक साथी के साथ बाइक द्वारा सासनी आया था। जो काम समाप्त करने के बाद वापस अपने गांव लौट रहा था। बताते हैं कि जैसे ही सुंदर तहसील के निकट पहुंचा वैसे ही सामने से आ रहे वाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे दिव्यांग सुंदर सिंह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। ऐबुलेंस के जरिए घायल को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

Read More »

कमल मेला का हुआ विधिवत आगाज

2016-12-16-05-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। आज सासनी के के.एल. जैन इण्टर काॅलेज के क्रीड़ा स्थल में भारतीय जनता पार्टी के ‘कमल मेला’ का विधिवत आगाज़ हुआ। मेले के उद्घाटन के लिए ब्रजक्षेत्र के कोषाध्यक्ष नवीन जैन यहां आये और जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, मेले के जिला संयोजक गौरव आर्य, सह-जिला संयोजक डा. चन्द्रशेखर रावल, हाथरस विधानसभा के संयोजक रूपेश उपाध्याय, सह-विधानसभा संयोजक विक्रम सिंह जादौन, सादाबाद के विधानसभा संयोजक चै. रामकुमार वर्मा, सिकन्दराराऊ विधानसभा के संयोजक लक्ष्मण राजपूत, सह-विधानसभा संयोजक रवि बाबू बघेल प्रकाशचन्द्र शर्मा, रमेशचन्द्र आर्य, जिला महामंत्री डा. एस.पी.एस. चैहान, रूपेश उपाध्याय, धीरेन्द्र सिंह चैहान, ब्रजेश चैहान, श्रीमती मधुबघेल, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह आचार्य, सुभाष सैंगर, मा. सत्यपाल सिंह मदनावत, वीरेन्द्र सिंह राणा, पूर्व विधायक देवकी नन्दन कोरी, प्रताप चैधरी, जिला कोषाध्यक्ष संजय सक्सैना, रामवीर सिंह भैयाजी, विधायक गेंदालाल चैधरी, श्रीमती अखिलेश गुप्ता एवं जिले की पूरी टीम के साथ नील गगन में भगवा रंग के गुब्बारे उड़ाकर बेहद खूबसूरत अन्दाज़ में ‘कमल मेला’ का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर ‘चल कमल के संग चल-चल….; जैसे गीत बजाये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नवीन जैन ने मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके माध्यम से केन्द्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता के बीच पहुंचाना है। मले मे लगी विभिन्न स्टाॅलें प्रतीकात्मक रूप से कोई न कोई सन्देश प्रसारित करती हैं जो निश्चित ही जनता को प्रभावित करेंगी।

Read More »

तेजाब पीड़िता संग किया निकाह

2016-12-15-08-ravijansaamnaकानपुर, चंदन जायसवाल। कानपुर में एक अनोखी शादी यहां देखने को मिली यहां पर एक युवक ने एक ऐसी लड़की से शादी की जिसके ऊपर कई वर्ष पहले कुछ लोगों ने तेजाब फेक दिया था जिसके बाद उसका पूरा चेहरा जल गया गया था और घटना के बाद लोग उसके चेहरे को देख डरने लगे थे। लेकिन युवक ने उसके साथ शादी कर समाज को एक मिशाल पेश की है। शहर के ढकनापुरवा इलाके में मोहम्मद शमसाद 30 वर्ष नाम के युवक ने सबीना से शादी कर समाज को दिखा दिया कि सूरत नहीं सामने वाले की सीरत पसंद करनी चाहिए। आप को बता दे कि सबीना की वर्ष 2005, 29 जून को उसके ऊपर सुबह 6 बजे एक युवक वसीम नाम ने तेजाब डाल दिया था जिसके बाद सबीना करीब तीन साल तक बेसुध रही उस समय सबीना चमनगंज में रहती थी जब पूरी तरह सबीना सही हो गई तो वह ढकनापुरवा में रहने लगी तभी उसके घर के सामने शमसाद रहता था। जिसकी पत्नी शाबिया जिसके दो बच्चे अलषिय 8 और अयान 6 उस समय बहुत छोटे थे। शाबिया की कुछ हरकते गलत थी जिससे शमसाद ने शाबिया को छोड़ दिया था तब साबीना ने उनके दोनों बच्चो को पाला था तब शमसाद के दिल में सबीना के लिए प्यार हो गया था, और शमसाद ने अपने घर वालो से सबीना से शादी करने का फैसला किया और घर वालो को सबीना के घर शादी के लिए सम्बन्ध भेजा था और कल गुरूवार को दोनों का निकाह मस्जिद में कराया गया।

Read More »

जिला पंचायत की बैठक 17 दिसम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत की बैठक शनिवार 17 दिसम्बर 2016 को अपरान्ह 12.00 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव करेंगे। बैठक में जिला पंचायत के समस्त सदस्य व जनपद स्तरीय अधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत मणीन्द्र सिंह ने दी है।

Read More »