Wednesday, April 2, 2025

कैंसर दिवस पर सिम्स हॉस्पिटल में लगा निःशुल्क कैम्प

जन सामना ब्यूरो: मथुरा। सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस सिम्स हॉस्पिटल में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एक निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंसर कैम्प में सर्जीकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. यशस्वी चौधरी ने आये हुए कैंसर मरीजों को निरूशुल्क परामर्श दिया तथा जाँचों पर भी छूट दी गई।
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल की कैंसर सर्जन डॉ. यशस्वी चौधरी ने कहा कि सिम्स हॉस्पिटल में सभी प्रकार के कैंसर का सर्वश्रेष्ठ इलाज उपलब्ध है। कैंसर मरीजों को दर्दमुक्त करने के लिए सिम्स हॉस्पिटल में दर्द प्रबन्धन विभाग मौजूद है। यहाँ पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ डॉ. पंकज शर्मा और डॉ. निखिल विक्रम शरीर के सभी प्रकार के दर्द का इलाज करते है । सिम्स हॉस्पिटल समाज को कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए समय समय पर कैंसर जागरुकता के लिए हेल्थ टॉक या हेल्थ कैम्प लगाता है। बताया कि कैंसर दिवस पर कैम्प में 20 से अधिक मरीज देखे गये, जिनमें मुँह के कैंसर, गले का कैंसर, स्तन कैंसर, मस्तिष्क के कैंसर एवं बच्चेदानी के कैंसर के मरीज देखे गये। इस अवसर पर मैं ये कहना चाहती हूँ कि कैंसर लक्षण दिखने पर तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखायें, बिल्कुल भी लापरवाही ना करें। जब जाँच हो समय से तो इलाज हो समय से।

Read More »

बजट का किया विरोध, जलाई सांकेतिक प्रति

चकिया, चन्दौली। केन्द्रीय बजट का संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा और खेत मजदूर व सीआईटीयू के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर बुधवार को विरोध किया तथा उसकी सांकेतिक प्रतियां जलाईं। तहसील गेट पर हुए कार्यक्रम के बाद गांधीपार्क में किसान सभा के लोगों ने कहा कि यह बजट आमजन के खिलाफ है, इससे धनाढ्य वर्ग को ही लाभ मिलेगा। आम बजट जनता के हित के लिए होना चाहिए लेकिन सरकार का यह बजट देश के बहुसंख्य आबादी के खिलाफ है।
ज्ञात हो कि इससे पहले कार्यकर्ता जुलूस के रूप में नारा लगाते हुए तहसील गेट पर पहुंचे और पेपर में निकले बजट की प्रति को जलाये।

Read More »

जनवरी 2025 में टिकट चेकिंग आय में आगरा मंडल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

जन सामना ब्यूरोः आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग आगरा मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु माह जनवरी 2025 में विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज एवं गंदगी फ़ैलाने व धुम्रपान करने वाले, अनाधिकृत वैंडरो एवं स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में सघन जाँच करायी गयी। जाँच के परिणाम स्वरूप आगरा मंडल के स्टेशनों पर बिना टिकट यात्रा करने वाले 17988 केस पर 1.22/-करोड़ रूपये, अनियमित यात्रा करने वाले 17923 केस पर 87.94/- लाख रूपये एवं बिना बुक लगेज यात्रा करने वाले 9 केस पर 14460/- रूपये यात्रियों को प्रभारित किया गयाद्य जिसके परिणाम स्वरूप कुल 35920 केस से 2.10/-करोड़ रूपये रेल राजस्व प्राप्त किया गया द्य जो कि आगरा मंडल के पिछले वर्ष माह जनवरी -2024 में कुल 11810 केस से बिना टिकट, अनियमित यात्रा , अनबुक्ड लगेज यात्रियों को प्रभारित किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप कुल 1.49/- करोड़ रूपये रेल राजस्व प्राप्त किया गया था । रेल राजस्व में पिछले वर्ष माह की तुलना में 40.67ः की अधिक वृद्धी हुई है।
जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान को और गति देते हुए चेकिंग स्क्वायड द्वारा ट्रेनों में दिन – रात औचक टिकट जांच की जा रही है ।

Read More »

इंटरलॉकिंग सडक का विधायक ने किया लोकार्पण

हाथरस। गांव मोमनाबाद में विधायक निधि से बनाई गई इंटरलॉकिंग सडक का सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर ने लोकार्पण किया।
बुधवार को कार्रक्रम के शुरू में आरएसएस के अधिकारी रविकांत जोशी ने कहा कि समाज में अनेक व्यक्ति जन्म लेते हैं लेकिन जो समाज के लिए कुछ कार्य करता है तो उसे समाज लंबे समय तक याद रखता है। वहीं विधायक ने लोगों की समस्याओं को सुना जिसमें विजयगढ़ रोड को नानऊ रोड से टूवैल रोड होते हुए सलेमपुर अलीगढ़ लिंक मार्ग ठीक कराने की मांग की। वहीं विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब और किसानों की सरकार है। यह सरकार गरीबों और किसानों के लिए सदैव चिंतित रहती है। कार्यक्रम में आए पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से गरीब किसानों के साथ है।

Read More »

Delhi Election 2025: राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ समेत दिग्गजों ने किया मतदान

नई दिल्ली। दिल्ली में आज मतदान का दिन रहा। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चली। वहीं, 70 सीटों पर नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। इस बार दिल्ली में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर जनता ने उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया। दिल्ली के अलावा अयोध्या की मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए भी आज मतदान हुआ है।

Read More »

मौसम ने बदला मिजाज लोगों ने निकाले फिर गर्म कपड़े

हाथरस। मौसम ने फिर करबट ली और लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया। पूरे दिन बादल छाए रहे, बदलते मौसम से किसानों को कुछ राहत नजर आई है। मंगलवार को सुबह हल्के बादल रहे। कभी-कभी धूप भी निकली। दोपहर को तापमान गिरावट होने से किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आई। यहां किसानों ने बताया कि यदि दस दिन मौसम ऐसा ही बना रहे तो उनकी गेहूं और आलू की फसल अच्छी पैदावार होगी। यदि मौसम में तेज धूप निकलती है तो आलू और गेहूं की फसल चौपट हो सकती है। वहीं मौसम के बदलते मिजाज ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया। कई दिन से तेज धूप सेंकने के बाद लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा था। मगर मौसम के बदलते मिजाज से तापमान गिर गया। जिससे लोगों को गर्म कपडे पहनना जरूरी हो गया। वैसे मौसम विभाग की मानें तो आज बारिश के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं।

Read More »

कुंभ में हुई भगदड़ में मृतकों एवं घायलों की सूची जारी करने की मांग

फिरोजाबाद। प्रदेश नेतृत्व के आवाहान पर निर्वतमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर डीएम को सौंपा है। जिसमें मौनी अमावस्या के अवसर पर कुंभ में हुई भगदड़ में मारे गये एवं घायलों के नाम की सूची जारी करने की मांग की है।
निवर्तमान जिलध्यक्ष संदीप तिवारी कहा कि मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम प्रयागराज में हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई है और कई घायल हो गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक मृतकों एवं घायलों की सूची जारी नहीं की गई है। जिससे इस घटना में मारे गए एवं घायल हुए श्रद्धालुओं के परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Read More »

किड्स काॅर्नर स्कूल के छात्र-छात्राओं को दिलाई गई कैंसर जागरूकता की शपथ

फिरोजाबाद। महिला तुलसी इंटरनेशनल क्लब के तत्वावधान में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कैंसर जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 335 छात्र-छात्राओं ने एक साथ कैंसर जागरूकता की शपथ ली।
उन्होंने शपथ लेते हुए कहा कि वे समाज में इस गंभीर बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाएंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य न केवल कैंसर से बचाव और उसके प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी देना था, बल्कि युवाओं को इस विषय पर जागरूक करना भी था। ताकि वे अपने परिवार और समाज में इसका संदेश फैला सकें। इस अवसर पर महिला तुलसी इंटरनेशनल क्लब के पदाधिकारियों और विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को कैंसर से बचाव और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के उपाय बताए।

Read More »

युवराज यादव का उत्तर प्रदेश अंडर-23 टीम में हुआ सलेक्शन

फिरोजाबाद। जनपद फिरोजाबाद के टूंडला तहसील निवासी युवराज यादव का उत्तर प्रदेश की अंडर-23 टीम में सलेक्शन हुआ है। उनका उत्तर प्रदेश की अंडर-23 टीम में सलेक्शन होने के बाद खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया। युवराज यादव दाएं हाथ के तेज गेंदबाज व मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। वह पिछले तीन वर्ष से अंडर-19 टीम उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी रहे है। इस वर्ष अंडर-23 में नागालैंड के खिलाफ मैच में खेले। जिसमें उन्होंने चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। उन्होंने 37 गेंद में 2 चैके की मदद से 13 रन बनाए। युवराज यादव कानपुर में भारतीय खिलाड़ी कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

Read More »

पशु चिकित्सालयों को घायल गायों को नौच रहे है आवारा जानवर

फिरोजाबाद। जिला पशु चिकित्सालय में डाक्टरों की लापरवाही सामने आयी है। बीमार लाचार गायों की देखभाल न होने के कारण आवारा कुत्ते घायल गायों नौच रहे है। जिसको देख व्यापारी नेता, सामाजसेवी, गौरक्षक प्राशान्त माहेश्वारी के साथ लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया।
उक्त घटना की जानकारी होने पर दर्जनों गौसेवकों ने अस्पताल पहुंच कर विरोध करते नजर आये। स्थानीय लोंगों ने बताया कि यदि प्रशासन ने जल्द उक्त घटना को संज्ञान में नही लिया, तो उग्र प्रर्दशन किया जायेगा। जनता दोशियों के खिलाफ कार्यवाही की माॅंग कर रहा है। पशु चिकित्सालय के चिकित्सक जिन्दा गायों को मरा हुआ बता रहे है। जबकि घायल गौमाता को कुत्ते नौचने का कार्य कर रहे है। जिससे गायों के शरीर से रक्त वह रहा है।

Read More »