फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रामलीला महोत्सव के नाम पर हनुमान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी हनुमान जी महाराज की 52 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा व अश्लील नृत्य जैसे कार्यक्रमों की शिकायत लेकर हनुमान ट्रस्ट के पदाधिकारी सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। डीएम को संबोधित एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में ट्रस्ट पदाधिकारियों व लोगों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के धार्मिक स्थलों से अवैध कब्जा हटाने संबंधी निर्देशों का जिले में अनुपालन नही हो रहा है। ज्ञापन में अवैध कब्जा नहीं हटाने की स्थिति में जन आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी गई है। उन्होंने इस वर्ष रामलीला का मंचन हनुमान ट्रस्ट द्वारा खुद के कराने की मांग भी की गई। पदाधिकारियों की माने तो डीएम ने जल्द ही वार्ता कर मामले को निस्तारित कराने का आश्वासन दिया है। जिला मुख्यालय पहुंचने वालों में ट्रस्ट सचिव राजनरायन गुप्ता मुन्ना, राकेश तिवारी, उमाकांत पचैरी, दिनेश वशिष्ठ, हरीशंकर तिवारी, अखिलेश शर्मा, पीके पराशर, मोहन सिंह, महेश पूरन, ज्ञान श्रीवास्तव, नीरज यादव, महेश यादव, रविन्द्र शर्मा और जीके शर्मा आदि मौजूद थे।
Read More »दुल्हन की विदा कराकर जा रही मिनी बस पलटी, दुल्हन समेत 20 घायल
मक्खनपुर के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई मिनी बस
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दुल्हन की विदा कराकर मैनपुरी की ओर जा रही बारातियों से भरी मिनी बस मक्खनपुर क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दुल्हन समेत करीब 20 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की टीम घायलों का उपचार कर रही है। हादसे के पीछे चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।
रविवार को मैनपुरी से एक बारात फिरोजाबाद आई थी। देर रात्रि बारात विदा होकर मैनपुरी वापस जा रही थी। मिनी बस में दुल्हन के साथ बाराती भी सवार थे। रात्रि करीब ढाई बजे मिनी बस मक्खनपुर क्षेत्र में पहुंची थी। तभी चालक को झपकी आ गई और मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। दुल्हन समेत अन्य बाराती जान बचाने के प्रयास करने लगे। डायल 100 पीआरवी 0658 ने मौके पर पहुँच थाना मक्खनपुर पुलिस को सूचना दी।
आरएसएस पदाधिकारी की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार
सुपारी किलर सत्ताईस को पुलिस ने दो साथियों के साथ किया गिरफ्तार
दो से पांच लाख रुपए लेकर करता था हत्याएं, संदीप शर्मा की हत्या में था वांछित
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुपारी लेकर हत्या करनेे वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से दो तमंचे, कारतूस और हत्या में प्रयुक्त की गई सफेद अपाचे भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी मोटी रकम लेकर हत्या करने का काम करते थे। आरएसएस कार्यकर्ता संदीप शर्मा की भी इसी गिरोह के द्वारा हत्या की गई थी।
एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि आरएसएस हत्या का प्रमुख आरोपी और सुपारी किलर अपने पुराने मकान पर अपने दो साथियों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी।
महागठबंधन का बंद बेअसर, भाजपा विरोधी नारों से गूंजी राहें
कांग्रेस, सपा और रालोद पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार, महंगाई को लेकर किया भाजपा सरकार का विरोध
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद/टूंडला, एस. के. चित्तौड़ी। भाजपा सरकार अब चारों ओर से घिरती नजर आ रही है। कभी एससी-एसटी के विरुद्ध लोग लामबंद्ध हो रहे हैं तो अब कांग्रेस, सपा और रालोद के महागठबंधन ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के मूल्यों में वृद्धि, राफेल विमान घोटाले व भ्रष्टाचार के विरोध में रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया। महागठबंधन ने भाजपा सरकार को सबक सिखाने की बात कही। वहीं आम जनमानस से भी इस मुहिम से जुड़ने की मांग की। महागठबंधन का भारत बंद बेअसर रहा।
मार्ग दुर्घटना में तीन श्रद्धालु घायल
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कुष्मांडा देवी मंदिर के सामने आज दर्शनों के लिए सड़क पार कर रहे तीन लोग वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार बिधनू थाना क्षेत्र के ग्राम काहलौली निवासी सिया राम के पुत्र शंकर 40 वर्ष शनि 30 वर्ष व भूरा 11 वर्ष आज अपराहन अपनी मां के साथ घाटमपुर कुष्मांडा देवी दर्शन करने के लिए आए थे। वैन से उतरने के बाद सड़क पार करते समय घाटमपुर से कानपुर की ओर जा रही दूसरी डग्गामार वैन की चपेट में आकर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है।
Read More »दरवाजे जानवर बांधने से मना किया तो की गाली गलौज
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। साढ़ पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में दरवाजे पर जानवर बांधने से मना करने पर गांव के दबंग उमेश यादव, रणविजय, रामाश्रय, बलवीर अंबोली ने दलित विजयपाल को मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है।
Read More »दबंगों के आतंक से ग्रामीण मुसीबत में
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। रेवना गांव में दबंगों द्वारा शराब पीकर आए दिन ग्रामीणों से की जा रही मारपीट व छीना-झपटी से ग्रामीण आजिज आ गए हैं। उन्होंने आज दोपहर घाटमपुर थाने में पहुंचकर पुलिस से अपनी पीड़ा का इजहार किया प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवना से आए दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत की है कि मोहल्ले के दबंग श्याम बाबू, शिवम, शीलू आदि शराब पीकर आए दिन गाली-गलौज व मारपीट करते हैं तथा झूठा मुकदमा लगाकर फंसा देने की धमकी भी देते हैं। ग्रामीण हामिद अली ने बताया कि बीती रात उक्त लोगों द्वारा शराब पीकर हुड़दंग मचाया जा रहा था मेरे 15 वर्षीय पुत्र छोटू के साथ उक्त लोगों ने मारपीट की और उसके हाथ में दांतो से काट लिया है। वही ग्रामीण अजमेरी व नाजिर ने मोबाइल फोन छीन लेने की शिकायत की है।
इस अवसर पर रेवना गांव के प्रेम सिंह, राजा, बराती, भुल्लन, गुड्डू, कल्लू, नूर हसन, हामिद अली सहित दो दर्जन ग्रामीण मौजूद थे।
सब्जी की गरम पतीली गिरने से बालक झुलसा
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम इटौरा में आज अपराहन खाना बनाते समय खेल रहा दीपक का पुत्र कृष्णा 13 माह खेलते-खेलते गैस चूल्हे पर पक रही सब्जी की हांडी की चपेट में आ गया हांडी उसके ऊपर गिर गई जिससे उसके शरीर में फफोले पड़ गए घायल बालक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उपचार के बाद उसे उर्सला कानपुर भेजा गया है।
Read More »12 सितंबर को इटर्रा में शिव तांडव आदि कार्यक्रम
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। समाचार पत्र विक्रेता संघ एवं वाजपेई न्यूजपेपर एजेंसी घाटमपुर द्वारा ग्राम इटार्रा में हरतालिका तीज व्रत के अवसर पर कीर्तन शिव तांडव नृत्य एवं राधा किशन झांकी एवं प्रसाद वितरण सहित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक सतीश बाजपेई एवं आयोजक टिंकू बाजपेई ने बताया कि ग्राम इटर्रा स्थित रामलीला मैदान में 12 सितंबर बुधवार को सुबह 11ः00 बजे से शाम 7ः00 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Read More »नाराज आशा बहुओं ने किया धरना प्रदर्शन
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आशा बहुओं के साथ बुरे बर्ताव को लेकर नाराज आशा बहुओं ने धरना प्रदर्शन कर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आशा बहुओं द्वारा लाए जाने वाली महिला लाभार्थियों के लिए अस्पताल में पर्चा एवं जांच हेतु अलग से व्यवस्था कराए जाने की मांग की है और दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
Read More »