Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कानपुर के एसपी सिटी सुरेन्द्र दास ने खाया जहरीला पदार्थ, गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती

कानपुर, नीरज राजपूत। यूपी के कानुपर शहर में एसपी पूर्वी पद पर तैनात 2014 बैच के आईपीएस सुरेंद्र दास ने बुधवार तड़के सरकारी आवास में जहरीला पदार्थ खा लिया। तबियत बिगड़ने पर उन्हें उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी के जहर खाने की सूचना पर अस्पताल पहुंचे आलाधिकारी ने उन्हें उर्सला से रीजेंसी के आईसीयू में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
अस्पताल में अधिकारियों का आना-जाना लगा हुआ है, लेकिन इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है। एडीजी अविनाश चंद्र, मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा समेत कई आलाधिकारी उनकी तबियत पूछने अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने 48 घंटे बाद ही सही स्थिति बताई जाने की बात कही। सुरेंद्र दास बलिया के रहने वाले हैं। बीते महीने ही उनका ट्रांसफर कानपुर में एसपी पूर्वी पद पर हुआ था।

Read More »

बोरीवली आर.टी.ओ में दलालों का आतंक, अब नहीं चलेगा!

मुंबई, जन सामना ब्यूरो। कामागरों को न्याय दिलाने के लिए धड़क कामगार युनियन हमेशा से ही अग्रसर रही है। शोषित-पीड़ित कामगारों पर होनेवाले अत्याचार अब नहीं सहे जाएंगे, इस नारे के साथ धड़क कामगार युनियन आज मुंबई-नवी मुंबई-ठाणे सहित समूचे महाराष्ट्र में अपने कदम आगे बढ़ा रही है।
आर.टी.ओ. कार्यालय में बढ़ते दलालों के आतंक से आज समूचा मुंबई वाकिफ है। दलालों के बढ़ते आतंक की वजह से कई बार ईमानदार लोगों को अपने काम के लिए कई बार आर. टी. ओ. ऑफिस के चक्कर काटने के बाद भी उनके काम नहीं हो पाते।
भृष्टाचारी परिवहन आयुक्तों को निलंबति करो और दलालों के जाल से आरटीओ कार्यालय को मुक्त करो। इस मांग को लेकर धड़क ऑटो-रिक्शा-टैक्सी चालक मालक युनियन की ओर से संस्थापक-महासचिव विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे के नेतृत्व में आज बुधवार को बोरीवली आर.टी.ओ. कार्यालय पर दे धड़क-बे धड़क मोर्चा का आयोजन किए जाने की जानकारी धड़क ऑटो-रिक्शा टैक्सी चालक मालक युनियन के मुंबई अध्यक्ष विजयशंकर मिश्रा ने दी।

Read More »

कांग्रेसियों द्वारा बार पदाधिकारी सम्मानित

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कांग्रेस पार्टी में जान फूंकने और जन समुदाय को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता कमर बांधकर मैदान में कूद चुके हैं। आज अपराहन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय लायर्स एसोसिएशन हाल में कार्यक्रम आयोजित कर नव निर्वाचित बार एसोसिएशन घाटमपुर के पदाधिकारियों को फूल माला व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के कानपुर क्षेत्र के सचिव इमानुएल सिंह ने आज कहा कि देश के प्रोफेशनल को ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस से जोड़कर नेशनल वेल्डिंग का काम किया जा रहा है। इस तरह से शिक्षित वर्ग की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित होगी और देश मजबूत होगा इनके विचारों से देश का विकास होगा ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस पदाधिकारियों ने घाटमपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम बाबू सचान एडवोकेट, महामंत्री शिव सिंह परमार एडवोकेट, उपाध्यक्ष सुरेंद्र उमराव एडवोकेट, मंत्री सूर्य प्रताप भान सिंह एडवोकेट, संयुक्त मंत्री अजय सोनकर एडवोकेट, मेवालाल कुरील एडवोकेट आदि पदाधिकारियों को फूल माला व मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता ए आईपीसी सदस्य श्रीदेव सिंह, आयुष मिश्रा ऋषभदेव सिंह, सुजीत कुमार यादव डेनियल क्रिश्चियन शिवनाथ चैहान रामप्रकाश भदोरिया सुरेंद्र उमराव संतोष पाल आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Read More »

एक बीघा खेत के लिए पुत्र ने मां का हाथ तोड़ा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। नन्दना पुलिस चौकी क्षेत्र के आगापुर गांव में खेती के बंटवारे का दबाव डाल रहे नाराज पुत्र ने माता पिता के साथ मारपीट की जिसके चलते मां का हाथ टूट गया। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम आगापुर निवासी गंगाचरण तिवारी के 3 पुत्र हैं। आज सुबह करीब 10ः00 बजे मंझले पुत्र संदीप ने खेती का बंटवारा करने को लेकर घर में झगड़ा शुरु कर दिया। नाराज बेटे ने मां के ऊपर लात घूसों से हमला कर दिया। डंडा लगने से वृद्ध मां सोना देवी का हाथ टूट गया बचाने दौड़े पिता गंगाचरण से भी नाराज बेटे ने मारपीट की पिता जान बचाकर खेतों की ओर भागा तो संदीप ने उन्हें खदेड़ दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह बीच में पड़कर पिता को बचाया है पीड़ित पति पत्नी नंदना पुलिस चैकी पहुंचे जहां से उन्हें टरका दिया गया। पीड़ित दंपति ने घाटमपुर कोतवाली पहुंचकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित गंगाचरण ने बताया कि उसके पास केवल 3 बीघा खेती है और तीन बेटे हैं। पुत्री की शादी के कारण उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया है। जिसके कारण वह अभी खेती का बटवारा करने में अच्छम है। जबकि मकान का बंटवारा पहले ही किया जा चुका है ।तीनों पुत्रों की शादी हो चुकी है।

Read More »

समाधान दिवस में 166 शिकायतें आई

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ जिसमें राजस्व की 49, पुलिस की 34, विकास 51, सप्लाई 10, विद्युत 8, कृषि तीन, मत्स विभाग की दो, तथा नलकूप डीपीआरआ,े श्रम विभाग जल निगम, नगर पालिका, शिक्षा, चकबंदी लोक निर्माण, बैंक की एक-एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए कुल आई 166 शिकायतों में 6 शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए दिया गया है। इस मौके पर जिलाधिकारी के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शशांक चैधरी, एसपी पश्चिमी संजीव सुमन, सीएमओ अशोक शुक्ला, तहसीलदार अमित गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। तहसील दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी दो-दो कोटेदारों का स्थलीय निरीक्षण कर गेहूं चावल का सत्यापन करके 2 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंप दें। जिला अधिकारी की मौजूदगी के चलते भारी संख्या में फरियादी भीषण गर्मी के बावजूद लाइन में लगे रहे।

Read More »

IGRS में डिफाल्टर की श्रेणी में आने वाले अधिकारियों को डीएम ने लगाई कड़ी फटकार

जिलास्तरीय तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयीं 230 शिकायतों में 6 का हुआ निस्तारण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील रसूलाबाद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना व कुछ शिकायतों का निस्तारण कराया। तहसील रसूलाबाद सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 230 शिकायतों को जिलाधिकारी ने गंभीरता के साथ सुना व 6 शिकायतों को तत्काल निस्तारण कराया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। शिकायतों में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने रजिस्ट्रार व लेखपाल के लापरवाही पर कडी चेतावनी दी।

Read More »

वृंदावन गार्डन में इस्कान पदाधिकारियों ने कृष्ण जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया

इटावा, राहुल तिवारी। अन्तर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन भक्त गणों का कृष्ण जन्मोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम सर्वप्रथम आतिशबाजी के साथ शुरू हुआ। अन्तर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के तत्वाधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। महामहोत्सव में होने वाले सभी कार्यक्रम शहर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन गार्डन में सम्पन्न हुऐ जहां पर भगवान का महाभिषेक रंगारंग आतिशबाजी के बीच पूर्ण हुआ व भव्य फूल बंगला सजाया गया। महामहोत्सव में जिले के अलावा मथुरा, वृंदावन व अन्य जिलों से श्रद्धालु शामिल होने के लिए आये।
पिछले वर्षों से इस्कॉन के तत्वाधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव को भक्तों द्वारा कीर्तन, के साथ मनाया जाता रहा है स्कूली बच्चों के द्वारा भगवान की लीलाओं से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए और गोपाल जी का महाभिषेक किया गया रात 12.15 बजे भगवान की महाआरती और इसके बाद रंगारंग आतिशबाजी भी चली इस्कॉन भक्तों ने बताया कि महोत्सव का मुख्य आकर्षण भव्य फूल बंगला हैं।

Read More »

पगलाये पानी की हिंसा पर तैरते 19 की जीत के गीत

लखनऊ, राम प्रकाश वरमा। देश के अधिकतर हिस्सों में बरसात ने प्रलय मचा रक्खी है, केरल लगभग तबाह हो चुका है बाकी राज्यों में भारी बारिश और उससे होने वाले जलभराव ने करोड़ों घरों में फांकाकशी के हालत पैदा कर दिए हैं। पहाड़ों पर हो रहे भूस्खलन से जनजीवन सहमा हुआ है। हजारों मौतें हो चुकी हैं, लाखों घायल और परिंदों, चरिन्दों का सफाया हो चुका है। जहां कल तक बस्ती थी वहां चारो ओर पानी ही पानी दिख रहा है। लाखों एकड़ खड़ी फसल पानी में बह गई या फिर सड़ गई। आदमियों, औरतों, बच्चों की भीड़ आसरे और रोटी के लिए खुली सड़कों पर रो-रो कर गुहार लगा रही है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं उल्टे सियासत के गलियारों में चटखारे लेकर 2019 की जीत के गीत गाये जा रहे हैं।

Read More »

’एक टुकड़ा आज’ से

शक से देखी गयी भूमिका हर कदम।
ढूँढते जो रहे फायदा हर कदम।
बावफा से रखो राबिता हर कदम।
बेवफा को करो अनसुना हर कदम।
साथ उसके रहो साथ उसके चलो,
जो रहे हम कदम आपका हर कदम।
जिन्दगी के लिये जिन्दगी भर करो,
खूब हालात का सामना हर कदम।
हर कदम पर मिली कामयाबी उसे,
जो बना कर चला योजना हर कदम।
पा सका वो नहीं अपनी मंजिल कभी,
ठिठकता जो रहा काफिला हर कदम।
इस कदर डर गया आज हालात से,
ढूंढता फिर रहा आसरा हर कदम।
दिग्विजय हम उसे किस तरह से कहें,
है जिसे संघ का फोबिया हर कदम।
हमीद कानपुरी

Read More »

धरीपुरवा बड़े ही धूम धाम से मनाई गई जन्माष्टमी

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र धरीपुरवा बड़े ही धूम धाम से मनाई गई जन्माष्टमी जिसमे राधा कृष्ण की तरह सज धज कर छोट- छोटे बच्चो ने नृत्य प्रस्तुत किया और तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मंदिर के देख रेख करने वाले संदीप राजपूत ने बताया कि यहाँ हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी माता रक्तमारी मंदिर बड़े ही धूम धाम से सभी के सहयोग से हर्षोउल्लास के साथ यह उत्सव मनाई जा रहा है। जन्म अष्टमी और श्रीकृष्ण शुभ जन्माष्टमी के कार्यक्रम के मटकी फोड़ने का भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है।
मुख्यरूप से सूरज राजपूत, प्रदीप पाल, रहित राजपूत, रामबाबू, अंकित, निखिल, जीतू, राजन, रवि राजपूत, अमन राजपूत, गोलू राजपूत, गोपाल राजपूत, लल्ला राजपूत, गोलू, रशिया, सुमित आदि लोग उपास्थि रहे।

Read More »