Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

व्यापारियों ने भाजपा की मेयर प्रत्याशी का किया समर्थन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर द्वारा कोटला रोड स्थित विनायक काम्प्लेक्स पर भाजपा की मेयर प्रत्याशी कामिनी राठौर का स्वागत कर समर्थन किया। मंगलवार को व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास का नारा देते हुए व्यापारियों को पूर्ण रूप से सहयोग देती है और व्यापारी उससे अपेक्षा भी बहुत रखता है। प्रांतीय मंत्री मदनलाल वर्मा ने कहा की व्यापारी को हमेशा से भारतीय जनता पार्टी का वोटर और सपोर्टर कहा जाता है।

Read More »

फर्जी इस्पेक्टर को चैकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा

फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस ने एक फर्जी इंस्पेक्टर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस समय आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जब वह पुलिस की वर्दी में चेकिंग कर रहा था। आरोपी दिल्ली का रहने वाला है। इंस्पेक्टर सिरसागंज उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि सिरसागंज अंतर्गत सौथरा चौराहे से एक नकली दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार सिंह पुत्र धनीराम जाटव निवासी ओ ब्लाक बनी बिहार गीता इंक्लेव बिन्दापुर वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया है। इसके पास से तलाशी लेने पर एक पैनकार्ड, एक पहचान पत्र साइबर जांच अधिकारी, एक ड्राइविंग लाइसेंस, दो एटीएम कार्ड, एक मेट्रो यात्रा कार्ड, एक हेल्थ इंश्योंरेस कार्ड, दो आधार कार्ड व कुल 340 रूपये नगद, एक मोबाइल, पुलिस की वर्दी (पेन्ट शर्ट रंग खाकी), जिसमें 06 स्टार पीली धातु के और एक बेल्ट रंग लाल जिसमें दिल्ली पुलिस का चपरास लगा हुआ है।

Read More »

मथुरा में भी बच्चे ने किया नाम

मथुरा। के ब्लॉक फरह स्थित गांव परखम में उस समय खुशी दौड़ गई। जब यूपी बोर्ड के घोषित हुए परीक्षाफल में परखम के रहने वाले बंटी झा के बेटे कृष्णा झा ने स्कूल की परीक्षा के प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करके मथुरा के साथ साथ गांव का नाम भी रोशन किया है। कृष्णा झा स्कूल का छात्र है और गांव के ही बीकेजीएस कॉलेज में पढ़ता है जिससे परिवार में जैसे ही पता चला की कृष्णा ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है जिसके बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और सभी बंटी के घर में पहुंचे और उसे मिठाई खिलाकर बच्चे की सफलता के लिए शुभकामनाएं देने लगे। जहां परिवार के लोगो का कहना है कि हमको बहुत खुशी है कि हमारा बच्चा गांव और परिवार का नाम रोशन कर रहा है।

Read More »

हाईस्कूल में नवीन ने किया जिला टॉप

फिरोजाबाद। मंगलवार को यूपी बोर्ड का हाईस्कूल एवं इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। हाईस्कूल में एस.आर.के. इंटर कॉलेज के छात्र नवीन कुमार ने जिला टॉप कर शहर का नाम रोशन किया है। मंगलवार को जैसे ही यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटर का परीक्षा परिणाम इंटरनेट पर डाउनलोड वैसे ही छात्र-छात्राओं की धड़कनें तेज हो गई। छात्र-छात्राऐं अपने परीक्षा परिणाम को मोबाइल पर देखने लगे। जैसे ही उनका परीक्षा परिणाम सामने आया, तो वह खुशी से उछल पड़े। अपना परीक्षा परिणाम अपने मुताबिक देख छात्र एक दूसरे के बधाई देते दिखाई दिए।

Read More »

संगीत विभाग की छात्राओं को प्रदान किये वाद्य यंत्र

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में संगीत विभाग की छात्राओं को शासन द्वारा विविध वाद्य-यंत्र का वितरण किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू गुप्ता ने कहा कि संगीत हमारी संस्..ति का अभिन्न अंग है। इसके माध्यम से तनाव ग्रस्त जीवन को एक अपूर्व आनंद की प्राप्ति होती है। लोक संस्कृति को जीवंत बनाने के लिए वाद्य यंत्रों का अपना विशेष महत्व होता है। संगीत की दुनिया में गायन वादन एवं नृत्य तीनों ही विधाओं में संगीत वाद्य यंत्रों की महती आवश्यकता होती है। गरीब एवं निर्धन छात्राएं जो लोक कला में पारंगत तो हैं, परंतु निर्धनता के कारण वे अपनी प्रतिभा को निखारने में असमर्थ हैं, शासन द्वारा लोक कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए चलाई जा रही इस योजना के तहत महाविद्यालय की छात्राओं को वाद्य यंत्र उपलब्ध कराए गए, ताकि वे इसका महाविद्यालय में संचालित कक्षाओं के अतिरिक्त अपने घर पर रह कर भी रियाज करके विविध मंचों पर अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रर्दशन कर संगीत को एक नई दशा एवं दिशा दे सकें।

Read More »

किड्स कॉर्नर स्कूल में मनाया गया आंग्ला भाषा दिवस

फिरोजाबाद। किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पृथ्वी दिवस एवं प्रार्थना सभा में आंग्ल भाषा दिवस मनाया गया। वक्ताओं ने आंग्ल भाषा दिवस पर प्रकाश डाला। सोमवार को पृथ्वी दिवस पर सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया। जल से संचित किया। वृक्षों एवं पौधों की महत्वता पर शिक्षकों ने प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमें ऑक्सीजन प्रदान करते है। वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण है। बच्चों ने अपने-अपने घरों में पौधे लगाने की शपथ दिलाई गई। प्रशासक डॉ मयंक भटनागर ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन कर शुभाशीष प्रदान किया। प्रधानाचार्या रुपाली भटनागर ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को वृक्षारोपण करते देखकर, उन्हें वृक्षारोपण की उपयोगिता समझाई।

Read More »

दसवीं व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, 95.6% के साथ आदित्य व श्रद्धा ने किया टॉप

ऊंचाहार, रायबरेली। यूपी बोर्ड की दसवीं परीक्षा में शिव मंगल मौर्य बालिका इंटर कालेज की छात्रा पलक उपाध्याय ने 560 (93.3) फीसदी अंकों के साथ टॉप कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इसके अलावा विद्यालय की दीक्षा मौर्या ने 558 अंक(93%), अनुज शुक्ल 529(88.2%), स्वेता मौर्या 526(87.6%), आदित्य सिंह 516(86%), कीर्ति चौरसिया 503 (83.3%) अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
उधर, सरस्वती विद्या मंदिर एनटीपीसी की दसवीं कक्षा में आदित्य कुमार पांडेय ने 574(95.6%) शरद सोनी 566(94.3%), अंकित सिंह 565(94.1%), सृष्टि मौर्या 562 (93.6%) व आदेश रत्न पाठक 561(93.5%) अंकों के साथ कालेज का मान बढ़ाया है।

Read More »

हाईटेंशन लाइन के टूटकर गिरे तार में संचालित करंट से झुलसी बच्ची, मौत

ऊंचाहार, रायबरेली। सोमवार की शाम आये तेज तूफान के कारण सरायं सहिजन गांव के पास बाग में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया था, लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं हो पाई, मंगलवार की सुबह गाँव निवासी बाबूलाल की दस वर्षीय पुत्री अंशिका बाग में आम बीनने गई थी। उसी दौरान एचटी लाइन को उसने छू लिया, करंट संचालित होने के कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान शिवकुमार वर्मा ने पुलिस व बिजली विभाग को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Read More »

डीएम-एसएसपी ने नगर के पॉलीवाल हॉल में नगरीय निकाय के सभी प्रत्याशियों के साथ की बैठक

⇒जनसंपर्क में प्रत्याशी के साथ से पांच से ज्यादा लोग नहीं कर सकेंगे प्रचार
⇒आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने व प्रचार सम्बन्धी दिए आवश्यक दिशा निर्देश
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को नगर के पालीवाल हॉल में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के नगर निगम के महापौर, नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद, सदस्य जनपद के समस्त नगरीय निकाय के सभी प्रत्याशियों के साथ आवश्यक बैठक कर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए विभिन्न निर्देशों यथा आदर्श आचार संहिता प्रचार सम्बन्धी निर्देशों की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी रवि रंजन ने राज्य निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों को अक्षरशः पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन जनपद में पूरी तरह से स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध है।

Read More »

एम.डी. जैन में माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट कक्षाएं प्रारम्भ

सिरसागंज। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय एम. डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज में प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन एवं प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन के निर्देशन में माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट कक्षाएं प्रारम्भ की गईं। नीरज कुमार जैन ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद में अन्य बोर्डो के भाँति माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं के संचालन में एम.डी. जैन इंटर कॉलेज में भी स्मार्ट कक्षाओं का प्रारम्भ किया जा रहा है। जिससे माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों को अध्ययन में अत्यंत सहयोग मिलेगा। उन्हें एक नए वातावरण से रूबरू होकर ज्ञानार्जन करेंगे। अश्वनी कुमार जैन ने विद्यालय की प्रबन्ध समिति एवं प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को स्मार्ट कक्षा की विशेषता बताते हुए उन्हें स्मार्ट बोर्ड से पढ़ाया।

Read More »