फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। 13 और 14 नवम्बर को आज लोक राष्ट्रीय इण्टर काॅलेज जसराना में 26 वीं जनदपदीय स्काउट गाइड रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि श्रीमती रितू गोयल जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद द्वारा प्रातः 10 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा। जिले के सभी प्रधानाचार्यों, स्काउट गाइड मास्टर, गाइड कैप्टन से अपील है कि अपने – अपने विद्यालय के पंजीकृत दल के 16-16 स्काउट-गाइड, विद्यालय के दल का वैनर पूर्ण गणवेष, 3 मीटर सूत की डोरी, बर्तन तम्बू बनाने का सामान, मौसम के अनुसार कपड़े लेकर पहॅुचें।
Read More »सपा का वोट दो हिस्सों में बटेगा,पैर पकड़ने से बदलेंगे समीकरण
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। शिकोहाबाद में नामांकन के बाद पूरा जोर भारतीय जनता पार्टी का जनसम्पर्क पर है। इसी के तहत आज भाजपा प्रत्याशी मनोरमा गुप्ता ने नगर के कई वार्डो में जाकर लोगों से जनसम्पर्क किया और केन्द्र में व प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। जनसम्पर्क के दौरान एक बात सामने उभर कर आयी है। कि कल तक नगर के सम्भ्रान्त लोग जो सपा का गुणगान करते थे वो आज भाजपा के जनसम्पर्क में नजर आये। जैसे कि सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मुस्तकीम कुरैशी उर्फ बाबा के सैकड़ों साथी अखलाख कुरैशी, लल्ला कुरैशी, घनश्याम गुप्ता, कौशलेन्द्र, रिजवान कुरैशी इसके अलावा सपा के पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष रघुवर दयाल गुप्ता के पुत्र राजीव गुप्ता भी भाजपा के जनसम्पर्क में दिखाई दिये। जिससे ये स्पष्ट होता है कि अब शिकोहाबाद के समीकरण बदलने वाले हैं।
Read More »योग से कई घातक बीमारियों से छुटकारा मिल जाता-रंजना
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। स्वच्छ भारत अभियान के तहत और योग पीठ हरिद्वार के तत्वावधान में मैनपुरी रोड़ स्थित बनीपुर के चैधरी नाहर सिंह पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपड़ किया गया और सफाई अभियान चलाकर स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया। प्रिंसीपल भुवनेश यादव ने बच्चों को बताया कि पेड़ हमारे लिए बहुत उपयोगी होते हैं। वायु मण्डल को स्वच्छ रखते हैं। घरों के आस-पास गन्दगी न फैलने दें यदि गंन्दगी रहेगी तो बीमारियां फैलेंगी। जिससे आर्थिक और शारीरिक नुकसान होगा। योग टीचर रंजना ने बताया कि प्रधानमंत्री जी की हर योजना गरीबों के हित में संचालित की जा रही हैं। जिसके लिए हमें उन योजनाओं को धरातल पर देखने के लिए उनका सहयोग करना चाहिए। इसी के तहत विद्यालय में योग सिखाया गया है जिससे शरीर स्वस्थ रहता है और योग से कई घातक बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है।
Read More »बाइक हटाने के विरोध में तीन लोगों को पीटा, घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद के एटा रोड पर बाइक खडी करने को लेकर हुये विवाद में तीन लोगों को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों का पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण कराया है।
एटा रोड निवासी निशा पत्नी शरद कुमार के पुत्र सोनू की बाइक घर के वाहर खडी थी जिसे पडोसी रामचन्द्र ने हटा दिया।
ज्वलनशील पदार्थ से अधिवक्ता पर हमला
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण के मौहम्मदगंज में बाइक से जा रहे एक अधिवक्ता पर कुछ हमलावरांे ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। जिससे वह झुलस गये। चीख पुकार पर भीड जमा हो गयी। पुलिस ने अधिवक्ता का मेडीकल परीक्षण जिला अस्पताल में कराया है।
थाना रसूलपुर के पुराना रसूलपुर निवासी शहनवाज कमर पुत्र कमर एजाज पेशे से अधिवक्ता है। वह रविवार को बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहे थे तभी थाना दक्षिण के मौहम्मदगंज स्थित नाले से गुजरते समय बाइक सवार तीन लोगोें ने उन पर किसी ज्वलनशील पदार्थ से हमला कर दिया। जिससे वह झुलस गये। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग गये। शोर सुनकर लोगों की भीड जमा हो गयी।
संतों की वाणी को आत्मसात कर रचनात्मक कार्यो से भाईचारा, राष्ट्रीय एकता, अखण्डता को करें मजबूतः राजनाथ सिंह
साध्वी निरंजन ज्योति ने कथा में प्रवचनों व वाणी से सभी को किया मंत्र मुग्ध
कानपुर देहात: जन सामना ब्यूरो: देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मूसानगर स्थित अखण्ड परमधाम मंदिर स्थल में श्री स्वामी अच्युतानन्द शास्त्री जी महाराज के 25वें निर्वाण दिवस पर आयोजित 7 दिवसीय एक धार्मिक कथा एवं भक्ति योग संत सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर आये संतो को माल्यार्पण किया तथा उनके विचार भी सुने। कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केन्द्र सरकार की राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तथा अन्य संतों द्वारा किये गये कथापाठ को भक्तिभाव व ध्यान पूर्वक सुना और कहा कि स्वामी अच्युतानन्द शास्त्री जी महाराज जी धार्मिक प्रवृत्ति के साथ ही उनमें मानवीय गुण भी कूट कूट कर भरे थे। उनकी वाणी आज के समय प्रसांगिक है आज के सामाजिक परिवेश में जब मानवीय मूल्य गौड़ होते जा रहे है ऐसे में मानवीय मूल्यो की सुरक्षा सुदृढता के लिए बुजुर्गो के विचारो व क्रिया कलापो को आत्मसात करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वामी अच्युतानन्द जी का जीवन दर्शन एवं सिद्धांतों को अमल में ला कर गरीबों का उत्थान करने व उनको आगे बढ़ाने की दिशा में आगे आये जिससे समाज व देश में अधिक उन्नति व समृद्धि आये। उन्होंने सबका साथ सबका विकास किस प्रकार हो इसका भी विस्तार से वर्णन किया।
निकाय चुनाव : मतदान कार्मिको ने लिया प्रशिक्षण
कानपुर देहात: जन सामना ब्यूरो : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संदीप गुप्ता ने हिन्दी भवन में नगरीय निकाय निर्वाचन सामान्य प्रशिक्षण के सम्बन्ध में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि वे मतदान में अपनाई जाने वाली समस्त प्रक्रियाओं से पूरी तरह से पारंगत हो जाये, ताकि मतदान से पूर्व तथा बाद में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। मतदान को पूरी तरह भय रहित निष्पक्ष, निर्भीक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है। निर्वाचन कार्य से जुडे़ समस्त कर्मी निर्भीक, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से निर्वाचन का कार्य सम्पन्न कराने में पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करें। मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण व मतदान कार्मिकांे के प्रशिक्षण के दिशा निर्देश की पुस्तिका/फोल्डर देने का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन की भलीभाॅति तैयारी रहे इसीलिए प्रशिक्षण तथा निर्वाचन आयोग से संबंधित महत्वपूर्ण पेपर दिये गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के दौरान यह सुनिश्चित कर लिया जाए साथ ही मतदान में अपनाई जाने वाली समस्त प्रक्रियाओं से पूरी तरह से पारंगत रहें। मतदान ठीक समय से प्रारम्भ हो, यदि कदाचित मतपेटी तैयार करने में कुछ विलम्ब हो जाए तब भी नियत समय पर कुछ मतदाताओं को मतदान स्थल में प्रवेश दें तथा मतदान अधिकारी प्रथम से उसकी पहचान आदि की कार्यवाही करने को कहें क्योंकि मतदान प्रारम्भ होने में किसी भी प्रकार के विलम्ब होने के बावजूद मतदान बन्द करने के लिए निर्धारित समय को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व ही मतपेटी की तैयारी कर ली जाए। उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं/अभ्यर्थियों को मतपेटी दिखा दें कि मतपेटी खाली है। मतदान कार्मिक निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी निर्देश पुस्तिका के सुसंगत नियमों को सावधानी से पढ़ लें।
यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
कानपुरः स्वप्निल तिवारी। यातायात नंबर माह के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार के निर्देश पर यातायात निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने एनसीसी कैडेटों को नानाराव पार्क में यातायात नियमों की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने बताया कि एनसीसी कैडेटों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया है और कहा कि ट्रैफिक नियम सभी के लिए होते हैं। इन नियमों को सभी को पालन करना चाहिए। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाना चाहिए। तीन सवारी गाड़ी पर नहीं चलना चाहिए। हेलमेट लगाकर गाड़ी चलानी चाहिए। इस प्रकार के नियम एनसीसी कैडेटों को बताए गए। यातायात निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यातायात नियम जनता की हित के लिए होते हैं। ट्रैफिक नियमों को मानने से आप सुरक्षित रहते हैं। गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करनी चाहिए।
Read More »बर्रा पुलिस पर आरोपी की मदद करने का आरोप
⇒आरोपी दे रहा पीड़िता को जान से मारने की धमकी
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। बर्रा थाना क्षेत्र में बिगत दिनों हुई छेड़छाड़ की घटना में दर्ज की गई एफ आई आर में प्रभावी कार्रवाई न होने के चलते पीड़िता ने बर्रा पुलिस पर आरोपी की मदद करने का आरोप लगाया है।
सरायमीता निवासी, पीड़िता के अनुसार, उसके साथ बर्रा थाना क्षेत्र के कारगिल पेट्रोल पम्प पर 21 अगस्त 2017 को दोपहर साढ़े 12 बजे उसके साथ भाऊसिंह पनकी पड़ाव निवासी अजय प्रकाश उर्फ छोटे ने छेड़छाड़ करते हुए दुपट्टा खीच लिया था और भाग गया था। इसके बाद पीड़िता ने बर्रा थाना में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर बर्रा थाने में मु0अ0सं0 0556/2017 दर्ज कर लिया गया। लेकिन उसपर कार्रवाई नहीं की गई बल्कि आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
निकाय चुनाव की मतगणना की तारीख बदलने की मांग
हाथरसः जन सामना संवाददाता। आॅल इण्डिया शेख जमीअतुल अब्बास कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सभासद डा. रईस अहमद अब्बासी ने राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ को फैक्स भेजकर मांग की है कि 1 दिसम्बर के दिन शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव की मतगणना होनी है तथा उसी दिन जुमा की नमाज होगी। इतना ही नहीं एक दिसम्बर को हजरत मौहम्मद सलल्लाहः अलैहः वसल्लम मौहम्मद साहब का जन्म दिवस है। शुक्रवार को जुम्मे की नवाज सिर्फ मस्जिदों के अन्दर ही इमाम द्वारा पढ़ाई जाती है।
Read More »