कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त भूतपूर्व सैनिक वीर नारियों एवं आश्रितों को जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि मिनिस्ट्री आफ डिफेंस, केन्द्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली के द्वारा भूतपूर्व सैनिक, दिवंगत सैनिक पत्नीओं व उनके समकक्ष आर्मी, नेवी, एअरफोर्स के दो पुत्रियों के विवाह अनुदान रू0 50,000एवं शैक्षिक छात्रवृत्ति कक्षा 1 से अन्डर एजूकेशन दो बच्चो को रू0 1000 प्रतिबच्चे को 15 अक्टूबर 2017 तक व पिन्यूरी ग्रान्ट आ0सहा0 65 वर्ष से ऊपर नाॅन पेंशनरों को रू0 4000 प्रतिमाह प्रदान करने का प्रावधान है। बताया कि नियम के अन्तर्गत आने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन आन लाइन वेबसाइड www.ksb.gov.in पर कर सकते है।
Read More »जनपद में 16 से 22 जुलाई के मध्य मनाया जायेगा भूजल सप्ताहः डीएम
मुख्य विचार बिन्दु- भूजल जीवन की आस-संरक्षण का करो प्रयास: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद में भूजल जागरूकता को एक अभियान का रूप के देने के उद्देश्य से भूजल सप्ताह का आयोजन कराये जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपश्रमायुक्त मनरेगा, जिला कृषि अधिकारी, उप कृषि निदेशक, प्रभागीय वनाधिकारी, अधिशासी अभियंता नलकूप, जल निगम, लोक निर्माण, सिचाई, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अअिधकारी, नेहरू युवा अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी व समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि को निर्देश दिये है कि जनपद में 16 से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह मनाया जा रहा है जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ले।
विश्व युवा कौशल दिवस की अध्यक्षता मुख्यअतिथि जिलाधिकारी करेंगे
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर 15 जुलाई अपरान्ह 12 बजे राजकीय आईटीआई प्रांगढ़ पुखरायां में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी साथ ही कार्यक्रम में विधायक विनोद कटियार के साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित होगे। यह जानकारी प्राचार्य आईटीआई ने देते हुए बताया कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं की जानकारी, कौशल विकास मिशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र आदि रोजगार के संबंध में भी जानकारी दी जायगी। कौशल विकास को बढ़ावा देने वाला चित्रों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा।
Read More »जिला बदर अपराधी को बेदपुरा पुलिस ने दबोचा

जिलाधिकारी इटावा ने किया था 6 माह के लिए जिला बदर
सैफई, इटावा, जन सामना ब्यूरो। बेदपुरा पुलिस ने एक जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त समाचार के अनुसार विक्रम उर्फ टीटू पुत्र रामऔतार निवासी छिमारा थाना बेदपुरा को जिलाधिकारी इटावा ने 7 फरवरी को जिला बदर कर दिया था लेकिन उसके बाद भी यह गांव में आकर और रहकर भले लोगों को धमकाता था। जिसकी थाना पुलिस को जानकारी मिली तो कल थानाध्यक्ष बेदपुरा सतेंद्र सिंह यादव ने इसे दबोच लिया और जेल भेज दिया।
आधुनिक तरह से बनी है ये लखनऊ मेट्रो रेल
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ में चलने वाली मेट्रो ट्रेन आधुनिक तरीके से बनाई गयी है जिसमे यात्रियों के सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। इन मेट्रो ट्रेनों में मैकेनाइज्ड ऑपरेशन सिस्टम के माध्यम से दो ट्रेनों के बीच न्यूनतम दूरी बनाए रखने के लिए आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया गया है। जिसमे न्यूनतम दूरी पार कर ये ट्रेन ऑपरेशन सिस्टम मैनुअल नियंत्रण से बाहर चली जाती है तो इन ट्रेनो में स्वचालित रूप से ब्रेक लग जायेंगे। ये ट्रेनें 1435 मि०मी० मानक की गेज पर चलती हैं और 1574 यात्रियों को ले जायेगी। जिसकी कोच की चौड़ाई 2.9 मीटर है। इन ट्रेनों चलने से लगभग 50 से 75 प्रतिशत तक समय की बचत की जा सकती है। ये ट्रेन 90 किमी की अधिकतम गति से चलने के लिए डिजाइन की गयी हैं
बुजुर्ग किसान की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या करदी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस की मुरसान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत पर सोते हुए बुजुर्ग किसान की देर रात अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या करदी। सुबह जब परिजनों को इसकी सूचना मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हाथरस में चोरी हत्या लूट की वारदातों पर पुलिस लगाम लगाने में लाचार दिखाई दे रही है तभी बदमाशों के हौसले बुलंद है और आये दिन किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला मुरसान थाना क्षेत्र का है। नगला अनी के बुजुर्ग किसान केशव रात में खेत की रखवाली के लिए अपने खेत पर ही सोते थे। रोज की तरह कल शाम को भी वह खाना खा कर खेत पर सोने के लिए आ गए। जब सुबह वह देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। तभी गांव की ही एक बालिका ने आकर सूचना दी की केशव सिंह की खेत पर हत्या कर दी है। यह बात सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने खेत की ओर दौड़ लगा दी। मामले की सूचना पर एएसपी हाथरस अरविन्द कुमार मुरसान पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और लोगों से पूछताछ करने के बाद शव का पंचनामा भरवा कर शव को
मेकअप ट्रेंड जो आपको बनाते हैं कमसिन
अच्छी ड्रेसिंग सेंस, वैल मैनर्स सब कुछ होने के बावजूद यदि आपने मेकअप, हेयर स्टाइल और हेयर कलर सही से नहीं किया है तो सब कुछ अधूरा सा लगता है। किस समय कैसा मेकओवर करना है इसका आपको भलीभांति पता होना चाहिए। बेसिक मेकअप के अलावा कुछ ऐसा खास है जो आपको आकर्षित बनाएगा साथ ही और नेचुरल लुक देगा। वो है क्या, ये बता रही हैं सी डब्लू सी ब्यूटी एंड मेकअप स्टूडियो की सेलेब्रिटी ब्यूटी एन मेकअप एक्सपर्ट – शालिनी योगेन्द्र गुप्ता –
ब्राॅन्ज, एक्या और न्यूड नए मेकअप ट्रेंड हैं, जो आपको पहले से कहीं अधिक कमसिन और आधुनिक महसूस कराते है। आप स्वयं भी इन्हें कर सकती हैं।
ब्राॅन्ज मेकअप- फिल्मी हस्तियों के चेहरे खिले खिले इन्हीं मेकअप के जरिए नजर आते हैं। आप ब्राॅन्ज का उपयोग कर सकती हैं। ब्राॅन्ज रंग एक तरह से कांस्य व सुनहरे रंग का मिलाजुला रूप हैं। ब्राॅन्ज कलर दो तरह के उपलब्ध है मैट ओर मेटैलिक। ये लिक्विड, क्रीम, स्प्रे, जैल और पाउडर के रूप में मिलते हैं। पाउडर में प्लेन पाउडर और शिमर में उपलब्ध है।
ब्राॅन्ज कलर त्वचा को जवां और चमकीला होने का अहसास कराता है। शाम के समय यह मेकअप ज्यादा ग्लैमर दिखाई देता है। बदन में लगाने वाले और चेहरे पर लगाने वाले ब्राॅन्ज कलर अलग अलग मिलते हैं। अगर आपकी त्वचा पीली है और कमजोर है, तो ब्राॅन्ज मेकअप से त्वचा कुंदन सी दिख सकती है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वोट क्लब का निर्माण
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तथा जल कीड़ा सुविधाएं विकसित करने के लिए बोटेनिकल गार्डन परियोजना के अन्तर्गत वोट क्लब का निर्माण कराया जा रहा हैं, वोट क्लब का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा केडीए के वित्त पोषण से कराया जा रहा है, पूरी परियोजना 13 करोड़ रूपये की है जिसमें घाटों के निर्माण भी कराया जायेगा। वोट क्लब को अक्टूबर 2017 से चालू कराने का लक्ष्य हैं। अपने शिविर कार्यालय में वोट क्लब निर्माण की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त पी. के. महान्ति ने कार्य को समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में विशेष रूप से आमन्त्रित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आदित्य मिश्रा ;अपरमहा निदेशक कार्मिकद्ध जो कि जल कीड़ा के विशेषज्ञ भी है तथा कानपुर वोट क्लब के सलाहकार बनाये गये है, ने बताया कि वोट क्लब में साल भर जल कीड़ा की गतिविधिया चलती रहे तथा प्रशिक्षण देने के लिए कोच उपलब्ध हो सके इसके लिए पीएसी की जल कीड़ा टीम को यहां स्थापित कार दिया जायेगा, इसके लिए लगभग 22 लोगों के रहने के लिए एक बैरिक भी बनानी होगी।
जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को 3 दिन के अन्दर सर्वे सूची उपलब्ध कराना करें सुनिश्चित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी व सभी सहायक विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेस लाइन सर्वे संशोधन कर तत्काल उपलब्ध करायें। कहा कि जनपद में विगत वर्षो की भांति कराये गये अपूर्ण/त्रुटिपूर्ण बेस लाइन सर्वे के कारण एमआईएस प्रगति दर्शाने में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु बेस लाइन में आंशिक परिवर्तन कराये जाने के संबंध में ग्राम पंचायत स्तर पर बेस लाइन सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये है।
Read More »टूण्डला थाने में महिला ने खाया विषाक्त आगरा रैफर
महिला ने कहा एससीपी ने दिया प्यार में धोखा
व्यक्तिगत सम्बन्धों के बारे में नही जानकारी तहरीर आने पर होगी कार्यवाही- थाना प्रभारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला पुलिस द्वारा एक महिला को विषाक्त सेवन करने पर अर्ध अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर आयी। जहां से उसको आगरा भेजा गया। महिला किसी दरोगा पर प्यार में धोका देने की बात कह रही थी। थाना टूण्डला पुलिस द्वारा जनपद आगरा के रूनकता अरतौनी निवासी लगभग 60 वर्षीय आशा धांकरे नाम महिला को थाने से विषाक्त सेवन करने पर उपचार के लिए महिला सिपाही राजरानी द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहां से अर्ध अचेत महिला को उपचार के लिए आगरा भेजा गया। आगरा जाते समय उक्त महिला किसी रमेश बाबू दरोगा जो कि एचसीपी बताया गया।