कानपुर देहात: जन सामना ब्यूरो : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संदीप गुप्ता ने हिन्दी भवन में नगरीय निकाय निर्वाचन सामान्य प्रशिक्षण के सम्बन्ध में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि वे मतदान में अपनाई जाने वाली समस्त प्रक्रियाओं से पूरी तरह से पारंगत हो जाये, ताकि मतदान से पूर्व तथा बाद में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। मतदान को पूरी तरह भय रहित निष्पक्ष, निर्भीक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है। निर्वाचन कार्य से जुडे़ समस्त कर्मी निर्भीक, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से निर्वाचन का कार्य सम्पन्न कराने में पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करें। मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण व मतदान कार्मिकांे के प्रशिक्षण के दिशा निर्देश की पुस्तिका/फोल्डर देने का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन की भलीभाॅति तैयारी रहे इसीलिए प्रशिक्षण तथा निर्वाचन आयोग से संबंधित महत्वपूर्ण पेपर दिये गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के दौरान यह सुनिश्चित कर लिया जाए साथ ही मतदान में अपनाई जाने वाली समस्त प्रक्रियाओं से पूरी तरह से पारंगत रहें। मतदान ठीक समय से प्रारम्भ हो, यदि कदाचित मतपेटी तैयार करने में कुछ विलम्ब हो जाए तब भी नियत समय पर कुछ मतदाताओं को मतदान स्थल में प्रवेश दें तथा मतदान अधिकारी प्रथम से उसकी पहचान आदि की कार्यवाही करने को कहें क्योंकि मतदान प्रारम्भ होने में किसी भी प्रकार के विलम्ब होने के बावजूद मतदान बन्द करने के लिए निर्धारित समय को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व ही मतपेटी की तैयारी कर ली जाए। उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं/अभ्यर्थियों को मतपेटी दिखा दें कि मतपेटी खाली है। मतदान कार्मिक निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी निर्देश पुस्तिका के सुसंगत नियमों को सावधानी से पढ़ लें।
यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
कानपुरः स्वप्निल तिवारी। यातायात नंबर माह के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार के निर्देश पर यातायात निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने एनसीसी कैडेटों को नानाराव पार्क में यातायात नियमों की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने बताया कि एनसीसी कैडेटों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया है और कहा कि ट्रैफिक नियम सभी के लिए होते हैं। इन नियमों को सभी को पालन करना चाहिए। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाना चाहिए। तीन सवारी गाड़ी पर नहीं चलना चाहिए। हेलमेट लगाकर गाड़ी चलानी चाहिए। इस प्रकार के नियम एनसीसी कैडेटों को बताए गए। यातायात निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यातायात नियम जनता की हित के लिए होते हैं। ट्रैफिक नियमों को मानने से आप सुरक्षित रहते हैं। गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करनी चाहिए।
Read More »बर्रा पुलिस पर आरोपी की मदद करने का आरोप
⇒आरोपी दे रहा पीड़िता को जान से मारने की धमकी
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। बर्रा थाना क्षेत्र में बिगत दिनों हुई छेड़छाड़ की घटना में दर्ज की गई एफ आई आर में प्रभावी कार्रवाई न होने के चलते पीड़िता ने बर्रा पुलिस पर आरोपी की मदद करने का आरोप लगाया है।
सरायमीता निवासी, पीड़िता के अनुसार, उसके साथ बर्रा थाना क्षेत्र के कारगिल पेट्रोल पम्प पर 21 अगस्त 2017 को दोपहर साढ़े 12 बजे उसके साथ भाऊसिंह पनकी पड़ाव निवासी अजय प्रकाश उर्फ छोटे ने छेड़छाड़ करते हुए दुपट्टा खीच लिया था और भाग गया था। इसके बाद पीड़िता ने बर्रा थाना में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर बर्रा थाने में मु0अ0सं0 0556/2017 दर्ज कर लिया गया। लेकिन उसपर कार्रवाई नहीं की गई बल्कि आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
निकाय चुनाव की मतगणना की तारीख बदलने की मांग
हाथरसः जन सामना संवाददाता। आॅल इण्डिया शेख जमीअतुल अब्बास कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सभासद डा. रईस अहमद अब्बासी ने राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ को फैक्स भेजकर मांग की है कि 1 दिसम्बर के दिन शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव की मतगणना होनी है तथा उसी दिन जुमा की नमाज होगी। इतना ही नहीं एक दिसम्बर को हजरत मौहम्मद सलल्लाहः अलैहः वसल्लम मौहम्मद साहब का जन्म दिवस है। शुक्रवार को जुम्मे की नवाज सिर्फ मस्जिदों के अन्दर ही इमाम द्वारा पढ़ाई जाती है।
Read More »आधार कार्ड, पैन कार्ड से भी डाल सकेंगे वोट
मतदान प्रक्रिया सम्बन्धी जानकारी दी
धैर्य से कार्य लें टिकट न मिलने वाले कार्यकर्ता-अखिलेश शर्मा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता।। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी डा. अखिलेश शर्मा ने सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं से कहा कि धैर्य से काम लें और किसी के बहकावे में न आयें। अगर किसी के साथ गलत हुआ है तो उसकी शिकायत शीर्ष नेतृत्व को भेजें। पार्टी के प्रमुख लोग आपके साथ हैं।
आगे कहा कि सड़कों पर उतरने से पार्टी तथा आपकी छवि खराब होगी। विरोधी आपको उकसाने का कार्य करेंगे। पार्टी में कुछ लोग गलत हो सकते हैं, उनका व्यक्तिगत विरोध लिखा-पढ़ी से करें।
कैसर की बीमारी से तंग कपडा व्यापारी ने गोली मार कर की आत्महत्या
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र के सरस्वती कालौनी में केंसर की बीमारी से परेशान एक व्यापारी ने खुद को गोलीमार कर मौत के घाट उतार लिया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल भिजवाया।
थाना टूण्डला क्षेत्र के सरस्वती कालौनी निवासी 66 वर्षीय नवल किशोर बंसल पुत्र रामकुमार टूण्डला बाजार में गारमैन्ट कपडों को व्यापार करते थे। काफी दिनों से वह कैसर की बीमारी से पीड़ित होने के कारण दवा खाते-खाते परेशान होने लगी। परिजनों ने दवा में किसी प्रकार की उदासीनता नही वर्ती फिर भी खुद को बीमारी से परेशान देखते हुए आज सुबह लाइसैन्सी रिवाल्वर से गोलीमार कर आत्म हत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजनों में हडकम्प मच गया।
खो-खो में थेम्स हाउस की टीम विजयी
खेल को खेल भावना से खेलें खिलाड़ी-डा. सुकेश
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत इंटर हउस खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के हाउस अमेजन, कांगो, गंगा और थेम्स हाउस के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खेल का शुभारंभ प्रो. वाइस चैयरमेन डॉ. सुकेश यादव, निर्देशिका डॉ. गीता यादव व प्रधानाचार्य कैप्टन बीएन पचैरी ने समेकित रूप से खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। इस खो-खो प्रतियोगिता में हर खिलाड़ी अपनी दम-खम दिखा रहा था। खेल प्रथम राउंड में कांगो, अमेजन, गंगा और थेम्स का प्रथम मैच कराया गया।
बाइक सवार मां-बेटे को ट्रक ने रौंदा, मां की मौत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शनिवार सुबह बाइक सवार मां-बेटे को ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें मां की मौत हो गई, जबकि बेटा और उसकी देवरानी घायल हो गईं। हादसे की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलसि ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
थाना सिरसागंज के गांव दौलतपुर बैजुआ निवासी अरुण कुमार (२०) पुत्र सुरेश चंद्र अपनी बाइक संख्या यूपी ८३ डब्लू ९८९५ से फिरोजाबाद मेहलई बुआ के घर मां और चाची को साथ लेकर जा रहा था। तभी रास्ते में मैनपुरी चैराहा के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। जिसमें मुन्नीदेवी (५०) पत्नी सुरेश चंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा अरुण और देवरानी सुमन गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। ट्रक को छोड़ भागते हुए चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं ट्रक चालक और ट्रक को कब्जे में लेकर थाने आई। हादसे की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन करुण क्रंदन करते हुए शिकोहाबाद अस्पताल की तरफ दौड़ लिए।