Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर सजग व्यापार मंडल चौहान गुट

रायबरेली। ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला से मिलकर जिले में बढ़ते अपराध, चोरी की घटनाओं, हत्या व व्यापारियों से लूटपाट की बढ़ती घटनाओं को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ ज्ञापन सौंपा। ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान ने कहा कि इन सभी घटनाओं को लेकर व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है और आक्रोश भी व्याप्त है।
बता दें कि जनपद रायबरेली में बढ़ रहे चोरी लूट, हत्या जैसे अपराधों को लेकर जहां एक तरफ व्यापारी वर्ग परेशान है, वहीं रायबरेली जनपद की पुलिस भी लगातार हो रहे अपराधों में अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है, जिसको लेकर चौहान गुट व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने रायबरेली की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला को ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस के आला अधिकारी सहित जनपद की पुलिस पर अपराध पर अंकुश न लगाने का आरोप लगाया है।

Read More »

एनएचएआई द्वारा मुख्य मार्ग को क्षतिग्रस्त किए जाने के विरुद्ध ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, किया प्रदर्शन

ऊंचाहार, रायबरेली। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह एनएचएआई के सारे वाहनों को रोक दिया और सड़क पर प्रदर्शन किया है।
ज्ञात हो कि इस समय लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के चौड़ीकरण और ऊंचाहार में इसका बाईपास बनाया जा रहा है। जिसके लिए मटेरियल विभिन्न मार्गाे से धोया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि मटेरियल ढोने वाले वाहनों ने ऊंचाहार खरौली मार्ग को पूरी तरह नष्ट कर डाला है। पूरे मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता का कहना है कि उन्होंने इस बारे में लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा था। जिसमें पीडब्लूडी द्वारा बताया गया कि क्षतिग्रस्त हुए मार्ग के निर्माण का कार्य एनएचएआई द्वारा कराया जाएगा, किंतु एनएचएआई द्वारा मार्ग का निर्माण नहीं कराया जा रहा है।

Read More »

आगजनी की जांच में ऊंचाहार पुलिस के रवैए के विरुद्ध जिला मुख्यालय धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आगजनी जैसे गम्भीर और जघन्य अपराध को अधिकांश गुंडागर्दी ही कहा जाता है। लेकिन इस मामले में पुलिस ने पहले शांतिपूर्ण विरोध बताया और जब डीएम ने मामले में मुकदमा लिखवा दिया तो मात्र दस रुपए की क्षति बताकर इतिश्री कर ली गई। पुलिस की इस हरकत के विरुद्ध पीड़ित परिवार जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गया है।
पूरा मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल का है। गांव के निवासी ललित कुमार के यहां बीते साल नवंबर महीने में आगजनी की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आगजनी की घटना को आपसी विवाद में शांतिपूर्ण विरोध बताया था। जिसके बाद पीड़ित जिला मुख्यालय पर धरने में बैठा तो डीएम के आदेश पर आगजनी का मुकदमा दर्ज किया गया। अब इस मुकदमे की विवेचना में आगजनी में मात्र दस रुपए की क्षति बताया गया है।

Read More »

जिले के अंदर तीन तहसीलदारों का स्थानान्तरण

ऊंचाहार, रायबरेली। डीएम हर्षिता माथुर ने जिले की तीन तहसीलों में कार्यरत तहसीलदारों का स्थानांतरण कर दिया है। डीएम हर्षिता माथुर ने ऊंचाहार तहसीलदार, डलमऊ तहसीलदार और सलोन तहसीलदार को हटाकर उनके कार्यक्षेत्र में परिवर्तन कर दिया है।
अब ऊंचाहार तहसीलदार दीपिका सिंह को हटाकर उनके स्थान पर डलमऊ की तहसीलदार न्यायिक आकांक्षा दीक्षित को ऊंचाहार का नया तहसीलदार बनाया है।
वहीं डीएम ने ऊंचाहार तहसीलदार रही दीपिका सिंह को सलोन का तहसीलदार नियुक्त किया है। जबकि सलोन तहसीलदार रही प्रज्ञा द्विवेदी को लालगंज तहसील का तहसीलदार बनाया गया है। दीपिका सिंह काफी समय से ऊंचाहार तहसीलदार थी। उनका कार्यकाल सामान्य रहा। वह साफ सुथरी कार्यशैली के लिए भी जानी जाती है।

Read More »

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्वत परिषद की बैठक संपन्न

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में विद्वत परिषद की बैठक संपन्न हुई। जिसमें वक्ताओं ने शैक्षिक एवं नैतिक मूल्यों में हो रहे ह्रास पर गहरी चिंता व्यक्त की और इसमें सुधार करने की आवश्यकता पर बल दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके सिंह ने बताया कि विद्यालय का प्रयास है कि कोई भी छात्र फीस न भर पाने की स्थिति में पढ़ाई से वंचित न रहे। उन्होंने कई ऐसे बच्चों को पढ़ाई जारी रखने की दिशा में पहल की है। आगे भी उनका प्रयास जारी रहेगा। ऐसा देखने मे आ रहा है कि विद्यालय मिशन से भटक कर व्यवसायिक हो रहे हैं। शिक्षा एक मिशन है। इसके व्यवसायीकरण होने से शिक्षा का स्तर गिर रहा है, वहीं बच्चों में नैतिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है। जिससे सामाजिक मूल्यों में गिरावट आ रही है।

Read More »

दाऊजी महाराज मेले की तैयारियां जोर- शोर से जुटा प्रशासन

हाथरस। देव छठ मेले की तैयारियां जोरों से चल रही है। तैयारी का जायजा उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर लिया जा रहा है और जल्द ही कमियों को दूर करने के निर्देश भी अधीनस्थों को दिए जा रहे हैं। 15 दिवसीय लगने वाले छठ मेले को शुरू होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। प्रशासन की तरफ से मेले की तैयारियां तेज कर दी गई है। हाथरस में लगने वाले दाऊजी महाराज के इस राजकीय विशाल मेले में लाखों की संख्या में लोग आते हैं, उनके लिए भी प्रशासन की ओर से विशेष ध्यान रखा गया है जिससे उन्हें आने-जाने में कोई परेशानी ना हो इसका ध्यान में रखते हुए स्वयं डी.एम. आशीष कुमार, सदर एसडीएम, ई.ओ. नगर पालिका हाथरस ने संयुक्त रूप से कमान संभाल रखी है। अधिकारियों द्वारा पिछले एक सप्ताह से मेला प्रांगण का निरीक्षण किया जा रहा है सोमवार की सुबह से ही सदर एसडीएम, ई.ओ. नगर पालिका हाथरस, मेला व्यवस्थापक नत्थीलाल पाराशर हुआ सफाई व्यवस्थापक दिलीप (डब्बू) ने भ्रमण कर मेला प्रांगण में साफ सफाई, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था व सड़कों के गड्डों का जायजा लिया। खामियां दिखने पर संबंधित को जल्द ही सही कराने के निर्देश दिए।

Read More »

शिक्षक संघ विजिलेंस द्वारा शिक्षक और कर्मचारियों की कराई जा रही जांच का करेगा विरोध

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक बैठक एक सितंबर को लखनऊ में शिक्षक संघ के कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सरकार शिक्षक और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के स्थान पर उनकी समस्याओं को और बढ़ा रही है। 1981 से लेकर 2020 तक की नियुक्तियों का विजिलेंस द्वारा जांच कराए जाने का संगठन कड़ा विरोध करते हुए आंदोलन की घोषणा करता है।
उन्होंने कहा है कि शिक्षक और कर्मचारियों का किसी भी प्रकार शोषण नहीं होने दिया जाएगा। आगरा मंडल में 25 सितंबर को मंडलीय कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा। कोई भी प्रधानाचार्य शिक्षक अपनी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को नहीं देगा, जिसे भी सूचना लेनी है या जो भी पत्रावली लेनी है। वह जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्राप्त करें, क्योंकि कार्यालय में सभी पत्रावली रहती है। उन्होंने कहा कि 40 साल के बाद बहुत सारे शिक्षक और कर्मचारी सेवानिवृत हो चुके होंगे और कुछ लोग इस दुनिया को भी छोड़ चुके होंगे।

Read More »

किसान की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग

फिरोजाबाद। भारतीय हलधर किसान यूनियन द्वारा तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर किसान की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, महानगर अध्यक्ष सिकंदर मंसूरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने तहसील परिसर में धरना देकर एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि सदर तहसील की ग्राम पंचायत गुुदाऊ की घाटा संख्या 1210 में आजाद नगर गुदाऊ निवासी मुकेश बाबू पुत्र नत्थी लाल ने 2005 में जमीन राम सिंह से खरीदी थी।

Read More »

महाराज अग्रसैन जयंती महोत्सव समिति के कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद। अग्रोह विकास समिति मुख्य शाखा के तत्वाधान में अग्रकुल के प्रेरणा स्त्रोत महाराजा अग्रसैन के जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में आगामी माह निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारियों के संबंध में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में महाराज अग्रसैन का जन्मोत्सव आगामी दो से सात अक्टूबर तक मनाने का निर्णय लिया गया।
रविवार देर शाम को महाराज अग्रसैन जयंती महोत्सव समिति के कार्यालय का भव्य उद्घाटन समाज के अग्रणी एवं समाजसेवी जीके अग्रवाल, प्रमुख उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल, उद्योगपति हनुमान प्रसाद गर्ग, नरेंद्र प्रकाश मीत्तल, ललितेश अग्रवाल जैन, संतोष अग्रवाल, धर्मशाला प्रबंधक ब्रजेश्वर प्रसाद बंसल, अग्रोह विकास समिति के अध्यक्ष मोहन लाल झिंदल, संरक्षक वेदप्रकाश अग्रवाल, अग्रवाल धर्मशाला के अध्यक्ष मनोज बंसल लल्ला ने संयुक्त रूप से अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसैन, महारानी माधवी एवं कुल देवी महालक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया।

Read More »

जैन मंदिर चौराहे पर भाजपा नेताओं ने एलईडी पर सुना देश के प्रधानमंत्री का संबोधन

फिरोजाबाद। भाजपा का सदस्यता अभियान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 8800002024 पर मिस्डकॉल के माध्यम से प्रथम सदस्य बनाकर राष्ट्र व्यापी सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं का सम्बोधन भारतीय जनता पार्टी महानगर के पश्चिम मण्डल के क्षेत्र जैन मंदिर चौराहे पर एलईडी लगाकर सुना गया। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के नेतृत्व में सर्वप्रथम विधायक मनीष असीजा व महापौर कामिनी राठौर को मिस्ड कॉल के माध्यम से पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इसके बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की।

Read More »