Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

चैन लुटेरों को रोकने में नाकाम बर्रा पुलिस

एक महीने में दो दर्जन से ज्यादा हुई चैन लुटी
अनगिनत दुपहिया वाहन हो चुके चोरी आये दिन होती है गैंगवार
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के दक्षिणी इलाके में इन दिनों चोरों और लुटेरों का दबदबा है, लोगों में चोरों की इतनी दहशत है कि लोग घरेलू मांगलिक कार्यक्रमों में भी जाने में डरते है। ताले के सहारे घर छोड़ना मतलब घर लुटाने के समान है। वही लापरवाह पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है चोरो को पब्लिक पकड़ कर दे तो ठीक है। स्वमं पुलिस पकड़ ले यह असम्भव जैसा प्रतीत होता है। वही इसके पूर्व रहे थानाध्यक्ष के कार्यकाल में न के बराबर घटना हुआ करती थी। पर वर्तमान में तो ऐसा लगता जैसे चोरों को खुली छूट मिल गयी हो ताजा मामला बर्रा-2 के पाल स्वीट हाउस के सामने का है। जहॉ एक छात्रा मोबाइल पर बात करते हुये जा रही थी तभी सफेद अपाचे सवार दो युवकों ने मोबाइल छिनने का प्रयास किया पर छीनाझपटी में वो गिर गया और लुटेरे भाग निकले पर प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा प्रतीकात्मक नम्बर UP78 BY या DY 3037 जैसा नम्बर प्लेट लगा हुआ बताया जा रहा है।

Read More »

घरों में पल रही गाय भैंस बनी जान की आफत

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। घरों के बाहर अवैध कब्जेदारों ने कब्जा कर बना रखा पशुशाला जहॉ इन पालतू जानवरों को देख कर आवारा सॉड दिन रात गली घेरे खडे़ रहते है। जिसके कारण आने जाने वालों की जान पर बनी रहती है। वही पालतू जानवरों से होने वाले गोबर को भी नाले में बहा दिया जाता है। जिससे बरसात मंे सिल्ट जमा होकर नालों को चोक कर देती है, पर चंद रूपयों के लालच में ना नगर निगम न प्रशासन इस ओर ध्यान देता है और अक्सर इन जानवरों की वजह से लोग बेमौत मर जाते है। ताजा मामला बर्रा-2 की मेन रोड का है। जहॉ आज दो सॉंड़ो में घमासान छिड़ गयी जिससे पूरी रोड बाधित हो गयी लोगों ने जमकर ईट पत्थर चलाये पर दोनों ने हार न मानने की कसम खा रखी थी। पूरे 20 मिनट की इस लड़ाई का अंत हुआ तब जाकर यातायात सूचारू रूप से चल सका।

Read More »

तू मंजिल मेरी है तू रस्ता मेरा है,

तू मंजिल मेरी है तू रस्ता मेरा है,
मुसाफिर हूँ मुझको चलना सदा है,
सफर तय किया , इनायत है रब की
मुसिबत से महरूम उसने रखा है,
नजरों में मेरी है गुलिस्तां भी बंजर
हकीकत का जबसे पर्दा उठा है,
गमों की नवाजिश करें भी तो कब तक
की ये रोज का सिलसिला बन गया है,
तड़पता है दिल बेबसी पे मिरा पर
यही इक अदा मेरी सबसे जुदा है,

Read More »

बिना लाइसेंस चिप/मेमोरी कार्ड डाउन लोड करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध होगी कार्यवाही, जमा करें राजकोष

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त चिप डाउनलोडिंग संचालक बिना लाइसेंस शुल्क राजकोष जमा किये डाउलोडिंग का कार्य न करें। जिला मनोरंजन कर अधिकारी विभाग द्वारा निरंतर चेकिंग अभियान किया जा रहा जिससे जो बिना लाइसेंस शुल्क राजकोष में जमा किये जो संचालक चिप डाउनलोडिंग का कार्य कर रहे है जांच के दौरान पकड़े जाने उनको नोटिस, सक्षम न्यायालय में मुकदमा दायर करने आदि जारी कर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। वीडियो द्वारा प्रदर्शन का विनियमन) चतुर्थ संशोधन (नियमावली 2011 के विहित प्राविधानों के अन्तर्गत चिप/मेमारी कार्ड में चलचित्रों/गानों को डाउन लोड करने पर नियमानुसार लाइसेंस जमा किया जाना प्राविधानिक है।

Read More »

3 व 4 अप्रैल को लोक कल्याण मेला आयोजन करने के दिये निर्देश

हिन्दी भवन में 31 मार्च को ग्राम प्रधान का सम्मेलन मुख्य अतिथि रहेंगे सांसद देवेन्द सिंह भोले: डीएम
31 मार्च ग्राम प्रधान सम्मेलन, 2 अप्रैल विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा व 3 व 4 अप्रैल लोक कल्याण मेले में सरकारी योजनाओं के स्टाल सहित निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का करें आयोजन: डीएम
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में 2 अप्रैल को प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा जनपद में आयोजित विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा, स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ हिन्दी भवन में 11 बजे करेंगे तथा 1 बजे सर्किट हाउस में एक साल नई मिसाल विषय पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देने हेतु प्रेसप्रतिनिधियों से प्रेसवार्ता करेंगे। इसी दिन 1ः30 बजे मण्डल अध्यक्षों के साथ बैठक भी करेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संचारी रोग पखवाडा व स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते, उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि संचारी रोग पखवाडा व स्कूल चलो जागरूकता अभियान में एक मेले की भांति आयोजित किया जाये जिसमें स्वास्थ्य विभाग आमजन को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दे लोगों को जलजनित बीमारियां, मच्छरों से होने वाली बीमारियां, जेई से बचाव की भी जानकारी दे।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि 2 अप्रैल को हिन्दी भवन में प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा संचारी रोग पखवाडे का आयोजन, प्रेसवार्ता, मण्डलीय अध्यक्षों की बैठक करेंगे। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी 31 मार्च को अकबरपुर हिन्दी भवन में प्रातः 10ः30 बजे से ग्राम प्रधानों का सम्मेलन भी भव्य तरीके से करायें। ग्राम प्रधानों सहित उपस्थितजनों का सुगर, ब्लडप्रेसर आदि की निःशुल्क जांच के साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की भी जानकारी दे। ग्राम प्रधानों को स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल की उपलब्धता, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्कूल चलो अभियान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दे उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद देवेन्द सिंह भोले व विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला व अन्य विधायक भी रहेंगे।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि सरकार के एक वर्ष सकुशल पूर्ण होने पर शासन द्वारा जनपद में लोक कल्याण मेले के आयेाजन करने के निर्देश दिये गये है। 

Read More »

61 पेटी मिलावटी शराब बरामद कर दो को भेजा जेल

चन्दौलीः दीप नारायण यादव। जनपद में नकली अंग्रेजी शराब को बनाने व बेचने का गोरख धंधा जोरो पर चल रहा था जिसे रोकने के लिए लगातार पुलिस प्रयास कर रही है। साथ ही इसकी रोकथाम के लिए जगह जगह छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ा जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध मिलावटी अंग्रेजी शराब बिहार ले जाते समय मुगलसराय से पकड़ी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार मुगलसराय कोतवाली प्रभारी शिवानंद मिश्रा को बीती मध्यरात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो से शराब तस्कर भारी मात्रा में अवैध मिलावटी अंग्रेजी शराब को बिहार ले जाकर बेचने के लिए मुगलसराय चकिया मोड से जाने वाले हैं। सूचना पर सक्रिय हुई कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में चकिया तिराहे पर नाकेबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच पड़ताल शुरू कर दी। तभी एक मार्शल जीप आती हुई दिखाई दी। इसे पुलिस ने रोक कर चेक किया तो मार्शल में भारी मात्रा में पेटियां नजर आई। जब पुलिस ने उन पेटियों खोला तो उसमें शराब थी। पुलिस ने इस दौरान कुल 61 पेटी अंग्रेजी मिलावटी शराब बरामद की। वही मार्शल में सवार दो शातिर तस्करों को धर दबोचा।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों तस्कर नकली अंग्रेजी शराब को नक्सल प्रभावित नौगढ़ थाना के वृन्दावन गांव से बिहार में बेचने ले जारहे थे। ज्ञात हो की बिहार में शराब बंदी के बाद शराब की मांग को देखते हुए ये लोग नकली अवैध शराब को ले जा कर मनमाने दाम पर बेचने का काम करते थे। बुधवार को नक्सल क्षेत्र में पकड़ी गई नकली विदेशी शराब से इन तस्करो के तार जुड़े है, एक दिन पूर्व नक्सल प्रभावित नौगढ़ क्षेत्र में पकड़ी गई थी 620 पेटी नकली विदेशी शराब।

Read More »

पुलिस महानिरीक्षक, द्वारा जनपद मीरजापुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया

विजय सिंह मीना पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर द्वारा जनपद मीरजापुर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस लाईन, पुलिस कार्यालय, थाना चील्ह व थाना लालगंज का किया गया निरीक्षण
मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। आज विजय सिंह मीना पुलिस महानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर द्वारा जनपद मीरजापुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस लाईन स्थित क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, मेस-1,मेस-2, बैरिक, बार्बर शाप, कैन्टीन, जिम सेन्टर, योगा सेन्टर, आदेश कक्ष, वर्दी स्टोर, कैश कार्यालय, अतिथिगृह का निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण के क्रम सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र महोदय द्वारा पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में जनपद के पुलिस अधिकारियोंध्कर्मचारियों की परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बलवा ड्रिल व अत्याधुनिक दंगा नियन्त्रण उपकरणों का अभ्यास किया गया तथा महोदय ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। तत्पश्चात पुलिस लाईन स्थित परिवहन शाखा का निरीक्षण किया।

Read More »

नक्सल क्षेत्र में जल संकट से निपटने के लिए आयोजित हुई बैठक

नौगढ़ चन्दौलीः जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में क्षेत्र में ब्याप्त जल संकट समस्या के समाधान के लिए गा्म प्रधान व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के साथ ब्लाक सभागार में बैठक आयोजित हुई।
जिसमें ग्राम पंचायत वार पेयजल की समस्याओं के बारे मे रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है जिसके संचय से काफी हद तक समस्या का समाधान हो सकता है। ग्राम प्रधान गांव में जल संचय जागरूकता गोष्ठी का आयोजन करें। बैठक में मौजूद 16 ग्राम प्रधानों ने बताया कि गांव में लगाया गया सोलर हैण्डपम्प खराब है जिसपर सोलर एनर्जी के अधिकारियों को मोबाईल पर फटकार लगाते हुए कहा कि 2 अप्रैल तक सभी खराब सोलर हैण्डपम्प की मरम्मत हर हाल में हो जाना चाहिए। सभी ग्राम प्रधान टैंकरों से गांवों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। जिन ग्राम पंचायतों में धनाभाव के कारण टैंकर का क्रय नहीं किया गया है वहां किराए पर टैंकर चलाया जाय। क्षेत्र में और 50 सोलर हैण्डपम्प लगाए जाने की स्वीकृति मिली है। पेयजल के लिए भैसौडा बांध के आरक्षित पानी की पेयजलापूर्ति के लिए 67 गा्म समूह पेयजल योजना को मंजूरी मिल गयी है जो कि जिला मुख्यालय पर लंबित है जिसे जल्द ही कार्यान्वित किया जाएगा।अधिशासी अभियंता जल निगम (मैकेनिकल डिवीजन) वाराणसी को हिदायत दिया कि हैण्डपंपों की बोरिंग व उसमें प्रयुक्त होने वाली सामग्री मे मानक व गुणवत्ता में कमी एकदम क्षम्य नहीं होगी। वन भूमि में पुस्तैनी आबाद अमदहां चरनपुर गांव की दलित बस्ती में हैण्डपंपों की बोरिंग पर वन विभाग द्वारा लगाए जा रहे रोक के संबंध में उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर से वार्ता की जाएगी। दो दिनो के अंदर अधूरे प्रधानमंत्री आवास का छत पड़ जाना चाहिए। ग्राम प्रधान व पंचायत राज विभाग के कर्मचारी पूरी तन्मयता से लगकर के 2 महीने मे ब्लाक को ओ डी यफ कराने में सहयोग करें। जिसपर ग्राम प्रधानों ने बताया कि ग्रामपंचायत के खातों में आने वाली शौचालय निर्माण की धनराशि को लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजकर शत प्रतिशत लक्ष्य नहीं हासिल की जा सकती है। सरकारी किसी भी योजना के पात्र लाभार्थी दलालों बिचैलियों के बहकावे में न आएं कोई भी धन की मांग करता है तो लाभार्थी स्वयं मुझे मोबाईल पर सूचित करें।
वहीं जिला विकास अधिकारी व नोडल अधिकारी पेयजल पद्मकांत शुक्ल ने कहा कि अधिशासी अभियंता जल निगम सुनिश्चित करें कि जिन जिन गांवो मे पेयजलापूर्ति के लिए घरेलू कनेक्शन दिया गया है वहां पर टोंटी के अभाव में पानी को ब्यर्थ बहाने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही करें। पेयजलापूर्ति नियमित जारी रहना चाहिए। क्षेत्र के 43 ग्रामपंचायतों में कुछ ऐसी भी ग्राम पंचायत है जिनका फैलाव 22 किमी तक मे है जहां पर ब्याप्त जल संकट को दूर किया जाना है जो कि काफी चुनौती है जिसका समाधान सामूहिक प्रयास से किया जाएगा। सोलर हैण्डपम्प की स्थापना मे संबंधित विभाग निश्चित कमी किया है जिससे 1 वर्ष के अंदर खराबी आ गयी है। क्योंकि विशिष्टियां होने पर 5 वर्ष तक इसमें खराबी आ ही नहीं सकती।

Read More »

“बदलते परिवेश में लघु एवं मध्यम समाचारपत्रों के समक्ष चुनौतियां ” विषय पर विचार गोष्ठी का किया आयोजन

जयपुरः जन सामना ब्यूरो। एसोसिएशन आॅफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आॅफ इण्डिया की राजस्थान इकाई द्वारा बदलते परिवेश में लघु एवं मध्यम समाचारपत्रों के समक्ष चुनौतियां विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन केन्स सभागार जयपुर में किया गया। गोष्ठी में पूरे राज्य के लघु एवं मध्य समाचार पत्रों के प्रकाशक-सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री केशवदत्त चन्दोला व महामंत्री अशोक चतुर्वेदी को राजस्थान की पारम्परिक पगड़ी पहना कर भव्य स्वागत किया गया। वहीं शेख असरारुल हक, प्रकाशक साइमा टाइम्स ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को शाॅल पहना कर सम्मानित किया। विचार गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने लघु एवं मध्यम समाचारपत्रों के समक्ष चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की और तय किया कि राजस्थान के हर सम्भाग में इस विषय पर व्यापक विचार विमर्श करने हेतु विचार गोष्ठियां आयोजित कर एक्सन प्लान तय किया जायेगा।

Read More »

भगवान महावीर जयंती शोभायात्रा की दिखी धूम

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। भगवान महावीर का 2617 वां जन्म कल्याण महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। नयागंज स्थित श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर से निकाली गयी विशाल और भव्य शोभायात्रा का शुभारम्भ सदर विधायक हरीशंकर माहौर, पुलिस कप्तान घुले सुशील चन्द्रभान,, जिला पंचायत सदस्य/पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, तहसीलदार कमलेश गोयल, प्रमुख समाजसेवी तजवंत कालरा, सपा शहर अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा बंटी भैया ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया।
इससे पूर्व शहर के सभी जैन मन्दिरों में समाज के लोगों द्वारा भगवान महावीर जयंती जन्म कल्याण दिवस के मौके पर विशेष पूजा अर्चना की गयी। जन्मकल्याण महोत्सव के मौके पर निकाली गयी विशाल शोभायात्रा के दौरान शहर के दर्जनों स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत करने के साथ-साथ श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन सहित अन्य पदाधिकारियों को फूलों की मालाओं से लादने के साथ-साथ दुपट्टे और शॉल उढाकर भव्य स्वागत किया गया। भगवान महावीर के जन्मतिथि के मौके पर जैन समाज के आग्रह पर डीएम ने भगवान महावीर जयंती शोभायात्रा को देखते हुये शहर की सभी मीट विक्रेताओं की दुकानों को भी बंद करा दिया था। जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य व एसपी घुले सुशील चन्द्रभान के निर्देश पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त के साथ-साथ बडी संख्या में महिला फोर्स भी लगाया गया था। सुरक्षा की कमान कोतवाली प्रभारी जसपाल पवार व कई थानों के प्रभारी ने संभाल रखी थी।
श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन द्वारा प्रातः के समय सभी अतिथियों को सर्वप्रथम श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में पूजा अर्चना करायी और उन्हें माल्यार्पण व शॉल उढाकर सम्मानित किया गया। एक दिन पूर्व संत भवन में शोभायात्रा के लिये बोलियाँ लगायी गयी थी और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
शोभायात्रा नयागंज से शुरू होकर मोती बाजार, नजिहाई बाजार, घण्टाघर, बैनीगंज, रामलीला मैदान, बागला मार्ग, छोटा सासनी गेट चैराहा, सरक्यूलर रोड, चक्की बाजार होते हुये पुनः नयागंज बाजार में स्थित मंदिर पर पहुंच कर समाप्त हुयी। शोभायात्रा का विभिन्न मार्गों पर फूलों की भव्य वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं शोभायात्रा अध्यक्ष उमाशंकर जैन व उनकी टीम व शोभायात्रा का विश्व हिन्दू परिषद, अग्रवाल सभा, भाजपा युवा मोर्चा, भाजपा अटल सेना युवा मोर्चा, हिन्दू जागरण मंच, गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी आदि तमाम संगठनों द्वारा जोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
शोभायात्रा के दौरान स्वर्ण और रजत रथ पर सवार श्रीजी के सामने महिला और पुरूष नृत्य करते हुये चल रहे थे। शोभायात्रा में शहर के दो बैंडों के अलावा बाहर से भी बैंड मंगवाया गया था जो भगवान महावीर के भक्ति गीतों पर समाज के लोगों को नृत्य करने के लिये मजबूर कर रहा था। शहर के सभी बाजारों में 24 तींर्थकरों के नाम से स्वागत द्वार बनाये गये थे। शोभायात्रा के दौरान जैन समाज के लोगों द्वारा सरक्यूलर रोड पर भव्य स्वागत किया गया।

Read More »