Monday, November 25, 2024
Breaking News

पैदल जा रहे किसान को मैजिक वाहन ने रौंदा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। गांव के बाहर पैदल जा रहे किसान को तेज रफ्तार मैजिक वाहन चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
थाना एका क्षेत्र के गांव आर्य नगर सुराया निवासी 60 वर्षीय किसान भूरे सिंह यादव रविवार को गांव के बाहर पैदल अपने खेत पर जा रहे थे। वह जैसे ही सड़क किनारे पहुंचे। तभी तेज रफ्तार आ रहे मैजिक चालक ने उनमें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read More »

व्यापारी नेता के यहां हुई लाखों की चोरी का नहीं सुराग

शिकोहाबाद, फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर में व्यापारी नेता के घर पर हुई लाखों की चोरी की घटना एक रहस्य बन चुकी है। पीड़ित ने 96 घंटे गुजर जाने के बाद अभी तक थाने में तहरीर नहीं दी है और ना ही अभी तक मुकदमा दर्ज हो सका है। अभी तक पुलिस इस घटना के बारे में कुछ भी नहीं कर सकी है। पुलिस की सुई अब व्यापारी नेता के कर्मचारी और करीबियों पर टिक गई है।
थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा डाकखाना के समीप मोहल्ला मिश्राना निवासी व्यापारी नेता कुलदीप गुप्ता उर्फ जोनू के घर बृहस्पतिवार की रात लाखों की चोरी हुई थी। इस चोरी की घटना में चोरों ने के घर के अंदर अलमारी का ताला तोड़कर लाखों की नकदी एवं आभूषण चोरी कर लिये थे। जिसकी सूचना आसपड़ोस के लोगों ने थाना पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर ही फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाया था। दोनों ही टीमों ने डॉग स्क्वॉयड को साथ लेकर घर के अंदर जांच.पड़ताल की, लेकिन किसी भी टीम को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका। घटना को 96 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन व्यापारी नेता के यहां हुई लाखों की चोरी की घटना में अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।

Read More »

अंतरराष्ट्रीय भागीदारी उत्सव में वियतनाम और स्लोवाकिया की प्रस्तुतियों बनीं आकर्षण का केन्द्र

लखनऊः जन सामना डेस्क। जनजाति विकास विभाग उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान और उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित लोक नायक बिरसा मुण्डा की जयंती “जनजातीय गौरव दिवस” के अवसर पर आयोजित “अंतरराष्ट्रीय भागीदारी उत्सव” के तीसरे दिन रविवार 17 नवम्बर को वियतनाम और स्लोवाकिया के कलाकारों की विशेष प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र बनी। इसके साथ ही गोमती नगर स्थित संगीत नाटक अकादमी उ.प्र., परिसर में स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित “जनजाति स्वास्थ्य पर जागरुकता एवं समाधान” विषयक संगोष्ठी के माध्यम से संदेश दिया गया कि डिजिटल क्रान्ति के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों तक शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जनजागृति लायी जा सकती है। इस दिशा में सरकार की ओर से उठाए गए महती कदमों की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने हस्तशिल्प मेले का जायज़ा भी लिया।
श्वेता तिवारी के मंचीय संचालन में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में वियतनाम से आए कलाकारों की प्रस्तुतियों ने सबका दिल जीत लिया। सबसे पहली प्रस्तुति में पुरुषों ने छाते और स्त्रियों ने बांस से तैयार बड़ी सी हैट के साथ सुंदर नृत्य संयोजन पेश किया।

Read More »

किसानों ने बिजली कटौती रोकने की मांग की

हाथरसः जन सामना संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के किसानों ने जिला संगठन मंत्री संजीव कुमार उर्फ भोला सूर्यवंशी के नेतृत्व में बिजली विभाग की चल रही मनमानी के खिलाफ बिजलीघर सासनी पर धरना प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता अभिनव तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा।
रविवार को किसानों ने अधिशासी अभियंता को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती को रोका जाए, तथा चाहे गांव का हो या शहर का बिजली के बिल बड़े पैमाने पर गलत आ रहे हैं। जिससे परेशान उपभोक्ता बिजली विभाग की ड्यौढी पर दिन रात दस्तक दे रहे है। और उनके बिल सही नहीं हो रहे। ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि पुराना बिल सही नहीं हो पाता तब तक नया बिल आ जाता है और वह भी बेहद रूप से बढा हुआ। विभाग द्वारा सही मीटर रीडर तैनात किए जायें और सही बिल भेजे जायें जिससे उपभोक्ता बिल का समय पर भुगतान कर सके। ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि बढे हुए बिलों को शीघ्रातिशीघ्र सुधारा जाए, तथा लाइनमैन बड़े पैमाने पर अवैध वसूली कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Read More »

मत्स्य पालन पट्टा शिविर तहसील सिकंदराराऊ में

हाथरसः जन सामना संवाददाता । उप जिलाधिकारी सि0राऊ ने अवगत कराया है कि मत्स्य पालन हेतु तालाबों को दस वर्षीय पट्टे पर उठाये जाने हेतु पट्टा शिविर का आयोजन सिकन्द्राराऊ तहसील मुख्यालय पर दिनांक 23.11.2024 व 28.11.2024 को प्रातः 11ः00 बजे से किया जायेगा।
उ०प्र० राजस्व संहिता नियमावली 2016 के अनुसार 0.2 हेक्टे0 से 2.00 हेक्टे० तक रू0 2000 प्रति एकड़ लगान के आधार पर 2.00 हेक्टे० से बडे तालाब पर रू0 10,000 हेक्टे० राजस्व कोड की वरीयता के आधार पर सर्वप्रथम मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को वरीयता मिलेगी।

Read More »

सावधान: चर्बी से बनाया जा रहा शहर में देशी घी?

हाथरस: नीरज चक्रपाणि। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी व खाद्य विभाग की मेहरवानी के कारण पशुओं की चर्बी एवं अन्य पदार्थाे से निर्मित नकली देशी घी का कारोबार जनपद में खूब फल फूल रहा है। जिले में शुध्द देशी घी केे नाम पर जमकर नकली घी की विक्री की जा रही है। जिले एवं आसपास के क्षेत्रो में नकली देशी घी बनाने का काम हो रहा है, जिसे एजेन्टों द्वारा जिले के कस्बों में सप्लाई किया जाता है। लोगोें का कहना है, कि नकली घी का कारोबार पुलिस एवं खाद्य विभाग के संरक्षण में किया जा रहा है। इसीलिये इस गोखधन्धे में लगे करोबारियों पर कार्यवाही करने में कतराते हैं। इसकी एवज में हर माह वह मोटी रकम वसूलते हैं, नकली घी का कारोबार असली घी से कम दामों में उत्पाद को बेचकर असली घी बनाने वालों के लिये मुसीबत बने हुए हैं। जिले में नकली देशी घी विकसित हो रहा है, नकली घी के कारोबारी आसपास के कस्बों में अपना जाल फैला चुकेे हैं। शायद ही ऐसा कोई कस्बा होगा, जहां घी माफिया इस करोबार को अंजाम नही दे रहे, इस मामले में खाद्य विभाग की निष्क्रियता गले नही उतरती है। खाद्य विभाग से जुड़े लोग अवैध धन्धे वालों के यहां प्रतिमाह बैठकर मोटी रकम इसलिये वसूल रहे हैं, कि कोई टीम आयेगी तो इसकी अग्रिम सूचना उपलब्ध करा दी जायेगी?
वास्तव में गौर किया जाये तो नकली घी का कारोबार करने वाले और संरक्षणदाता क्षेत्रीय लोगों के स्वास्थ से नही बल्कि जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस अवैध कारोबार में मीट माफियाओं की भागीदारी है, जो नकली घी तैयार करने हेतु पशुओं की चर्बी उपलब्ध कराते हैं?

Read More »

रक्तदान कर जीवन बचाने का लिया संकल्प

कानपुरः जन सामना संवाददाता। समाजसेवी संस्था ‘संकल्प सेवा समिति’ के तत्वावधान में ‘क्षत्रिय जागरण समिति’ के सहयोग से आई. एम. ए. की टीम की मौजूदगी में बर्रा-8 स्थित चंद्रभान सिंह परिहार के आवास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में आये रक्तदानियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जीवन बचाने का संकल्प लिया और ‘रक्तदान, महादान’ का संदेश दिया।
इस मौके पर संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया, ‘‘क्षत्रिय जागरण समिति के सहयोग से रक्तदानियों से 35 यूनिट रक्त का संकलन हुआ है। रक्तदान शिविरों के आयोजन का कार्य निरन्तर 9 साल से चल है और आगे भी चलता रहेगा। प्रयास है कि रक्त के अभाव से किसी की जान न जाये।’’
वहीं क्षत्रिय जागरण समिति के अध्यक्ष रणविजय सिंह सेंगर ने कहा, ‘‘रक्तदान करना एक नेक का कार्य है। स्वस्थ लोगों को इस नेक कार्य में बढ़-चढ़ कर सहभागिता करना चाहिये।’’

Read More »

गाँवों के बच्चों को खेल-कूद के प्रति प्रेरित करने के साथ उन्हें अपनी प्रतिभा एवं योग्यता दिखाने का अवसर उपलब्ध कराएंगेः महाप्रबंधक आरेडिका

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली के द्वारा आज सरस्वती प्रेक्षागृह में स्चच्छता पखवाड़े (स्वच्छता ही सेवा मिशन 4.0) ‘वेस्ट टू वेल्थ-2024’ के अन्तर्गत आरेडिका के आस-पास के विद्यालयों के बच्चों के द्वारा वेस्ट सामग्रियों के द्वारा बनाए गए वस्तुओं का प्रदर्शनी का आयोजन एवं अंतरविद्यालयी साइंस क्विज का आयोजन किया गया तथा प्रदर्शनी एवं साइंस क्विज के विजेताओं को पी0 के0 मिश्रा, महाप्रबंधक के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजक रूपेश श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह बताया कि कैसे आरेडिका ने आसपास के गाँवों में विकास के लिए प्रयासरत है। उनकी इस पहल से सैकड़ों ग्रामवासियों चिकित्सा की सुविधा प्रदान की गई एवं मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया।

Read More »

डीएम-एसएसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद

फिरोजाबाद। तहसील जसराना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने जनता की समस्याओं को न केवल सुना अपितु कुछ का त्वरित समाधान भी प्रस्तुत किया तथा कुछ समस्याओं के निवारण हेतु अधिकारियों की टीम भेजकर उनका समाधान कराया। इस दौरान मुख्यतः राजस्व, ग्राम विकास, पंचायती राज, कानून व्यवस्था इत्यादि से संबंधित मामले सामने आए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 62 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 9 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

Read More »

जनपद स्तरीय बाल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में दिखी विद्यार्थियों की प्रतिभाएं

सिरसागंज। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, प्रयागराज के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में 52 वीं जवाहरलाल नेहरु बाल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन एम.डी. जैन इंटर कालेज, सिरसागंज में प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन, नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन, प्रभारी प्रशांत कुमार जैन एवं निशान्त कुमार जैन के संयोजन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार ने सभी विद्यार्थियों के मॉडलों का अवलोकन की एवं उनके मॉडलों की प्रशंसा करते हुए बताया कि विज्ञान मॉडलों से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न होता है।

Read More »