Friday, November 29, 2024
Breaking News

वैच्छिक संस्थाएं, संगठन अनुदान हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात की ऐसी स्वैच्छिक संस्थाओं/संगठनों को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गिरजा शंकर सरोज ने सूचित किया है कि शासन के द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ संचालित स्वैच्छिक संस्थाएँ एवं संगठनों जिला दिव्यांग पुनर्वास योजना (डी0डी0आर0एस0) के अंतर्गत ’’मानसिक मंदित निःशक्तजनों एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित निःशक्तजनों हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों’’ के संचालन हेतु अनुदान के लिए प्रस्ताव आंमत्रित किये जाते हैं।
अतः उपरोक्तानुसार मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजनों हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण के संचालन हेतु स्वैच्छिक संस्थाओं को अनुदान दिये जाने सम्बन्धी मार्गदर्शक सिद्धान्त (गाइड लाइन) विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। अनुदान प्रस्ताव आवेदन पत्र तीन प्रतियों में कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कमरा नं0- 105, विकास भवन, माती, कानपुर देहात में 15 मई 2022 तक जमा कर सकते हैं।

Read More »

जनपद में रेन हार्वेस्टिंग कार्य को प्राथमिकता से किया जायेः जिलाधिकारी

कानपुर देहात। मुख्य विकास अविकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में जल संरक्षण की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वर्चुअल मीट के माध्यम से जिलाधिकारी नैहा जैन भी जुड़ी हुई थी, इस बैठक में जल संरक्षण से जुडे हुए विभिन्न विभागों ने अपनी सहभागिता अदा की चूंकि जनपद में जल को लेकर अनेक प्रकार की समस्याऐं है, उन्हीं के निवारण हेतु यह समीक्षा बैठक बुलाई गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने विभागवार और योजनावार उनसे ब्यौरा मांगा। सर्वप्रथम हैण्डपंपों की स्थिति के बारे में जानकारी ली गयी, जनपद में कुल 35976 हैण्डपंप है, जिसमें करीब 416 रिबोर योग्य थे, अब शेष 220 हैण्डपंप रिबोर योग्य रह गये है। मुख्य विकास अधिकारी ने इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि ऐसे हैण्डपंप जो रिबोर योग्य है उनको जल निगम से सम्पर्क स्थापित कर रिबोर करा ले, 752 हैण्डपम्प सामान्य मरम्मत के है जिसमें सबसे अधिक हैण्डपम्प रसूलाबाद के है, मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि जिला पंचायत राज अधिकारी दो दिन में इनको सही कराये, इसके साथ ही खराब हैण्डपंपों की ग्रामवार समीक्षा आदि आज ही करें। विद्यालय में जो हैण्डपम्प है उनको पहले चेक कराये, खराब है तो सही कराये, प्रत्येक हैण्डपंप के पास शोप पिट का निर्माण अवश्य कराये, समरसेबिल की संख्या डीपीआरओ उपलब्ध कराये। हैण्डपम्पों से निकल रहे पानी को भी संरक्षित किया जाये, जल जीवन मिशन के तहत जो योजनाऐं चल रही है उनकी जांच एसडीएम और बीडीओ से कराया जाये, साथ ही परौंख गांव में इसकी जांच जिला विकास अधिकारी और सम्बन्धित एसडीएम से तत्काल कराया जाये, ताकि उनके गुणवत्ता की परख की जा सके और जनता के बीच से जो शिकायत आ रही है उनको ठीक किया जा सके। जल जीवन मिशन फेज-2 के अन्तर्गत हर ब्लाक में एक पानी की टंकी बनायी जाये, साथ ही जनपद में जो 28 आंशिक क्षमता पर आधारित जल जीवन मिशन से सम्बन्धित योजनायें है उनका हल शीघ्र अतिशीघ्र किया जाये, एक्सईन जल निगम ने कहा कि जनपद में कुल 469 नलकूप है, जिसमें 452 क्रियाशील है, बाकी 9 विद्युत दोष से और 8 यात्रिक दोष से ग्रसित है जिन्हें शीघ्र ही ठीक करा लिया जायेगा, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 43 तालाब है जिन्हें पानी भरा जा रहा है। उन्होंने हेल्पलाइन नम्बर भी दिया है जो नलकूपों पर अंकित है एक्सीईन नलकूप 9454415080, एक्सीईन भोगनीपुर एवं सिकन्दरा 9454415074 एवं एक्सीईन मैथा, अकबरपुर, रसूलाबाद 9454415754 है।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी एवं नगर निकाय अधिकारियों को समीक्षा कर दिए निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन के सख्त निर्देश है कि प्रत्येक विकास खंड एवं नगरीय क्षेत्र मे 1-1 तलाब को अमृत सरोवर के रूप में निर्माण करना है, जिसमें लाइटें लोगों के ठहरने की व्यवस्था, लोगों के बैठने के लिए ब्रन्च इत्यादि की संपूर्ण व्यवस्थाए सुनिश्चित की जाए, इसके लिए तालाब का चिह्नीकरण कर लिया जाए, वहीं उन्होंने कहा कि समस्त ग्रामीण एवं क्षेत्र नगरी क्षेत्र में ओपेन जिम, पार्क के बनाए जाने हेतु जगह का भी चिन्हित कर लिया जाए, मुख्य मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में घूम रहे हैं आवारा गोवंश को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए उनके लिए चारा, भूसा, पानी, इत्यादि की संपूर्ण व्यवस्था रहे, उन्होंने कहा कि जो नंदीशाला अभी अपूर्ण है उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाए । वहीं उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण जनता को लाभ दिलाए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, वहीं उन्होंने चलाए गए अतिक्रमण मुक्त अभियान का जायजा लिया तथा निर्देशित किया कि जो अभियान चलाया गया है उसे लगातार चलाते रहें तथा जो लोग अतिक्रमण कर रहे हैं उन्हें पुनः अतिक्रमण ना करने दें, उन्होंने कहा कि जो नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में तालाबों में कब्जा है उन्हें कब्जा मुक्त कराया जाए तथा उनका प्रॉपर तरीके से सौन्दरीकरण कराया जाए।

Read More »

आशिक की बेरुखी ने आत्महत्या करने के लिए किया विवश

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।
बीते माह ऊंचाहार क्षेत्र के अरखा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिले युवती के शव के मामले में पुलिस ने उसके आशिक को गिरफ्तार किया है। युवती ने अपने आशिक की बेरुखी के कारण आत्महत्या की थी ।क्षेत्र के गांव पूरे भीम मजरे अरखा की रहने वाली पूजा का शव गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला था।

Read More »

एंजेल के गीतों पर झूमे दर्शक

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊँचाहार में आयोजित बैसाखी मेला के रंगारंग कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिभाओं ने भी खूब जलवा बिखेरा हैै। डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्र और उभरती हुई गायिका एंजेल गाँधी ने भी अपने गीतों से समा बांध दिया।कार्यक्रम के पहले दिन एंजेल ने एक ग़ज़ल ‘ होठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो ‘ प्रस्तुत किया तो श्रोता झूम उठे और वंस मोर – वंस मोर की आवाज लगाने लगे।इस पर दूसरा गीत ‘ संदेशे आते है’ की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।आयोजन के दूसरे दिन एंजेल ने फिर एक ग़ज़ल ” होश वालों को खबर क्या” गाकर दर्शकों में अपनी प्रतिभा की बखूबी छाप छोड़ी।

Read More »

रिश्वत मांगने और सरेआम धूम्रपान करने वाला लेखापाल हुआ निलंबित

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार तहसील के अलीनगर असकरन पर गांव में ग्रामीणों के बीच बैठकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के बदले रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने लेखापाल को निलंबित करते हुए उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है।ज्ञात हो कि विगत दिनों ऊंचाहार तहसील के लेखापाल अमर सिंह यादव का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में खूब वायरल हुआ है। इसमें लेखापाल ग्रामीणों से कह रहे हैं कि यदि पांच लाख का सरकारी लाभ लेना हो तो पचास हजार रुपए देना होगा। यह वायरल वीडियो जब एसडीएम राजेश कुमार के संज्ञान में आया तो मंगलवार को उन्होंने लेखापाल को रिश्वत मांगने और सरेआम धूम्रपान करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए तहसील मुख्यालय में संबद्ध किया है।

Read More »

नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह ने वार्ता में किया खुलासा,जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में लगी गोली हुआ घायल
फिरोजाबाद। थाना एका क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिग बालिका जो अपने पिता के पीछे-पीछे राशन की दुकान पर चली गयी थी । पिता राशन लेकर वापस घर आ गया लेकिन लडकी घर नही पहुंची। करीब एक-डेढ घंटे बाद लडकी घर लहु लुहान अवस्था में घर वापस आयी। घर वालों द्वारा पूछने पर लडकी ने बताया कि दुकान से वापस आते समय एक अज्ञात युवक द्वारा पडोसी ग्राम के जंगल में ले जाकर मेरे साथ गलत काम किया गया था।उक्त मामले में पुलिस लाइन सभागार में एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बंध में नाबालिग बालिका के पिता की तहरीर के आधार पर थाना एका पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

Read More »

चार पहिया वाहन में सवार व्यक्ति की सडक हादसे में मौत, एक गंभीर

फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र नगला सेंदलाल पर एक चार पहिया वाहन में सवार चार लोग सड़क हादसे का शिकार हो गये जिनमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर घायल है, दो को मामूली चोटें आई हैं।बताते चलें कि अलीगढ के रघुवीरपुरम निवासी 40 वर्षीय नमन सिंघल पुत्र राजीव सिंघल अपने साथ अन्य चार सदस्यों संग स्विफट डिजायर गाड़ी में अलीगढ़ से सवार होकर जसवंत नगर जा रहे थे।

Read More »

तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन जिला पदाधिकारियों को भाजपा सरकार की गिनाई उपलब्धियां

देश की राजनीति की संस्कृति का नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है बदलाव
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन एसएस मैमोरियल महाविद्यालय उसायनी में आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान विपक्षी दलों पर जमकर कटाक्ष किए गए।
जिला प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र को भाजपा ब्रजक्षेत्र के उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा, द्वितीय सत्र में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, तृतीय सत्र को क्षेत्रीय मंत्री रजनीश त्यागी, चतुर्थ सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र व पंचम सत्र में प्रदेश प्रवक्ता भाजपा दीपक बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने अपने खून पसीने से सींचकर पार्टी को विशाल वटवृक्ष बनाने के बहुत संघर्ष किया है। आज इसी बदौलत भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रवादी विचारधारा, अंत्योदय के सिद्धांत व देश को आत्मनिर्भर बनाने में भाजपा निरंतर प्रयासरत है।

Read More »

जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए जिला योजना का मसौदा हुआ तैयार

फिरोजाबाद। जनपद में विकास कार्य कराने के लिए तैयार की गई कार्ययोजना को अंतिम रूप देने व शासन स्तर से संचालित की गई योजनाओं की समीक्षा करने के लिए जिला योजना वर्ष 2022-23 हेतु संकलित प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हेतु जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ की अध्यक्षता में जिला योजना तैयार किए जाने की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी व जनपद स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में शासन स्तर से संचालित की गई जनहित की योजनाओं की समीक्षा करते हुए किया गया। साथ ही विकास कार्यों को और अधिक आगे बढाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने गम्भीरता से बिन्दुवार चर्चा की।

Read More »