Thursday, November 28, 2024
Breaking News

बर्राः धारदार हथियार से पति-पत्नी की हत्या

कानपुरः अवनीश सिंह। बर्रा थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की धारदार हत्या कर दी गई। सनसनीखेज वारदात की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जाँच पड़ताल में जुट गये।
जानकारी के अनुसार, बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा-2 में रहने वाले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से रिटायर कर्मचारी मुन्नालाल अपनी पत्नी राजदेवी व बेटा-बेटी के साथ रहते थे। बेटा अनूप के अनुसार, आज रात में उनके माँ-बाप की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोहरे हत्याकाण्ड की सूचना पाकर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा सहित अनेक आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों शव कब्जे में लेकर वारदात की जाँच-पड़ताल में जुट गये।

Read More »

कानपुरः नवसृजित थाना गुजैनी पुलिस ने लूट का किया फर्जी खुलासा?

⇒वादी मुकदमा ने गुजैनी थाना प्रभारी पर लगाये गम्भीर आरोप
⇒चश्मदीद गवाह ने कहा कि पुलिस ने बनाई मनगढ़न्त कहानी
⇒पुलिस का द्वारा रची गई मनगढ़न्त कहानी का खुलासा होने पर थानाध्यक्ष ने वादी पर फोन से दबाव बनाने का किया प्रयासः-सूत्र
कानपुरः जन सामना संवाददाता। नव सृजित थाना क्षेत्र गुजैनी में बिगत दिनों रात्रि में दिखाई गई लूट की घटना व उस घटना के सम्बन्ध में तत्काल ही आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरादमदगी दिखाकर अपनी पीठ थपथपाने वाली पुलिस की कहानी पर सवालिया निसान लग गया है क्योंकि घटना के वादी और पुलिस द्वारा बनाये गये मौके के चश्मदीद गवाह ने स्वयं ही पुलिस के द्वारा तैयार की गई कहानी को फर्जी बताकर लूट के आरोपी को निर्दोष बता दिया है। वादी व चश्मदीद गवाह ने बताया कि पुलिस ने जिन आरोपियों को मुल्जिम बनाया है उसमें से एक आरोपी तो पूरी तरह से निर्दोष है। पुलिस ने मनगढ़न्त कहानी बना कर अपना गुडवर्क दिखाया है।

Read More »

सरकारी शौचालय की दीवार पलटने से दबकर घायल हुई महिला

फिरोजाबाद। थाना एका क्षेत्र राजगढ में सरकारी शौचालय की दीवार गिरने से दबकर महिला घायल हो गई, जिसे उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया।थाना एका क्षेत्र राजगढ निवासी बसंती अपने घर के बाहर बने सरकारी शौचालय में गई थी तभी उसकी दीवार पलट गई, जिससे दबकर वह घायल हो गई उसे उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

Read More »

जनपद में 47 लाख 40 हजार से अधिक पौधों का होगा रोपण-डीएम

डीएम ने जसराना के बड़े गांव का निरीक्षण कर, पौधारोपण अभियान की तैयारियों का लिया जायजा
फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को पूरा करने में जनपद फिरोजाबाद 47 लाख 40 हजार से अधिक पौधे लगाकर अपना योगदान देगा। इस आन्दोलन को जन आन्दोलन बनाने की प्रक्रिया में जिलाधिकारी रवि रंजन ने सोमवार को तहसील जसराना के बडे गांव में वृक्षारोपण चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया, जहां ग्राम सभा की एक बडी जमीन गाटा संख्या 608 व 658 जो राजस्व अभिलेखों में चारागाह दर्ज है।जिलाधिकारी रवि रंजन ने वृक्षारोपण के साथ उसकी देखभाल व सिंचाई का कार्य सुनिश्चित करने पर बल देते हुए एसडीएम जसराना को निर्देश दिए कि वह पास से निकल रही नहर की नाली पर अवैध कब्जें को हटवाकर नहर विभाग से समन्वय स्थापित कर वृक्षारोपण स्थल तक पानी लाना सुनिश्चित करें।

Read More »

पुलिस हिरासत से फरार हुआ बाइक चोर,थाने से आटो द्वारा जेल लेकर जा रहे थे दो पुलिसकर्मी

फिरोजाबाद। थाने से जेल लेकर जा रहे पुलिसकर्मियों के चंगुल से एक आरोपी भाग निकला। आरोपी उस समय भागा, जब आटो चालक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए रुका था। आटो में दो पुलिसकर्मी सवार थे। अब पुलिसकर्मी उसकी तलाश में जुटे हैं। मटसेना पुलिस ने चोरी की बाइक समेत आरोपी को आज ही गिरफ्तार किया था।थाना मटसेना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार आरोपी को मटामई दबरई तिराहा से गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर उसके बाद से चोरी की बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बाबू पुत्र छोटेलाल निवासी ट्यूबैल वाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर बताया। थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि चेकिंग के दौरान बाइक चोर को पकड़ा गया था। पूाछताछ करने के बाद पुलिस आरोपी को थाने से जेल लेकर जा रही थी, तभी वह भाग निकला।
रामगढ़ क्षेत्र में कूदकर हुआ फरार
दो पुलिसकर्मी आरोपी को आटो में बिठाकर थाने से जेल लेकर जा रहे थे। अभी पुलिस उसे रामगढ़ क्षेत्र में लेकर पहुंची थी। तभी आटो चालक फ्रेंड्स फिलिंग स्टेशन पर गैस डलवाने के लिए रुका था। ऑटो के रुकते ही आरोपी मौका पाकर भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं लगा। पुलिसकर्मी उसकी तलाश कर रहे हैं। थानाध्यक्ष का कहना है कि इसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Read More »

लोक नागरिक कल्याण समिति ने नाले ढको अभियान के तहत निकाली प्रभात फेरी

फिरोजाबाद। लोक नागरिक कल्याण समिति के तत्वधान में सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन उर्फ सौली नेतृत्व में नाले ढाको जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई।प्रभाात फेरी गांधी पार्क से शुरू हुई। जो कि कंपनी बाग चौराहा, गौशाला, छिगामल का बाग, सेंट्रल टॉकीज चौराहा, गंज चौराहा, मोहल्ला गंज, डाकखाना चौराहा, शिवाजी मार्ग, बर्फखाना चौराहा, आर्य नगर होते हुए गांधी पार्क पर आकर सम्पन्न हुई। रैली में सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बैनर हाथ में लेकर गंदगी दूर भगाना है, नालों को ढकवाना है, हम सब ने यह ठाना है, नालों को ढकबना है, जन-जन की यही पुकार आदि नारे लगा रहे थे। वहीं बरसात के मौसम में संचारी रोग ना फैले उसके प्रति भी लोगों को जागरूक किया। इस दौरान सतेन्द्र जैन उर्फ सौली, एससी शर्मा सनातन गांधी, डा. प्रमोद यादव, कृष्ण मोहन चक्रवर्ती, ध्रुव कुमार आचार्य, डा. डीपी एस राठौर, रोविल जैन, सोमदत्त गुप्ता, अवधेश राजोरिया, विभूति बर्मा, सुमतेश जैन, रिंकी उपाध्याय, निशा सिंह, अनुभव महेश्वरी, अंकुश जैन, अमित सिंह, नीतू शर्मा, मानसी गुप्ता, रमेश चंद कुशवाहा एडवोकेट, नवीन वर्मा, आवेश सिंह, प्रीति अग्रवाल, निशू, सोनी, रेनू जैन, करण गौतम आदि रहे।

Read More »

प्रसपा जिला उपाध्यक्ष ने पेयजल समस्या का लेकर सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। प्रसपा जिला उपाध्यक्ष इमरान मंसूरी ने नगर निगम के वार्ड नंबर 52 व 61 में पेयजल समस्या को लेकर जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन पुलिस प्रशासन को सौंपा है। जिसमें कहा है कि वार्ड नं. 52 व61 में दस गलियों में पाइप लाइन व कनैक्शन भी है। लेकिन नगर निगम द्वारा पीने की पानी की समस्या का समाधान नहीं कराया गया। जिससे क्षेत्रिय लोगों को पीने की पानी की समस्या बनी हुई। कई बार नगर निगम में इसी की शिकायत की गई। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं कराया गया। उन्होंने जिलाधिकारी से समस्या समाधान की गुहार लगाई है।

Read More »

नगर निगम ने शहर में कराया एंटी लार्वा, पायरेथ्रम व मेलथिन पाउडर का छिड़काव

डोर टू डोर अभियान चलाकर संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के आदेशों के अनुपालन में नगर निगम द्वारा डेगू, मलेरिया, वायरल फीवर, संचारी रोग एवं सक्रामक रोगों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु नगर निगम सीमान्तर्गत निगरानी समिति के साथ शहर में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं एंटीलार्वा दवा का छिड़काव किया गया। नगर निगम टीम द्वारा एलान नगर, ककरुउ, रहना, नगला भाऊ, कौशल्या नगर, नगला पचिया, हिमायूँपुर, संत नगर, छरबाग, आजाद नगर आदि क्षेत्रों में डेगू, मलेरिया, वायरल फीवर, संचारी रोग एवं सक्रामक रोगों की रोकथाम से संबंधित पैम्पलेट्स, घरों के बाहर स्टिकर लगाकर लोगों को युद्वस्तर पर जागरूक करते हुये घरों कें पात्रों, बर्तनों, कूलरों में जमा पानी को खाली कर कूलर में लगी घास को नष्ट कराया गया। साथ ही समस्त नागरिकां को सोर्स रिडक्शन हेतु प्रेरित किया।

Read More »

उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद। उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का शपथ ग्रहण समारोह विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें संयुक्त पारिषद के पूर्व अध्यक्ष लटूरी सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चर्चित गौड मुख्य ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि इस सभागार में इतनी बड़ी भीड़ एवं अनुशासन महासंघ के पदाधिकारियों के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है। इस महासंघ के रचनात्मक कार्य से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिल रही है। इस वर्ग में बहुत ही सराहनीय कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने पदाधिकारियों को सीख देते हुए संघठन की एकता, कर्मचारियों के कर्तव्यों व अनुशासन मे रहकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। वहीं संयुक्त पारिषद के पूर्व अध्यक्ष लटूरी सिंह ने 27 पदाधिकारियों को कर्तव्यों, आत्मीयता एवं महासंघ के संविधान के अनुसार कार्य करने की शपथ दिलाई।

Read More »

पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

सिकंदराराऊ। पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह तथा समस्त चौकी प्रभारियों द्वारा बैंक, पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि वित्तीय संस्थाओं के सुरक्षार्थ संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग हेतु विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में क्षेत्र में बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा अन्य वित्तीय संस्थानों के सुरक्षार्थ व दो पहिया वाहनों की सघन चेकिंग हेतु विशेष चेकिंगअभियान चलाया गया । जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं समस्त चौकी प्रभारियों द्वारा मय पुलिस फोर्स के अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान, वित्तीय संस्थाओं एवं लेन-देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचे और अपने अपनें थाना क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर बैरियर लगाकर सघन चैकिंग की गई ।

Read More »