Saturday, September 21, 2024
Breaking News

हाथरस में भी हंगामाःट्रेन रोकी

हाथरसः जन सामना संवाददाता। एससी एसटी अत्याचार निरोधक अधिनियम को निष्प्रभावी किये जाने के विरोध में अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय के लोगों द्वारा आज आयोजित भारत बंद के आव्हान के तहत जनपद में बंद प्रभावी नहीं रहा और तालाब चैराहा पर ट्रेन रोकते प्रदर्शनकारियों व प्रशासन में भिडन्त हो गई और पुलिस प्रशासन को लाठी चार्ज करना पडा जिससे भारी अफरा-तफरी मच गई। दलित संगठनों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया।
एससी एसटी अत्याचार निरोधक अधिनियम को निष्प्रभावी किये जाने के विरोध में देश भर के दलित संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आव्हान किया गया था और आज इसी के तहत पूरे देश के साथ जिले में भी बंद का आव्हान किया गया था और दलित समाज व संगठनों के लोगों द्वारा तालाब चैराहा पर मौन धरना दिया गया। दलित संगठनों द्वारा सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम 1989 से सम्बंधित दिये गये फैसले पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
उक्त आन्दोलन व विरोध प्रदर्शन के चलते आज दोपहर मथुरा से कासगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन को सिग्नल नहीं मिलने पर ट्रेन श्रीनगर स्थित डबल सिग्नल पर रूक गई और इसी दौरान तमाम प्रदर्शनकारियों की भीड रेलवे ट्रेक पर आकर दौडने लगी और ट्रेन के आगे पहुंचकर ट्रेन के इंजन पर पहुंच गये तथा प्रदर्शनकारी लोग हाथों में झण्डों को लेकर लहराते हुए व जमकर नारेबाजी करने लगे। ट्रेन रोकने की खबर से प्रशासन में खलबली मच गई और मौके पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द कुमार एसडीएम सदर अरूण कुमार, सीओ सिटी सुमन कनौजिया, कई थानों की फोर्स, पीएसी व आरपीएफ आ गई और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और रेलवे ट्रेक खाली करने को कहा।

Read More »

ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत

कानपुरः संवाददाता। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कुंभ खरा, कुआं खेड़ा निवासी दयाशंकर का पुत्र गौरव 18 वर्ष आज दोपहर बाइक द्वारा गांव से घाटमपुर आ रहा था। परास चैराहे पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। वही मृतक के पारिवारिक जनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है।

Read More »

एससी/एसटी एक्ट में पुनर्विचार याचिका को लेकर किया प्रदर्शन

⇒जनपद में हुआ प्रदर्शन नारखी में बीमारी के चलते व्यक्ति की मौत
⇒प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लाठी लगने से हुई मौत
⇒महिला थानाध्यक्ष एकता सिंह का सराहनीय प्रयास
⇒मृतक के छोटी भाई की बहू को घायल हालत में लेकर पहुची जिला अस्पताल
⇒मृतक के भाई ने कहा कि काफी दिनों से बीमार चल रहा था सुरेश
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। एससी-एसटी ऐक्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने पर हालिया फैसला सुप्रीम कोर्ट के आने पर आज भारत बन्द का आवाहन होने पर शहर के साथ देहातों में भी विरोध प्रर्दशन किया गया। जिसको लेकर नारखी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। आन्दोलन कारियों का आरोप था। कि पुलिस की मार से व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि सूत्रों से पता चला है कि वह कई दिनों से बीमार था। जिसकी भगदड के दौरान मौत हो गयी। मृतक के भाई ने भी बीमार होने की बात की पुष्ठि करते हुए भीड में मौत होने की बात कही। शहर में भी कई स्थानों से विरोध प्रर्दशन करने के बाद जिलाधिकारी हो ज्ञापन भी दिया गया।
एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद विपक्ष की आलोचना का शिकार हो रही भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल कर रही है। केन्द्रीय कानून मंत्रालय ने एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मंजूरी दे दी है। इसी मुददे को लेकर आज बसपा के साथ दलित संगठनों द्वारा भारत बन्द का आहावान किया गया था।

Read More »

एक्ट में बदलाव को लेकर पूरे दिन हुए प्रदर्शन,जाम रहा जी.टी.रोड़

चन्दौलीः दीप नारायण यादव। एस सी / एस टी एक्ट में उच्चतम न्यायालय द्वारा किए गए बदलाव के विरोध में सोमवार को भारत बंद के आह्वान पर नाराज लोगों के द्वारा एक्ट में बदलाव के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन किये गए । नाराज लोगों ने भारत बंद के समर्थन में मुगलसराय नगर में जुलूस निकाला बदलाव को वापस लेने की मांग की ट्रेन रोकने का प्रयास हुआ घण्टों ट्रेन रुकी रही जगह-जगह व्यापक रूप से प्रदर्शन किए गए । चंदौली जिला मुख्यालय पर एससी एसटी एक्ट में किए गए बदलाव के विरोध में व भारत बंद के आह्वान के समर्थन में अधिवक्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय , माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार ,माननीय राज्यपाल एवं माननीय विधि एवं न्याय मंत्री भारत सरकार के नाम से एक पत्र अपर जिलाधिकारी चंदौली को दिया और कलेक्ट्रेट में एक्ट में हुए बदलाव के विरोध में जमकर नारेबाजी की वहीं उन्होंने भारत सरकार को चेताया कि अगर इस एक्ट को संशोधित करके पुनः पुराने रूप में लाएं और इस एक्ट को पहले से अधिक कड़ा बनाएं अन्यथा हम लोग और उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और इस सब की जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी। वहीं दूसरी तरफ भारत बंद के समर्थन में मिशन सुरक्षा परिषद ने जिला मुख्यालय पर जुलूस निकाला जुलूस शंकर मोर डॉक्टर आंबेडकर वाचनालय से प्रारंभ किया गया सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माला पहनाकर आंदोलन की शुरुआत की गई । अध्यक्ष गुरुदयाल आर्य ने कहां कि बाबा साहब द्वारा स्थापित संविधान में दबे-कुचलों के लिए कानून बनाया था संशोधन कर उपेक्षित समाज के लोगों के साथ घोर अन्याय किया गया है। कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एट्रोसिटी एक्ट 1989 के नियमों में संशोधन करते हुए तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है अर्थात एट्रो सिटी एक्ट को निष्प्रभावी कर दिया गया है। जिससे दलित समाज आहत है।

Read More »

संदिग्ध हालत में पति के साथ सो रही महिला की मौत

घटना के बाद पति मौके से हुआ फरार मृतका के गले पर चोट के निशान मिले
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के मथुरा नगर में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मृतका रात्रि में अपने पति के साथ छत पर सो रही थी। घटना के बाद पति घर से गायब हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतका के गले पर निशान होने से हत्या की आशंका जाहिर की गयी है।
जनपद इटावा के बसरेहर क्षेत्र गांव विश्नपुर सौधई निवासी 25 वर्षीय नीलम पत्नी पुष्पेन्द्र अपने पति दो बच्चो के साथ मथुरा नगर में किराये पर रहता था। दो दिन पूर्व एक मकान से दूसरे मकान राजीक कुमार के में किराये पर आकर रहने लगा था। रविवार की पुष्पेन्द्र की माॅ सुशीला देवी भी गांव से उसके पास आयी हुई थी। विगत रात्रि में सभी लोग खाना पीना खाकर सो गये। अर्धरात्रि के बाद नीलम अपने पति पुष्पेन्द्र के साथ मकान की ऊपरी मजिल पर सो रही थी। सुबह काफी देर तक वह नही उठी तो लोगो ने छत पर जाकर देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी। क्यो कि नीलम मृत हालत में पडी थी। मृतका का पति भी मौके से गायब था, मकान स्वामी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। गले पर चोट के निशान होने पर पुलिस हत्या मान रही थी। फिंगर प्रिन्ट टीम ने भी मौके पर पहुच कर नमूने लिये। मृतका की सास सुशीला देवी ने बताया कि उसकी बहू उसके पुत्र के साथ रात्रि में सो रही थी। सुबह उसका पुत्र गायब मिला , बहू भी मृत हालत में थी। क्षेत्र में चर्चा भी कि पति ही पत्नी की हत्या कर मौके से भाग निकला।

Read More »

थाने जाने में आज भी डरता है दलित

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 1989 में कानून बनने के बाद भी आज भी दलित थाने में जाने में डरता है। रोज ही दलित के साथ अभद्रता एवं दबंगई होती है। थाने जाने पर कोई कार्रवाई न होने पर दलित को थाने जाने में भी डर लगता है।
जसराना के अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 30 वर्ष बाद भी दलित को रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही है। थाने जाने में भी डर लग रहा है। अगर थाने में रिपोर्ट दर्ज हो भी जाती है। तो एफआर लगा दी जाती है। उन्होंने कहा कि कानून में बदलाव होने से मनुवादी हावी हो जाएंगे।

Read More »

मण्डलायुक्त ने किया केडीए का निरीक्षण, दिए निर्देश

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। सभी कर्मचारियों के पास आई कार्ड आवश्य हो, कोई भी कर्मचारी जींस टीशर्ट पहन के कार्यालय न आये। कार्यालय-कार्यालय जैसा ही दिखे इसके लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। आने वाले फरियादियों के लिए बैठने तथा पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रहे। किसी भी पटल पर आने वाली शिकायत पेंडिंग न रहने पाए इसका विशेष ध्यान रहे। समय से सभी कर्मचारी तथा अधिकारी कार्यालय आयें। बायोमैट्रिक की निरंतर चेकिंग करते रहें। सभी कर्मचारियों को अग्नि शमन यंत्र की ट्रेनिंग दिलाई जाये। समस्त अधिशाषी अभियंता अपनी दिन चर्या डायरी में आवश्य नोट करें कि वो कहां कहां जाते हैं इसे केडीए सचिव को अवश्य बताएं।
उक्त निर्देश आज मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने केडीए कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान व्यक्त किये। मण्डलायुक्त सुबह 10 बज कर 10 मिनट पर केडीए पहुचे । उन्होंने समस्त केडीए कार्यालय का गहनता से एक एक पटलों का निरीक्षण किया। सभी विभागों के पटलों का गहनता से निरीक्षण करते हुए कहा कि आज समस्त कर्मियों को केवल चेतावनी दे कर छोड़ रहा हूं कि अब भविष्य में कार्यालय देरी से न आये। उन्होंने उपस्थित कर्मियों से अग्नि शमन यन्त्र को चलाने के विषय में जानकारी की तो सभी ने बताया कि नहीं चला पाते, इस पर उन्होंने केडीए सचिव को निर्देशित किया कि कार्यालय के समस्त कर्मियों को अग्नि शमन यन्त्र चलाने की ट्रेडिंग दी जाए। उन्होंने केडीए सचिव को निर्देशित किया कि समस्त केडीए कर्मियों के आई कार्ड तत्काल बनाये जाये ताकि समस्त कर्मियों की पहचान हो सके ।

Read More »

संख्या के आधार पर सबको मिले भागीदारी-बाबूसिंह कुशवाहा

फूल मालाओं से लाद ढोल नगाड़े से कार्यकर्ताओं ने किया पूर्व मंत्री का भव्य स्वागत।
चंदौलीः जन सामना ब्यूरो। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबूसिंह कुशवाहा सोमवार को सड़क मार्ग से जनपद होते हुए गाजीपुर जनपद के जमानियां में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिये जा रहे थे। जब इसकी जानकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हुई तो कार्यकर्ताओं ने बलुआ, चहनियां, सीता पोखरी, धानापुर सहित अन्य जगहों उत्साहित कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ फूल मालाओं से लाद कर पूर्व मंत्री का स्वागत किया पूर्व मंत्री कुशवाहा ने धानापुर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर जाकर शहीदों को श्रंद्धाजलि अर्पित किया तथा पत्रकारों से बातचीत में श्री कुशवाहा ने बताया कि हमारी पार्टी आम जन के सम्मान की लड़ाई लड़ रही है। हमारा मानना है कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागेदारी के तहत भारत के सभी जातियों की जन गणना कराई जाये जिसकी जितनी संख्या हो उसे उतना भागेदारी आरक्षण मिलना चाहिए। जन अधिकार पार्टी मान्यवर कांशीराम के सिद्धांतों को पूरा करने के लिये लड़ाई लड़ रही है मैं और मेरी पार्टी दलितों, शोषितों, वंचितों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रही है । यह लड़ाई तब तक चलती रहेगी जब तक दबे-कुचलों शोषितों उस सम्मान उनका अधिकार नहीं मिल जाता।

Read More »

चोरी का माल खरीदने पर सुनार को ले गई हरियाणा पुलिस

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददात। कस्बा के एक प्रतिष्ठित सुनार को हरियाणा पुलिस चोरी का सामान खरीदने के आरोप में उठाकर ले गई। साथी सुनारों ने सुनार को छुडाने के काफी प्रयास किए मगर पुलिस ने किसी की एक न सुनी और उसे उठाकर ले गई।जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस के दो दरोगा और दो कांस्टेबिल सीधे एक दिव्यांग को लेकर कोतवाली पहुंची और इलाका पुलिस के सहयोग की मांग की इसे लेकर एसएचओ प्रदीप कुमार ने एक दरोगा को कोतवाली पुलिस के साथ भेज दिया। जिसे लेकर पुलिस ने सुनार की दुकान पर छापेमरी कर सुनार को पकड लिया। जैसे ही सुनार को पकडा तो अन्य सुनारों में खलबली मच गई। सभी सुनार एकत्र होकर पुलिस का सामना करने लगे। इस पर हरियाणा पुलिस ने बताया कि कथित सुनार ने चोरी का माल खरीदा है और दिव्यांग जो हरियाणा पुलिस के साथ था उसने यहां चोरी का माल बेचा है।

Read More »

मेरे प्रयासों से ही मिली ओवरब्रिज की मंजूरी-सांसद

हाथरसः जन सामना संवाददाता। तालाब चैराहे पर ओवरब्रिज निर्माण की वर्षों पुरानी मांग पर ओवरब्रिज की स्वीकृति उनके प्रयास से ही मिली है तथा पहली किश्त जारी हुई है। अन्य जो लोग इसका श्रेय लेना चाहते हैं, वे साक्ष्य दिखायें। तीन साल पहले लोकसभा में यह मुद्दा मेरे द्वारा उठाया गया था। इसके अलावा रेलमंत्री, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से इस सम्बन्ध में लगातार वार्ता की।
उक्त बातें सांसद राजेश दिवाकर ने वसुन्धरा एन्क्लेव स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहीं। उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज पर श्रेय लेने वालों के पास मेरी तरह साक्ष्य हैं तो वह जनता के बीच दिखायें। उन्होंने अपने वयान की पुष्टि में कई साक्ष्यों को भी रखा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में रेलवे महाप्रबंधक इज्जतनगर की बैठक में ओवरब्रिज निर्माण और पैदल एवं दोपहिया वाहनों के लिये फुट ओवरब्रिज की भी मांग की थी। इसी वर्ष तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी पत्र लिखा था। महाप्रबंधक रेलवे को स्मृति पत्र भी भेजे थे। महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मेरे पत्रों का जवाब भी भेजा गया। 11 दिसम्बर 2015 को ओवरब्रिज का मुद्दा लोकसभा में उठाया था। रेल मंत्रालय ने रेल बजट में शामिल करने के लिये मुझसे सुझाव मांगे। मैंने प्रस्ताव बनाकर दिया। फरवरी 2016 में ओवरब्रिज की स्वीकृति मिली। इसके अलावा क्षेत्र में तीन अन्य ओवरब्रिजों हाथरस-जलेसर मार्ग पर 8.73 लाख, सासनी-विजयगढ़ मार्ग पर 7.16 लाख, हाथरस-सासनी मार्ग पर 4.22 लाख, हाथरस-लाढ़पुर मार्ग पर 7.20 लाख, हाथरस के प्लेटफार्म के विस्तार के लिये 11.15 लाख कुल 39 लाख की धनराशि स्वीकृत कराई।
सांसद राजेश दिवाकर ने अपने प्रतिनिधि मुकेश पौरूष की मौत के प्रकरण पर बताया कि इस प्रकरण की जाॅच जारी है। मुकेश पौरूष मेरे प्रतिनिधि से पहले भा.ज.पा. के एक सच्चे सिपाही थे। उनकी मृत्यु व्यर्थ नहीं जायेगी और उनके हत्या के दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा। जहाॅ तक सम्भव होगा अस्पताल को सीज कराया जायेगा तथा दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। प्रेस वार्ता के दौरान ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दिलाने पर सांसद द्वारा किये गये प्रयासों पर भाजपाईयों द्वारा फूलमालाओं से लादकर स्वागत किया गया।

Read More »