Saturday, September 21, 2024
Breaking News

गठित संयुक्त टीम भूमि विवाद शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्ध तरीके से करें निस्तारण: डीएम

26 अप्रैल को तहसील अकबरपुर, भोगनीपुर, डेरापुर, सिकन्दरा, मैथा, रसूलाबाद के निर्धारित गांवों का संयुक्त गठित टीम ग्रामों का करेंगी निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजस्व व पुलिस विभाग की गठित संयुक्त टीम तहसील, थानावार/ग्रामों में उपस्थित होकर भूमि विवाद आदि संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्ध तरीके से निस्तारण जनपद के सभी तहसीलों में निस्तारण कराया जा रहा है। जिसके तहत 26 अप्रैल को अकबरपुर तहसील के ग्राम मैरखपुर, गजनेर थाने के ग्राम रसूलपुर गोगूमऊ, रूरा के सरायां, भोगनीपुर तहसील के छतेनी, बरौर थाने के टुटईखान, मूसानगर थाने के ग्राम अमिलिया, डेरापुर तहसील के नन्दपुर, मैथा तहसील के ग्राम तातमऊ, रसूलाबाद तहसील के ग्राम जगम्मनपुरधीर, सिकन्दरा तहसील के सरदारपुर, राजपुर थाने के ग्राम बिजहरा सिकन्दरा कछार, मंगलपुर थाने के ग्राम मुहम्मदपुर सुल्तानपुर, अमराहट थाने के ग्राम गौहानी कछार गांव का गठित राजस्व व पुलिस टीम संयुक्त रूप से भ्रमण कर उपस्थित होकर भूमि विवाद संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण करेंगी। इससे पूर्व निर्धारित विभिन्न तहसीलों के ग्रामों का निर्धारित तिथियों पर गठित संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है।

Read More »

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन की योजना से पात्र को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रू. का कवर मिलेगा: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजस्व कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस का विधिवत व भव्य तरीके से सभी ग्राम पंचायतों में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेन्द्र रावत समस्त खण्ड विकास अधिकारी, डीपीआरओ, समस्त एमओआईसी की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि परस्पर बैठक कर या सामंजस्य बनाकर आयुष्मान भारत दिवस के लिए अभी से एक माइक्रोप्लान तैयार कर ले। ग्राम सेवक, एएनएम, आशा, ग्राम प्रधान आदि के साथ भी समन्वय बनाकर आयुष्मान भारत दिवस को सकुशल सम्पन्न कराना है। ग्राम सभाओं को संदेश पहुंचा दे कि राज्य की शीघ्र ही प्रधानमंत्री-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन को शुरू करने की योजना है प्रत्येक परिवार जिसका नाम सूची में है उसे प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रू0 का अस्पताल में भर्ती होने का कवर आदि का लाभ मिलेगा। इसके लिए नियमानुसार कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा भी कहा कि आयुष्मान भारत नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन के तहत ग्राम स्वराज अभियान दिवस 30 अप्रैल को प्रत्येक ग्राम सभों में आयोजित होगा जिसमें आयुष्मान भारत दिवस मनाया जायेगा। अधिक से अधिक जनमानस शामिल हो और सरकार की योजनाओं का लाभ ले।

Read More »

भौतिकवाद बनाम अध्यात्मवाद पुस्तक का विमोचन बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर किया

पुत्र ने वृद्ध पिता व समाजसेवी राम अधार की वैज्ञानिक दृष्टिकोण व सोच को आगे बढ़ाने समाज की समृद्धि व उन्नति को समर्पित पुस्तक भौतिकवाद बनाम अध्यात्मवाद का कराया विमोचन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजस्व अच्छी पुस्तकें व्यक्ति की सच्ची मित्र होती है जो कभी भी अहित नही करती बल्कि व्यक्ति को आगे बढ़ाने में सहायक होती है। पठन पाठन का भूत काल में भी महत्व था वर्तमान में है और भविष्य में भी रहेगा। किताबों का महत्व कभी भी कम नही होगा। पुस्तके पढने व शिक्षित होने से बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के मूलमंत्र शिक्षित बनो, ससंगठित बनो व संघर्ष करों मिशन के साथ ही समाज व देश को अधिक आगे बढ़ाने में सहायक होती है यह बात सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार कुर्वाखुर्द गांव में आयोजित बाबा साहब भारत रत्न डा0 बी आर अम्बेडकर के जयंती के अवसर पर डा0 योगेन्द्र कुमार ने अपने वृद्ध पिता व समाजसेवी राम अधार की वैज्ञानिक दृष्टिकोण व सोच को आगे बढ़ाने समाज की समृद्धि व उन्नति को समर्पित पुस्तक भौतिकवाद बनाम अध्यात्मवाद का विमोचन पर कही। उन्होंने कहा कि डा. योगेन्द्र कुमार भी अपने पिता राम अधार की भांति देश व समाज को समाजसेवी के रूप में में कार्य कर समाज को जागरूक कर नई दिशा देने का कार्य कर रहे है।

Read More »

खेत में आग लगने से 2 बीघा फसल जली

घाटमपुर, जन सामना संवाददाता। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम बदले सिमनापुर स्थित गेहूं के खेत में आज दोपहर किसी कारणवश आग लग गई। आग के विकराल रूप लेते ही चारों तरफ से टूट पड़े ग्रामीणों ने अथक प्रयास से एवं ट्यूबवेल द्वारा पानी डालकर आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के ट्रक ने भी आग पर पानी फेंक कर उसे आगे बढ़ने से रोका। दुर्घटना में हरिओम पांडे के गेहूं की पकी खड़ी फसल लगभग 2 बीघा तथा छेदा निषाद के कटे पड़े 15 गेहूं के कट्टे जलकर बर्बाद हो गए। आग सूरज यादव, तुलसीराम आदि ग्रामीणों के खेतों की ओर बढ़ रही थी लेकिन ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया और नुकसान बढ़ने से रोक लिया गया।

Read More »

सूखे से पीड़ित लोगों को मुफ्त अनाज, घी, तेल, मिल्क पाउडर 1 मई से मिलेगा

मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। विंध्याचल मण्डल के चार तहसीलों में सूखे से प्रभावित परिवारों को खाद्य एवं अन्य जीवनोपयोगी सामाग्री निःशुल्क दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी जो 1 मई से 31 मई तक दो बार मिलेगी। मण्डल में सोनभद्र के रावर्ट्सगंज, दुद्धी, घोरावल तथा मिर्जापुर के मड़िहान तहसील को इसके लिए चयनित किया गया है। सरकार की नजर में यह तहसीलें सूखे से व्याकुल हैं।
इस सम्बंध में मण्डलायुक्त मुरलीमनोहर लाल ने जिला आपदा राहत समिति की देखरेख में उक्त सामाग्री दिए जाने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया है। मण्डलायुक्त को प्राप्त शासनादेश 1039/1-10-2018/33(35) 2018 दिनांक 20-4-2018 के अनुसार प्रत्येक परिवार को 15 दिनों के लिए 15 किलो आटा, 25 किलो आलू, 5 किलो चने की दाल, 1 किलो घी, 3 किलो सरसो का तेल, 1 किलो आयोडीन नमक तथा बच्चों के लिए 1 किलो मिल्क पाउडर दिया जाएगा। उक्त अवधि में 15-15 दिन में कैम्प लगाकर जिम्मेदार अधिकारी इसका वितरण कराएंगे। कमिश्नर श्री लाल के अनुसार गुणवक्ता युक्त सामाग्री अच्छे किस्म के पैकेट में रखकर दी जाएगी ताकि वह खराब न हो।

Read More »

जनपदस्तरीय तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले के तीसरे दिन डीएम ने किया समापन

डीएम ने गणतन्त्र दिवस पर कार्योलयों की सबसे अच्छी सजावट करने वाले कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपदस्तरीय तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले-एक साल नई मिसाल के तीसरे दिन समापन अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में सभी तहसीलों, ब्लाकों में आयोजित हुए लोक कल्याण मेले-एक साल नई मिसाल पूरी तरह से सफल रहा। दूर दराज के ग्रामीणों ने लोक कल्याण मेले व लाभार्थी सम्मेलन में बढ़चढकर हिस्सा लिया तथा सरकार की योजनाओं को भली भांति जाना। सूचना विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से सजीव प्रसारण व आमजन ने प्राप्त एक साल नई मिसाल पुस्तक के माध्यम से भी आमजन सरकार की उपलब्धियों लाभ परक कल्याणकारी योजनाओं को जाना। वहीं शुरू हुए ग्राम स्वराज अभियान के तहत संविधान निर्माता बाबा साहब भारत रत्न डा0 बी आर आंम्बेडकर की जयंती से भव्य तरीके से राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाकर ग्राम स्वराज अभियान की विधिवत शुरूआत कर दी गयी है। अभियान चयनित 44 ग्रामों के अतिरिक्त प्रत्येक विकास खण्डके एक सर्वाधिक अनुसूचित जाति वाले ग्रामों कुल 10 ग्रामों तथा प्रत्येक नगरीय निकाय के 1 सर्वाधिक अनुसूचित बाहुल्य वार्ड कुल 10 वार्ड को भी सरकारी कार्यक्रमों से 5 मई तक संतृप्त कराया जाना है।

Read More »

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह से गंभीर व संवेदनशील: मंजू दिलेर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भारत सरकार के समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सफाई कर्मचारियों के प्रति राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग व सरकार पूरी तरह से गंभीर है। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों में गरीब व निर्धन के साथ ही अनुसूचित व पिछड़े वर्ग के अधिक है अतः विभाग के अधिकारी सभी सफाई कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के समस्याओं के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील व गंभीर रहे। उन्होने अधिकारियो से कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओ को पूरी गंभीरता के साथ सुना जाए इसके निर्देश दिये है। किसी भी दशा मे कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के लिए अनेक लाभपरक व कल्याणकारी अनेक क्रान्तिकारी योजनाएं चलायी जा रही है जिसका अधिकारी लाभ आमजन तक पहुचाएं। सरकार व आयोग का उद्देश्य है कि सरकारी योजना व उसका लाभ समाज के निचले स्तर तक अवश्य जाये। सफाई कर्मचारी का कोई अधिकारी व अन्य उत्पीडन करता है उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। यदि कहीं ऐसा है तो उससे जिला प्रशासन को तत्काल संज्ञान में लेकर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

Read More »

उज्जवला दिवस पर निर्मला संखवार के द्वारा बांटे गये मुफ्त गैस कनेक्शन

रसूलाबाद, कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज विधानसभा रसूलाबाद के कुछ ग्रामों में उज्जवला गैस योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडरों का वितरण किया गया सर्वप्रथम असालतगंज में गैस सिलेंडर का वितरण करते हुए विधायक निर्मला संखवार ने सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी जनता को प्रदान की शासन से सिलेंडर पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर रौनक देखकर विधायिका ने सभी से इसी तरह के कार्यों में लगकर जन सुविधाओं को योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को सजग रहने के लिए कहा असालतगंज में लगभग 100 गैस सिलेंडरों का वितरण किया गया। इसके बाद कहिंजरी में गैस सिलेंडर का वितरण कार्यक्रम हुआ जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक कुमार राजपूत, बब्लू शुक्ला, सतेंद्र सिंह, अमित वर्मा, जय प्रताप सिंह एवं कहिंजरी मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यहां भी लगभग 30 सिलेंडरों का वितरण किया गया। इसके पश्चात बिरया, गढ़ेवा ग्राम में गैस एजेंसी के कार्यक्रम में नरेश मंगल के द्वारा लगभग 20 सिलेंडर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रसूलाबाद विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए जनता के हित में कार्य करने के लिए कहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्ति अधिकारी एवं ग्राम प्रधान, मण्डल अध्यक्ष शिवपाल सिंह, सेवाराम, के पी सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

राजकीय बाल गृह तथा राजकीय महिला शरणालय का मण्डलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। स्वरूप नगर स्थित राजकीय बाल गृह तथा राजकीय महिला शरणालय का औचक निरीक्षण मण्डलायुक्त ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहा उपस्थित बच्चों से पूछा कि उन्हें मिलने वाली मूल भूत वस्तुए जैसे-पीने का पानी, बिजली, पंखा, नहाने का पानी, साबुन, तेल, मंजन मिलता है कि नहीं इस पर उन बच्चों ने बताया कि समय तथा उपयोगिता अनुसार सभी वस्तुएं उन्हें दी जाती है। उन्होंने यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया, जिनमें सभी कैमरे कार्य कर रहे थे। बताते चलें कि शरणालय में रह रहे बच्चों को सरकार की कौशल विकास योजना के तहत बच्चों एवं संवासिनियों को ट्रेनिगं दी जा रही है, जिसमें सिलाई, कढ़ाई तथा कम्प्यूटर कोर्स कराया जा रहा है।
मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने बच्चों का मेडिकल चेकअप कराने तथा उन्हें दवाएं दिए जाने से संबंध में जानकारी की तो वहां पर तैनात महिला ए एन एम ने प्रत्येक बृहस्पतिवार को बच्चों तथा संवासिनियों की जांच कराने की बात बताई तथा यहां पर जरूरत के हिसाब से फस्ट-एड बाॅक्स होने तथा समस्त दवाएं उपलब्ध रहने की बात कही। आयुक्त द्वारा पूछे जाने पर आरओ वाटर मिलता है कि नहीं, पर बच्चों ने बताया कि हमें आरओ वाटर ही पीने को मिलता है। उन्होंने शौचालय तथा परिसर की साफ सफाई रखने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया। बच्चों द्वारा मण्डलायुक्त से मांग की गयी कि उन्हें भी प्रति सप्ताह पार्क या दार्शनिक स्थलों भेजा जाये इस पर मण्डलायुक्त ने उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी कानपुर मण्डल को निर्देशित किया कि सुरक्षा के साथ बस द्वारा बच्चों को ले जाया जाए।

Read More »

उज्ज्वला दिवस पर निर्धन महिलाओं को बांटे गए निःशुल्क गैस कनेक्शन

⇒हर गृहणी की रसोई को धुआं मुक्त करना केन्द्र सरकार का लक्ष्य।
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत उज्ज्वला दिवस पर शुक्रवार को देश भर में 15000 स्थानों पर प्रधानमंत्री एल पी जी पंचायत का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गोविन्द नगर में आयोजित एल पी जी पंचायत में निर्धन परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए। महिलाएं निःशुल्क गैस कनेक्शन पाकर काफी खुश दिखी। महिलाओं ने मोदी एवं केंद्र सरकार की इस योजना को काफी सराहा। गोविंद नगर स्थित आर्य कन्या इंटर काॅलेज में उज्ज्वला दिवस पर निर्धन महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन देने के लिए इंडियन आयल के गोविंद नगर डिस्ट्रीब्यूटर भारतीय गैस एजेंसी द्वारा प्रधानमंत्री एल पी जी पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में निःशुल्क गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाली लगभग 78 महिलाओं को भाजपा किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश त्रिवेदी एवं भाजपा दक्षिण जिला की अध्यक्ष डाॅ. अनीता गुप्ता ने निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए। निःशुल्क गैस कनेक्शन उन महिलाओं को प्रदान किए गए जो आर्थिक अभाव में गैस चूल्हा खरीदने में असमर्थ थी व मिट्टी के चूल्हे एवं स्टोव में खाना बनाने को मजबूर थी। इससे उन्हें धुएँ के साथ-साथ अन्य काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था। लाभार्थियों ने कहा कि योजनाओं के भ्रष्टाचार मुक्त होने की वजह से ही गरीब तबके तक यह योजनाएं पहुंच पा रही है वहीं विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला योजना से गरीब महिलाओं को जल्द ही उन्हें धुएँ से आजादी मिल जाएगी। बिना गैस कनेक्शन के खाना बनाना काफी दुरुह कार्य है । इसमें ईंधन की बर्बादी के साथ-साथ धुँए के कारण उनके ही नहीं अपितु पूरे परिवार के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। योजना का एक अन्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है। भाजपा दक्षिण जिला की अध्यक्ष डाॅ अनीता गुप्ता ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकारें पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डाॅ0 भीमराव रामजी अंबेडकर के मिशन व सपनों को साकार करने में लगी है ।

Read More »