Thursday, November 14, 2024
Breaking News

मेयर व सभासदों के लिए छठवें दिन भी करवाये नामांकन

फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। निकाय चुनाव के लिए नगर निगम में मेयर व पार्षद पद के प्रत्याशियों के संग उनके समर्थकों की जिला मुख्यालय पर भीड़ रही। आज गुरूवार को नामांकन के छठवें दिन मेयर पद के लिए सपा की सावित्री देवी पत्नी राजनरायन गुप्ता उर्फ मुन्ना, भाजपा से नूतन राठौर पुत्री मंगल सिंह राठौर, कांग्रेस से शाहजहाॅ परवीन पत्नी मौतजा हुसैन, एआईएमआईएम से मशरूर फातिमा पत्नी नौशाद अली ने नामांकन पत्र दाखिल किये। पार्षद पदो ंके लिऐ नामांकन किये गये।
जिला मुख्यालय स्थित कलैक्ट्रेट पर गुरूवार को मेयर पद के लिए सपा प्रत्याशी सावित्री देवी, भाजपा प्रत्याशी नूतन राठौर, कांग्रेस प्रत्याशी शाहजहाॅ परवीन और एआईएमआईएम प्रत्याशी मशरूर फातिमा ने अपने-अपने समर्थकों के साथ मेयर पद के लिए नामांकन एडीएम उदय सिंह को सौंपा।

Read More »

डिवाइडर से टकराकर दूधिया की मौत

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
दो दिन पहले छह लाख रूपए लेकर आया था मृतक
टूंडलाः जन सामना ब्यूरो। बुधवार रात्रि डिवाइडर से टकराककर बाइक सवार दूधिया की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मृतक दो दिन पहले छह लाख रूपए उधार लेकर आया था।
थाना फतेहाबाद आगरा के गांव पारौली निवासी 28 वर्षीय खुशीराम पुत्र मुरारीलाल दूध डालने का काम करता है। वह गांव से प्रतिदिन यहां दूध डालने के लिए आता है। बुधवार शाम को वह टूंडला दूध डालने के लिए आया था। रात्रि करीब 10 बजे वह सुभाष चैराहा से बाजार की ओर जा रहा था। अभी वह उपाध्याय गेस्ट हाउस के सामने पहुंचा ही था कि तभी ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना होते ही खुशीराम सिर के बल सडक पर गिर गया। इससे वह लहूलुहान हो गया। मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

Read More »

नामांकन में अव्यवस्थाओं का माहौल

टूंडलाः जन सामना ब्यूरो। तहसील प्रशासन द्वारा नामांकन प्रक्रिया तो शुरू करा दी गई लेकिन व्यवस्थाएं दुरूस्त नहीं की गई। इंटरनेट की व्यवस्था न होने के कारण आरओ और एआरओ को प्रक्रिया आॅनलाइन कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पडा। तहसील प्रशासन द्वारा पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं कराई गई है। कर्मचारियों को दूसरे लोगों द्वारा बाहर से पानी खरीदकर पीने को विवश होना पड रहा है।

Read More »

कवि सम्मेलन 12 को

टूंडलाः जन सामना ब्यूरो। राधा किशन धाकरे की स्मृति में रामकृष्ण स्मृति संस्थान द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार रात्रि आठ बजे से गांव नगला सिंघी में किया जाएगा। सम्मेलन में हास्य और व्यंग्य के अलावा ओज से ओत प्रोत कवि काव्य पाठ करेंगे।

Read More »

भाजपा नेत्री शुक्रवार को करेंगी नामांकन

टूंडला। भाजपा नेत्री नीलम दिवाकर शुक्रवार सुबह 10 बजे समर्थकों के साथ तहसील पहुंचेंगी। वह दीपा का चैराहा होते हुए मैन बाजार, भारत माता चैक, सब्जी मंडी होते हुए तहसील पहुंचेंगी।

Read More »

हड़ताल को लेकर उग्र हुए अधिवक्ता

18वें दिन भी जारी रही हडताल
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर तहसील परिसर में चल रहा बार एसोसिएशन का धरना-प्रदर्शन 18वें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने मांग पूरी न होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है।
पूर्व बार अध्यक्ष सलीम खां के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज होने से नाराज अधिवक्ता तहसील परिसर में धरने पर हैं। गुरूवार को प्रदर्शन करते हुए बार अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने कहा कि हडताल में समर्थन करने वाले बैनामा लेखकों के लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी जा रही है। प्रशासन हडताल समाप्त कराने की बजाय उसे और भडकाने का काम कर रहा है। यदि शीघ्र ही अधिवक्ता की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो मजबूरन अधिवक्ता सडक पर उतरने को विवश होंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। कई बार मांग करने के बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है।

Read More »

पेंशन भोगियों की समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक 14 को

इटावाः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे.ने बताया कि जनता दर्शन के दौरान गत दिवस जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद दिलीप मिश्रा द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि वर्ष 2016 के पूर्व पेन्शन भोगियों / पारिवारिक पेंशन भोगियों की पेंशन संशोधन के संबंध में संबंधित विभागों द्वारा पेंशनरो की पेंन्शन संशोधन संबंधी कार्यवाही नही किया जा रहा है तथा कुछ विभागों में पेंशन संशोधन का कार्य में शिथिलता बरतने के कारण पेन्शनरो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Read More »

सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट का प्रथम प्रशिक्षण 11 नवंबर को

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु मजिस्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नामांकन कार्य समाप्ति पर है, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 11 नवंबर, नाम वापसी 13 नवंबर चुनाव चिन्हों का आवंटन 14 नवंबर तथा मतदान 29 नवंबर नियत है निर्वाचन कार्य निष्पक्ष्, निर्भीक सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट  /जोनल मजिस्ट्रेट , पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम का गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण दिलाये जाने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट का प्रथम प्रशिक्षण 11 नवंबर को मजिस्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 10 बजे करा दे उसके बाद क्षेत्र का भ्रमण कार्यक्रम 11 व 12 नवंबर को कराकर दिये गये बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट भी प्राप्त कर ले। कोई कमी हो तो उसे दुरस्त करा ले। प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर मजिस्टेªट/जोनल मजिस्टेªट अपनी दो-दो फोटो पासपोर्ट साइज लाये।

Read More »

डेरी फार्मिंग व वरमी कम्पोस्ट का निःशुल्क प्रशिक्षण 13 से

इटावाः जन सामना ब्यूरो। सामाजिक उत्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में जनपद के ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार युवा वर्ग के लिए डेरी फार्मिंग व वरमी कम्पोस्ट का निःशुल्क प्रशिक्षण दि0 13 नवम्बर से, ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण (महिलाओ हेतु) दि. 23 नवम्बर से एकलब्य युवा केन्द्र स्थित कार्यालय में दिया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक टी. आर. वर्मा ने बताया कि इस हेतु बी. पी. एल. सूचीं में अंकित युवाओ को प्राथमिकता दी जायेगी, अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 पास होना चाहिए।

Read More »

लीगल अवयरनेस कार्यक्रम आयोजित

इटावाः जन सामना ब्यूरो। पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार पुण्डीर के आदेशानुसार आज पंचशील इण्टर कालेज सराय ऐसर में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर लीगल अवयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्ण कालिक सचिव द्वारा इम्पावरमेन्ट आफ अण्डर प्रिवलेज्ड परसन्स आन न अकेजन आॅफ विधिक सेवा दिवस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दिब्यांग, महिलायें एवं ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपये से कम है वह निःशुल्क विधिक सहायता के हकदार हैं।

Read More »